General Intelligence and Reasoning for UP Police Constable Recruitment Exam in Hindi. Questions as per latest Syllabus and Exam Pattern.
Number of 25
Daily New Questions Practice Set
Results
#1. एक निश्चित कूट भाषा में CLOCK को KCOLC के रूप में लिखा गया है | जब RAMESH को उसी कूट भाषा में लिखा जाए तो नए शब्द के पहले और अंतिम अक्षर क्रम से से क्या होंगे |
#2. M, N, P, Q, और T में से प्रत्येक ने अलग-अलग प्राप्त किए | N ने सिर्फ P से अधिक अंक प्राप्त किए तथा T और G ने सिर्फ M से कम अंक प्राप्त किया | इनमें से किसने सबसे कम अंक प्राप्त किया
#3. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
CREDIBLE
#4. एक निश्चित कूट भाषा में THEN को RLBS के रूप में कोडिंग किया जाता है , निम्नलिखित में से किस शब्द को उस भाषा में AEPJ के रूप में लिखा जाएगा ?
#5. बिल्लू को सुरेश की अपेक्षा इतिहास में अधिक अंक मिले हैं, किंतु संतोष से कम अंक मिले हैं रमेश को हरीश की अपेक्षा कम किंतु राजेश से अधिक मिले हैं | संतोष को राजेश से कम अंक प्राप्त हुए हैं इन सब में किस को सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए |
#6. एक घड़ी पहले घंटे के दौरान एक मिनट, दूसरे घंटे के अंत में दो मिनट, तीसरे घंटे के अंत में 4 मिनट, चौथे घंटे के अंत तक आठ मिनट तेज हो जाती है, और इसी प्रकार यह सिलसिला चलता है। किस घंटे के अंत में, यह घडी साठ मिनट से अधिक तेज हो जाएगी ?
#7. दिए गए शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित करें जिसमें वे शब्दकोश में होते हैं।
i. Forehead
ii. Forensic
iii. Forest
iv. Foremost
#8. अगर धूल को वायु कहा जाता है, वायु को अग्नि, अग्नि को जल, जल को रंग, रंग को वर्षा और वर्षा को धूल कहा जाता है, तो मछलियां कहां रहती हैं?
#9. यदि 2 # 16 = 8; 8 # 8 = 1; 6 # 12 = 2; इस प्रकार 12 # 144 = क्या होगा ?
#10. यदि वर्ष 2016 में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था तो वर्ष 2020 में गणतंत्र दिवस किस दिन मनाया गया ?
#11. एक परिवार की सामूहिक फोटो खींचते समय पिता को पुत्र के र्बाइं ओर तथा दादा के दाईं ओर बैठे हुए पाया गया। माता अपनी पुत्राी के दाईं ओर किंतु दादा के बाईं ओर बैठी थी। मध्य स्थान में कौन बैठा था ?
#12. लोगों की एक पंक्ति में मनु पंक्ति के निचले छोर से 7 वें स्थान पर है। श्रेय मनु से 10 रैंक ऊपर है। यदि श्रेय शीर्ष छोर से 8 वें स्थान पर है, तो इस पंक्ति में कितने लोग हैं?
#13. छः लड़किया एक वृताकार घेरे में केन्द्र की ओर मुंह करके खड़ी है। पिंकी के बाईं ओर रीना है। रीना और शिवानी के मध्य में भाना है। हिमांशी, पिंकी और निम्मी के बीच में है। शिवानी के बाईं ओर कौन है ?
#14. एक परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में गुड्डू का स्थान ऊपर से 16 वा तथा नीचे से 29 वा है | 6 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 5 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं | परीक्षा मे कितने छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था |

#15. Venn Diagram

#16. शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। औरत, मां, डाॅक्टर Understanding the relation of, select the correct diagram. Woman, Mother, Doctor
#17. श्रृंखला को पूरा करें।
2, 7, 27, 107, ?
2×4-1,7×4-1, 107×4-1 =427
#18. एक ठोस बड़े घन को, 2 सेंटीमीटर भुजा वाले छोटे 125 धनो में विभाजित किया जाता है, तो बड़े ठोस घन की भुजा की लंबाई क्या होगी ?
#19. अनिल और अभय भाई है | स्वाति समीर की बेटी और अनिल की बहन है | अभय की माता समीर से कैसे संबंधित है|
#20. 39 छात्रों की कक्षा में पवन सतीश से 7 रैंक आगे है। यदि सतीश का रैंक पिछले से सत्रहवां है, तो पवन की रैंक शुरू से क्या है?
#21. दी गई श्रृंखला में p से पहले n कितनी बार आता है?
mstnpzxnpnqpynpranpst

#22. Count the number of Triangle

#23. Which number will be opposite 3 ?
#24. सूर्य अस्त के समय राम और श्याम एक खुले मैदान में खड़े होकर बात कर रहे हैंl श्याम की परछाई राम के बाय हाथ की साइड हैl राम का मुंह किस दिशा में है |
#25. एक घनाभ (9 सेमी x 15 सेमी x 18 सेमी) को 3 सेमी के छोटे घन में काटा जाता है, तो छोटे घन की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
Reasoning Practice Mock Test
Reasoning topic wise Questions – in Hindi and English (Bilingual) for competitive Exams.
Verbal Reasoning
Non-Verbal Reasoning
Reasoning Practice Mock Test
Reasoning Questions for Competitive Exams
Bilingual – Hindi & English
24 answers is correct. So my marks is 24 marks out of 25😊
17 correct out of 25 ☹️☹️
Bad performance ☹️
someone help me please increase my marks 🙏🙏
Someone help me please increase my marks 🙏🙏🙏🙏🙏
24answars correct out of 25😊😊
Ohk I