Reasoning for UP Police Constable Exam in Hindi

General Intelligence and Reasoning for UP Police Constable Recruitment Exam in Hindi. Questions as per latest Syllabus and Exam Pattern.
Number of 25
Daily New Questions Practice Set

Results

#1. कितनी जनता जो शहरी नहीं है परन्तु कामकाजी है ? How many people who are not urban but working?

#2. कौन सा घन दिए गए चित्र को मोड़कर नहीं बनाया जा सकता|
Which cube can not be formed by folding the above ?

#3. पांच लड़के A, B, C, D, E एक वृत मे केंद्र की ओर मुँह करके बैठे हैं। A का मुँह दक्षिण-पश्चिम की ओर है, D का मुँह दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर है, B और E क्रमशः A और D के ठीक सामने हैं और C, D और B के बीच समान दूरी पर है। C का मुँह किस दिशा की ओर है ?

#4. आयतों की संख्या गिनें - Count the number of rectangles

#5. एक व्यक्ति प्रारंभिक बिंदु A से, उत्तर दिशा में 4 किलोमीटर चलकर दाहिने मुड़ता है और, 5 किलोमीटर चलता है, फिर वह दक्षिण की ओर मुड़कर 2 किलोमीटर चलता है | फिर वह पश्चिम की ओर मुड़कर 3 किलोमीटर चलकर कुछ समय तक रुकता है | वह फिर से 2 किलोमीटर आगे चलता है | वह व्यक्ति अपने प्रारंभिक बिंदु कितनी दूर है ?

#6. पंक्ति में 30 लड़के हैं राम का स्थान बाई तरफ से 18 वा तथा श्याम का स्थान दाहिनी तरफ से 14 वा है, यदि दोनों मित्र अपना स्थान बदल लेते हैं, तो राम का बाय से कौन सा स्थान होगा |

#7. रीमा शीला और मोहिनी नृत्य करती है,|  रेखा लीना और रीमा अच्छा गाती है, मोहिनी रीमा और शीला अच्छा ड्राइंग बनाती है | इनमें से तीनों कलाओं में कौन निपुण है|

#8. उन सही प्रतीकों के समूह को चुनिये जो दिये गये समीकरण में सही बैठे?
5  ? 0 ?  3  ?  5 = 20

#9. दी गई आकृति में 1 सेंटीमीटर के घन की संख्या कितनी है ?

#10. अमित ने कहा - "यह लड़की मेरी माँ के पोते की पत्नी है"। अमित लड़की से कैसे संबंधित है?

#11. यदि नीला का अर्थ गुलाबी, गुलाबी का अर्थ हरा, हरा का अर्थ पीला, पीला का अर्थ लाल, और लाल का अर्थ सफेद है | तब हल्दी का रंग कौन सा होगा ?

#12. संजीव ने कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। राहुल ने निर्भय से ज्यादा लेकिन समीर से कम स्कोर किया। अर्पित ने राहुल से अधिक स्कोर किया। पाँचों में से 4th रैंक किसको मिला?

#13. उस शब्द का चयन करें, जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके बनाया जा सकता है।
OPERATION

#14. छः लड़किया एक वृताकार घेरे में केन्द्र की ओर मुंह करके खड़ी है। पिंकी के बाईं ओर रीना है। रीना और शिवानी के मध्य में भाना है। हिमांशी, पिंकी और निम्मी के बीच में है। शिवानी के बाएँ ओर कौन है ?

#15. मोतियाबिंद : आंख :: निमोनिया : ?

#16. एक परिवार में, एक आदमी की एक पत्नी है। उनके तीन पुत्र तथा उनकी पत्नियाँ है। प्रत्येक पुत्र की तीन -तीन संताने है। परिवार में कुल कितने सदस्य है ?

#17. यदि "S" "गुणा" को दर्शाता है, "V" को "घटाया", "M" को "जोड़ा" और "L" को "विभाजित" से दर्शाता है, तो
343  L 7 S 6 V 94 M 11 =?

#18. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) अक्षर 2) मुहावरा 3) शब्द 4) वाक्य

#19. त्रिकोण की संख्या गिनें - Count the number of tringle

#20. एक परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में गुड्डू का स्थान ऊपर से 16 वा तथा नीचे से 29 वा है | 6 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 5 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं | परीक्षा मे कितने छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था |

#21. यदि 64 छोटे धनो को मिलाकर एक घन बनाया जाता है तो कितने छोटे धनो के दो फलक दिखाई देंगे ?

#22. बस डिपो से प्रति 30 मिनट में मेरठ के लिए बस छूटती है | पूछताछ लिपिक ने यात्री से कहा कि मेरठ के लिए बस 10 मिनट पहले छूट चुकी है तथा अगली बस सुबह 10:30 पर निकलेगी | जब पूछताछ लिपिक ने कहा उस समय क्या समय हो रहा था ?

#23. दीप्ति ने अपनी दोस्त से कहा, “जो लड़की कुत्ते के साथ खेल रही हैं वह मेरी माता के पति के बेटे की दो बहनों में से छोटी वाली बहन है | ” कुत्ते के साथ के खेल रहीलड़की का दीप्ति से क्या संबंध है

#24. उस आरेख को पहचानें जो दिए गए वर्गों के बीच संबंधों का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करता है। पीला, सब्जियां, लाल रक्त- Identify the diagram that best represents the relationship among the given classes. Yellow, Vegetables, Red Blood

#25. श्रृंखला को पूरा करें।
cccbb _ aa _ cc _ bbbaa _ c

SUBMIT : SHOW RESULT

Reasoning Practice Mock Test

Reasoning topic wise Questions – in Hindi and English (Bilingual) for competitive Exams.

Verbal Reasoning

Non-Verbal Reasoning

Reasoning Practice Mock Test

Reasoning Questions for Competitive Exams
Bilingual – Hindi & English

16 thoughts on “Reasoning for UP Police Constable Exam in Hindi”

  1. Ñïtesh Çháûdhary

    17 correct out of 25 ☹️☹️
    Bad performance ☹️

  2. Yr 15 hi sai hai ..but koi ni aur acche se karugi fr se 🤗me Khush Hu Etna to hua nhi to mujhe Kuch aata jaata na 😂

  3. Thank you so much Bhai log aap sabhi ke payar aur suport ke wajah se Aaj mere is test me 23 questions write h

  4. Rajendra Kumar Kanaujiya

    21 is right out of 24
    and 1 question answer not given by me

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top