SSC CHSL Mock Test Maths

A Mock Test of Quantitative Aptitude- Maths Questions, based on the syllabus of Tier-I syllabus of SSC CHSL Exam and previous year papers has been prepared. This Mock is very useful for practice of Maths Questions, improve the speed and accuracy for all SSC and other Govt job Exams. The Instruction for the Practice Mock Test is given following.

SSC CHSL Practice Mock Test Maths

  • Quantitative Aptitude (Maths) Questions are Hindi and English (Bilingual)
  • Number of Questions – 25
    Daily New Practice Mock Test
  • Correct Answer immediately after making your choice.
  • Immediate Result with answers and summary
  • No Registration Required
  • Free for students practice

Results

#1. यदि 164 को 32 : 9 के अनुपात में विभाजित किया जाता है, तो छोटे भाग का मान क्या होगा?

#2. A, B और C की आयु का योग 66 वर्ष है l A की आयु तथा B और C की संयुक्त आयु का अनुपात 5 : 6 है l B की आयु तथा A और C की संयुक्त आयु का अनुपात 4 : 7 है l C की आयु (वर्षों में ) क्या होगी ?

#3. एक रेलगाड़ी की चाल में 10 घंटों तक, प्रत्येक घंटे के बाद 3 km/h की दर से वृद्धि होती है और उसके बाद 5 km/h की दर से वृद्धि होती है l यदि पहले एक घंटे में तय की गई दूरी 40 km थी, तो रेलगाड़ी द्वारा 20 घंटे में तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए l

#4. X और Y की आयु 6: 5 के अनुपात में है और उनकी कुल उम्र 44 वर्ष है। 8 वर्ष के बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा ?:
The ages of X and Y are in the proportion of 6 : 5 and total of their ages is 44 years. The proportion of their ages after 8 years will be :

#5. किसी प्रवेश परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने के लिए अधिकतम 600 में से 522 अंको की आवश्यकता होतीं है| प्रतिशत में कट ऑफ क्या है ?

#6. Options:

#7. Options:

#8. चार संख्याओं का औसत 10 है l यदि पहली संख्या, दूसरी संख्या की दो-तिहाई है, दूसरी संख्या, तीसरी संख्या की तीन-चौथाई है, और तीसरी संख्या, चौथी संख्या की चार गुनी है, तो तीसरी संख्या कौन सी है ?

#9. एक वस्तु के लिए 40% और 30% के दो क्रमिक छूटों के समतुल्य एक छूट कितनी होगी ?

#10. यदि दुकानदार 1000 रुपये में एक आइटम बेचता है, जो 1250 रुपये के रूप में चिह्नित है, तो वह क्या छूट दे रहा है?- If the shopkeeper sells an item at Rs 1000 which is marked as Rs 1250, then what is the discount he is offering?

#11. खेल परिसर में जॉगिंग ट्रैक की परिधि 726 मीटर है। सुरेश और उनकी पत्नी एक ही बिंदु से शुरू करते हैं और, क्रमशः 4.5 किमी / घंटा और 3.75 किमी / घंटा की गति से विपरीत दिशा में चलते हैं। वे पहली बार कब मिलेंगे? The jogging track in a sports complex is 726 m in circumference. Suresh and his wife start from the same point and walk in opposite direction at 4.5 km/hr and 3.75 km/hr respectively. They will meet for the first time in :

#12. चीनी के मूल्य में 30% की वृद्धि होती हैं| यदि व्यय केवल 10% से बढ़ता हैं, तो खपत मे कितने प्रतिशत की कमी होगी?

#13. आरोही क्रम में ली गई छह क्रमागत सम संख्याओं का औसत 107 है l अंतिम तीन संख्याओं का औसत ज्ञात करें l

#14. ₹1,680 में चार वस्तुएँ बेचने पर, एक व्यक्ति को चार वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त होता हैं l लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए l

#15. A एक व्यवसाय को 20000 ₹. में आरंभ करता है तथा B कुछ समय पश्चात 25000 ₹. के साथ व्यवसाय में शामिल होता है| यदि क्रमशः A तथा B का लाभ को 1 : 2 के अनुपात में बाँटते है, तो क्रमशः A तथा B के निवेश में समय अवधि का अनुपात क्या होगा?

#16. एक छात्र ने क्रमशः अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान में 78, 77, 68, 76, 78 अंक प्राप्त किए। उसके औसत अंक ज्ञात कीजिए।
A student obtained 78, 77, 68, 76, 78 marks in English, Maths, Physics, Biology and Chemistry respectively. Find his average marks.

#17. A और B की आयु का गुणनफल 65 है और उनका कुल योग 18 है। उनकी आयु में क्या अंतर है?
Product of the ages of A and B is 65 and their sum is 18. What is the difference in their ages ?

#18. 'विज्ञापन' के लिए केंद्रीय कोण की माप कितने डिग्री है?

#19. मंजीत 18 घंटे में एक काम कर सकता है। अगर वह जया से जुड़ जाता है जो 100% अधिक कुशल है, तो वे कितने समय में एक साथ काम पूरा करेंगे? - Manjeet can do a work in 18 hours. If he is joined by Jaya who is 100% more efficient, in what time will they together finish the work?

#20. वर्ग का क्षेत्रफल 196 वर्ग से.मी. है| तो वर्ग का परिमाप (से. मी. में) क्या है?

#21.

नीचे दी गई तालिका में दिए गए पाँच वर्षो में पाँच कॉलेजों M,N,O,P,Q में पढ़ रहे छात्रों की संख्या को दर्शाया गया है|

 MNOPQ
 2009450330400500500
2010480380380520510
2011430390440440440
2012480360480490450
2013490340360550550

दिए गए किस वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या का औसत अधिकतम है?

#22. Options:

#23. Options

#24. एक आदमी 27.50 रुपये में एक वस्तु खरीदता है और इसे 28.60 रुपये में बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत में ज्ञात कीजिए।
A man buys an article for ` 27.50 and sells it for ` 28.60. Find his gain percent.

#25. कुछ लड्डू खाने योग्य चांदी की सजावट में ढके गए हैं। इस सजावट की लागत 10 रुपये प्रति वर्ग सेमी है। एक लड्डू की त्रिज्या 3 सेमी है। इन 10 ऐसे लड्डू को सजाने के लिए अनुमानित कितने धन की आवश्यकता होती है?
Some laddoos have to be covered in edible silver decoration. This decoration costs Rs 10 per square cm. The radius of one laddoo is 3 cm. How much approximate money is required to decorate these 10 such laddoos ?

SUBMIT : SHOW RESULT

Press Finish to Submit and view the Result.

Above Questions Quiz are from the previous year exams conducted by Staff Selection Commission – SSC and very useful for upcoming CHSL exam.

Reasoning Questions for SSC CHSL – click here

SSC CHSL – GK Mock Test – Click here

For More Mock Exams practice, go to Mock Test category.

Friends, I hope you find this SSC CHSL Practice Set useful. I am in process to provide more Free Mock Test to students. Please leave a comment/ observation.

Scroll to Top