General Intelligence and Reasoning Mock Test in Hindi for Competitive Exams.
Questions : 25
Time : 25 Minutes
Daily New Question Set
Results
#1. एक व्यक्ति प्रारंभिक बिंदु A से, उत्तर दिशा में 4 किलोमीटर चलकर दाहिने मुड़ता है और, 5 किलोमीटर चलता है, फिर वह दक्षिण की ओर मुड़कर 2 किलोमीटर चलता है | फिर वह पश्चिम की ओर मुड़कर 3 किलोमीटर चलकर कुछ समय तक रुकता है | वह फिर से 2 किलोमीटर आगे चलता है | वह व्यक्ति अपने प्रारंभिक बिंदु कितनी दूर है ?
#2. राजू की ओर इशारा करते हुए सीमा कहती हैं, “मैं उनके दादा के इकलौते बेटे की बेटी हूं।” सीमा राजू से कैसे संबंधित है?
सीमा राजू के दादा के इकलौते बेटे की बेटी है। इसलिए, यह स्पष्ट है कि सीमा राजू की बहन है।
#3. यदि किसी कोड भाषा में UNDAR को 6152@ और DEAF को 52#7 लिखें उसी कोड में FRAUD को कैसे लिखा जाएगा
#4. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने एक औरत से कहा “ उसकी मां आपके पिता की इकलौती पुत्री हैं “ उस औरत का उस व्यक्ति से क्या संबंध है |
#5. 39 छात्रों की कक्षा में पवन सतीश से 7 रैंक आगे है। यदि सतीश का रैंक पिछले से सत्रहवां है, तो पवन की रैंक शुरू से क्या है?

#6. Complete- पूरा करें

#7. Which Cube can’t be made using above open dice ?
#8. श्रृंखला में अगला शब्द खोजें |
2B, 4C, 8E, 14 H, ?
2B, 4C, 8E, 14H,
2-2, 4-3, 8-5, 14-8,
Two Series – 2, 4,8,14,22 (difference of 2,4,6,8)
2,3,5,8,12 (difference 1,2,3,4) 12 (L)

#9. Understanding the relation of, select the correct diagram. State, Country, City
शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। राज्य, देश, शहर
#10. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) सूत 2) उगाना 3) रुई 4) खाद 5) कपड़े 6) बीज
#11.
कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
1) कुछ कपड़े सफेद हैं I
2. कुछ सफेद झंडे हैं।
3. कोई भी झंडा सीधा नहीं है।
निष्कर्ष:
(i)कोई कपड़ा सीधा नहीं है।
(ii)कुछ सफेद सीधे हैं
(iii)कुछ झंडे कपड़े हैं|
#12. रमेश और मोहन एक निश्चित स्थान से चलना प्रारंभ करते है | रमेश उत्तर की ओर 4 किलोमीटर चलकर दाहिने घूमता है और 5 किलोमीटर तक जाता है | मोहन पश्चिम की ओर 6 किलोमीटर चलकर दाहिने मुड़ता है और 4 किलोमीटर चलता है अब एक दूसरे से कितनी दूर है |

#13. आयत की संख्या गिनें- Count the number of Rectangle in above figure
#14. सविता ने एक लड़के का यह कहकर परिचय कराया की वह मेरे मामा के पिता की इकलौती पुत्री का पुत्र है। लड़का सविता का क्या लगता है?
#15. यदि A, B से लंबा है परंतु C से नाटा है तथा B उतना ही लंबा है जितना कि D है परंतु E से लंबा है, तब D है |
#16.
उस शब्द का चयन करें, जो दिए गए अक्षर का उपयोग करके बनाया गया है
PASTURIZATION#17. श्रृंखला में लापता शब्द का पता लगाएं
1, 6, 15, ? , 45, 66, 91
Difference 5,9,13,17,21,25
#18. यदि हम पूर्व को उत्तर-पश्चिम कहे, तो दक्षिण को क्या कहेंगे ?
#19. अंग्रेजी वर्णमाला के अल्फाबेट्स को संख्याओं से लिखा जाता है | तो तो निम्न में से किस, वर्णमाला के 5 शब्दों का योग 51 है |
#20. किसी पंक्ति में सुमन का स्थान ऊपर से सातवा है , तथा उसी पंक्ति में विजय का स्थान ऊपर से 15 वा एवं नीचे से 21 वा है इस पंक्ति में सुमन का स्थान नीचे से कौन सा होगा ?
#21. यदि ‘+’ का अर्थ है गुणा, ‘×’ से अभिप्राय भाग देने का है, ‘-‘ का अर्थ है जोड़ना और ‘ ÷ ‘ से अभिप्राय घटाने का हो, तो निम्नांकित समीकरण से क्या उत्तर आएगा ?
20 – 8 × 4 ÷ 3 + 2 = ?

#22. Which number will be opposite 3 ?
from ii and iii – only 5 is common
Clockwise – 5/5, 4/3, 2/1
Opposite of 3 is 4.
#23. एक निश्चित कूट भाषा 329 का अर्थ है GOD IS LOVE, 927 का अर्थ है LOVE IS BEAUTIFUL , तब GOD का अर्थ क्या होगा ?

#24. Count the number of Triangle

#25. Count the Tringle and Square in the given figure / त्रिभुजों और वर्गों की गिनती करो |