CCC Online Test 2024, CCC Questions and Answers in Hindi and English (Bilingual), CCC Practice Paper Set for NIELIT Computer course Exam.
Number of Questions : 100
Time : 90 Minutes
Medium : Hindi and English ( Bilingual)
CCC Online Test
Q.1: What is the shortcut key to start slideshow in powerpoint ?
पावर पॉइंट में स्लाइड शो करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है ?
(A) F5
(B) Shift + F5
(C) Ctrl + F
(D) None
Q.2: How many types of reactions are there in facebook ?
फेसबुक में कितने प्रकार के रिएक्शन होते है ?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
Q.3: Which Command is used to print a file in UNIX ?
UNIX में किसी फाइल का प्रिंट प्राप्त करने के लिए किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) mv
(B) cp
(C) Ipr
(D) pt
Q.4: Maximum of characters that you can tweet in Twitter ?
Twitter में कितने अक्षर ट्विट कर सकते हैं ?
(A) 140
(B) 280
(C) 380
(D) 144
Q.5: Who is the father of AI ?
AI के पिता कौन है ?
(A) Mark Anderson / मार्क एंडरसन
(B) Jackard / जैकर्ड
(C) Charles / चार्ल्स
(D) John McCarthy / जॉन मक्कार्थी
Q.6: In which generation, Assembly language was developed ?
असेंबली भाषा का विकास किस पीढ़ी में हुआ ?
(A) First generation / प्रथम पीढ़ी
(B) Second generation / दूसरी पीढ़ी
(C) Third generation / तीसरी पीढ़ी
(D) Fourth generation / चौथी पीढ़ी
Q.7: Who handles all the computer functions ?
कंप्यूटर के सभी कार्य कौन संचालित करता है ?
(A) Input / इनपुट
(B) Output / आउटपुट
(C) Operating System / ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) Hardware / हार्डवेयर
Q.8: Maximum money that can be sent through AEPS ?
AEPS द्वारा अधिकतम कितना रुपया प्रेषित किया जा सकता है ?
(A) 5000
(B) 50000
(C) 100000
(D) 10000
Q.9: How many digits are there in IMEI ?
IMEI में कितने डिजिट होते है ?
(A) 15
(B) 17
(C) 12
(D) 13
Q.10: Which is the largest public sector bank ?
सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है ?
(A) SBI
(B) PNB
(C) BOB
(D) None
Q.11: When was e-governance started ?
ई-गवर्नेंस की शुरुआत कब हुई ?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 1986
Q.12: Tell the shortcut key for superscript in LibreOffice Calc.
लिब्रे ऑफिस Calc में सुपर स्क्रिप्ट करने की शॉर्टकट कुंजी बताइए l
(A) Ctrl + Shift + B
(B) Ctrl + Shift + P
(C) Ctrl + Shift + +
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.13: Maximum amount of money that can be sent to a person through USSSD in one day ?
USSSD द्वारा एक व्यक्ति को 1 दिन में कितना रुपया प्रेषित किया जा सकता है ?
(A) 10000
(B) 5000
(C) 15000
(D) 25000
Q.14: Maximum zoom in LibreOffice Calc.
लिब्रे ऑफिस Calc or Writer में Clear Format की शॉर्टकट कुंजी बताइए l
(A) 500%
(B) 400%
(C) 350%
(D) 600%
Q.15: Shortcut key for Clear Format in LibreOffice Calc or Writer.
लिब्रे ऑफिस Calc or Writer में Clear Format की शॉर्टकट कुंजी बताइए l
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + M
(C) Ctrl + Shift + M
(D) None
Q.16: 1000 KB = ?
(A) 1 KB
(B) 1 MB
(C) 1 GB
(D) 1024 KB
Q.17: What is the shortcut key to close the current window in LibreOffice ?
लिब्रे ऑफिस में करंट विंडो क्लोज करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
(A) Ctrl + Q
(B) Ctrl + W
(C) Ctrl + T
(D) None
Q.18: Ruler option is found in which menu ?
Ruler ऑप्शन किस मेन्यु में पाई जाती है ?
(A) Home / होम
(B) Insert / इन्सर्ट
(C) View / व्यू
(D) Tools / टूल्स
Q.19: Which country developed the UC browser ?
UC ब्राउजर किस Country ने डिवेलप किया है ?
(A) India / इंडिया
(B) China / चीन
(C) USA
(D) Japan / जापान
Q.20: Param super computer is of which country ?
Param सुपर कंप्यूटर किस कंट्री का है ?
(A) India / इंडिया
(B) China / चीन
(C) USA
(D) Japan / जापान
Q.21: Storage area in e-mail is called :
ई-मेल में जो स्टोरेज एरिया होता है उसे क्या कहते है ?
(A) Mail box / मेल बॉक्स
(B) Sent box / सेंट बॉक्स
(C) Storage box / स्टोरेज बॉक्स
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
Q.22: Which shortcut key is used to take help ?
हेल्प लेने के लिए कौन-सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) F1
(B) F2
(C) F3
(D) F4
Q.23: Which button removes characters on the left side of the cursor ?
कौन-सा बटन कर्सर के लेफ्ट साइड के अक्षरों को मिटाता है ?
(A) Backspace / बैक स्पेस
(B) Delete / डिलीट
(C) Enter / एंटर
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.24: Which shortcut key is used for save as ?
Save as के लिए कौन-सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) Shift + S
(B) Ctrl + Shift + S
(C) Ctrl + S
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.25: What is a firewall ?
Firewall क्या है ?
(A) Causes harm to computer / कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाता है
(B) Provides security to computer / कंप्यूटर की सुरक्षा करता है
(C) It is an operating system / ऑपरेटिंग सिस्टम है
(D) All of above / ऊपर के सभी
Q.26: Which character is used to start a formula ?
फार्मूला स्टार्ट करने से पहले किस करैक्टर का इस्तेमाल होता है ?
(A) =
(B) *
(C) /
(D) –
Q.27: Who invented punch card ?
पंचकार्ड का अविष्कार किसने किया ?
(A) John Vincent / जॉन विन्सेंट
(B) J. Presper Eckert / जे. प्रेस्पर एकर्ट
(C) Herman Hollerith, Semyon Korsakov / हरमन होलेरिथ, सेमिओं कोर्साकोव
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी ने
Q.28: Who develop the linux ?
लिनक्स को किसने डिवेलप किया था ?
(A) John Vincent / जॉन विन्सेंट
(B) Linus Torvalds / लिन्स टोरवाल्ड्स
(C) Semyon Korsakov / सेमिओं कोर्साकोव
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं
Q.29: Which of the following is not a valid spreadsheet function ?
निम्न में से कौन-सा वैलिड स्प्रेडशीट फंक्शन नहीं है ?
(A) Sum ()
(B) Avg ()
(C) Product ()
(D) None ()
Q.30: Which among the following is an old name of Twitter ?
निम्न में से कौन-सा ट्विटर का पुराना नाम है ?
(A) Status concept / स्टेटस कांसेप्ट
(B) Twit
(C) Messenger / मैसेंजर
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
Q.31: Who is the founder of Amazon ?
अमेज़न के फाउंडर कौन है ?
(A) Linux Torvalds / लिन्स टोरवाल्ड्स
(B) Semyon Korsakov / सेमिओं कोर्साकोव
(C) Jeff Bezos / जीफ बेजोस
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं
Q.32: What is the default location of save in LibreOffice ?
लिब्रे ऑफिस में Save की डिफ़ॉल्ट लोकेशन क्या होती है ?
(A) Desktop / डेस्कटॉप
(B) Documents / डॉक्यूमेंट
(C) Downloads / डाउनलोड
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
Q.33: What kind of intelligence is used in Robot ?
रोबोट में किस तरह की बुद्धि का इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) Artificial Intelligence / कृत्रिम बुद्धि
(B) Machine Intelligence / मशीनी बुद्धि
(C) Natural Intelligence / प्राकृतिक बुद्धि
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
Q.34: UMANG App is launched with the help of which of the following ?
उमंग एप किसके द्वारा लोंच किया गया ?
(A) RBI
(B) UPI
(C) NPCI
(D) NEFT
Q.35: Which among the following is used for international payment transfer ?
इंटरनेशनल पेमेंट ट्रांसफर किसके द्वारा होता है ?
(A) RTGS
(B) SWIFT
(C) NEFT
(D) IMPS
Q.36: Where is QR code used ?
QR कोड कहाँ पर इस्तेमाल होता है ?
(A) Payment transfer / पेमेंट ट्रांसफर में
(B) In account verification / अकाउंट वेरिफिकेशन में
(C) Both of the above / उपर्युक्त दोनों में
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.37: Which shortcut key is used for right alignment ?
राइट एलाइनमेंट करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या होती है ?
(A) Ctrl + R
(B) Shift + R
(C) Ctrl + Shift + R
(D) None
Q.38: Which is world’s biggest Hadoop Clustered ?
वर्ल्ड का सबसे बड़ा Hadoop Clustered क्या है ?
(A) Yahoo / याहू
(B) Facebook / फेसबुक
(C) Cloudera / क्लाउडेरा
(D) Hortonworks / होर्टोवर्क्स
Q.39: For how many hours can we use UPI in a day ?
यू.पी.आई. को दिन में कितने घंटे इस्तेमाल कर सकते है ?
(A) 12
(B) 10
(C) 24
(D) 11
Q.40: Which mobile works on IOS model ?
कौन-सा मोबाइल IOS मॉडल पर वर्क करता है ?
(A) Apple / एप्पल
(B) Samsung / सैमसंग
(C) Microsoft / माइक्रोसॉफ्ट
(D) All / सभी
Q.41: What do we share on Instagram ?
इंस्टाग्राम पर क्या शेयर किया जा सकता है ?
(A) Photo / फोटो
(B) Video / विडियो
(C) Both / दोनों A और B
(D) None of the above / कोई नहीं
Q.42: Which among the following is used to make an e-mail id ?
ईमेल आईडी किस से मिलकर बनती है ?
(A) User ID / यूजर आई. डी.
(B) Domain name / डोमेन नेम
(C) Both / दोनों A और B
(D) None of the above / कोई नहीं
Q.43: LAN, WAN computer is of which generation ?
LAN, WAN किस जनरेशन का कंप्यूटर है ?
(A) 4th
(B) 5th
(C) 1th
(D) None of the above / कोई नहीं
Q.44: How many pages can a user operate on facebook ?
फेसबुक में एक यूजर कितने पेज चला सकता है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 5
Q.45: What does the term GIGO refers to ?
GIGO किससे संबंधित है ?
(A) Flexibility / फ्लेक्सिबिलिटी
(B) Accuracy / एक्यूरेसी
(C) Both / A और B दोनों
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Q.46: EDI is related to what ?
EDI किससे संबंधित है ?
(A) Company / कंपनी
(B) Hardware / हार्डवेयर
(C) Computer / कंप्यूटर
(D) Software / सोफ्टवेयर
Q.47: What is the maximum length of WiFi password ?
वाई-फाई के पासवर्ड की मैक्सिमम लेंथ कितनी हो सकती है ?
(A) 8
(B) 16
(C) 32
(D) 63
Q.48: Which bank covers a maximum area ?
किस बैंक का एरिया सबसे बड़ा है ?
(A) SBI
(B) ICICI
(C) BOB
(D) RBI
Q.49: What is Blockchain Technology ?
Blockchain Technology क्या है ?
(A) A secure medium of transaction / यह एक सुरक्षित लेन देन का माध्यम है
(B) Technology which is maximum used in Bitcoin / बिटकॉइन में अधिक प्रयोग किया जाने वाला
(C) Both of the above / दोनों A और B
(D) None of the above / इनमें से कोई भी नहीं
Q.50: Who sent the first e-mail ?
सबसे पहले ई-मेल किसने सेंड किया ?
(A) Tim Berners Lee / टिमबर्नर्सली
(B) Vint Cerf / विंट सेर्फ
(C) Herman Helorith / हरमन हेलोरिथ
(D) Ray Tomlinson / रे टॉमलिंसन
CCC Online Test 2024: True False
Q.51: Dynamic RAM (DRAM) is slower than Static RAM (SRAM) because DRAM requires refreshing.
गतिशील RAM (DRAM) स्थिर RAM (SRAM) से धीमी होती है , क्योंकि DRAM को रिफ्रेश की जरूरत होती है l
(A) True
(B) False
Q.52: BCD/BCD is a weighted code.
BCD/BCD भारित कोड है l
(A) True
(B) False
Q.53: The Unix operating system is written in C++
यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को C++ को में लिखा जाता है l
(A) True
(B) False
Q.54: Linker is not the part of a compiler.
लिन्कर कम्पाइलर का भाग नहीं है l
(A) True
(B) False
Q.55: Assembly language is machine independent.
असेम्बली भाषा मशीन पर निर्भर नहीं होती है l
(A) True
(B) False
Q.56: Linux is an database management system.
Linux एक डाटा बेस मैनेजमेंट प्रणाली है l
(A) True
(B) False
Q.57: Unix is Single-User operating system and Windows 2007 is a Multiuser operating system.
यूनिक्स एकल उपयोगकर्ता ऑपरेटिंग सिस्टम है और विण्डो 2007 बहु उपयोगकर्ता ऑपरेटिंग सिस्टम है l
(A) True
(B) False
Q.58: Symbian is an example of mobile operating system.
सिम्बियन एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (प्रचालन तंत्र ) का उदाहरण है l
(A) True
(B) False
Q.59: Whale is the mascot of Linux operating System.
लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का शुभंकर व्हेल है l
(A) True
(B) False
Q.60: Unix is a Multiuser and Multi function operating system.
Unix एक विविध प्रयोगकर्ता एवं बहु कार्य संचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम ) है l
(A) True
(B) False
Q.61: The latst version of IE is IE3.
आई ई 3 आईई का नवीनतम संस्करण है l
(A) True
(B) False
Q.62: The default windows browser is Google Chrome.
गूगल क्रोम विंडोज का मूल ब्राउजर है l
(A) True
(B) False
Q.63: Opera web browser has been developed by a Norwegian company.
ओपेरा वेब ब्राउजर का विकास एक नार्वेजियन कम्पनी द्वारा किया गया है l
(A) True
(B) False
Q.64: Netscape Navigator was the first web browser with a GUI.
नेटस्केप नेविगेटर जी.यू.आई. के साथ बनाया गया पहला वेब ब्राउजर है l
(A) True
(B) False
Q.65: History folder holds browsing history for the number of days specified.
हिस्ट्री फोल्डर में ब्राउजिंग हिस्ट्री बताए गए दिनों तक ही रहती है l
(A) True
(B) False
Q.66: An Internet connection is necessary for cloud computing interaction.
क्लाउड कंप्यूटिंग इंटरैक्शन के लिए एक इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक है l
(A) True
(B) False
Q.67: Is VR used for medical, piloting and military training purposes ?
क्या वीआर का उपयोग चिकित्सा, प्रायोगिक और सैन्य प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए किया जाता है ?
(A) True
(B) False
Q.68: Is VR good and bad for you at the same time ?
क्या आपके लिए एक ही समय में वीआर अच्छा और बुरा है l
(A) True
(B) False
Q.69: The goal of AI is to build systems that exhibit intelligent behavior.
AI का लक्ष्य उन प्रणालियों का निर्माण करना है, जो बुद्धिमान व्यवहार प्रदर्शित करते है l
(A) True
(B) False
Q.70: A block in the blockchain can never have more than one parent block.
ब्लॉकचेन में एक ब्लॉक में एक से अधिक मूल ब्लॉक नहीं हो सकते है l
(A) True
(B) False
Q.71: High-Level language is machine independent.
हाई-लेवल लैंग्वेज मशीन लैंग्वेज पर निर्भर नहीं करती है l
(A) True
(B) False
Q.72: Binary equivalent of octal number 705 is 111000101.
ऑक्टल नम्बर 705 का द्विवर्ण (बाइनरी ) समकक्ष 111000101 है l
(A) True
(B) False
Q.73: ISDN is a telecommunication technology where voice, video and data all are transmitted simultaneously.
आई.एस.डी.एन. (ISDN) एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी है , ध्वनि , विडियो एवं डाटा साथ-साथ संचरित होते है l
(A) True
(B) False
Q.74: Unit(s) used for measuring speed of printer is/are CPM, RPM, PPM.
मुद्रक (प्रिंटर ) की गति मापने की इकाई CPM, RPM, PPM है l
(A) True
(B) False
Q.75: ASCII codes needs 7 bits to represent a character.
ASCII कैरैक्टर को प्रस्तुत करने के लिए 7 बिटों की आवश्यकता है l
(A) True
(B) False
Q.76: You cannot stop your browser from showing certain sites.
अपने वेब ब्राउजर को कुछ साइटों को दिखाने से नहीं रोका जा सकता l
(A) True
(B) False
Q.77: We can also save an element like picture, graphic or link of a webpage.
किसी वेब पेज के पिक्चर, ग्राफिक या लिंक जैसे अवयवों को भी सेव किया जा सकता है l
(A) True
(B) False
Q.78: Search Engine that searches the WWW for us.
सर्च इंजन डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू को खोजता है l
(A) True
(B) False
Q.79: Web Crawler traverses the web to gather information and is also known as spider or bots.
वेब क्रॉलर वेब से सूचनाएं एकत्रित करता है l इसे स्पाइडर या बोट भी कहते है l
(A) True
(B) False
Q.80: Yahoo! is a search directory.
याहू! एक सर्च डायरेक्टरी है l
(A) True
(B) False
Q.81: Control bus transmits different commands or control signals from one component to another component of a computer system.
कंट्रोल बस कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है l
(A) True
(B) False
Q.82: The NOS controls and coordinates the activities of all computers and other devices on a network.
NOS नेटवर्क पर सभी कंप्यूटरों और अन्य उपकरणों की गतिविधियों को नियंत्रित और समन्वयित करता है l
(A) True
(B) False
Q.83: To display a full menu, you can click the menu name on the menu bar and then point to the arrows at the bottom of the short menu.
एक पूर्ण मेनू प्रदर्शित करने के लिए आप मेनू बार में मेनू नाम पर क्लिक कर सकते है और फिर छोटे मेनू के नीचे तीरों को इंगित कर सकते है l
(A) True
(B) False
Q.84: Linux is an example of an open source operating system.
लिनक्स एक ओपेन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है l
(A) True
(B) False
Q.85: Window XP is an example of an open source software program.
विंडोज एक्सपी एक ओपेन सोर्स सोफ्टवेयर प्रोग्राम का उदाहरण है l
(A) True
(B) False
Q.86: You can add items to the Start menu of windows.
आप विंडोज के स्टार्ट मेनू में पद जोड़ सकते है l
(A) True
(B) False
Q.87: Is it possible to program a blockchain to record transactions automatically ?
क्या स्वचालित रूप से लेन-देन रिकॉर्ड करने के लिए ब्लॉकचेन को प्रोग्राम करना संभव है ?
(A) True
(B) False
Q.88: Blockchains are fully public ?
ब्लॉकचेन पूरी तरह से सार्वजनिक है ?
(A) True
(B) False
Q.89: Number of bits needed to code 256 operations is 8.
कोड 256 प्रचालन के लिए आवश्यक बिट्स की संख्या 8 है l
(A) True
(B) False
Q.90: Cache memory works on the principle of ‘locality of reference.
कैश मेमोरी रिफ्रेंस क्षेत्र के सिद्धान्त पर कार्य करता है l
(A) True
(B) False
Q.91: Cache memory has the shortest access time.
कैश मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है l
(A) True
(B) False
Q.92: Flash memory is the slowest form of memory in terms of data transfer and storage rate.
त्वरित स्मृति डाटा स्थानान्तरण एवं भंडारण दर के अनुसार सबसे मंद स्मृति का प्रकार है l
(A) True
(B) False
Q.93: From connection of whole n node in mesh topology network, the number of keys n(n-1)/2 is.
n नोड के पूर्ण रूप से जुड़े मेश टोपोलॉजी नेटवर्क में कड़ीयों की संख्या n(n-1)/2 है l
(A) True
(B) False
Q.94: Program Counter (PC) register is an integral part of Cache memory.
प्रोग्राम काउंटर (पी सी ) रजिस्टर कैश मेमोरी का एक अनिवार्य भाग है l
(A) True
(B) False
Q.95: Control unit the central nervous system for other components of the computer system.
कंप्यूटर का कन्ट्रोल यूनिट भाग केन्द्रीय नाड़ी तंत्र कहलाता है l
(A) True
(B) False
Q.96: Yahoo! is powered by Bing now a days.
याहू! बिंग द्वारा संचालित होता है l
(A) True
(B) False
Q.97: Bing was launched by Yahoo! and has been developed from MSN search.
बिंग को याहू द्वारा लॉन्च किया गया था और इसे एमएसएन सर्च से विकसित किया गया है l
(A) True
(B) False
Q.98: Ask is a web browser.
आस्क एक वेब ब्राउजर है l
(A) True
(B) False
Q.99: IBM 1403 is a type of printer.
IBM 1403 एक प्रिंटर के प्रकार है
(A) True
(B) False
Q.100: The original name of Twitter is Status Concept.
ट्विटर का ओरिजिनल नाम स्टेटस कांसेप्ट है l
(A) True
(B) False
Thanks for attempt CCC Online Test 2024
CCC Practice Sets
- CCC Previous Question Paper – Online Study Test
- CCC Model Paper – Online Study Test
- CCC Practice Set : Online Test – Online Study Test
- CCC Online Test – Online Study Test
CCC Online Test
CCC Topic wise Questions
Bilingual (Hindi and English)
For more Practice Questions : Visit CCC ONLINE TEST – CCC TEST