SSC CHSL Practice Paper in Hindi

Section 4: General Awareness and Current Affairs

Q.1: वर्ष 2000 में , निम्न में से किस राज्य का गठन नहीं हुआ था ?
(A) तेलंगाना
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखंड
(D) उत्तराखंड

Show Answer
Ans : (A) तेलंगाना

Q.2: Which of the following parts is used to connect a computer to a wired network ?
(A) Super-video port
(B) Parallel port
(C) Ethernet port
(D) Universal serial bus port

Show Answer
Ans : (C) Ethernet port

Q.3: दिसम्बर 2020 में , _______ के मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि राज्य में भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम स्थापित किया जा रहा है I
(A) ओडिशा
(B) तेलंगाना
(C आंध्रप्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
Ans : (A) ओडिशा

Q.4: निम्न में से राशि को विमोटन तुला (torsion balance) का उपयोग करके मापा जाता है ?
(A) आवेश
(B) बल
(C) दाब
(D) चुंबकत्व

Show Answer
Ans : (B) बल

Q.5: निम्न में से किस देश के राजदूत को जनवरी 2021 में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का अध्यक्ष चुना गया है ?
(A) लीबिया
(B) घाना
(C) क्यूबा
(D) फिजी

Show Answer
Ans : (D) फिजी

Q.6: निम्न में से कौन-सा गीत राजस्थान के किसान खेतों में काम करते समय गाते हैं ?
(A) पंडवानी
(B) चकरी
(C) बारहमासा
(D) पंखिडा

Show Answer
Ans : (D) पंखिडा

Q.7: 2003 में, पेरिस में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में निम्नलिखित में से किसने कांस्य पदक जीता था ?
(A) पी.टी. उषा
(B) अंजू बॉबी जॉर्ज
(C) सीमा पुनिया
(D) कृष्णा पुनिया

Show Answer
Ans : (B) अंजू बॉबी जॉर्ज

Q.8: निम्न में से किस सेल का उपयोग घड़ियों में नहीं होता है ?
(A) लेड एसिड सेल
(B) सिल्वर ऑक्साइड सेल
(C) जिंक एयर सेल
(D) मर्करी सेल

Show Answer
Ans : (A) लेड एसिड सेल

Q.9: निम्नलिखित में से कौन सी फसल भारत के दक्षिणी राज्यों में पूरे साल उगाई जाती हैं ?
(A) मक्का
()B रागी
(C) ज्वार
(D) चावल

Show Answer
Ans : (D) चावल

Q.10: निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने दिसम्बर 2020 में ‘आई.सी.सी. (ICC) पुरूष क्रिकेटर ऑफ़ द डिकेड ‘ के लिए सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीता ?
(A) राशिद खान
(B) स्टीव स्मिथ
(C) विराट कोहली
(D) महेंद्र सिंह धोनी

Show Answer
Ans : (C) विराट कोहली

Q.11: केंद्रीय बजट 2020 के अनुसार , भारत सरकार वर्ष ______ तक देश की दूध प्रसंस्करण क्षमता को दोगुना करने पर विचार कर रही हैं I
(A) 2028
(B) 2030
(C) 2023
(D) 2025

Show Answer
Ans : (D) 2025

Q.12: निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक ने शहरी सहकारी बैंकों के लिए लाइसेंसिंग नीति को उदार बनाया था ?
(A) 2001
(B) 1993
(C) 1998
(D) 1995

Show Answer
Ans : (B) 1993

Q.13: रूमी दरवाज़ा कहाँ स्थित है ?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) लखनऊ
(D) आगरा

Show Answer
Ans : (C) लखनऊ

Q.14: निम्नलिखित में से किस राज्य ने , दिसम्बर 2020 में भारत और दक्षिण-एशिया का पहला ब्लॉकचेन-इनेबल्ड रूफटॉप सोलर ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया था ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

Show Answer
Ans : (A) उत्तर प्रदेश

Q.15: प्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर , निम्न में से किस पुस्तक के लेखक हैं ?
(A) प्लेइंग इट माई वे
(B) डेमोक्रेसी इलेवन: द ग्रेट इंडियन क्रिकेट स्टोरी
(C) कैप्टन कूल
(D) रन्स एन रुइंस

Show Answer
Ans : (D) रन्स एन रुइंस

Q.16: निम्न में से कौन-सी मृदा भारी वर्षा और उच्च आर्द्रता वाले क्षेत्रों में पाई जाती है ?
(A) पीली मृदा
(B) लाल मृदा
(C) लवण मृदा
(D) दलदली मृदा

Show Answer
Ans : (D) दलदली मृदा

Q.17: निम्नलिखित में से किसे जीनोम संपादन में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए 2020 के रसायन विज्ञानं के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
(A) जेम्स पी. एलिसन और तसुकु होनजो
(B) जॉर्ज पी. स्मिथ और सर ग्रेगरी पी. विंटर
(C) जेनिफर ए. डौदना और इमैनुएल चरपेंटियर
(D) जेरार्ड मौरौ और डोना स्ट्रिकलैंड

Show Answer
Ans : (C) जेनिफर ए. डौदना और इमैनुएल चरपेंटियर

Q.18: निम्नलिखित यात्रियों में से कौन सा 11वीं शताब्दी में उज्बेकिस्तान से भारत आया था ?
(A) अल-बरुनी
(B) फ्रेंकोइस बर्नियर
(C) अब्दुर रज्जाक समरकंदी
(D) इब्न बतूता

Show Answer
Ans : (A) अल-बरुनी

Q.19: दिसम्बर 2020 में, भारत में पहली हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ सफारी कहाँ शुरू की गई थी ?
(A) पीलीभीत बाघ अभयारण्य
(B) रणथंभौर बाघ अभयारण्य
(C) बांधवगढ बाघ अभयारण्य
(D) पलामू बाघ अभयारण्य

Show Answer
Ans : (C) बांधवगढ बाघ अभयारण्य

Q.20: मई 2020 तक की स्थिति के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल कौन हैं ?
(A) फागु चौहान
(B) रमेश बैस
(C) भूपेश बघेल
(D) अनुसुइया उइके

Show Answer
Ans : (D) अनुसुइया उइके

Q.21: निम्न में से किस राज्य में शत्रुंजय पहाड़ी स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) आंध्रप्रदेश

Show Answer
Ans : (A) गुजरात

Q.22: किसी देश के प्रति शुद्ध खेती योग्य क्षेत्र की कुल जनसंख्या उसके ________ को संदर्भित करती है I
(A) पशु घनत्व
(B) जनसंख्या घनत्व
(C) कृषि घनत्व
(D) कार्यिकी घनत्व

Show Answer
Ans : (D) कार्यिकी घनत्व

Q.23: निम्न में से कौन से शासक , तुलुव राजवंश से संबंधित थे ?
(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) सिंह विष्णु
(C) कृष्णदेव राय
(D) विष्णुवर्धन

Show Answer
Ans : (C) कृष्णदेव राय

Q.24: निम्नलिखित में कौन-सा , तीन या चार अक्षरों का संक्षिप्त नाम है , जो फाइल के प्रकार को दर्शाता है ?
(A) नाम (name)
(B) खोज (search)
(C) विस्तार (extension)
(D) वाइरस (virus)

Show Answer
Ans : (C) विस्तार (extension)

Q.25: निम्नलिखित में से कौन-सी वेक्टर (वाहक ) – जनित बीमारी है ?
(A) हैज़ा
(B) निमोनिया
(C) मलेरिया
(D) कंठमाला रोग (मम्प्स )

Show Answer
Ans : (C) मलेरिया

Thanks for attempt SSC CHSL Practice Paper in Hindi.

Are you looking for SSC CHSL Practice Paper in Hindi PDF : SSC CHSL Question Paper 2021 PDF Download – SSC STUDY

More SSC CHSL Practice Set in Hindi and English

If you want the solution of any question, Please mention question number in below comment box.


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top