UPSSSC PET Free Mock Test in Hindi

UPSSSC PET Free Mock Test in Hindi for practice of Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission Preliminary Eligibility Test 2025.

परीक्षा : UPSSSC PET 2025
प्रश्नों की संख्या : 100
माध्यम : हिंदी
सही उत्तर – तुरंत – बेहतर अभ्यास के लिए

 

Results

#1. हड़प्पा सभ्यता का मोहनजोदड़ो स्थल किस नदी के तट पर स्थित है?

#2. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना __________ ने 1336 में की थी।

#3. चाहमान वंश के किस शासक ने अजमेर को अपनी राजधानी बनाया?

#4. निम्नलिखित में से कौन सी मस्जिद दिल्ली सल्तनत के लोदी वंश के शासनकाल के दौरान बनाई गई थी?

#5. यूरोपीय लोग केवल व्यापार की मानसिकता के साथ भारत में आए। इस सिलसिले की शुरुआत निम्नलिखित में से किस यूरोपीय राष्ट्र ने की थी?




#6. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से प्लासी की लड़ाई का नेतृत्व किसने किया?

#7. वल्लभभाई पटेल और _________ ने खेड़ा में गांधी जी की मदद की, गांवों का दौरा आयोजित किया और किसानों से सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़े होने का आग्रह किया।

#8. निम्नलिखित नेताओं में से किसने 1940 में कांग्रेस की महिला शाखा की स्थापना की थी।

#9. लखनऊ समझौते पर __________ में कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने प्रतिनिधि सरकार के लिए गठबंधन में काम करने के लिए हस्ताक्षर किए थे।

#10. भारत के निम्नलिखित स्थानों में से किसमें दिन और रात के तापमान में अधिकतम अंतर हो सकता है?




#11. कर्क रेखा (23°30′ उत्तर) भारत के ______ राज्य से होकर गुजरती है।

#12. खरीफ फसलों के लिए, खेती के लिए आवश्यक तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक, उच्च आर्द्रता और वार्षिक वर्षा ______________ सेमी से अधिक होती है।

#13. भारत के पश्चिमी तट पर कौन से बंदरगाह हैं

#14. 1956 के औद्योगिक नीति संकल्प ने ______ का आधार बनाया।

#15. कौन सी भारतीय वित्तीय संस्था शेयर बाजार में निवेशकों की सुरक्षा करती है?




#16. भारतीय अर्थव्यवस्था ने हरित क्रांति की सफलता का अनुभव कितने चरणों में किया?

#17. निम्नलिखित में से किसे पूंजीगत व्यय माना जाता है?

#18. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कब लागू किया गया था?

#19. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा प्रावधान कनाडा के संविधान से लिया गया है?

#20. भारतीय संविधान का कौन सा भाग मौलिक अधिकारों से संबंधित है?




#21. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य के अधीन रोजगार के मामले में सभी नागरिकों के लिए समान अवसर प्रदान करता है?

#22. भारतीय संविधान का कौन सा भाग राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों से संबंधित है?

#23. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य विधानमंडल के सदस्यता के लिए योग्यता का उल्लेख करता हैं?

#24. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी मच्छर के काटने से नहीं होती है?

#25. मिथाइल एथिल कीटोन को निम्न नामों से भी जाना जाता है:




#26. विटामिन डी के सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ क्या हैं?

#27. किस प्रक्रिया में ठोस पदार्थ को गर्म करके वाष्पीकृत किया जाता है और वाष्प को वापस ठोस सतह पर संघनित किया जाता है?

#28. दो संख्याओं का HCF और LCM क्रमशः 21 और 84 है। यदि दो संख्याओं का अनुपात 1 : 4 है, तो दोनों संख्याओं में बड़ी संख्या है

HCF of numbers = 21
Numbers = 21x and 21y
Where x and y are prime to each other.
Ratio of numbers = 1 : 4
Larger number = 21 × 4 = 84

#29. एक क्रिकेटर ने अपनी 64 पारियों में एक निश्चित औसत रन बनाए। अपनी 65वीं पारी में वह बिना कोई रन बनाए आउट हो गया। इससे उसका औसत 2 रन कम हो गया। उसके रनों का नया औसत है|

#30. रवि एक वस्तु को उसके अंकित मूल्य पर 25% की छूट पर खरीदता है। वह इसे 660 रुपये में बेचकर 10% का लाभ कमाता है। वस्तु का अंकित मूल्य था |




#31. एक प्राकृतिक संख्या और उसके वर्ग का योग पहले तीन अभाज्य संख्याओं के गुणनफल के बराबर होता है। वह संख्या है ?

#32. \(1-\frac{1}{1+\frac{2}{3 + \frac{4}{5}}}\) का मान है?

#33. ‘औषधि’ का पर्यायवाची शब्द हैं|

#34. ‘ऊँट के मुँह में जीरा’ मुहावरे का अर्थ लिखिए:

#35. ‘बीजक’ किसकी रचनाओं का संग्रह हैं?




#36. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें|

#37. ‘गुणदोष का समरूप मूल्यांकन करने वाले’ के लिए एक शब्द लिखिए –

#38. Choose the word that can substitute the given group of words. One who does not know reading or writing

#39. निम्नलिखित में से किस मौर्य राजा ने कलिंग युद्ध के बाद बौद्ध धर्म और उसके अहिंसा के सिद्धांत को अपनाया?

#40. Select the most appropriate ANTONYM of the given word.
Clear




#41. निम्नलिखित में से कौन सी गंगा के मैदान में बाढ़ के कारण नई जलोढ़ मिट्टी बन गई है?

#42. Directions : Read the passage carefully and answer the corresponding questions:(1 to 3)
A certain number of ladies and gentlemen from the United State of America came to India on a pleasure trip. Among the many cities that they visited, Calcutta was the one that left an impression on their minds which lasted for a long time . they arrived at Calcutta – the biggest city in the country – about the middle of the month of October. At this time of the year almost all the Hindus in west Bengal are busy with ‘Durga Puja’. The party of Americans saw that a great many of the shops were closed. Almost all Government offices, schools and colleges were also closed on account of Durga Puja holidays. On the last day of these holidays the tourists were amazed to see an extraordinary large crowd of men, women and children, consisting of more than a hundred thousand individuals, forming procession and following a big idol which appeared to be made of silver and bedecked in jewels which must have cost a very large sum of money. This was the idol of the Goddess Durga. The Americans took a very keen interest in the procession which impressed them deeply. They expressed their great and sincere admiration for the devotion and faith of the worshippers of the Goddess Durga. But they could not understand why such a beautiful idol, which had cost the Bengalis so much money, and which they held in high esteem, should have been thrown into the river Hooghly.

Q1. What was the reason most shops and offices were closed in Calcutta?

#43. Directions : Read the passage carefully and answer the corresponding questions:
A certain number of ladies and gentlemen from the United State of America came to India on a pleasure trip. Among the many cities that they visited, Calcutta was the one that left an impression on their minds which lasted for a long time . they arrived at Calcutta – the biggest city in the country – about the middle of the month of October. At this time of the year almost all the Hindus in west Bengal are busy with ‘Durga Puja’. The party of Americans saw that a great many of the shops were closed. Almost all Government offices, schools and colleges were also closed on account of Durga Puja holidays. On the last day of these holidays the tourists were amazed to see an extraordinary large crowd of men, women and children, consisting of more than a hundred thousand individuals, forming procession and following a big idol which appeared to be made of silver and bedecked in jewels which must have cost a very large sum of money. This was the idol of the Goddess Durga. The Americans took a very keen interest in the procession which impressed them deeply. They expressed their great and sincere admiration for the devotion and faith of the worshippers of the Goddess Durga. But they could not understand why such a beautiful idol, which had cost the Bengalis so much money, and which they held in high esteem, should have been thrown into the river Hooghly.

Q2. Which river was the idol of Goddess Durga thrown into, according to the passage?

#44. Directions : Read the passage carefully and answer the corresponding questions:(1 to 3)
A certain number of ladies and gentlemen from the United State of America came to India on a pleasure trip. Among the many cities that they visited, Calcutta was the one that left an impression on their minds which lasted for a long time . they arrived at Calcutta – the biggest city in the country – about the middle of the month of October. At this time of the year almost all the Hindus in west Bengal are busy with ‘Durga Puja’. The party of Americans saw that a great many of the shops were closed. Almost all Government offices, schools and colleges were also closed on account of Durga Puja holidays. On the last day of these holidays the tourists were amazed to see an extraordinary large crowd of men, women and children, consisting of more than a hundred thousand individuals, forming procession and following a big idol which appeared to be made of silver and bedecked in jewels which must have cost a very large sum of money. This was the idol of the Goddess Durga. The Americans took a very keen interest in the procession which impressed them deeply. They expressed their great and sincere admiration for the devotion and faith of the worshippers of the Goddess Durga. But they could not understand why such a beautiful idol, which had cost the Bengalis so much money, and which they held in high esteem, should have been thrown into the river Hooghly.

Q3. What kind of trip were the Americans on?

#45. बिल्लू को सुरेश की अपेक्षा इतिहास में अधिक  अंक मिले हैं, किंतु संतोष से कम अंक मिले हैं रमेश को हरीश की अपेक्षा कम किंतु राजेश से अधिक मिले हैं | संतोष को राजेश से कम अंक प्राप्त हुए हैं इन सब में किस को सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए |




#46. यदि CLOUD को 59432 और RAIN को 1678 के रूप में कोडित किया जा सकता है, तो AROUND को कैसे कोडित किया जा सकता है?

#47. सुनैना ने ऋतिक को अपनी माँ के भाई के पुत्र के रूप में परिचय कराया I ऋतिक का सुनैना से क्या संबंध है ?

#48. साल 2021 में 1 जनवरी अगर शुक्रवार की है तो 31 दिसंबर 2021 को क्या दिन होगा ?

2021 साधारण वर्ष है, इसलिए 1 जनवरी और  31 दिसंबर को एक ही दिन होगा
1 जनवरी अगर शुक्रवार की है तो 31 दिसंबर 2021 को भी शुक्रवार होगा

#49.

दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

कथन:
1.सभी पृष्ठ पीले हैं।
2.सभी पीले अखबार हैं।
3.कुछ अखबार राष्ट्रीय हैं।

निष्कर्ष:
I. कुछ राष्ट्रीय पीले हैं।
II. कुछ अखबार पृष्ठ हैं।
III. कोई भी पृष्ठ राष्ट्रीय नहीं है।

#50. निम्नलिखित में से किसने न्यूट्रॉन की खोज की?




#51. नवंबर 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव किसने जीता?

#52. किसी भी विश्व मुक्केबाजी महासंघ (WBF) की पेशेवर मुक्केबाजी श्रेणी में विश्व चैंपियन का खिताब हासिल करने वाले पहले भारतीय कौन हैं?

#53. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के लिए कौन पात्र है, जो वार्षिक स्वास्थ्य कवरेज में ₹5 लाख तक प्रदान करती है?

#54. राष्ट्रीय एकता दिवस, प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को किस प्रमुख भारतीय नेता की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

#55. C-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन अक्टूबर 2024 में कहाँ किया गया?




#56. राज्यसभा के पदेन अध्यक्ष कौन हैं?

#57. 2026 राष्ट्रमंडल खेल किस शहर में आयोजित किए जाएंगे?

#58. नोबेल शांति पुरस्कार 2024 जीतने वाले संगठन का पूरा नाम क्या है?

#59. राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल का नया नाम क्या है?

25 July 2024 : राष्ट्रपति भवन का दरबार हॉल, जो पारंपरिक रूप से राष्ट्रीय पुरस्कारों की प्रस्तुति जैसे महत्वपूर्ण समारोहों और समारोहों के लिए उपयोग किया जाता है, का नाम बदलकर ‘गणतंत्र मंडप’ कर दिया गया है।

 

#60. दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2024 के प्राप्तकर्ता कौन हैं?




#61. 23 जुलाई, 2024 को अपना लगातार सातवां बजट पेश करके किसने कीर्तिमान स्थापित किया?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश किया, जिसमें पूर्व प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड टूट गया।

#62. मालदीव की राजधानी कौन सी हैं?

#63. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता हैं?

#64. निम्नलिखित में कौन ताल वाद्ययंत्र तबला बजाने के लिए प्रसिद्ध हैं?

#65. ‘जगन्नाथ मंदिर’ किस राज्य में स्थित हैं?




#66. निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी तंत्र का कौन – सा एक जीवीय संघटक नहीं हैं?

#67. भारत की निम्नलिखित में से किस देश के साथ खुली सीमा हैं?

#68. ‘बुद्धचरित’ के लेखक कौन थे?

#69. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी कहाँ पर स्थित हैं?

#70. संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?




#71. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
कुछ लाख वर्ष पहले की बात है जब मनुष्य जंगली था, वनमानुष जैसा उसे नाख़ून की जरुरत थी उसकी जीवन रक्षा के लिए नाख़ून बहुत ज़रूरी थे असल में वही उसके अस्त्र थे दाँत भी थे पर नाख़ून के बाद ही उनका स्थान था उन दिनों उसे झूझना पड़ता था प्रतिद्वन्दियो को पछाड़ना पड़ता था नाख़ून उसके लिए आवश्यक अंग था फिर वह अपने अंग से बाहर की वस्तुओ का सहारा लेने लगा। पत्थर के ढेले और पेड़ की डाले काम में लाने लगा (रामचन्द्रजी की वानरी सेना के पास ऐसे ही अस्त्र थे) ! उसने हड्डियों के भी हथियार बनाये! इन हड्डी के हथियार में सबसे मजबूत और सबसे ऐतिहासिक था इन्द्र देव का वज्र, जो ऋषि मुनि की हड्डियों से बना था मनुष्य और आगे बढ़ा उसने धातु के हथियार बनाये जिनके पास लोहे के अस्त्र और शस्त्र थे वे विजयी हुए। देवताओ के राजा तक को मनुष्ये के राजा से इसलिए सहायता लेनी पड़ती थी क्यूंकि मनुष्य के राजा के पास लोहे के अस्त्र थे असुरो के पास अनेक विधाये थी पर लोहे के अस्त्र नहीं थे शायद घोड़े भी नहीं थे आर्यो के पास यह दोनों चीज़े थी आर्ये विजयी हुए फिर इतिहास अपनी गति से बढ़ता गया नाग हारे सुपर्ण हारे यक्ष हारे गन्धर्व हारे असुरे हारे राक्षस हारे लोहे के अस्त्रों ने बाज़ी मार ली इतिहास आगे बढ़ा। पलीते वाली बंदूकों ने, कारतूसों ने, तोपों ने , बमो ने , बम वर्षक वायुयानों ने इतिहास को किस कीचड़ भरे घाट तक घसीटा है यह सबको मालूम है नख धर मनुष्य अब भी बढ़ रहे है अब भी प्रकृति भी मनुष्यो को उसके भीतर वाले अस्त्र से वंचित नहीं कर रही है , अब भी याद दिला देती है के तुम्हारे नाख़ून को भुलाया नहीं जा सकता। तुम वही लाख वर्ष पहले के नख – दंतावलम्वी जीव हो-पशु के साथ ही सतह पर विचरने वाले और चरने वाले |

प्रश्न 1: गद्यांश के अनुसार, मनुष्य का पहला अस्त्र क्या था?

#72. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
कुछ लाख वर्ष पहले की बात है जब मनुष्य जंगली था, वनमानुष जैसा उसे नाख़ून की जरुरत थी उसकी जीवन रक्षा के लिए नाख़ून बहुत ज़रूरी थे असल में वही उसके अस्त्र थे दाँत भी थे पर नाख़ून के बाद ही उनका स्थान था उन दिनों उसे झूझना पड़ता था प्रतिद्वन्दियो को पछाड़ना पड़ता था नाख़ून उसके लिए आवश्यक अंग था फिर वह अपने अंग से बाहर की वस्तुओ का सहारा लेने लगा। पत्थर के ढेले और पेड़ की डाले काम में लाने लगा (रामचन्द्रजी की वानरी सेना के पास ऐसे ही अस्त्र थे) ! उसने हड्डियों के भी हथियार बनाये! इन हड्डी के हथियार में सबसे मजबूत और सबसे ऐतिहासिक था इन्द्र देव का वज्र, जो ऋषि मुनि की हड्डियों से बना था मनुष्य और आगे बढ़ा उसने धातु के हथियार बनाये जिनके पास लोहे के अस्त्र और शस्त्र थे वे विजयी हुए। देवताओ के राजा तक को मनुष्ये के राजा से इसलिए सहायता लेनी पड़ती थी क्यूंकि मनुष्य के राजा के पास लोहे के अस्त्र थे असुरो के पास अनेक विधाये थी पर लोहे के अस्त्र नहीं थे शायद घोड़े भी नहीं थे आर्यो के पास यह दोनों चीज़े थी आर्ये विजयी हुए फिर इतिहास अपनी गति से बढ़ता गया नाग हारे सुपर्ण हारे यक्ष हारे गन्धर्व हारे असुरे हारे राक्षस हारे लोहे के अस्त्रों ने बाज़ी मार ली इतिहास आगे बढ़ा। पलीते वाली बंदूकों ने, कारतूसों ने, तोपों ने , बमो ने , बम वर्षक वायुयानों ने इतिहास को किस कीचड़ भरे घाट तक घसीटा है यह सबको मालूम है नख धर मनुष्य अब भी बढ़ रहे है अब भी प्रकृति भी मनुष्यो को उसके भीतर वाले अस्त्र से वंचित नहीं कर रही है , अब भी याद दिला देती है के तुम्हारे नाख़ून को भुलाया नहीं जा सकता। तुम वही लाख वर्ष पहले के नख – दंतावलम्वी जीव हो-पशु के साथ ही सतह पर विचरने वाले और चरने वाले |

प्रश्न 2: गद्यांश के अनुसार, असुर और अन्य जातियाँ क्यों हार गईं?

#73. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
कुछ लाख वर्ष पहले की बात है जब मनुष्य जंगली था, वनमानुष जैसा उसे नाख़ून की जरुरत थी उसकी जीवन रक्षा के लिए नाख़ून बहुत ज़रूरी थे असल में वही उसके अस्त्र थे दाँत भी थे पर नाख़ून के बाद ही उनका स्थान था उन दिनों उसे झूझना पड़ता था प्रतिद्वन्दियो को पछाड़ना पड़ता था नाख़ून उसके लिए आवश्यक अंग था फिर वह अपने अंग से बाहर की वस्तुओ का सहारा लेने लगा। पत्थर के ढेले और पेड़ की डाले काम में लाने लगा (रामचन्द्रजी की वानरी सेना के पास ऐसे ही अस्त्र थे) ! उसने हड्डियों के भी हथियार बनाये! इन हड्डी के हथियार में सबसे मजबूत और सबसे ऐतिहासिक था इन्द्र देव का वज्र, जो ऋषि मुनि की हड्डियों से बना था मनुष्य और आगे बढ़ा उसने धातु के हथियार बनाये जिनके पास लोहे के अस्त्र और शस्त्र थे वे विजयी हुए। देवताओ के राजा तक को मनुष्ये के राजा से इसलिए सहायता लेनी पड़ती थी क्यूंकि मनुष्य के राजा के पास लोहे के अस्त्र थे असुरो के पास अनेक विधाये थी पर लोहे के अस्त्र नहीं थे शायद घोड़े भी नहीं थे आर्यो के पास यह दोनों चीज़े थी आर्ये विजयी हुए फिर इतिहास अपनी गति से बढ़ता गया नाग हारे सुपर्ण हारे यक्ष हारे गन्धर्व हारे असुरे हारे राक्षस हारे लोहे के अस्त्रों ने बाज़ी मार ली इतिहास आगे बढ़ा। पलीते वाली बंदूकों ने, कारतूसों ने, तोपों ने , बमो ने , बम वर्षक वायुयानों ने इतिहास को किस कीचड़ भरे घाट तक घसीटा है यह सबको मालूम है नख धर मनुष्य अब भी बढ़ रहे है अब भी प्रकृति भी मनुष्यो को उसके भीतर वाले अस्त्र से वंचित नहीं कर रही है , अब भी याद दिला देती है के तुम्हारे नाख़ून को भुलाया नहीं जा सकता। तुम वही लाख वर्ष पहले के नख – दंतावलम्वी जीव हो-पशु के साथ ही सतह पर विचरने वाले और चरने वाले |

प्रश्न 3: गद्यांश के अनुसार, मनुष्य ने सबसे पहले किस चीज का सहारा लिया था?

#74. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
कुछ लाख वर्ष पहले की बात है जब मनुष्य जंगली था, वनमानुष जैसा उसे नाख़ून की जरुरत थी उसकी जीवन रक्षा के लिए नाख़ून बहुत ज़रूरी थे असल में वही उसके अस्त्र थे दाँत भी थे पर नाख़ून के बाद ही उनका स्थान था उन दिनों उसे झूझना पड़ता था प्रतिद्वन्दियो को पछाड़ना पड़ता था नाख़ून उसके लिए आवश्यक अंग था फिर वह अपने अंग से बाहर की वस्तुओ का सहारा लेने लगा। पत्थर के ढेले और पेड़ की डाले काम में लाने लगा (रामचन्द्रजी की वानरी सेना के पास ऐसे ही अस्त्र थे) ! उसने हड्डियों के भी हथियार बनाये! इन हड्डी के हथियार में सबसे मजबूत और सबसे ऐतिहासिक था इन्द्र देव का वज्र, जो ऋषि मुनि की हड्डियों से बना था मनुष्य और आगे बढ़ा उसने धातु के हथियार बनाये जिनके पास लोहे के अस्त्र और शस्त्र थे वे विजयी हुए। देवताओ के राजा तक को मनुष्ये के राजा से इसलिए सहायता लेनी पड़ती थी क्यूंकि मनुष्य के राजा के पास लोहे के अस्त्र थे असुरो के पास अनेक विधाये थी पर लोहे के अस्त्र नहीं थे शायद घोड़े भी नहीं थे आर्यो के पास यह दोनों चीज़े थी आर्ये विजयी हुए फिर इतिहास अपनी गति से बढ़ता गया नाग हारे सुपर्ण हारे यक्ष हारे गन्धर्व हारे असुरे हारे राक्षस हारे लोहे के अस्त्रों ने बाज़ी मार ली इतिहास आगे बढ़ा। पलीते वाली बंदूकों ने, कारतूसों ने, तोपों ने , बमो ने , बम वर्षक वायुयानों ने इतिहास को किस कीचड़ भरे घाट तक घसीटा है यह सबको मालूम है नख धर मनुष्य अब भी बढ़ रहे है अब भी प्रकृति भी मनुष्यो को उसके भीतर वाले अस्त्र से वंचित नहीं कर रही है , अब भी याद दिला देती है के तुम्हारे नाख़ून को भुलाया नहीं जा सकता। तुम वही लाख वर्ष पहले के नख – दंतावलम्वी जीव हो-पशु के साथ ही सतह पर विचरने वाले और चरने वाले |

प्रश्न 4: गद्यांश के अनुसार, मनुष्य को किस प्रकार की चेतावनी दी गई है?

#75. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
कुछ लाख वर्ष पहले की बात है जब मनुष्य जंगली था, वनमानुष जैसा उसे नाख़ून की जरुरत थी उसकी जीवन रक्षा के लिए नाख़ून बहुत ज़रूरी थे असल में वही उसके अस्त्र थे दाँत भी थे पर नाख़ून के बाद ही उनका स्थान था उन दिनों उसे झूझना पड़ता था प्रतिद्वन्दियो को पछाड़ना पड़ता था नाख़ून उसके लिए आवश्यक अंग था फिर वह अपने अंग से बाहर की वस्तुओ का सहारा लेने लगा। पत्थर के ढेले और पेड़ की डाले काम में लाने लगा (रामचन्द्रजी की वानरी सेना के पास ऐसे ही अस्त्र थे) ! उसने हड्डियों के भी हथियार बनाये! इन हड्डी के हथियार में सबसे मजबूत और सबसे ऐतिहासिक था इन्द्र देव का वज्र, जो ऋषि मुनि की हड्डियों से बना था मनुष्य और आगे बढ़ा उसने धातु के हथियार बनाये जिनके पास लोहे के अस्त्र और शस्त्र थे वे विजयी हुए। देवताओ के राजा तक को मनुष्ये के राजा से इसलिए सहायता लेनी पड़ती थी क्यूंकि मनुष्य के राजा के पास लोहे के अस्त्र थे असुरो के पास अनेक विधाये थी पर लोहे के अस्त्र नहीं थे शायद घोड़े भी नहीं थे आर्यो के पास यह दोनों चीज़े थी आर्ये विजयी हुए फिर इतिहास अपनी गति से बढ़ता गया नाग हारे सुपर्ण हारे यक्ष हारे गन्धर्व हारे असुरे हारे राक्षस हारे लोहे के अस्त्रों ने बाज़ी मार ली इतिहास आगे बढ़ा। पलीते वाली बंदूकों ने, कारतूसों ने, तोपों ने , बमो ने , बम वर्षक वायुयानों ने इतिहास को किस कीचड़ भरे घाट तक घसीटा है यह सबको मालूम है नख धर मनुष्य अब भी बढ़ रहे है अब भी प्रकृति भी मनुष्यो को उसके भीतर वाले अस्त्र से वंचित नहीं कर रही है , अब भी याद दिला देती है के तुम्हारे नाख़ून को भुलाया नहीं जा सकता। तुम वही लाख वर्ष पहले के नख – दंतावलम्वी जीव हो-पशु के साथ ही सतह पर विचरने वाले और चरने वाले |

प्रश्न 5: गद्यांश के अनुसार, इतिहास को किसने ‘कीचड़ भरे घाट तक’ घसीटा?




#76. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था। जब अहिंसा और शांतिपूर्ण आंदोलन से अंग्रेजों पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा था, तब कुछ युवाओं ने सशस्त्र क्रांति का मार्ग अपनाया। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, सुखदेव, राजगुरु जैसे वीरों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर अंग्रेज़ों के खिलाफ संघर्ष किया। उनका उद्देश्य देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त करना था और इसके लिए उन्होंने कई योजनाओं और अभियानों का संचालन किया। भगत सिंह और उनके साथियों ने 1929 में सेंट्रल असेंबली में बम फेंककर अंग्रेजों को चेतावनी दी कि भारत अब और दासता नहीं सहेगा। उनका मकसद किसी को नुकसान पहुँचाना नहीं था, बल्कि वे लोगों को जागरूक करना चाहते थे। भगत सिंह ने कहा था, बहरों को सुनाने के लिए धमाका जरूरी है। चंद्रशेखर आज़ाद ने भी देश की आज़ादी के लिए कसम खाई थी कि वह कभी अंग्रेजों के हाथ नहीं आएंगे, और इसी संकल्प के साथ उन्होंने खुद को गोली मार ली जब उन्हें अंग्रेजों ने घेर लिया। इन वीर क्रांतिकारियों ने न केवल युवाओं में जागृति लाई, बल्कि अंग्रेज़ी शासन की नींव भी हिला दी। इन क्रांतिकारियों के बलिदान ने आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी। उन्होंने दिखा दिया कि स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है। उनके बलिदानों ने आजादी की लड़ाई को गति दी और अंततः भारत को स्वतंत्रता दिलाई।

प्रश्न 1:गद्यांश के अनुसार, क्रांतिकारियों का मुख्य उद्देश्य क्या था?

#77. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था। जब अहिंसा और शांतिपूर्ण आंदोलन से अंग्रेजों पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा था, तब कुछ युवाओं ने सशस्त्र क्रांति का मार्ग अपनाया। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, सुखदेव, राजगुरु जैसे वीरों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर अंग्रेज़ों के खिलाफ संघर्ष किया। उनका उद्देश्य देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त करना था और इसके लिए उन्होंने कई योजनाओं और अभियानों का संचालन किया। भगत सिंह और उनके साथियों ने 1929 में सेंट्रल असेंबली में बम फेंककर अंग्रेजों को चेतावनी दी कि भारत अब और दासता नहीं सहेगा। उनका मकसद किसी को नुकसान पहुँचाना नहीं था, बल्कि वे लोगों को जागरूक करना चाहते थे। भगत सिंह ने कहा था, बहरों को सुनाने के लिए धमाका जरूरी है। चंद्रशेखर आज़ाद ने भी देश की आज़ादी के लिए कसम खाई थी कि वह कभी अंग्रेजों के हाथ नहीं आएंगे, और इसी संकल्प के साथ उन्होंने खुद को गोली मार ली जब उन्हें अंग्रेजों ने घेर लिया। इन वीर क्रांतिकारियों ने न केवल युवाओं में जागृति लाई, बल्कि अंग्रेज़ी शासन की नींव भी हिला दी। इन क्रांतिकारियों के बलिदान ने आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी। उन्होंने दिखा दिया कि स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है। उनके बलिदानों ने आजादी की लड़ाई को गति दी और अंततः भारत को स्वतंत्रता दिलाई।

प्रश्न 2 :गद्यांश के अनुसार, भगत सिंह और उनके साथियों ने सेंट्रल असेंबली में बम क्यों फेंका ?

#78. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था। जब अहिंसा और शांतिपूर्ण आंदोलन से अंग्रेजों पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा था, तब कुछ युवाओं ने सशस्त्र क्रांति का मार्ग अपनाया। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, सुखदेव, राजगुरु जैसे वीरों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर अंग्रेज़ों के खिलाफ संघर्ष किया। उनका उद्देश्य देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त करना था और इसके लिए उन्होंने कई योजनाओं और अभियानों का संचालन किया। भगत सिंह और उनके साथियों ने 1929 में सेंट्रल असेंबली में बम फेंककर अंग्रेजों को चेतावनी दी कि भारत अब और दासता नहीं सहेगा। उनका मकसद किसी को नुकसान पहुँचाना नहीं था, बल्कि वे लोगों को जागरूक करना चाहते थे। भगत सिंह ने कहा था, बहरों को सुनाने के लिए धमाका जरूरी है। चंद्रशेखर आज़ाद ने भी देश की आज़ादी के लिए कसम खाई थी कि वह कभी अंग्रेजों के हाथ नहीं आएंगे, और इसी संकल्प के साथ उन्होंने खुद को गोली मार ली जब उन्हें अंग्रेजों ने घेर लिया। इन वीर क्रांतिकारियों ने न केवल युवाओं में जागृति लाई, बल्कि अंग्रेज़ी शासन की नींव भी हिला दी। इन क्रांतिकारियों के बलिदान ने आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी। उन्होंने दिखा दिया कि स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है। उनके बलिदानों ने आजादी की लड़ाई को गति दी और अंततः भारत को स्वतंत्रता दिलाई।

प्रश्न 3: गद्यांश के अनुसार, भगत सिंह ने किसे सुनाने के लिए धमाके की आवश्यकता बताई?

#79. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था। जब अहिंसा और शांतिपूर्ण आंदोलन से अंग्रेजों पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा था, तब कुछ युवाओं ने सशस्त्र क्रांति का मार्ग अपनाया। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, सुखदेव, राजगुरु जैसे वीरों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर अंग्रेज़ों के खिलाफ संघर्ष किया। उनका उद्देश्य देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त करना था और इसके लिए उन्होंने कई योजनाओं और अभियानों का संचालन किया। भगत सिंह और उनके साथियों ने 1929 में सेंट्रल असेंबली में बम फेंककर अंग्रेजों को चेतावनी दी कि भारत अब और दासता नहीं सहेगा। उनका मकसद किसी को नुकसान पहुँचाना नहीं था, बल्कि वे लोगों को जागरूक करना चाहते थे। भगत सिंह ने कहा था, बहरों को सुनाने के लिए धमाका जरूरी है। चंद्रशेखर आज़ाद ने भी देश की आज़ादी के लिए कसम खाई थी कि वह कभी अंग्रेजों के हाथ नहीं आएंगे, और इसी संकल्प के साथ उन्होंने खुद को गोली मार ली जब उन्हें अंग्रेजों ने घेर लिया। इन वीर क्रांतिकारियों ने न केवल युवाओं में जागृति लाई, बल्कि अंग्रेज़ी शासन की नींव भी हिला दी। इन क्रांतिकारियों के बलिदान ने आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी। उन्होंने दिखा दिया कि स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है। उनके बलिदानों ने आजादी की लड़ाई को गति दी और अंततः भारत को स्वतंत्रता दिलाई।

प्रश्न 4: गद्यांश के अनुसार, चंद्रशेखर आज़ाद ने किस संकल्प के साथ अपने प्राण त्यागे?

#80. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था। जब अहिंसा और शांतिपूर्ण आंदोलन से अंग्रेजों पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा था, तब कुछ युवाओं ने सशस्त्र क्रांति का मार्ग अपनाया। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, सुखदेव, राजगुरु जैसे वीरों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर अंग्रेज़ों के खिलाफ संघर्ष किया। उनका उद्देश्य देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त करना था और इसके लिए उन्होंने कई योजनाओं और अभियानों का संचालन किया। भगत सिंह और उनके साथियों ने 1929 में सेंट्रल असेंबली में बम फेंककर अंग्रेजों को चेतावनी दी कि भारत अब और दासता नहीं सहेगा। उनका मकसद किसी को नुकसान पहुँचाना नहीं था, बल्कि वे लोगों को जागरूक करना चाहते थे। भगत सिंह ने कहा था, बहरों को सुनाने के लिए धमाका जरूरी है। चंद्रशेखर आज़ाद ने भी देश की आज़ादी के लिए कसम खाई थी कि वह कभी अंग्रेजों के हाथ नहीं आएंगे, और इसी संकल्प के साथ उन्होंने खुद को गोली मार ली जब उन्हें अंग्रेजों ने घेर लिया। इन वीर क्रांतिकारियों ने न केवल युवाओं में जागृति लाई, बल्कि अंग्रेज़ी शासन की नींव भी हिला दी। इन क्रांतिकारियों के बलिदान ने आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी। उन्होंने दिखा दिया कि स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है। उनके बलिदानों ने आजादी की लड़ाई को गति दी और अंततः भारत को स्वतंत्रता दिलाई।

प्रश्न 5: गद्यांश के अनुसार, क्रांतिकारियों के बलिदान का क्या परिणाम हुआ?




#81. 2024 में, सभी पांच कंपनियों के लाभ/हानि का अनुमानित प्रतिशत बराबर है?

Total Income : 215
Total Expenditure of all companies : 205

Total Profit : 10 Crore

Profit percentage = (Profit/Expenditure)x100
(10/25)x100 =  4.878

#82. यदि 2024 में कंपनी Q की आय 2023 की तुलना में 10% अधिक थी और कंपनी ने 2023 में 20% का लाभ अर्जित किया है, तो 2023 में इसका व्यय (करोड़ में) था।

  • 2024 में कंपनी Q की आय: 40 करोड़ रुपये है।
  • चूँकि 2024 में आय 2023 की तुलना में 10% अधिक थी, इसका मतलब है कि 2023 में आय (100/110) गुणा 40 करोड़ थी।

    =400/11

  • 2023 में कंपनी ने 20% का लाभ अर्जित किया है, तो इसका मतलब है कि 2023 में उसका व्यय (व्यय) आय का 80% था।
  •  

  • करोड़ रुपये

#83. वर्ष 2024 में अधिकतम प्रतिशत लाभ अर्जित करने वाली कंपनी कौन सी है?

#84. कंपनियों M और N का संयुक्त लाभ/हानि प्रतिशत था?

कंपनी M और N व्यय 45 and 40 =85

कंपनी M और N आय 35 and 50 =85

No profit – No loss

#85. कंपनी R के लिए, यदि वर्ष 2023 से वर्ष 2024 में व्यय में 20% की वृद्धि हुई और कंपनी ने 2023 में 10% का लाभ अर्जित किया, तो 2023 में कंपनी की आय क्या थी (करोड़ रुपये में)?

Company R’s Expenditure in 2001 is ₹45 crore.

Since the expenditure increased by 20% from 2000 to 2001, we can calculate the expenditure in 2000 as follows:

Expenditure in 2000=45/1.2

Profit in 2000 was 10%, which means that the income in 2000 was 110% of the expenditure in that year.

Income in 2000=37.5×1.1=41.25 crore




#86. कुल व्यय का कितना प्रतिशत पुस्तकालय पर खर्च किया जाता है?

#87. कौन सा मद 25% निधि का उपयोग करता है?

#88. कौन कौन से शीर्षों में व्यय की समान राशि है ?

#89. कौन से मद में सबसे अधिक व्यय हुआ है?

#90. खेल पर व्यय और कला एवं शिल्प पर व्यय का अनुपात क्या है?




#91. 2020 के दौरान मक्का के उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में कमी का प्रतिशत था?

#92. 2021 में, पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन में वृद्धि अधिकतम थी?

#93. अन्य अनाजों के उत्पादन में वृद्धि (पिछले वर्ष की तुलना में) वर्ष के दौरान न्यूनतम रही।

#94. 2022 के दौरान, पिछले वर्ष की तुलना में गेहूं के उत्पादन में वृद्धि का प्रतिशत था?

#95. किस वर्ष अनाज का सर्वाधिक उत्पादन हुआ?




#96. 2023 से 2022 तक सभी बैंकों के ऋण वितरण में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?

#97. किस वर्ष बैंक A और B के ऋणों का कुल वितरण बैंक C और D के ऋणों के कुल वितरण के बराबर था?

#98. निम्नलिखित में से किस बैंक में वर्षों से ऋण वितरण में निरंतर वृद्धि हुई है?

#99. 1998 में किस बैंक में ऋण वितरण सभी बैंकों के संयुक्त वितरण का 30% से अधिक था?

#100. किस वर्ष सभी बैंकों द्वारा संयुक्त रूप से ऋण वितरण पिछले वर्षों के ऋण वितरण के औसत के सबसे निकट था?




Previous
FINISH
Scroll to Top