General Intelligence and Reasoning Practice Set, Questions in Hindi and English (Bilingual) for the online test practice of SSC CGL, CPO, CHSL, RRB NTPC, Delhi Police, UPSSC, UPSSSC PET, NRA CET, NDA, CDS, Bank and govt Job Competitive Examinations.
Number of Questions : 25
Bilingual – Hindi and English
Daily New Practice Set
Results
#1. एक निश्चित कूट भाषा में A को 2 के रूप में कोडिंग किया जाता है , B को 4, तथा C को 6 के रूप में कोडिंग किया जाता है | निम्न में से किस शब्द को उसी कोड भाषा में 1210108 के रूप में कोडिंग किया जाएगा |
#2. अनिल और अभय भाई है | स्वाति समीर की बेटी और अनिल की बहन है | अभय की माता समीर से कैसे संबंधित है|

#3. Mirror Image

#4. Mirror image

#5. Which Vann Diagram represent the relation - Yellow , Blue, Man
#6. यदि 7 (110) 4 और 19 (930) 12, तो 16 (A) 9 में 'A' का क्या मूल्य है?
Addition of number X Addition -1
(7 4) x (7 4-1) = 11×10 =110
(19 12)x(19 12-1) = 31×30 =930
(16 9) x (16 9-1) = 25×24 = 600

#7. Venn Diagram
#8.
दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
सभी नावें जहाज हैं।
कुछ जहाज कार हैं।
निष्कर्ष:
(1) कुछ कार नाव हैं।
(2) सभी कार नाव हैं I
दिए गए कथनों से दो Venn आरेख संभव हैं
कुछ कार नाव हैं। वेन आरेख -I – False, वेन आरेख -II – True,
only a probability is not conclusion.
सभी कार नाव हैं। वेन आरेख -I – False, वेन आरेख -II – False,
इसलिए विकल्प (4) सही है
#9.
दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
कुछ डॉक्टर गायक हैं।
सभी गायक नर्तक हैं।
(1) कुछ गायक डॉक्टर हैं |
(2) कुछ नर्तक गायक हैं |
दिए गए कथनों से दो Venn आरेख संभव हैं
कुछ गायक डॉक्टर हैं। दोनों वेन आरेख में अनुसरण करता है
कुछ नर्तक गायक हैं। दोनों वेन आरेख में अनुसरण करता है
इसलिए विकल्प (5) सही है
#10. श्रृंखला को पूरा करें।
Z1A, X2D, V6G, T21J, R88M, P445P, ?
Z1A, X2D, V6G, T21J, R88M, P445P, ?
1×1 1, 2×2 2, 6×3 3, 21×4 4, 88×5 5, 445×6 6 =2676
N …. S
#11. दिए गए शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित करें जिसमें वे शब्दकोश में होते हैं।
1.Reputation,
2.Reptile,
3.Republic,
4.Replicate,
5.Repository
#12. एक घड़ी अर्धरात्रि के बाद पहले घंटे 5 मिनट सुस्त हो जाती है | दूसरे घंटे के अंत में 10 मिनट तथा तीसरे घंटे के अंत में 15 मिनट और आगे भी इसी प्रकार सुस्त हो जाती है | 6:00 घंटे घड़ी में क्या समय दिखाई देगा ?

#13. कितनी जनता जो शहरी नहीं है परन्तु कामकाजी है ? How many people who are not urban but working?

#14. Mirror Image
#15. बस डिपो से प्रति 30 मिनट में मेरठ के लिए बस छूटती है | पूछताछ लिपिक ने यात्री से कहा कि मेरठ के लिए बस 10 मिनट पहले छूट चुकी है तथा अगली बस सुबह 10:30 पर निकलेगी | जब पूछताछ लिपिक ने कहा उस समय क्या समय हो रहा था ?
#16. चार मित्र वृत्ताकार बैठकर ताश खेल रहे थे। राम के दाईं तरफ शंकर बैठे थे और अरविन्द के बाईं तरफ गोपाल बैठा था। निम्न में से कौन से युगल खेल में भागीदार थे ?

#17. शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। फर्नीचर, कुर्सी, मेज Understanding the relation of, select the correct diagram. Furniture, chair, table
#18. यदि BEAT =25-22-26-7 और RUST = 9-6-8-7 लिखते है, तब BURST का कोड क्या होगा ?
#19. श्रृंखला को पूरा करें।
5, 2, 7, 9, 16, 25, ?
Addition of previous 2 numbers 5 2=7, 2 7=9, ..16 25=41

#20. Complete- पूरा करें
#21. अग्रेजी वर्णमाला में बायी ओर से 15 वें अक्षर के बाई ओर पाॅंचवा अक्षर कौन-सा होगा?

#22. Count the number of tringle
#23. अगर ROSE को TQUG के रूप में लिखा जाता है, तो उस कोड में BISCUIT को कैसे लिखा जा सकता है?
#24. पांच लड़के A, B, C, D, E एक वृत मे केंद्र की ओर मुँह करके बैठे हैं। A का मुँह दक्षिण-पश्चिम की ओर है, D का मुँह दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर है, B और E क्रमशः A और D के ठीक सामने हैं और C, D और B के बीच समान दूरी पर है। C का मुँह किस दिशा की ओर है ?
#25. यदि 6 # 8 = 28 और 5 # 12 = 13, तो 9 # 40 =?
Square of 6 – 8 = 36-8=28
Square of 9 – 40 = 41
Question are carefully selected, considering the latest syllabus, exam pattern and trend in previous year examinations. The practice set questions are randomly selected from a questions bank. therefore, you will find new questions in every practice.
Thanks for attempt the Reasoning Questions Practice Set –
You may enquire about Reasoning Questions Solution, Discussion, Doubt or any suggestion at below comment box.
Right 23 nd 2 wrong😢
Good
Hello I’m pls help me
Reasoning
Help
Koi nahi
Hello