गणित MCQs मॉक टेस्ट हिंदी में
प्रश्न : 20
अभ्यास के लिए हर प्रयास में नए प्रश्न
क्विज़ सबमिट करने पर परिणाम और उत्तर
1.
P और Q मिलकर एक कार्य को 30 दिनों में पूरा कर सकते है Q और R मिलकर उसी कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं तथा R और P मिलकर उसी कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं| उन्होंने एक साथ कार्य करना शुरू किया, लेकिन Q और R ने 10 दिनों के बाद कार्य छोड़ दिया शेष कार्य का पूरा करने में P को और कितने दिनों का समय लगेगा ?
4.
अक्षय और विपुल की वार्षिक आय क्रमश: 3 : 2 के अनुपात में हैं, जबकि उनके व्यय का अनुपात क्रमश: 7 : 3 हैं| यदि वर्ष के अंत में प्रत्येक रु 1,80,000 की बचत करता हैं, तो अक्षय की वर्षिक आय कितनी हैं ?
8.
एक बेंक से रु1,00,000 की राशि 7% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 5 वर्ष के लिए उधार ली गई, जहाँ ब्याज की गणना वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर की जाती हैं चक्रवृद्धि ब्याज की गणना कीजिए|
10.
X अकेले किसी कार्य को 18 दिनों में पूरा कर सकतें हैं, Y अकेले उसी कार्य को 9 दिनों में पूरा कर सकता हैं| यदि X, Y और Z मिलकर उसी कार्य को 4 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो Z अकेले उस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता हैं?
11.
यदि अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से 75% अधिक हैं, और अंकित मूल्य पर 40% की छूट दी जाती हैं, तो प्रतिशत लाभ ज्ञात करे |
15.
स्वास्तिक अपनी आय का 20 % बचाता हैं जबकि शेष राशि भोजन, किराए, शिक्षा और खरीदारी पर खर्च करता हैं आय का 15% भोजन पर खर्च किया जाता हैं जबकि रु 12,800 किराए पर रु 32000 शिक्षा पर और रु 7,200 खरीदारी पर खर्च किए जाते हैं खरीदारी पर खर्च की गई राशि, कुल खर्च की 11.25% हैं | भोजन पर कितना धन रु (में) खर्च किया जाता हैं?