Reasoning Mock Exam

Reasoning Mock Exam practice Set in Hindi for SSC and other Competitive Exams.
Daily New Practice Set : 25 Questions

 

Results

#1. दर्पण में देखने पर दिखाई देने वाली सही इमेज का चयन करें

#2. Counting of Rectangle

#3. Which is not the Mirror Image ? कौन सा दर्पण छवि नहीं है?

#4. माना J =1, K =2, L=5, M=7, N=11, O=13, P=17
दिए गए समीकरण ( N x ? + M ) /K = 31 में प्रश्नवाचक ( ? ) के स्थान पर आने वाले अक्षर को बताइए |

माना J =1, K =2, L=5, M=7, N=11, O=13, P=17

( N x ? M ) /K = 31

(11 x ? 7)/2 =31
(11 x ? 7) =62,
(11 x ? 7) =62-7 =55,
? =55/11=5

5=L

#5. 4 इंच आकार वाले एक ठोस घन के विपरीत पलकों के जोड़े, लाल, हरे और काले रंगे हुए हैं, इस ठोस घन को 1 इंच के घन में काटा गया है. कितने घन के तीन फलक लाल रंग से रंगे हुए ?




#6. यदि A, B  से लंबा है परंतु C  से नाटा है तथा B उतना ही लंबा है जितना कि D है परंतु  E से लंबा है,  तब D है |

#7. Find appropriate diagram for – Language, Hindi, Malayalam

#8. 39 छात्रों की कक्षा में पवन सतीश से 7 रैंक आगे है। यदि सतीश का रैंक पिछले से सत्रहवां है, तो पवन की रैंक शुरू से क्या है?

#9. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
5 : 28 :: 8 : ?

5 : 28 :: 8 : ?

5×5 add 3 =28

8×8 add 3 =67

#10. चार लड़कियां फोटो खिंचवाने एक बैंच पर बैठी है सीमा रानी के बाईं ओर है। मैरी रानी के दाई ओर है | रीता, रानी और मैरी के बीच में है। फोटो में बाईं ओर से दूसरे नम्बर पर कौन होगा

फोटो में लेफ्ट राईट हो जायेगा तथा राईट लेफ्ट हो जायेगा |




#11. छः लड़किया एक वृताकार घेरे में केन्द्र की ओर मुंह करके खड़ी है। पिंकी के बाईं ओर रीना है। रीना और शिवानी के मध्य में भाना है। हिमांशी, पिंकी और निम्मी के बीच में है। शिवानी के बाएँ ओर कौन है ?

#12. 4 इंच आकार वाले एक ठोस घन के विपरीत पलकों के जोड़े, लाल, हरे और काले रंगे हुए हैं, इस ठोस घन को 1 इंच के घन में काटा गया है. कितने घन का केवल एक फलक काले रंग से रंगा हुआ है ?

#13. यदि 6 # 8 = 28 और 5 # 12 = 13, तो 9 # 40 =?

Square of 6 – 8 = 36-8=28

Square of 9 – 40 = 41

#14. दो महिला और दो पुरूष ‘ब्रीज’ (ताश का एक खेल) खेल रहे है। ये सभी एक टेबुल के चारों ओर उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम दिशा में बैठे हैं। कोई भी महिला का मुँह ‘पूरब’ की ओर नहीं है। एक-दूसरे के विपरीत ओर जो भी व्यक्ति बैठे हैं, वे समान लिंग के नहीं है। एक पुरूष का मुँह दक्षिण की ओर है। बताएँ कि महिलाओं का मुँह किस दिशा की ओर है?

#15. सविता ने एक लड़के का यह कहकर परिचय कराया की वह मेरे मामा के पिता की इकलौती पुत्री का पुत्र है। लड़का सविता का क्या लगता है?




#16. यदि 64 छोटे धनो को मिलाकर एक घन बनाया जाता है तो कितने छोटे धनो के दो फलक दिखाई देंगे ?

#17. Mirror image of Figure – दर्पण छवि का चुनाव करे ?

#18. Select Mirror Image – दर्पण छवि का चुनाव करे ?

#19. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
27 : 9 :: 64 : ?

27 : 9 :: 64 : ?

Cube of 3 : Square of 3
cube of 4  : Square of 4

#20. Complete- पूरा करें




#21. श्रृंखला को पूरा करें।
3, 8, 23, 68, 203, ?

Multiply 3 -1

#22. यदि / If
2 # 16 = 8; 
8 # 8 = 1;
6 # 12 = 2;
Find the solution: हल करे :
12 # 144 = ?

#23. एक निश्चित कूट भाषा 329 का अर्थ है GOD IS LOVE, 927 का अर्थ है LOVE IS BEAUTIFUL , तब GOD का अर्थ क्या होगा ?

#24. ऐसी शहरी जनता कितनी है जो चालाक और कामकाजी है ? How much of an urban public is it that is Clever and Working?

#25. उस आरेख को पहचानें जो दिए गए वर्गों के बीच संबंधों का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करता है। पीला, सब्जियां, लाल रक्त- Identify the diagram that best represents the relationship among the given classes. Yellow, Vegetables, Red Blood




Previous
FINISH

Press Submit for Result and Correct Answers of this Mock Test.

Scroll to Top