Viram Chinh Question Answer for Competitive Exams

सामान्य हिन्दी – विराम चिन्ह Viram Chinh MCQ Objective Question Answer in Hindi for preparation of SSC GD, UP Police Competitive Exams.

 

Results

#1. छंदों में एक चरण की समाप्ति पर किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता हैं?

#2. किसी के द्वारा कहे गए कथन को मूल रूप से लिखने के लिए कौन सा विराम चिन्ह प्रयुक्त होगा?

#3. मिश्रित तथा संयुक्त वाक्यों में विरोध का भाव प्रकट करने के लिए किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता हैं?

#4. ‘उपविराम’ का प्रयोग इनमे से किस वाक्य में हुआ?

#5. इनमे से किस वाक्य में, अर्धविराम का प्रयोग हुआ हैं?




#6. इनमे से अधिकरण का बोधक चिन्ह कौन – सा हैं?

#7. इनमें से विस्मयादिबोधक चिन्ह कौन – सा हैं?

#8. निम्नलिखित में ‘योजक चिन्ह’ कौन – सा हैं?

#9. ‘निम्न में से विराम चिन्ह का प्रकार कौन – सा नहीं हैं?

#10. निम्नलिखित में से निर्देशक चिन्ह कौन – सा हैं?




#11. ‘आनंद घर आया थोड़ी देर रुका और चला गया’ इस वाक्य में उचित विराम चिन्ह कौन – सा होगा?

#12. समानाधिकरण शब्दों के मध्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता हैं?

#13. जब वाक्य में एक समान अधिकरण का प्रयोग होता हैं तो किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता हैं?

#14. प्रश्नवाचक और विस्मयादिबोधक को छोडकर सभी वाक्यों के अंत में क्या प्रयुक्त होता है?

#15. दो शब्दों के बीच प्रयोग किए जाने वाले चिन्ह को क्या कहा जाता हैं?




#16. इनमें से किस वाक्य में उचित विराम – चिन्ह का प्रयोग हुआ हैं?

#17. पूर्ण विराम के स्थान पर एक अन्य चिन्ह भी प्रचलित हैं, इनमे से वह चिन्ह कौन – सा हैं?

#18. अर्द्ध विराम चिन्ह कौन – सा हैं?

#19. किसी भाव या शब्द की व्याख्या करने के लिए, उस अंश को मूल वाक्य से अलग रखने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?

#20. जहाँ वाक्य की गति अंतिम रूप से ले; विचार के तार टूट जाएँ, वहाँ किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता हैं?




#21. विराम चिन्ह प्रयुक्त होता हैं?

#22. विराम का अर्थ हैं?

#23. रामू जो बड़ा अच्छा खिलाडी हैं कल उसकी टाँग टूट गयी वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करें |

#24. जब वाक्य में एक समान अधिकरण का प्रयोग होता हैं तो किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता हैं?

#25. (|) इस चिन्ह का नाम बताइए?




#26. विवरण चिन्ह को पहचाने |

#27. किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता हैं?

#28. ‘तुम कब आओगे’ इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करें|

#29. ‘आनंद घर आया थोड़ी देर रुका और चला गया’ इस वाक्य में उचित विराम होगा|

उदहारण: जहाँ दो से अधिक वाक्यांश आये पर उनके बीच संयोजक न हो तो अल्प विराम चिन्ह (,) का प्रयोग होता हैं जैसे – आनंद घर आया, थोड़ी देर रुका और चला गया|

#30. जाना है तो जल्दी जाओ’ इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करें?




#31. जब वाक्य में एक समान अधिकरण का प्रयोग होता है तो किस विराम चिह्र का प्रयोग होता है?

#32. पुनरुक्ति चिह्र का पहचान करिए-

#33. ‘पादबिन्दु चिन्ह की पहचान करें|

#34. संज्ञा की दविरुक्ति हो तो उनके बीच कौन सा चिह्र रहता है?

#35.  ‘माँ मेरा कल्याण करो’ इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करे?




#36. ‘क्या कोई तारे गिन सकता हैं ?’ वाक्य में किस चिन्ह का प्रयोग हुआ हैं?

#37. विराम चिन्ह का दूसरा नाम क्या हैं?

#38. किस वाक्य में विराम चिन्ह का उचित प्रयोग नहीं हैं?

#39. आज रात हम घुमने नहीं जाएँगे |’ वाक्य में कौन – सा विराम – चिह्न लगा हैं?

#40. सही विराम चिह्नों वाला वाक्य कौन हैं?




#41. निम्नलिखित वाक्यों में सही विराम चिन्ह युक्त वाक्य को चुनिए|

#42. श्री कामता प्रसाद गुरु जी के अनुसार विराम चिन्हों को किस भाषा से लिया हुआ माना जाता हैं|

#43. वाक्य में जहाँ अर्धविराम की अपेक्षा कम रुकना पड़ता हों, वहाँ प्रयुक्त होता हैं

#44. विवरण चिन्ह को एक और किस नाम से पुकारते हैं

#45. वाक्य में कोष्ठक का सही उपयोग किस प्रकार हैं?




#46. तुल्यतासूचक चिन्ह को पहचाने?

#47. श्री कामता प्रसाद जी के अनुसार विराम चिन्हों की संख्या कितनी हैं?

#48. भूल सुधारने अथवा शब्द में किसी त्रुटि को सही दिखाने के लिए किस कोष्ठक का प्रयोग किया जाता हैं

#49. किसी बड़े अंश का संक्षिप्त रूप दर्शाने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता हैं?

#50. जहाँ योजक चिन्ह का प्रयोग नहीं करते हैं, पहचानिए|




Previous
FINISH

Scroll to Top