General Intelligence and Reasoning Questions

General Intelligence and Reasoning Questions in Hindi for SSC and other Competitive Examinations.
Daily New Practice Set : 25 Questions
Time : 25 Minutes

Test your Speed and Accuracy

 

Results

#1. यदि A का अर्थ ‘×’, D का अर्थ ‘+’ और G का अर्थ ‘-’ है, तो 7A4D4A3G2 का मान ज्ञात करें।

#2. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) सूत 2) उगाना 3) रुई 4) खाद 5) कपड़े 6) बीज

#3. Find appropriate diagram for – Language, Hindi, Malayalam

#4. Paper folding

#5. नाटक: मंच :: टेनिस: ?
Drama : Stage : : Tennis : ?

नाटक: मंच पैर किया जाता है :: टेनिस कोर्ट में खेला जाता है

#6. दो महिला और दो पुरूष ‘ब्रीज’ (ताश का एक खेल) खेल रहे है। ये सभी एक टेबुल के चारों ओर उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम दिशा में बैठे हैं। कोई भी महिला का मुँह ‘पूरब’ की ओर नहीं है। एक-दूसरे के विपरीत ओर जो भी व्यक्ति बैठे हैं, वे समान लिंग के नहीं है। एक पुरूष का मुँह दक्षिण की ओर है। बताएँ कि महिलाओं का मुँह किस दिशा की ओर है?

एक पुरुष दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठा है, अर्थात एक महिला उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठी है।

कोई भी महिला पूर्व दिशा की ओर मुख करके नहीं बैठी है, अर्थात एक महिला पश्चिम दिशा की ओर मुख करके बैठी है।

#7. 6 लड़के एक वृत्त बनाकर इस प्रकार बैठे है कि उनका मुॅह केन्द्र की ओर है।
1) राजीव बैठा है मोहन के दांई और लेकिन वह विजय के ठीक बाएं ओर नहीं है।
2) चंदर बैठा है बाबू ओर विजय के बीच |
3) अजय बैठा है विजय के बाएं
तो बताए कि मोहन के बाएं और कौन बैठा है।

राजीव, मोहन के दाईं ओर बैठा है।
मोहन राजीव

चंदर, बाबू और विजय के बीच बैठा है।
विजय चंदर बाबू

अजय, विजय के बाईं ओर बैठा है।
अजय विजय चंदर बाबू

अजय विजय चंदर बाबू मोहन राजीव

मोहन के बाईं ओर – बाबू

#8. Mirror image

#9. एक आदमी पूरब में 1 किलोमीटर जाता है | उसके बाद दक्षिण में मुड़ता है , और 5 किलोमीटर जाता है | फिर वह पूरब में मुड़ता है और 2 किलोमीटर जाता है | अंत में उत्तर की ओर मुड़ता है और 9 किलोमीटर जाता है | अब ज्ञात करें कि वह किस दिशा में तथा कितनी दूरी पर है ?

#10. Find the Missing Number

#11. एक निश्चित कूट भाषा में CLOCK को KCOLC के रूप में लिखा गया है | जब RAMESH को उसी कूट भाषा में लिखा जाए तो नए शब्द के पहले और अंतिम अक्षर क्रम से से क्या होंगे |

CLOCK -> KCOLC
RAMESH -> HSEMAR

#12. एक परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में गुड्डू का स्थान ऊपर से 16 वा तथा नीचे से 29 वा है | 6 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 5 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं | परीक्षा मे कितने छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था |

#13. Water image

#14. Figure Series

#15. 6 सेंटीमीटर भुजा वाले हैं किसी घन को 2 सेंटीमीटर भुजा वाले हैं छोटे घन में विभाजित किया जाता है, तो छोटे घन की संख्या क्या होगी |

#16. श्रृंखला को पूरा करें।
2, 7, 27, 107,  ?

2×4-1,7×4-1, 107×4-1 =427

#17. Count the number of triangle त्रिकोण की संख्या गिनें –

Giv numbering 1,2,3,4
Add 1,2,3,4=9

#18. सविता ने एक लड़के का यह कहकर परिचय कराया की वह मेरे मामा के पिता की इकलौती पुत्री का पुत्र है। लड़का सविता का क्या लगता है?

#19. आयत की संख्या गिनें- Count the number of Rectangle in above figure

#20. कितने व्यक्ति हैं, जो पहलवान, किसान और सैनिक हैं| – How many persons, who are wrestler, Farmer and soldier

#21. √AFI = M :: √ADD = L :: √ ABA : ?

√AFI = M :: √ADD = L :: √ ABA : ?

√169 = 13- M :: √144 = 12-L :: √ 121 : 11-K

#22. दर्पण में देखने पर दिखाई देने वाली सही इमेज का चयन करें

#23. Venn Diagram

#24. Complete the figure

#25. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाये दाहिनी ओर के 15 वें अक्षर के बाई ओर चैथा अक्षर कौन-सा होगा?

Previous
FINISH

Press Submit for Result and Correct Answers of this Mock Test.

Scroll to Top