General Intelligence and Reasoning Questions in Hindi for SSC and other Competitive Examinations.
Daily New Practice Set : 25 Questions
Time : 25 Minutes
Test your Speed and Accuracy
Results
#1. सविता ने एक लड़के का यह कहकर परिचय कराया की वह मेरे मामा के पिता की इकलौती पुत्री का पुत्र है। लड़का सविता का क्या लगता है?
#2. प्रतीकों का सही सेट चुनें जो दिए गए समीकरण में फिट होगा।
23 * 26 * 27

#3. शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। अभिनेता, पशु, पक्षी Understanding the interrelation of the words, choose the correct diagram. Actor, Animal, Bird

#4. Paper folding

#5. Image Series
#6. METAPHOR : EMATHPRO :: NORMAL : ?
METAPHOR : EMATHPRO :: NORMAL : ?
Re-positioning of letters – ONMRLA

#7. त्रिकोण की संख्या गिनें -Count the number of triangle
#8. एक व्यक्ति प्रारंभिक बिंदु A से, उत्तर दिशा में 4 किलोमीटर चलकर दाहिने मुड़ता है और, 5 किलोमीटर चलता है, फिर वह दक्षिण की ओर मुड़कर 2 किलोमीटर चलता है | फिर वह पश्चिम की ओर मुड़कर 3 किलोमीटर चलकर कुछ समय तक रुकता है | वह फिर से 2 किलोमीटर आगे चलता है | वह व्यक्ति अपने प्रारंभिक बिंदु कितनी दूर है ?
#9. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) अक्षर 2) मुहावरा 3) शब्द 4) वाक्य
#10. दीप्ति ने अपनी दोस्त से कहा, “जो लड़की कुत्ते के साथ खेल रही हैं वह मेरी माता के पति के बेटे की दो बहनों में से छोटी वाली बहन है | ” कुत्ते के साथ के खेल रहीलड़की का दीप्ति से क्या संबंध है

#11. Venn Diagram
#12. बिल्लू को सुरेश की अपेक्षा इतिहास में अधिक अंक मिले हैं, किंतु संतोष से कम अंक मिले हैं रमेश को हरीश की अपेक्षा कम किंतु राजेश से अधिक मिले हैं | संतोष को राजेश से कम अंक प्राप्त हुए हैं इन सब में किस को सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए |
#13. यदि ‘+’ का अर्थ है गुणा, ‘×’ से अभिप्राय भाग देने का है, ‘-‘ का अर्थ है जोड़ना और ‘ ÷ ‘ से अभिप्राय घटाने का हो, तो निम्नांकित समीकरण से क्या उत्तर आएगा ?
20 – 8 × 4 ÷ 3 + 2 = ?

#14. Count the number of Cubes
#15. श्रृंखला में लापता शब्द का पता लगाएं
1, 6, 15, ? , 45, 66, 91
Difference 5,9,13,17,21,25
#16. मोतियाबिंद : आंख :: निमोनिया : ?
मोतियाबिंद बीमारी आंख में :: निमोनिया बीमारी फेफड़ा में होती है

#17. Mirror Image
#18. 1 साल में कितने सप्ताह होते हैं ?
days in Normal year – 365
weeks – 365/7 = 52 week and One day
#19. दिए गए शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित करें जिसमें वे शब्दकोश में होते हैं।
1.Reputation,
2.Reptile,
3.Republic,
4.Replicate,
5.Repository
#20. श्रृंखला को पूरा करें।
3, 8, 23, 68, 203, ?
Multiply 3 -1
#21. शीला, रवि की भाभी है। राम, रवि के भाई हैं। राम की पत्नी शीला है। दीपा, रवि की बहन है। दीपा की मां, शांति हैं। शीला, शांति से कैसे संबंधित है?
#22. श्रृंखला को पूरा करें|
6, 19, 54, 167, 494, ?
6, 19, 54, 167, 494, ?
6×3 1, 19×3-3, 54×3 5, 167×3-7, 494×3 9=1491
#23. छः लड़किया एक वृताकार घेरे में केन्द्र की ओर मुंह करके खड़ी है। पिंकी के बाईं ओर रीना है। रीना और शिवानी के मध्य में भाना है। हिमांशी, पिंकी और निम्मी के बीच में है। शिवानी के बाएँ ओर कौन है ?
रीना पिंकी के बाईं ओर है।
रीना पिंकी
रीना और शिवानी के बीच भाना है।
शिवानी भावना रीना पिंकी
हिमांशी, पिंकी और निम्मी के बीच में है।
शिवानी भावना रीना पिंकी हिमांशी निम्मी
शिवानी के बाएँ – निम्मी
#24. यदि नीला का अर्थ गुलाबी, गुलाबी का अर्थ हरा, हरा का अर्थ पीला, पीला का अर्थ लाल, और लाल का अर्थ सफेद है | तब हल्दी का रंग कौन सा होगा ?
हल्दी का रंग पीला होता है
कोड़ में पीला को लाल कहा गया है (पीला का अर्थ लाल)l
#25. यदि 64 छोटे धनो को मिलाकर एक घन बनाया जाता है तो कितने छोटे धनो के दो फलक दिखाई देंगे ?
Press Submit for Result and Correct Answers of this Mock Test.