Reasoning Questions for Delhi Police Constable Online Exam in Hindi and English (Bilingual). Objective Question and Answer in quiz for Reasoning as per SSC Delhi Police Constable 2020 examination.
Subject : Reasoning
Bilingual – Hindi and English
Number of Questions : 25
Press START button for Questions
Results
#1. प्रतीकों का सही सेट चुनें जो दिए गए समीकरण में फिट होगा।
23 * 26 * 27
#2. 1 जनवरी 2401 को कौन सा दिन होगा ?

#3. शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। पुरूष, लड़के और फुटबाल खिलाड़ी - Understanding the interrelation of the words, choose the correct diagram. Men, boys and football players

#4. Counting of Rectangle
#5. एक निश्चित कूट भाषा में PEN को 123, PENCIL को 123456 तथा CABLE को 48962 लिखा जाता है | तब 6283123456 का अर्थ क्या होगा
#6. किसी पंक्ति में सुमन का स्थान ऊपर से सातवा है , तथा उसी पंक्ति में विजय का स्थान ऊपर से 15 वा एवं नीचे से 21 वा है इस पंक्ति में सुमन का स्थान नीचे से कौन सा होगा ?

#7. दर्पण में देखने पर दिखाई देने वाली सही इमेज का चयन करें
#8. एक निश्चित कूट भाषा में THEN को RLBS के रूप में कोडिंग किया जाता है , निम्नलिखित में से किस शब्द को उस भाषा में AEPJ के रूप में लिखा जाएगा ?

#9. यदि दी गई व्यवस्था का उपयोग करके एक घन बनाया जाए तो हरे रंग के सामने कौन सा रहा होगा ?
If a cube was made using the given arrangement, which one would have been in front of the हरा ?

#10. Complete the figure
#11. A , B, C, D, E पांच नदियां है | A नदी B से छोटी है किंतु E से लंबी है | C सबसे लंबी है | D, B से थोड़ी छोटी है और A से थोड़ी लंबी है | सबसे छोटी नदी कौन सी है |
#12. उन सही प्रतीकों के समूह को चुनिये जो दिये गये समीकरण में सही बैठे?
5 ? 0 ? 3 ? 5 = 20

#13. Mirror Image

#14. उस आरेख को पहचानें जो दिए गए वर्गों के बीच संबंधों का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करता है। पीला, सब्जियां, लाल रक्त- Identify the diagram that best represents the relationship among the given classes. Yellow, Vegetables, Red Blood
#15. एक व्यक्ति तीन बार दाहिने दिशा में मुड़ता है | अभी उसका मुंह उत्तर दिशा में है | उसकी प्रारंभिक दिशा क्या थी |
#16. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) अक्षर 2) मुहावरा 3) शब्द 4) वाक्य
#17. दीप्ति ने अपनी दोस्त से कहा, “जो लड़की कुत्ते के साथ खेल रही हैं वह मेरी माता के पति के बेटे की दो बहनों में से छोटी वाली बहन है | ” कुत्ते के साथ के खेल रहीलड़की का दीप्ति से क्या संबंध है
#18. पंक्ति में 30 लड़के हैं राम का स्थान बाई तरफ से 18 वा तथा श्याम का स्थान दाहिनी तरफ से 14 वा है, यदि दोनों मित्र अपना स्थान बदल लेते हैं, तो राम का बाय से कौन सा स्थान होगा |
#19. यदि बीते कल से पहला दिन बुधवार था तो रविवार कब होगा ?

#20. ऐसी जनता की संख्या कितनी है जो शहरी होने के साथ - साथ शिक्षित और चालाक है ? What is the number of people who, along with being Urban, Educated and Clever?
#21.
कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
1) कुछ कपड़े सफेद हैं I
2. कुछ सफेद झंडे हैं।
3. कोई भी झंडा सीधा नहीं है।
निष्कर्ष:
(i)कोई कपड़ा सीधा नहीं है।
(ii)कुछ सफेद सीधे हैं
(iii)कुछ झंडे कपड़े हैं|

#22. आयतों की संख्या गिनें - Counting of Rectangles
#23. एक निश्चित कूट भाषा 329 का अर्थ है GOD IS LOVE, 927 का अर्थ है LOVE IS BEAUTIFUL , तब GOD का अर्थ क्या होगा ?
#24. यदि MODERN और ORTHODOXY शब्दो को क्रमशः YOUNGS और OGBAOUOML कोड में लिखा जाता है , तो METHOD को किस कोड में लिखेंगे ?
#25. श्रृंखला को पूरा करें|
6, 19, 54, 167, 494, ?
6, 19, 54, 167, 494, ?
6×3 1, 19×3-3, 54×3 5, 167×3-7, 494×3 9=1491
Reasoning Questions for Delhi Police Constable Online Test – Press above START button
Reasoning Questions, Bilingual (Hindi & English), Topic Wise
Maths Questions for Delhi Police – https://sscstudy.com/maths-questions-for-delhi-police-constable/
For General Knowledge Questions for Delhi Police – Click Here
Delhi Police Previous Year Paper – https://sscstudy.com/delhi-police-constable-previous-year-paper-pdf/
Study Material for Delhi Police – Click here