Reasoning Online Test

Reasoning Online Test for the practice of SSC, RRB, Bank, Police, NRA CET and other Competitive Exams. Questions are in Hindi.
Daily New Practice Set : 25 Questions

Results

#1. Mirror image

#2. यदि / If
2 # 16 = 8; 
8 # 8 = 1;
6 # 12 = 2;
Find the solution: हल करे :
12 # 144 = ?

#3. Complete the figure

#4. विद्यार्थियों की एक लाइन में मेरा स्थान दोनों छोर से सातवां है पंक्ति में कुल कितने छात्र है |

#5. Paper Folding

#6.

दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

कथन:
सभी नावें जहाज हैं।
कुछ जहाज कार हैं।

निष्कर्ष:
(1) कुछ कार नाव हैं।
(2) सभी कार नाव हैं I

दिए गए कथनों से दो Venn आरेख संभव हैं

कुछ कार नाव हैं।  वेन आरेख -I – False,  वेन आरेख -II – True,
only a probability is not conclusion.

सभी कार नाव हैं। वेन आरेख -I – False,  वेन आरेख -II – False,

इसलिए विकल्प (4) सही है

#7. Mirror Image

#8. उन सही प्रतीकों के समूह को चुनिये जो दिये गये समीकरण में सही बैठे?
5  ? 0 ?  3  ?  5 = 20

#9. यदि 8 अप्रैल को सोमवार था तो उसी माह की 30 तारीख को क्या दिन होगा ?

#10. छः मित्र नरेन्द्र, संतोष, राजेश, बदन, सत्येन्द्र तथा शिवसिंह दो पंक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन करके आमने-सामने मुँह किये बैठे हैं। संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है। बदन की स्थिति सत्येन्द्र के बाईं ओर दूसरी है। नरेन्द्र की स्थिति संतोष के पड़ोस में तथा बदन के विकर्णवत है। राजेश की स्थिति सत्येन्द्र के पड़ोस में है। इस सूचना के आधर पर बताइए कि राजेश के सामने कौन बैठा है।

#11. कुछ समीकरण कुछ सिस्टम के आधार पर हल किए जाते हैं। सही उत्तर का पता लगाएं
Some equations are solved on the basis of some system. Find the correct answer:
2 x 3 x 4 =432,
5 x 6 x 7 = 765,
7 x 5 x 9 = 957,
2 x 5 x 7  = ?

#12. Find appropriate diagram for - Language, Hindi, Malayalam

#13. सीधी रेखाओं की संख्या गिनें - Count the number of Straight lines

#14. सूर्य अस्त के समय राम और श्याम एक खुले मैदान में खड़े होकर बात कर रहे हैंl श्याम की परछाई राम के बाय हाथ की साइड हैl राम का मुंह किस दिशा में है |

#15. Mirror image of Figure

#16. शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। अभिनेता, पशु, पक्षी Understanding the interrelation of the words, choose the correct diagram. Actor, Animal, Bird

#17. Mirror Image

#18. कमला एक महत्वपूर्ण टीवी कार्यक्रम देखने के लिए, रात 10.00 बजे से पहले अपने सभी गृह कार्य पूरा करना चाहती हैं। उसके पास पाँच विषयों में 40 -40 मिनट का गृह कार्य है। कमला किस अंतिम समय में कार्य को प्रारंभ करने से गृहकार्यो को पूर्ण करके ठीक समय पर टीवी कार्यक्रम को देख सकती हैं ?

#19. A , B, C, D, E पांच नदियां है |  A नदी B से छोटी है किंतु E से लंबी है | C सबसे लंबी है | D, B से थोड़ी छोटी है  और A से थोड़ी लंबी है | सबसे छोटी नदी कौन सी है |

#20. राहुल बाई ओर से और से 11 वे स्थान पर तथा दाहिनी ओर से चौथा स्थान पर है | पंक्ति में कितने और विद्यार्थी शामिल किया जाए कि कुल संख्या 28 हो जाए |

#21. यदि 64 छोटे धनो को मिलाकर एक घन बनाया जाता है तो कितने छोटे धनो के दो फलक दिखाई देंगे ?

#22. किसी पंक्ति में सुमन का स्थान  ऊपर से सातवा है , तथा उसी पंक्ति में विजय का स्थान ऊपर से 15  वा एवं नीचे से 21 वा है इस पंक्ति में सुमन का स्थान नीचे से कौन सा होगा ?

#23. एक परिवार में, एक आदमी की एक पत्नी है। उनके तीन पुत्र तथा उनकी पत्नियाँ है। प्रत्येक पुत्र की तीन -तीन संताने है। परिवार में कुल कितने सदस्य है ?

#24. श्रृंखला में अगला शब्द खोजें |
2B, 4C, 8E, 14 H, ?

#25. एक परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में गुड्डू का स्थान ऊपर से 16 वा तथा नीचे से 29 वा है | 6 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 5 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं | परीक्षा मे कितने छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था |

SUBMIT : SHOW RESULT

Press Submit to see the correct answers and result.

16 thoughts on “Reasoning Online Test”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *