Maths Questions for Delhi Police Constable

Numerical Ability – Maths Questions for Delhi Police Constable in Quiz for Online Test practice of SSC Exam. Questions are bilingual – Hindi and English and as per SSC Constable DP paper syllabus.

Subject : Numerical Ability – Elementary Mathematics
Number of Questions : 15
Level : SSC Delhi Police Constable Exam
Language – Bilingual – Hindi and English

Maths Questions for Delhi Police Constable – Click START

 

Results

#1. ‘विज्ञापन’ के लिए केंद्रीय कोण की माप कितने डिग्री है?

#2. एक वस्तु का अंकित मूल्य 8480 ₹. है| यदि 12.5% की छूट दी जाती है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य (₹. में) क्या होगा?

#3. यदि किसी संख्या के 75% में 75 जोड़ा जाता है, तो परिणाम स्वयं संख्या है। वह संख्या बताओ?
: If 75% of a number is added to 75, then the result is the number itself. The number is :

#4. A एक व्यवसाय को 20000 ₹. में आरंभ करता है तथा B कुछ समय पश्चात 25000 ₹. के साथ व्यवसाय में शामिल होता है| यदि क्रमशः A तथा B का लाभ को 1 : 2 के अनुपात में बाँटते है, तो क्रमशः A तथा B के निवेश में समय अवधि का अनुपात क्या होगा?

#5. 126 लीटर के एक मिश्रण में क्रमशः पानी तथा दूध का अनुपात क्रमशः 2 : 5 है| कितना पानी (लीटर में) मिलाया जाए ताकि पानी तथा दूध का अनुपात क्रमशः 2 : 3 हो जाए?







#6. चीनी के मूल्य में 30% की वृद्धि होती हैं| यदि व्यय केवल 10% से बढ़ता हैं, तो खपत मे कितने प्रतिशत की कमी होगी?

#7. एक आदमी 27.50 रुपये में एक वस्तु खरीदता है और इसे 28.60 रुपये में बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत में ज्ञात कीजिए।
A man buys an article for ` 27.50 and sells it for ` 28.60. Find his gain percent.

#8. 3 सेंटीमीटर भुजा वाले दो वर्गों को एक साथ जोड़कर एक आकृति बनाई जाती है, आकृति का क्षेत्रफल क्या होगा ?
If 2 identical squares with side 3 cm are joined to form one shape, what is the area of this shape ?

#9. यदि A की ऊँचाई B की तुलना में 40% कम है, B की ऊँचाई A की तुलना में कितनी प्रतिशत अधिक है?
If A’s height is 40% less than that of B, how much percent B’s height is more than that of A ?

#10. निम्न दिए गए समीकरण को हल करे :
143 + 14.3 + 1.43 + 0.143 + 0.0143 = ?







#11. किसी प्रवेश परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने के लिए अधिकतम 600 में से 522 अंको की आवश्यकता होतीं है| प्रतिशत में कट ऑफ क्या है ?

#12.

नीचे दी गई तालिका में दिए गए पाँच वर्षो में पाँच कॉलेजों M,N,O,P,Q में पढ़ रहे छात्रों की संख्या को दर्शाया गया है|

 MNOPQ
 2009450330400500500
2010480380380520510
2011430390440440440
2012480360480490450
2013490340360550550

यदि वर्ष 2011 में कॉलेज N में से कुल छात्रों में से 80% एक परीक्षा में बैठते है, जिनमे से 50% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है, तो परीक्षा में कितने छात्र उत्तीर्ण हुए?

#13. एक आयत की लंबाई और चौड़ाई के बीच का अंतर 23 मीटर है। यदि इसका परिमाप 206 मीटर है, तो इसका क्षेत्रफल है:
The difference between the length and breadth of a rectangle is 23 m. If its perimeter is 206 m, then its area is :

#14. यदि कागज पर व्यय ₹14000 है तो प्रकाशक द्वारा विज्ञापन पर कितना व्यय (खर्च) किया गया ?

#15.

नीचे दी गई तालिका में दिए गए पाँच वर्षो में पाँच कॉलेजों M,N,O,P,Q में पढ़ रहे छात्रों की संख्या को दर्शाया गया है|

 MNOPQ
 2009450330400500500
2010480380380520510
2011430390440440440
2012480360480490450
2013490340360550550

सभी वर्षो में, कॉलेज N में पढ़ने वाले कुल छात्रों की संख्या तथा वर्ष 2011 में सभी कॉलेजों में पढने वाले कुल छात्रों की संख्या का क्रमशः अनुपात क्या है?







#16. 6 क्रमागत सम संख्याओं का औसत 25 है| यदि अगले सम संख्या को भी लिया जाए, तो नया औसत क्या होगा?

#17. एक आयताकार बगीचा 480 मीटर x 160 मीटर का है| एक 3 मीटर चौड़ा रास्ता बगीचे के बाहर बनाया जाता है| रास्ते का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) क्या है?

#18. कुछ लड्डू खाने योग्य चांदी की सजावट में ढके गए हैं। इस सजावट की लागत 10 रुपये प्रति वर्ग सेमी है। एक लड्डू की त्रिज्या 3 सेमी है। इन 10 ऐसे लड्डू को सजाने के लिए अनुमानित कितने धन की आवश्यकता होती है?
Some laddoos have to be covered in edible silver decoration. This decoration costs Rs 10 per square cm. The radius of one laddoo is 3 cm. How much approximate money is required to decorate these 10 such laddoos ?

#19. पाईप A एक टंकी को 12 घंटे में भर सकता है तथा पाईप B उस टंकी को 18 घंटे में भर सकता है | यदि दोनों पाईपों को बारी – बारी से एक – एक घंटे के लिए खोला जाता है तथा यदि पाईप B को पहले खोला जाता है, तो टंकी कितने समय (घंटो में) में भरेगी?

#20. खेल परिसर में जॉगिंग ट्रैक की परिधि 726 मीटर है। सुरेश और उनकी पत्नी एक ही बिंदु से शुरू करते हैं और, क्रमशः 4.5 किमी / घंटा और 3.75 किमी / घंटा की गति से विपरीत दिशा में चलते हैं। वे पहली बार कब मिलेंगे? The jogging track in a sports complex is 726 m in circumference. Suresh and his wife start from the same point and walk in opposite direction at 4.5 km/hr and 3.75 km/hr respectively. They will meet for the first time in :







#21. सरलीकृत करे:
7.8 – 0.4 of (5.1 – 3.8) + 9.3 x 1.5

#22. A, B तथा C एक कार्य को क्रमशः 20, 24 तथा 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं| तीनों ने मिलकर कार्य की शुरुआत करते है परंतु B कार्य समाप्त होने से 3 दिन पूर्व कार्य छोड़कर चल जाता है| कार्य कितने दिनों में पूरा हुआ होगा?

#23. सबसे बड़ी 4 अंको वाली संख्या क्या है जो 15, 25 और 35 में से प्रत्येक द्वारा विभाजित करने योग्य हो ?

#24. A और B के बीच चुनाव में, A 480 वोटों के अंतर से जीत जाता है| यदि A को कुल वोटों का 70% वोट मिले, तो कुल कितने वोट है :

#25.

नीचे दी गई तालिका में दिए गए पाँच वर्षो में पाँच कॉलेजों M,N,O,P,Q में पढ़ रहे छात्रों की संख्या को दर्शाया गया है|

 MNOPQ
 2009450330400500500
2010480380380520510
2011430390440440440
2012480360480490450
2013490340360550550

दिए गए वर्षो मे कॉलेज M में पढ़ रहे कुल छात्रों की संख्या का औसत क्या है?







Previous
FINISH

For Options and correct answer- Press START of above quiz.

For General Knowledge Questions for Delhi Police – Click Here

Reasoning Questions for Delhi Police – Click here

Delhi Police Previous Year Paper – https://sscstudy.com/delhi-police-constable-previous-year-paper-pdf/

Study Material for Delhi Police – Click here

1 thought on “Maths Questions for Delhi Police Constable”

  1. We felt very good after giving your exam. We would like that you continue making efforts to conduct such exams which create awareness among the children. Thank you for giving the exam. It is available for free for all of us.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top