Juvenile Justice (Care and Protection of Child), किशोर न्याय (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम,
MCQ Questions in Hindi & English
Useful of UP Police Sub-Inspector Exam
1.
किशोर न्याय (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, के अनुसार कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चे की जांच करने के बाद किशोर न्याय बोर्ड द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा आदेश पारित नहीं किया जा सकता है-
According to the Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, which of the following orders cannot be passed by the Juvenile Justice Board after conducting an inquiry of a child in conflict with law?
2.
किशोर न्याय (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2000 के अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिए गए आदेश से व्यथित कोई भी व्यक्ति निम्नलिखित के विरुद्ध अपील कर सकता है-
Any person aggrieved by the order made by the competent authority under the juvenile justice (care and Protection of Children) Act, 2000 can appeal to-
3.
किशोर न्याय बोर्ड के मामलों की लंबित स्थिति की तिमाही आधार पर समीक्षा कौन करेगा?
Who shall review the pendency of cases of the Juvenile Justice Board on a quarterly basis?
4.
जब कानून के साथ संघर्ष में कोई बालक मुकदमे के दौरान हिरासत में रहते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेता है और धारा 18(3) के तहत वयस्क घोषित किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में न्यायालय के पास कौन-सा विकल्प उपलब्ध होता है?
When a child in conflict with law is in custody while undergoing trial, is declared adult under Section 18 (3) of the Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act upon crossing the age of 18 years during the course of trial. Which of the following option is available to the trial court in such a situation?
5.
किशोर न्याय (बालकों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2000 निम्नलिखित धर्मों के व्यक्तियों को किसी बच्चे को गोद लेने की अनुमति देता है।
Juvenile justice (Protection and Care of Children) Act 2000 enable persons of following religions to take a child in adoption-
6.
किशोर न्याय अधिनियम निम्नलिखित में से कौन-सा परीक्षण किशोर अपराधियों से संबंधित कानून के तहत अभियुक्त की आयु निर्धारित करने के लिए प्रमुख परीक्षण है?
Which of the following tests, under the Juvenile Justice Act, is the primary test for determining the age of an accused in relation to the law concerning juvenile offenders?
7.
किशोर न्याय (बालकों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 101 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
Which statement with reference to section 101 of the Juvenile Justice (care and Protection of Children) Act, 2015, is wrong?
8.
यदि न्यायालय के समक्ष किशोर होने की दलील दी जाती है तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
Which of the following statements is true if the plea of juvenility is raised before the Court?
9.
'A' पर एक निश्चित दिन पर अपराध करने का आरोप है। उसका दावा है कि उस दिन वह बच्चा था। अदालत ने जांच की और निष्कर्ष निकाला कि अपराध की तारीख पर वह बच्चा था। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
'A' is accused of committing an offence on a given day. He claims that he was child on such day. Court conducts an enquiry and records a finding that he was child on the date offence. which of the following statement holds good?
10.
किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के अनुसार कुछ बच्चों को विशेष गृहों (special homes) में रखा जा सकता है। निम्नलिखित में से किस प्रकार के बच्चों को विशेष गृहों में रखा जा सकता है?
The Juvenile Justice Act, 2015 contemplates certain children to be kept in special homes. Which of the following children can be kept in special homes?
11.
किशोर न्याय अधिनियम, 2015 निम्नलिखित में से किस तारीख से लागू किया गया था?
From which of the following dates Juvenile Justice Act, 2015 was implemented?
12.
किशोर न्याय अधिनियम तहत किसी जघन्य अपराध के लिए कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चे पर मुकदमा चलाने का अधिकार बाल न्यायालय को नहीं है
Under the Juvenile Justice Act, the Children's Court does not have the authority to try a child in conflict with law for a heinous offence.
13.
किशोर न्याय (बालकों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2000 की धारा 2(13) के अनुसार कानून के साथ संघर्ष में किशोर कौन होता है?
As per section 2 (13) of the Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2000 is a juvenile in conflict with law?
14.
किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 3 में कितने मूलभूत सिद्धांत प्रदान किए गए हैं?
How many fundamental principles are provided in section 3 of the Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015?
15.
जहाँ किशोर न्याय (बालकों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत कोई अपराध तीन वर्ष से कम कारावास से दंडनीय है, वहाँ ऐसा अपराध किस श्रेणी का होगा?
Where an offence under the Juvenile justice (care and Protection of Children) Act, 2015 is punishable with imprisonment for less than three years, such offence shall be?
16.
‘A’ पर 1 जनवरी 2022 को अपराध करने का आरोप है। उसने 31 मार्च 2022 को 16 वर्ष की आयु पूरी की। सुनवाई की तिथि पर उसने दावा किया कि अपराध किए जाने की तारीख को वह एक बच्चा था। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
A' is accused of having committed an offence on January 1, 2022. He attained the age of 16 on March 31, 2022. On the date of hearing, he claimed that on the date of commission of the offence, he was a child. Which of the following statement is true?