Order and Ranking Reasoning Online Test

Order and Ranking क्रम पंक्ति Reasoning Questions Online Mock Test for practice. Question quiz in Hindi for SSC, RRB, Bank, Police, UPSSSC, State, all govt jobs competitive exams.

Topic : Order and Ranking – Reasoning
Number of Questions : 20
Medium : Hindi

Results

#1. यदि A, B  से लंबा है परंतु C  से नाटा है तथा B उतना ही लंबा है जितना कि D है परंतु  E से लंबा है,  तब D है |

#2. कारों की एक पंक्ति में, लाल कार बाएं से 14 वें और दाईं ओर से 23 वीं है। पंक्ति में कितनी कारें हैं?

#3. 64 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में मनोज का स्थान ऊपर से  19 वा है, तो नीचे से उसका स्थान क्या होगा |

#4. विद्यार्थियों की एक लाइन में मेरा स्थान दोनों छोर से सातवां है पंक्ति में कुल कितने छात्र है |

#5. लड़कों की एक कतार में अनिल बाई तरफ से 15 तथा विकास दाएं तरफ से सातवें स्थान पर है जब दोनों अपना स्थान बदल लेते हैं तो विकास का दाएं से 15 वा स्थान हो जाता है, बताइए किस कतार में कुल कितने लड़के हैं |

#6. कुछ लड़के पंक्ति में बैठे हुए हैं P बाई तरफ से 14 वे स्थान पर और Q दाएं तरफ से से सातवें स्थान पर बैठा है यदि 4 लड़के इन दोनों के बीच बैठे हैं, तो पंक्ति में कुल कितने लड़के बैठे हैं |

#7. कक्षा में मोहन शीर्ष से 9 वें और नीचे से 38 वें स्थान पर रहा। कक्षा में कितने छात्र हैं?

#8. लोगों की एक पंक्ति में मनु पंक्ति के निचले छोर से 7 वें स्थान पर है। श्रेय मनु से 10 रैंक ऊपर है। यदि श्रेय शीर्ष छोर से 8 वें स्थान पर है, तो इस पंक्ति में कितने लोग हैं?

#9. राहुल बाई ओर से और से 11 वे स्थान पर तथा दाहिनी ओर से चौथा स्थान पर है | पंक्ति में कितने और विद्यार्थी शामिल किया जाए कि कुल संख्या 28 हो जाए |

#10. पंक्ति में 30 लड़के हैं राम का स्थान बाई तरफ से 18 वा तथा श्याम का स्थान दाहिनी तरफ से 14 वा है, यदि दोनों मित्र अपना स्थान बदल लेते हैं, तो राम का बाय से कौन सा स्थान होगा |

#11. एक परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में गुड्डू का स्थान ऊपर से 16 वा तथा नीचे से 29 वा है | 6 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 5 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं | परीक्षा मे कितने छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था |

#12. एक कक्षा में राजीव का स्थान ऊपर से 12 वा है,  कृष्णा का स्थान नीचे से 26 है यदि इन दोनों के बीच में 5 विद्यार्थी हो तो कक्षा में कम से कम कितने विद्यार्थी हैं

#13. 39 छात्रों की कक्षा में पवन सतीश से 7 रैंक आगे है। यदि सतीश का रैंक पिछले से सत्रहवां है, तो पवन की रैंक शुरू से क्या है?

#14. किसी पंक्ति में सुमन का स्थान  ऊपर से सातवा है , तथा उसी पंक्ति में विजय का स्थान ऊपर से 15  वा एवं नीचे से 21 वा है इस पंक्ति में सुमन का स्थान नीचे से कौन सा होगा ?

#15. रीमा शीला और मोहिनी नृत्य करती है,|  रेखा लीना और रीमा अच्छा गाती है, मोहिनी रीमा और शीला अच्छा ड्राइंग बनाती है | इनमें से तीनों कलाओं में कौन निपुण है|

#16. बिल्लू को सुरेश की अपेक्षा इतिहास में अधिक  अंक मिले हैं, किंतु संतोष से कम अंक मिले हैं रमेश को हरीश की अपेक्षा कम किंतु राजेश से अधिक मिले हैं | संतोष को राजेश से कम अंक प्राप्त हुए हैं इन सब में किस को सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए |

#17. A , B, C, D, E पांच नदियां है |  A नदी B से छोटी है किंतु E से लंबी है | C सबसे लंबी है | D, B से थोड़ी छोटी है  और A से थोड़ी लंबी है | सबसे छोटी नदी कौन सी है |

#18. M, N, P, Q,  और T में से प्रत्येक ने अलग-अलग अंक प्राप्त किए | N   ने सिर्फ P से अधिक अंक प्राप्त किए l तथा T और G ने सिर्फ M से कम अंक प्राप्त किया | इनमें से किसने सबसे कम अंक प्राप्त किया

#19. संजीव ने कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। राहुल ने निर्भय से ज्यादा लेकिन समीर से कम स्कोर किया। अर्पित ने राहुल से अधिक स्कोर किया। पाँचों में से 4th रैंक किसको मिला?

#20. 5 दोस्तों में, A, B से छोटा है, लेकिन E से लंबा है। C, B से थोड़ा लंबा है, लेकिन D, B से थोड़ा छोटा है और A से थोड़ा लंबा है। सबसे छोटा कौन है?

FINISH

Selected Questions from previous year exam paper of SSC CGL, CHSL, CPO. Practice the Mock Test is best for self study of SSC Exams after attending coaching classes.

Reasoning Online Test : Topic wise

Reasoning Questions, Bilingual (Hindi & English), Topic Wise

Scroll to Top