Mock Test of Reasoning Questions, based on the latest syllabus of SSC CHSL Tier-I and previous year exam paper. This Mock is very useful for practice of Reasoning Questions. Further, it improve the speed and accuracy.
SSC CHSL Reasoning Practice Mock Test
- Reasoning Questions are Bilingual (Hindi and English)
- Number of Questions – 25
- Daily New Set of Questions
Results
Well Done ……
You can do better… Try again.
#1. यदि “@” को “जोड़ा गया”, “#” को “गुणा से”, “®” से दर्शाया जाता है “विभाजित” और “%” को “से घटाया गया” दर्शाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है?

#2. Find the Missing number
3x2x6=36
4x5x7=140
9x2x1=18
#3. श्रृंखला को पूरा करें।
2, 7, 27, 107, ?
2×4-1,7×4-1, 107×4-1 =427
#4. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है |
Y ² : 4 :: V² : ?
Y ² : 4 :: V² : ?
Opposite Number in Alphabet Y->B, V->E
2 ² : 4 :: 5² : 25
#5. एक निश्चित कूट भाषा में THEN को RLBS के रूप में कोडिंग किया जाता है , निम्नलिखित में से किस शब्द को उस भाषा में AEPJ के रूप में लिखा जाएगा ?
#6. एक निश्चित कूट भाषा में PEN को 123, PENCIL को 123456 तथा CABLE को 48962 लिखा जाता है | तब 6283123456 का अर्थ क्या होगा
#7. एक परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में गुड्डू का स्थान ऊपर से 16 वा तथा नीचे से 29 वा है | 6 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 5 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं | परीक्षा मे कितने छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था |

#8. What should be at the opposite face of 2 dots ?
from (i) and (iii)
Clockwise
4/4,6/3,2/5
#9. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर मुँह करके खड़ा है। वह 135° वामवृत्त (एंटीक्लॉक वाइज ) दिशा मे और फिर 180° डिग्री दक्षिणावृत्त (क्लॉक वाइज) दिशा में घूमता हैं। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है ?
#10. प्रतिदिन सुबह गोल गुंबज की छाया महल के ऊपर तथा प्रतिदिन शाम को महल की छाया गोल गुंबज के ऊपर पड़ती है | बताइए गोल गुंबज के सापेक्ष में महल की दिशा क्या है |
#11. एक घड़ी अर्धरात्रि के बाद पहले घंटे 5 मिनट सुस्त हो जाती है | दूसरे घंटे के अंत में 10 मिनट तथा तीसरे घंटे के अंत में 15 मिनट और आगे भी इसी प्रकार सुस्त हो जाती है | 6:00 घंटे घड़ी में क्या समय दिखाई देगा ?
#12. अंग्रेजी वर्णमाला के अल्फाबेट्स को संख्याओं से लिखा जाता है | तो तो निम्न में से किस, वर्णमाला के 5 शब्दों का योग 51 है |

#13. Mirror Image
#14. बिहू : आसाम :: ओणम : ?
बिहू : आसाम का त्यौहार है
ओणम केरल का त्यौहार है
#15. यदि 7 (110) 4 और 19 (930) 12, तो 16 (A) 9 में ‘A’ का क्या मूल्य है?
Addition of number X Addition -1
(7 4) x (7 4-1) = 11×10 =110
(19 12)x(19 12-1) = 31×30 =930
(16 9) x (16 9-1) = 25×24 = 600
#16. श्रृंखला को पूरा करें।
_ fgg _ eg_ eeff _ ef _ gg
_ fgg _ eg_ eeff _ ef _ gg
ff/gg/ee/gg/ee/ff/ee/ff/gg
fegef
#17. √AFI = M :: √ADD = L :: √ ABA : ?
√AFI = M :: √ADD = L :: √ ABA : ?
√169 = 13- M :: √144 = 12-L :: √ 121 : 11-K
#18. 4 इंच आकार वाले एक ठोस घन के विपरीत पलकों के जोड़े, लाल, हरे और काले रंगे हुए हैं, इस ठोस घन को 1 इंच के घन में काटा गया है. कितने घन का केवल एक फलक काले रंग से रंगा हुआ है ?
#19. एक निश्चित कूट भाषा 329 का अर्थ है GOD IS LOVE, 927 का अर्थ है LOVE IS BEAUTIFUL , तब GOD का अर्थ क्या होगा ?
#20. 5:40 पर घड़ी की सुई के बीच का कोण बताइए ?

#21. Mirror Image
#22. आलोक वरुण से 300 दिन बड़ा है और संदीप आलोक से 50 सप्ताह बड़ा है। यदि संदीप का जन्म मंगलवार को हुआ था, तो वरुण का जन्म किस दिन हुआ था?
Sandeep -> 50 week ->Alok ->300 days -> Varun
मंगलवार -> 50 week – 0 Odd Day -> 300 days (300/7=6 Odd days)
मंगलवार से 6 दिन पीछे जाने पर, दिन बुधवार होगा।
#23. यदि MODERN और ORTHODOXY शब्दो को क्रमशः YOUNGS और OGBAOUOML कोड में लिखा जाता है , तो METHOD को किस कोड में लिखेंगे ?
#24. दी गई श्रृंखला में p से पहले n कितनी बार आता है?
mstnpzxnpnqpynpranpst

#25. Water Image
Please Press Finish button for Result.
SSC CHSL टियर -1 और पिछले वर्ष के परीक्षा पेपर के सिलेबस के आधार पर रीजनिंग क्वेश्चन ऑफ मॉक टेस्ट दिए गए हैं। रीजनिंग प्रश्नों के अभ्यास के लिए यह मॉक बहुत उपयोगी है, गति और सटीकता में सुधार करें।
Friends Hope you have enjoyed the SSC CHSL Mock Practice Test.
SSC CHSL – Maths Mock Test – click here