General Intelligence and Reasoning Questions

General Intelligence and Reasoning Questions in Hindi for SSC and other Competitive Examinations.
Daily New Practice Set : 25 Questions
Time : 25 Minutes

Test your Speed and Accuracy

 

Results

#1. एक निश्चित कूट भाषा में CLOCK को KCOLC के रूप में लिखा गया है | जब RAMESH को उसी कूट भाषा में लिखा जाए तो नए शब्द के पहले और अंतिम अक्षर क्रम से से क्या होंगे |

#2. श्रृंखला को पूरा करें।
3, 10, 101, ?

3 cube 1, 10 cube 1, 101 cube 1 = 10202

#3. पंक्ति में 30 लड़के हैं राम का स्थान बाई तरफ से 18 वा तथा श्याम का स्थान दाहिनी तरफ से 14 वा है, यदि दोनों मित्र अपना स्थान बदल लेते हैं, तो राम का बाय से कौन सा स्थान होगा |

#4. A, D का भाई है। D, B का पिता है। B और C बहनें हैं। A, C से कैसे संबंधित है?

#5. एक घड़ी में 8 तथा 9:00 के बीच किस समय घड़ी की सुईयां विपरीत दिशा में होगी ?



#6. यदि वर्ष 2016 में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था तो वर्ष 2020 में गणतंत्र दिवस किस दिन मनाया गया ?

26 Jan 2016 to 26 Jan 2017 – Leap Year – 2 Odd day
26 Jan 2017 to 26 Jan 2018 – Normal Year- 1 Odd day
26 Jan 2018 to 26 Jan 2019 – Normal Year – 1 Odd day
26 Jan 2019 to 26 Jan 2020 – Normal Year – 1 Odd day

Total Odd day 5

Friday (शुक्रवार) में  5 जोड़े = Wednesday (बुधवार)

#7. Venn Diagram

#8. Mirror Image

#9. यदि A का अर्थ ‘×’, D का अर्थ ‘+’ और G का अर्थ ‘-’ है, तो 7A4D4A3G2 का मान ज्ञात करें।

#10. श्रृंखला को पूरा करें।
13,14,18,27,?,68,104,

Difference of 1,4,9,16,25,36 i.e square of 1,2,3,4,5,6



#11. अग्रेजी वर्णमाला में बायी ओर से 15 वें अक्षर के बाई ओर पाॅंचवा अक्षर कौन-सा होगा?

#12. यदि एक देश ने अपना विजय दिवस मंगलवार 5 जनवरी 2021 को मनाया तो वे अपना विजय दिवस उसी दिन कब बनाएगा ?

मंगलवार 5 जनवरी 2021 (1- OD)
बुधवार   5 जनवरी 2022  (1- OD)
बृहस्पतिवार 5 जनवरी 2023  (1- OD)
शुक्रवार    5 जनवरी 2024 ( 2 Odd day- Leap Year)
रविवार    5 जनवरी 2025  (1- OD)
सोमवार  5 जनवरी 2026  (1- OD)
मंगलवार  5 जनवरी 2027

#13. आलोक वरुण से 300 दिन बड़ा है और संदीप आलोक से 50 सप्ताह बड़ा है। यदि संदीप का जन्म मंगलवार को हुआ था, तो वरुण का जन्म किस दिन हुआ था?

Sandeep -> 50 week ->Alok ->300 days -> Varun

मंगलवार -> 50 week – 0 Odd Day -> 300 days (300/7=6 Odd days)

मंगलवार से 6 दिन पीछे जाने पर, दिन बुधवार होगा।

#14. Complete- पूरा करें

#15. एक आदमी पूरब में 1 किलोमीटर जाता है | उसके बाद दक्षिण में मुड़ता है , और 5 किलोमीटर जाता है | फिर वह पूरब में मुड़ता है और 2 किलोमीटर जाता है | अंत में उत्तर की ओर मुड़ता है और 9 किलोमीटर जाता है | अब ज्ञात करें कि वह किस दिशा में तथा कितनी दूरी पर है ?



#16. 4 इंच आकार वाले एक ठोस घन के विपरीत पलकों के जोड़े, लाल, हरे और काले रंगे हुए हैं, इस ठोस घन को 1 इंच के घन में काटा गया है. कितने घन का केवल एक फलक काले रंग से रंगा हुआ है ?

#17. यदि दी गई व्यवस्था का उपयोग करके एक घन बनाया जाए तो हरे रंग के सामने कौन सा रहा होगा ?
If a cube was made using the given arrangement, which one would have been in front of the हरा ?

#18. Image Series

#19. यदि A, B  से लंबा है परंतु C  से नाटा है तथा B उतना ही लंबा है जितना कि D है परंतु  E से लंबा है,  तब D है |

#20. एक घड़ी में 9:00 बजे हैं | यदि घंटे वाली सुई दक्षिण दिशा में हैl मिनट वाली सुई किस दिशा में होगी ?



#21. A, P, X, S, R और Z एक पंक्ति में बैठे हैं। बीच में ‘S’ और ‘Z’ बैठे हैं। ‘A’ और ‘P’ साइड में हैं। ‘R’ ‘A’ के बाईं ओर बैठा है। ‘P’ के दाईं ओर कौन बैठा है।

#22. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
5 : 28 :: 8 : ?

5 : 28 :: 8 : ?

5×5 add 3 =28

8×8 add 3 =67

#23. यदि MONKO को कूट भाषा में 57637 लिखते हैं तो उस भाषा में KLJMN को क्या लिखेंगे ?

#24. यदि नीला का अर्थ गुलाबी, गुलाबी का अर्थ हरा, हरा का अर्थ पीला, पीला का अर्थ लाल, और लाल का अर्थ सफेद है | तब हल्दी का रंग कौन सा होगा ?

#25. एक निश्चित कोड में, ’R’ , ‘%’, है, ‘E’, ‘#’ है, ‘D’, ‘@ ’ है तथा ‘A’ , ‘$’ है। उस कोड में ‘DARE’ कैसे लिखा जाता है?



Previous
FINISH

Press Submit for Result and Correct Answers of this Mock Test.

Scroll to Top