Constable UP Police : Maths Questions

Constable UP Police : Maths Questions Mock Test in Hindi.
Daily New Practice Set
Number of Questions : 25

 

Results

#1. यदि पुस्तक पर कुल खर्च ₹14,000 है तो कागज पर खर्च जिल्दसाजी पर खर्च से कितने ₹ ज्यादा है |

#2. चीनी के मूल्य में 30% की वृद्धि होती हैं| यदि व्यय केवल 10% से बढ़ता हैं, तो खपत मे कितने प्रतिशत की कमी होगी?

#3. पांच सदस्यों वाले परिवार की वर्तमान औसत आयु 26 वर्ष है। यदि परिवार में सबसे कम उम्र के सदस्य की वर्तमान आयु दस वर्ष है, तो सबसे कम उम्र के सदस्य के जन्म के समय परिवार की औसत आयु क्या थी?
The present average age of a family of five members is 26 years. If the present age of the youngest member in the family is ten years, then what was the average age of the family at the time of the birth of the youngest member ?

#4. Options

#5. ‘विज्ञापन’ के लिए केंद्रीय कोण की माप कितने डिग्री है?

#6. एक निश्चित धनराशि पर 6% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 3 वर्ष में प्राप्त मिश्रधन ₹14,160 है l समान धनराशि पर समान ब्याज दर पर 4 वर्ष 8 माह में प्राप्त साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए l

#7. एक आयत की लंबाई और चौड़ाई के बीच का अंतर 23 मीटर है। यदि इसका परिमाप 206 मीटर है, तो इसका क्षेत्रफल है:
The difference between the length and breadth of a rectangle is 23 m. If its perimeter is 206 m, then its area is :

#8. Options :

#9. यदि A की ऊँचाई B की तुलना में 40% कम है, B की ऊँचाई A की तुलना में कितनी प्रतिशत अधिक है?
If A’s height is 40% less than that of B, how much percent B’s height is more than that of A ?

#10. एक आदमी 27.50 रुपये में एक वस्तु खरीदता है और इसे 28.60 रुपये में बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत में ज्ञात कीजिए।
A man buys an article for ` 27.50 and sells it for ` 28.60. Find his gain percent.

#11. If cosec ­4π/3 = x, then the value of x is

#12. सबसे बड़ी 4 अंको वाली संख्या क्या है जो 15, 25 और 35 में से प्रत्येक द्वारा विभाजित करने योग्य हो ?

#13. Options:

#14. एक वस्तु का अंकित मूल्य 8480 ₹. है| यदि 12.5% की छूट दी जाती है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य (₹. में) क्या होगा?

#15. एक आयताकार बगीचा 480 मीटर x 160 मीटर का है| एक 3 मीटर चौड़ा रास्ता बगीचे के बाहर बनाया जाता है| रास्ते का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) क्या है?

#16.

नीचे दी गई तालिका में दिए गए पाँच वर्षो में पाँच कॉलेजों M,N,O,P,Q में पढ़ रहे छात्रों की संख्या को दर्शाया गया है|

 MNOPQ
 2009450330400500500
2010480380380520510
2011430390440440440
2012480360480490450
2013490340360550550

दिए गए वर्षो मे कॉलेज M में पढ़ रहे कुल छात्रों की संख्या का औसत क्या है?

#17. Options:

#18. A एक व्यवसाय को 20000 ₹. में आरंभ करता है तथा B कुछ समय पश्चात 25000 ₹. के साथ व्यवसाय में शामिल होता है| यदि क्रमशः A तथा B का लाभ को 1 : 2 के अनुपात में बाँटते है, तो क्रमशः A तथा B के निवेश में समय अवधि का अनुपात क्या होगा?

#19. A, B तथा C एक कार्य को क्रमशः 20, 24 तथा 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं| तीनों ने मिलकर कार्य की शुरुआत करते है परंतु B कार्य समाप्त होने से 3 दिन पूर्व कार्य छोड़कर चल जाता है| कार्य कितने दिनों में पूरा हुआ होगा?

#20. 126 लीटर के एक मिश्रण में क्रमशः पानी तथा दूध का अनुपात क्रमशः 2 : 5 है| कितना पानी (लीटर में) मिलाया जाए ताकि पानी तथा दूध का अनुपात क्रमशः 2 : 3 हो जाए?

#21. यदि 164 को 32 : 9 के अनुपात में विभाजित किया जाता है, तो छोटे भाग का मान क्या होगा?

#22. एक छात्र ने क्रमशः अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान में 78, 77, 68, 76, 78 अंक प्राप्त किए। उसके औसत अंक ज्ञात कीजिए।
A student obtained 78, 77, 68, 76, 78 marks in English, Maths, Physics, Biology and Chemistry respectively. Find his average marks.

#23. एक सेना चयन प्रक्रिया में, अचयनित के लिए चयनित का अनुपात 3: 1 था। यदि 60 कम व्यक्ति ने आवेदन किया और 30 कम प्रक्रिया में चयनित हुए। अचयनित के लिए चयनित का अनुपात 5: 1 होगा। प्रक्रिया के लिए कितने उम्मीदवारों ने आवेदन किया था?- In an army selection process, the ratio of selected to unselected was 3:1. If 60 less had applied and 30 less selected, the ratio of selected to unselected would have been 5:1. How many candidates had applied for the process?

#24. सोना एल्युमीनियम की तुलना में 12 गुना भारी है और तांबा एल्युमीनियम की तुलना में 5 गुना भारी है| तो एल्युमीनियम की 8 गुना मिश्र धातु प्राप्त करने के लिए किस अनुपात में सोना और तांबा मिश्रित होना चाहिए ?

#25. A और B की आयु का गुणनफल 65 है और उनका कुल योग 18 है। उनकी आयु में क्या अंतर है?
Product of the ages of A and B is 65 and their sum is 18. What is the difference in their ages ?

Previous
FINISH

4 thoughts on “Constable UP Police : Maths Questions”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top