Maths Mock Test

Elementary Mathematics – Objective Maths Questions Mock Test in Hindi for SSC Constable GD Exam Preparation.

Subject : Maths
Number of Questions : 25
Language : Hindi
Daily New Practice Set

Results

#1. 30 m लंबाई और 25 m चौड़ाई वाले एक आयताकार मैदान के बाहर चारों ओर 5 m की एकसमान चौड़ाई वाला एक रास्ता बनाया गया है l रास्ते का क्षेत्रफल (वर्गमीटर) में ज्ञात कीजिए l

#2. आरोही क्रम में ली गई छह क्रमागत सम संख्याओं का औसत 107 है l अंतिम तीन संख्याओं का औसत ज्ञात करें l

#3. सोना एल्युमीनियम की तुलना में 12 गुना भारी है और तांबा एल्युमीनियम की तुलना में 5 गुना भारी है| तो एल्युमीनियम की 8 गुना मिश्र धातु प्राप्त करने के लिए किस अनुपात में सोना और तांबा मिश्रित होना चाहिए ?

#4. A, B तथा C एक कार्य को क्रमशः 20, 24 तथा 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं| तीनों ने मिलकर कार्य की शुरुआत करते है परंतु B कार्य समाप्त होने से 3 दिन पूर्व कार्य छोड़कर चल जाता है| कार्य कितने दिनों में पूरा हुआ होगा?

#5. यदि A की ऊँचाई B की तुलना में 40% कम है, B की ऊँचाई A की तुलना में कितनी प्रतिशत अधिक है?
If A’s height is 40% less than that of B, how much percent B’s height is more than that of A ?

#6. 2 अंकों की संख्या के अंकों का योग 17 है। यदि हम 9 को संख्या में जोड़ते हैं, तो प्राप्त नई संख्या अंकों के इंटरचेंज द्वारा बनाई गई संख्या है। संख्या ज्ञात कीजिए।- The sum of the digits of a 2­ digit number is 17. If we add 9 to the number, the new number obtained is a number formed by interchange of the digits. Find the number.

#7. पाईप A एक टंकी को 12 घंटे में भर सकता है तथा पाईप B उस टंकी को 18 घंटे में भर सकता है | यदि दोनों पाईपों को बारी – बारी से एक – एक घंटे के लिए खोला जाता है तथा यदि पाईप B को पहले खोला जाता है, तो टंकी कितने समय (घंटो में) में भरेगी?

#8. यदि किसी संख्या के 75% में 75 जोड़ा जाता है, तो परिणाम स्वयं संख्या है। वह संख्या बताओ?
: If 75% of a number is added to 75, then the result is the number itself. The number is :

#9. (91 + 92 + 93 + ……… +140) का मान (value) क्या है?

#10. A और B की आय का अनुपात x : y है l यदि A की आय में 20% की वृद्धि हुई और B की आय में 25% की कमी हुई, तो अनुपात 64 : 45 हो जाएगा l x : y का मान ज्ञात करें l

#11. यदि कागज पर व्यय ₹14000 है तो प्रकाशक द्वारा विज्ञापन पर कितना व्यय (खर्च) किया गया ?

#12. 2800 ₹. के मूलधन पर 2 वर्षो में 12% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज (₹. में) क्या होगा?

#13. निम्न दिए गए समीकरण को हल करे :
143 + 14.3 + 1.43 + 0.143 + 0.0143 = ?

#14. एक कंपनी के लगातार 9 वर्षों का औसत आय 80 लाख रुपये है। अगर पहले 5 साल का औसत आय 75 लाख रुपये है और पिछले 5 साल का औसत आय 87 लाख रुपये है। 5 वें वर्ष के लिए आय का पता लगाएं।

#15. खेल परिसर में जॉगिंग ट्रैक की परिधि 726 मीटर है। सुरेश और उनकी पत्नी एक ही बिंदु से शुरू करते हैं और, क्रमशः 4.5 किमी / घंटा और 3.75 किमी / घंटा की गति से विपरीत दिशा में चलते हैं। वे पहली बार कब मिलेंगे? The jogging track in a sports complex is 726 m in circumference. Suresh and his wife start from the same point and walk in opposite direction at 4.5 km/hr and 3.75 km/hr respectively. They will meet for the first time in :

#16. एक टैंक में 210 लीटर तेल डाला गया, और यह अभी भी 30% खाली है| टैंक को पूरा भरने के लिए उसमे कितने लीटर ओर तेल डाला जाना चाहिए ?
210 litres of oil was poured into a tank and it was still 30% empty. How much oil must be poured into the tank in order to fill it to the brim ?

#17. एक वस्तु के लिए 40% और 30% के दो क्रमिक छूटों के समतुल्य एक छूट कितनी होगी ?

#18. यदि दुकानदार 1000 रुपये में एक आइटम बेचता है, जो 1250 रुपये के रूप में चिह्नित है, तो वह क्या छूट दे रहा है?- If the shopkeeper sells an item at Rs 1000 which is marked as Rs 1250, then what is the discount he is offering?

#19. दो पाइप A और B क्रमशः 6 घंटे और 4 घंटे में टैंक भर सकते हैं। यदि उन्हें वैकल्पिक घंटे पर खोला जाता है और A को पहले खोला जाता है, तो टैंक को भरने में कितने घंटे लगेंगे?
Two pipes A and B can fill tank in 6 hrs and 4 hrs respectively. If they are opened on alternate hours and A is opened first, how many hours will it take to fill the tank ?

#20. एक रेलगाड़ी की चाल में 10 घंटों तक, प्रत्येक घंटे के बाद 3 km/h की दर से वृद्धि होती है और उसके बाद 5 km/h की दर से वृद्धि होती है l यदि पहले एक घंटे में तय की गई दूरी 40 km थी, तो रेलगाड़ी द्वारा 20 घंटे में तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए l

#21. एक कॉलेज में 80% छात्रों की आयु 20 वर्ष से कम है l 20 वर्ष से अधिक आयु वाले छात्रों की संख्या, 20 वर्ष की आयु वाले छात्रों की संख्या, जो कि 48 है, के 2/3 के बराबर है l कॉलेज में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए l

#22. Select Option :

#23. वर्ग का क्षेत्रफल 196 वर्ग से.मी. है| तो वर्ग का परिमाप (से. मी. में) क्या है?

#24. 5 अंकों की छोटी से छोटी संख्या k है, जिसे 18, 24, 30, 40 और 42 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में 7 शेष बचता है l k के अंकों का योग ज्ञात करें l

#25. 6 क्रमागत सम संख्याओं का औसत 25 है| यदि अगले सम संख्या को भी लिया जाए, तो नया औसत क्या होगा?

FINISH

Press Finish button for Submit the Mock Test and see the result and correct answers.

For more practice set and Mock Test of SSC Constable GD : Check here

2 thoughts on “Maths Mock Test”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top