SSC CHSL Tier 1 Solved Paper (Hindi)

SSC CHSL Tier 1 Exam Solved Question Paper in Hindi for online practice. Important MCQ questions from the previous year examination for revision and preparation of upcoming computer base test (CBT).

Section : 1 English

Q.1: Select the INCORRECTLY spelt word.
(A) Invitation
(B) Protection
(C) Possesions
(D) Irritation

Answer
Ans : (C) Possesions

Q.2: Select the most appropriate ANTONYM of the given word.
Disheveled
(A) Untidy
(B) Ordered
(C) Unkempt
(D) Cluttered

Answer
Ans : (B) Ordered

Q.3: Select the most appropriate meaning of the given idiom.
To have eggs on one’s face
(A) To throw eggs on a speaker’s face
(B) To apply egg yolk on one’s face making it look beautiful
(C) To be embarrassed because of one’s action
(D) To buy eggs and break them

Answer
Ans : (C) To be embarrassed because of one’s action

Q.4: Select the most appropriate word to fill in the blank.
His voice was______ by the sound of the helicopter.
(A) drawn
(B) drowned
(C) driven
(D) dawned

Answer
Ans : (B) drowned

Q.5: Select the option that expressed the given sentence in passive voice.
Sai Kuamri gave Akhila a bouquet of lilies on her birthday.
(A) Akhila is given a bouquet of lilies on her birthday by Sai kumari.
(B) Akhila was given a bouquet of lilies on her birthday by Sai Kumari.
(C) Akhila was gave a bouquet of lilies on her birthday by Sai Kumari.
(D) Akhila gave a bouquet of lilies on her birthday to Sai Kumari.

Answer
Ans : (B) Akhila was given a bouquet of lilies on her birthday by Sai Kumari.

Q.6: Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, Select ‘No substitution required’.
India has identified a nose-based vaccine against Coved-19 that could be a ‘game changer’.
(A) a nasal vaccine
(B) a sense-based vaccine
(C) No substitution required
(D) an aural vaccine

Answer
Ans : (A) a nasal vaccine

Q.7: The following sentence has been split into four segments. Identify the segment that contains a grammatical error.
The sports day events / will be conducted / from 3:30 p.m. and 5:30 p.m. / on Saturday.
(A) on Saturday
(B) The sports day events
(C) from 3:30 p.m. and 5:30 p.m.
(D) will be conducted

Answer
Ans : (C) from 3:30 p.m. and 5:30 p.m

Q.8: Select the most appropriate synonym fo the given word.
Forbid
(A) Adieu
(B) Prohibit
(C) Close
(D) Encourage

Answer
Ans : (B) Prohibit

Q.9: Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.
A new project or business activity involving some risk
(A) Experiment
(B) Venture (n)
(C) Entrepreneur
(D) Taboo

Answer
Ans : (B) Venture (n)

Q.10: Sentences of a paragraph are given below in jumbled order. Arrange the sentences in the right order to form a meaningful and coherent paragraph.
A. As a result, he had a debt of 500 million US dollars at the time of his death.
B. Unfortunately, he began spending lavishly on anything he desired, not what he actually needed.
C. Michael Jackson, called the ‘King of Pop Music’, stayed at the top of his career for many years.
D. He was respected for his work culture; he would spend long nights at the studio to fix a note correctly in a song.
(A) BADC
(B) ADCB
(C) DBAC
(D) CDBA

Answer
Ans : (D) CDBA

Q.11: Sentences of a paragraph are given below in jumbled order. Arrange the sentences in the right order to form a meaningful and coherent paragraph.
A. Humans work because they have to; they play because they want to.
B. The most useful definitions are those that clarify the relationship of sports to play, games and contests.
C. “Play,” wrote the German theorist Carl Diem, ” is purposeless activity, for its own sake, the opposite of work.”
D. Sports are part of every culture, past and present, but each culture has its own definition of sports.
(A) ABCD
(B) DBCA
(C) DCBA
(D) BADC

Answer
Ans : (B) DBCA

Q.12: Select the most appropriate meaning of the given idiom.
Thick as thieves
(A) Never helping anyone
(B) Having a close friendship
(C) Being very dishonest
(D) Telling lies all the time

Answer
Ans : (B) Having a close friendship

Q.13: Select the most appropriate word to fill in the blank.
Today you may not ______ what you hear, but that is the truth and you have to accept it.
(A) like
(B) reply
(C) answer
(D) enjoy

Answer
Ans : (A) like

Q.14: Select the most appropriate ANTONYM of the given word.
Accustomed
(A) Terrific
(B) Unusual
(C) Fabulous
(D) Ordinary

Answer
Ans : (B) Unusual

Q.15: Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.
The branch of physics concerned with the properties of sound
(A) Mechanics
(B) Photonics
(C) Acoustics
(D) Optics

Answer
Ans : (C) Acoustics

Q.16: Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select ‘No substitution required’.
Lavanya was happy to see that the tree they had planted the previous year has grow quite taller.
(A) had grown quite tallest
(B) had grow quite taller
(C) No substitution required
(D) had grown quite tall

Answer
Ans : (D) had grown quite tall

Q.17: Select the INCORRECTLY spelt word.
(A) Resolute
(B) Evidence
(C) Hautily
(D) Discussion

Answer
Ans : (C) Hautily

Q.18: Select the option that expresses the given sentence in direct speech.
The students asked the teacher where they could find the information for their project.
(A) The teacher said to the students, “I will tell you where you can find the fined the information for your project.”
(B) The students said to the teacher, “Where can you find the information for our project ?”
(C) The students asked the teacher, “Where can we find the information for our project?”
(D) The teacher said to the students, “Where you can find the information for your project.”

Answer
Ans : (C) The students asked the teacher, “Where can we find the information for our project?”

Q.19: Select the most appropriate synonym of the given word.
Despicable
(A) Desirable
(B) Commendable
(C) Laudable
(D) Contemptible

Answer
Ans : (D) Contemptible

Q.20: The following sentence has been divided into parts. One of them may contain an error. Select the part that contains the error from the given options. If you don’t find any error, mark ‘No error’ as your answer.
A Probe has been ordered / by the incident / that occurred at the celebrations.
(A) that occurred at the celebrations
(B) by the incident
(C) No error
(D) A probe has been ordered

Answer
Ans : (B) by the incident

Comprehension:
In the following passage, some words have been deleted. Select the most appropriate option to fill in each blank.
Meghalaya, a hilly state of India, is located in the northeastern part of the country. It is
(1)______ by the Indian state of Assam in the north and northeast and (2)______ Bangladesh in the south and southwest. The state capital is (3)________ hill town of Shillong, located in east-central Meghalaya. Meghalaya is an upland area formed by a (4)________ block of the Deccan plateau. Its summits vary in (5)______ from 4,000 to 6,000 feet (1,220 to 1,830 metres).

Sub Question No : 21 to 25

Q.21: Select the most appropriate option to fill in blank no.1.
(A) bind
(B) bounding
(C) bonded
(D) bounded

Answer
Ans : (D) bounded

Q.22: Select the most appropriate option to fill in blank no.2.
(A) near
(B) with
(C) beside
(D) by

Answer
Ans : (D) by

Q.23: Select the most appropriate option to fill in blank no.3.
(A) the
(B) one
(C) a
(D) only

Answer
Ans : (A) the

Q.24: Select the most appropriate option to fill in blank no.4.
(A) withdrawn
(B) removed
(C) detached
(D) standing

Answer
Ans : (C) detached

Q.25: Select the most appropriate option to fill in blank no.5.
(A) rise
(B) distance
(C) increase
(D) elevation

Answer
Ans : (D) elevation

Section : 2 Reasoning : SSC CHSL Tier 1 Solved Paper

Q.1: एक निश्चित कूट भाषा में, EXTREME को VCGIVNV लिखा जाता है l उसी भाषा में INITIAL को क्या लिखा जाएगा ?
(A) RMRGRZO
(B) SNRGSAO
(C) SMSGSZP
(D) RMSHRZP

Answer
Ans : (A) RMRGRZO

Q.2: उस विकल्प का चयन कीजिए जो दी गई आकृति में सन्निहित है l (आकृति को घुमाने की अनुमानित नहीं है)

Answer
Ans : D.

Q.3: रूचि के पति के दादा अभिनव हैं, जिनके पोते का पिता वियान है l यदि अभिनव और उसकी पत्नी का केवल एक बेटा है, तो वियान का रूचि के पति से क्या संबंध है ?
(A) चाचा
(B) चचेरा भाई
(C) पिता
(D) जीजा

Answer
Ans : (C) पिता

Q.4: दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए, किन दो अंकों को एक-दूसरे से और किन दो चिह्नों को एक-दूसरे से बदलने की जरूरत है ?
65+13-119\div32\times8=175
(A) 8 और 3; x और \div
(B) 2 और 9; + और x
(C) 9 और 8; + और \div
(D) 5 और 8; – और x

Answer
Ans : (C) 9 और 8; + और \div

Q.5: किसी निश्चित कूट भाषा में, VICTORY को 29472435 और HASTY को 278119 लिखा जाता है l उसी कूट भाषा में SUBLIME को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) 1514131285
(B) 2134152558
(C) 1213141585
(D) 2143152558

Answer
Ans : (D) 2143152558

Q.6: चार संख्याएं दी गई हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं और एक भिन्न है l भिन्न संख्या का चयन करें l
(A) 229
(B) 308
(C) 137
(D) 463

Answer
Ans : (B) 308

Q.7: चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं और एक भिन्न है l भिन्न अक्षर-समूह का चयन करें l
(A) TXBV
(B) KOLF
(C) GKPJ
(D) QUFZ

Answer
Ans : (A) TXBV

Q.8: उस सही विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्द विन्यास का वह क्रम दर्शाता है, जिस प्रकार वे अंग्रेजी शब्दकोश में होते हैं l
1. Inhaler
2. Inimitable
3. Inhabitant
4. Ingenuous
5. Inheritance
(A) 4, 3, 1, 5, 2
(B) 4, 5, 2, 1, 3
(C) 4, 3, 5, 1, 2
(D) 4, 1, 3, 5, 2

Answer
Ans : (A) 4, 3, 1, 5, 2

Q.9: दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़े l यह मानते हुए कि कथनों में दी गई सूचना सत्य है, भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, बताइए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन से/सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं / करता है l
कथन:
कुछ कुत्ते,बैल हैं l
सभी बैल, गधे हैं l
निष्कर्ष:
I. सभी कुत्ते, गधे हैं l
II. कुछ गधे, कुत्ते हैं l
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है l
(B) न तो निष्कर्ष l और न ही निष्कर्ष ll अनुसरण करता है l
(C) निष्कर्ष l और ll दोनों अनुसरण करते हैं l
(D) केवल निष्कर्ष ll अनुसरण करता है l

Answer
Ans : (D) केवल निष्कर्ष ll अनुसरण करता है l

Q.10: Select the option in which the words share the same relationship as that shared by the given pair of words.
Mosquito : Swarm
(A) Snake : Sleuth
(B) Monkey : Pride
(C) Cat : Murder
(D) Shark : School

Answer
Ans : (D) Shark : School

Q.11: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन करें, जो निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है l

Answer
Ans : d.

Q.12: उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरे शब्द से वही संबंध है, जो दूसरे शब्द का पहले शब्द से है l
झुंड : भेड़ :: भीड़ : ?
(A) मक्खी
(B) मनुष्य
(C) हंस
(D) मछली

Answer
Ans : (B) मनुष्य

Q.13: जिला परिवहन प्राधिकरण ने कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए विशेष बस सेवाएं शुरू की हैं l एक बस गाँव P से चलती है l बस में लड़कीयों की संख्या लड़कों की संख्या की एक-चौथाई है l गाँव Q में, 20 लड़के अपने कॉलेज के स्टॉप पर बस से उतरते हैं और दस लड़कियाँ बस में चढ़ती हैं l अब लड़के और लड़कियों की संख्या बराबर है l शुरुआत में कितने छात्र बस में चढ़ते हैं ?
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 30

Answer
Ans : (B) 50

Q.14: दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी l
71, 56, 44, 35, 29, ?
(A) 26
(B) 29
(C) 23
(D) 20

Answer
Ans : (A) 26

Q.15: यदि दर्पण को दी गई आकृति के दाई और रखा जाए, तो दी गई आकृति का दर्पण में निर्मित सही प्रतिबिंब चयनित कीजिए l

Answer
Ans : a.

Q.16: उस वेन आरेख का चयन करें, जो निम्न वर्गों के बीच संबंध को सर्वोत्तम ढंग से निरुपित करता है l
सांख्यिकीविद, पुरुष, रोगविज्ञानी

Answer
Ans : C.

Q.17: अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जिसे दी गई श्रेणी में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखने पर श्रेणी पूर्ण हो जाएगी l
k j i _ k _ _ i k j i _ k _ _ i
(A) k i j k i j
(B) i k j i k j
(C) j k j k j k
(D) i j i i j i

Answer
Ans : (D) i j i i j i

Q.18: दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें, जो इसमें प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है l

13508
12395
1551?

(A) 12
(B) 10
(C) 9
(D) 7

Answer
Ans : (D) 7

Q.19: चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन एक निश्चित प्रकार से समान हैं, जबकि एक उनसे असंगत है l उस असंगत शब्द का चयन कीजिए l
(A) इंडोनेशिया
(B) सिंगापुर
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका

Answer
Ans : (C) बांग्लादेश

Q.20: उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरे पद से वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है l
OUTSTAY : AOSTTUY :: ROUGHLY : ?
(A) ORGULHY
(B) GUROHLY
(C) GUORYLH
(D) GHLORUY

Answer
Ans : (D) GHLORUY

Q.21: उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरी संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है l
18 : 163 : : 24 : ?
(A) 216
(B) 222
(C) 298
(D) 289

Answer
Ans : (D) 289

Q.22: निम्नांकित आकृति में कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने की विधि दर्शाई गई है l यह कागज खोलने पर कैसा दिखेगा ?

Answer
Ans : D.

Q.23: उस विकल्प का चयन कीजिए जिसकी संख्याओं के मध्य वही संबंध है जो दिए गए समुच्चय की संख्याओं के मध्य है l
47 : 58 : 71
(A) 76 : 89 : 105
(B) 89 : 98 : 106
(C) 72 : 81 : 90
(D) 68 : 80 : 88

Answer
Ans : (C) 72 : 81 : 90

Q.24: दी गई शीट को मोड़कर घन बनाया जाता है l इस प्रकार बने घन में, ‘\$’ के विपरीत वाले फलक पर कौन-सा चिह्न आएगा ?

(A) @
(B) *
(C) #
(D) &

Answer
Ans : (C) #

Q.25: दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात करें l

(A) 19
(B) 17
(C) 18
(D) 16

Answer
Ans : (C) 18

Section : 3 Mathematics : SSC CHSL Tier 1 Solved Paper

Q.1: \frac54\times2\frac23\div\frac59 of 1\frac15+\frac{2}{25}\times4\frac16\div\frac27 of 2\frac13 का मान ज्ञात करें l
(A) 1\frac12
(B) 2\frac12
(C) 3\frac12
(D) 5\frac12

Answer
Ans : (D) 5\frac12

Q.2: दिया गया पाईचार्ट, आदित्य द्वारा विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई धनराशि दर्शाता है l उसके द्वारा वर्ष में क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई कुल धनराशि ₹3,60,000 है l

कार्ड D की तुलना में, कार्ड C से कितनी अधिक धनराशि खर्च हुई ?

(A) ₹2,000
(B) ₹40,000
(C) ₹20,000
(D) ₹1,80,000

Answer
Ans : (C) ₹20,000

Q.3: cos\theta=\frac{\sqrt3}2 है, तो \frac{2-sin^2\theta}{1-cot^2\theta}+(sec^2\theta+cosec\theta) का मान ज्ञात करें l
(A) \frac{25}{12}
(B) \frac{59}{24}
(C) -\frac{59}{24}
(D) -\frac{25}{12}

Answer
Ans : (B) \frac{59}{24}

Q.4: कोई व्यक्ति, किसी वस्तु को 12% की हानि पर बेचता है l यदि वह 10.5% लाभ पर बेचता, तो उसे ₹112.50 अधिक मिलता l वस्तु का मूल विक्रय मूल्य (₹ में) ज्ञात करें l
(A) 500.00
(B) 552.50
(C) 440.00
(D) 560.00

Answer
Ans : (C) 440.00

Q.5: (x – 2y) x (5x+y)3 में x3y का गुणांक (coefficient) ज्ञात करें l
(A) -150
(B) 75
(C) -175
(D) 250

Answer
Ans : (C) -175

Q.6: किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर, प्रत्येक x% के दो क्रमागत छूट, ₹350 के एकल छूट के बराबर हैं l यदि वस्तु का अंकित मूल्य ₹800 है, तो x का मान ज्ञात करें l
(A) 20%
(B) 27.5%
(C) 25%
(D) 22.5%

Answer
Ans : (C) 25%

Q.7: किसी गोले की त्रिज्या 9 cm है l इसे पिघलाकर 0.3 cm त्रिज्या वाला तार खींचा जाता है l तार की लंबाई ज्ञात करें l
(A) 118 m
(B) 108 m
(C) 106 m
(D) 112 m

Answer
Ans : (B) 108 m

Q.8: \triangle XYZ में, बिंदु P भुजा XZ का मध्यबिंदु है और बिंदु Q भुजा XY पर इस प्रकार स्थित है कि QZ, PY को समद्विभाजित करता है l यदि XQ=24cm है, तो QY की लंबाई (cm में) ज्ञात करें l
(A) 18
(B) 8
(C) 6
(D) 12

Answer
Ans : (D) 12

Q.9: दिए गए आलेख का अध्ययन करें, जो पांच महीने में किसी कारखाने में AC के लक्षित और वास्तविक उत्पादन (हजारों में) को दर्शाता है, और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें l

जनवरी से अप्रैल तक AC के संयुक्त लक्षित उत्पादन और मार्च से मई तक AC के वास्तविक उत्पादन का अनुपात ज्ञात करें l

(A) 15 : 13
(B) 13 : 15
(C) 19 : 15
(D) 15 : 19

Answer
Ans : (B) 13 : 15

Q.10: 9.25 cm त्रिज्या वाले वृत्त C1की जीबा PQ, उस दूसरे वृत्त C2 को स्पर्श करती है, जो C1 से सकेंद्रित है और C2 की त्रिज्या 3 cm है l PQ की लंबाई (cmमें ) ज्ञात करें l
(A) 15
(B) 19.5
(C) 17.5
(D) 12

Answer
Ans : (C) 17.5

Q.11: \frac{tan50^o+sec50^o}{cot40^o+cosec40^o}+cos^265^o+sin65^ocos25^o+tan30^o का मान ज्ञात करें l
(A) 2+\sqrt3
(B) 1+\sqrt3
(C) \frac{6+\sqrt3}{3}
(D) \frac{\sqrt3(\sqrt3+1)}{3}

Answer
Ans : (C) \frac{6+\sqrt3}{3}

Q.12: यदि x+y+z=13,x2+y2+z2=91 और xz=y2 है, तो z और x के बीच अंतर ज्ञात करें l
(A) 3
(B) 9
(C) 8
(D) 5

Answer
Ans : (C) 8

Q.13: यदि tanx=cot(48o+2x) और 0o< x < 90o है, तो x का मान ज्ञात करें l
(A) 14o
(B) 12o
(C) 21o
(D) 16o

Answer
Ans : (A) 14o

Q.14: किसी रेलगाड़ी की चाल 78 km/h है l यह किसी सुरंग को 45 s में पार करती है और उसी दिशा में 6 km/ h की चाल से चलने वाले व्यक्ति को 15 s में ओवरटेक करती है l सुरंग की लंबाई (mमें ) ज्ञात करें l
(A) 780
(B) 650
(C) 675
(D) 975

Answer
Ans : (C) 675

Q.15: ₹8,000 की राशि पर एक निश्चित वार्षिक ब्याज दर पर 3 वर्ष में प्राप्त साधारण ब्याज ₹3,600 है l यदि ब्याज की गणना प्रति 8-माह चक्रवृद्धि आधार पर की जाती है, तो उसी राशि पर उसी ब्याज दर से 2 वर्ष के बाद कितनी धनराशि (₹ में ) प्राप्त होगी ?

(A) 10,648
(B) 11,239
(C) 10,450
(D) 10,580

Answer
Ans : (A) 10,648

Q.16: पांच अंकों वाली संख्या 672xy यदि 3, 7 और 11 से विभाज्य है, तो (6x+5y) का मान करें l
(A) 16
(B) 23
(C) 17
(D) 24

Answer
Ans : (C) 17

Q.17: किसी वृत्त में, AB और DC दो जीवा हैं l जब AB और DC को बढ़ाया जाता हैं, तो वे P पर मिलती हैं l PC=28 cm, PB=3.15 cm और AB=3.85 cm हैं, तो CD=?
(A) 7.875 cm
(B) 6.975 cm
(C) 5.075 cm
(D) 4.175 cm

Answer
Ans : (C) 5.075 cm

Q.18: दिए गए आलेख का अध्ययन करें, जो श्रेमिकों की संख्या और उनकी दैनिक मजदूरी को दर्शाता है और प्रश्न का उत्तर देंl

₹450 या उससे अधिक लेकिन ₹500 से कम दैनिक मजदूरी वाले श्रमिकों की कुल संख्या और ₹650 या उससे अधिक दैनिक मजदूरी वाले श्रमिकों की कुल संख्या का अनुपात ज्ञात करें l

(A) 2 : 5
(B) 5 : 2
(C) 9 : 7
(D) 7 : 9

Answer
Ans : (C) 9 : 7

Q.19: किसी समूह में छात्रों की निश्चित संख्या की औसत ऊंचाई 155.6 cm है l यदि 150.5 cm औसत ऊंचाई वाले 12 छात्र समूह में शामिल होते हैं और 159 cm औसत ऊंचाई वाले 7 छात्र समूह छोड़ देते हैं, तो समूह में छात्रों की औसत ऊंचाई 34 mm तक कम हो जाती है l समूह में छात्रों की आरंभिक संख्या ज्ञात करें l
(A) 20
(B) 30
(C) 25
(D) 40

Answer
Ans : (A) 20

Q.20: निम्नांकित आलेख का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें l

2014, 2016 और 2018 में कंपनी का कुल प्राप्त राजस्व, 2015 से 2017 प्रतिशत है (दशमलव के एक स्थान तक सही)?

(A) 85.2%
(B) 83.4%
(C) 84.3%
(D) 81.6%

Answer
Ans : (A) 85.2%

Q.21: A किसी कार्य को 20 दिन में कर सकता है, जबकि B उसी कार्य को 25 दिन में कर सकता है l दोनों एक साथ मिलकर 10 दिन तक कार्य करते है और फिर C अकेले शेष कार्य को 10 दिन में पूरा करता है l A, B और C एक साथ उसी कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे ?
(A) 5 दिन
(B) 12 दिन
(C) 8 दिन
(D) 10 दिन

Answer
Ans : (D) 10 दिन

Q.22: किसी बैग में ₹1, ₹2 और ₹5 मूल्यवर्ग के सिक्कों का अनुपात 4 : 5 : 8 है l यदि इन सिक्कों का कुल मूल्य ₹432 है, तो ₹2 वाले सिक्कों की संख्या कितनी है ?
(A) 30
(B) 40
(C) 50
(D) 60

Answer
Ans : (B) 40

Q.23: समद्विबाहु त्रिभुज ABC में, AB=AC और AD, BC के लंबवत है l यदि AD=12 cm और \triangle ABC का परिमाप 36 cm है, तो BC की लंबाई (cm में) ज्ञात करें l
(A) 10
(B) 5
(C) 12
(D) 13

Answer
Ans : (A) 10

Q.24: किसी वस्तु की कीमत में 28% की वृद्धि होती है l हालांकि, इस पर हुए खर्च में 12% की वृद्धि होती है l इसकी खपत में होने वाली प्रतिशत वृद्धि या कमी ज्ञात करें l
(A) 12.5% कमी
(B) 16% वृद्धि
(C) 12.5% वृद्धि
(D) 16% कमी

Answer
Ans : (A) 12.5% कमी

Q.25: यदि x^2+4y^2+3z^2+\frac{19}{4}=2\sqrt3(x+y+z) है, तो (x -4y+3z) का मान ज्ञात करें l
(A) 2\sqrt3
(B) \frac{\sqrt3}{2}
(C) \frac{\sqrt3}{3}
(D) \sqrt3

Answer
Ans : (D) \sqrt3

Section : 4 General Knowledge
SSC CHSL Tier 1 Solved Paper

Q.1: निम्नलिखित में से कौन सी खारे पानी की एक झील है ?
(A) नैनीताल
(B) लोकतक
(C) कोल्लेरू
(D) पैंगोंग त्सो

Answer
Ans : (D) पैंगोंग त्सो

Q.2: निम्न में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) के.सी.नियोगी
(C) सी.डी. देशमुख
(D) लियाकत अली खान

Answer
Ans : (C) सी.डी. देशमुख

Q.3: किसान फसल राहत योजना, जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को प्रतिस्थापित करेगी, दिसंबर 2020 में निम्न में से किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है ?
(A) पंजाब
(B) आंध्रप्रदेश
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़

Answer
Ans : (C) झारखंड

Q.4: निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत के प्रधान मंत्री मोदी ने अटल पेंशन योजना शुरू की थी ?
(A) 2018
(B) 2015
(C) 2020
(D) 2014

Answer
Ans : (B) 2015

Q.5: निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसे 2019 में सामाजिक कार्य के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ?
(A) रामास्वामी वेंकटस्वामी
(B) अनुरूप रंजन पांडे
(C) नरसिंह देव जम्वाल
(D) देवरापल्ली प्रकाश राव

Answer
Ans : (D) देवरापल्ली प्रकाश राव

Q.6: संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा जारी ‘मानव विकास रिपोर्ट 2020’ में कौन सा देश पहले स्थान पर है ?
(A) स्विटजरलैंड
(B) हाँग कॉंग
(C) नॉर्वे
(D) जर्मनी

Answer
Ans : (C) नॉर्वे

Q.7: भारतीय निर्माण दिग्गज कंपनी, लार्सन एंड टूब्रो द्वारा बनाया गया फीफा विश्व कप 2022 स्थल (वेन्यू), अहमद बिन अली स्टेडियम निम्न में से किस देश में स्थित है ?
(A) सऊदी अरब
(B) ओमान
(C) बहरीन
(D) कतर

Answer
Ans : (D) कतर

Q.8: संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उस्ताद इक़बाल अहमद खान,_____ घराने से संबंध रखते हैं l
(A) आगरा
(B) ग्वालियर
(C) दिल्ली
(D) जयपुर-अटरौली

Answer
Ans : (C) दिल्ली

Q.9: _______ की पालक माता, महाप्रजापति गौतमी ऐसी पहली महिला थी, जिन्हें भिक्खुनी के रूप में चूना गया था l
(A) अर्जुन
(B) बिन्दुसार
(C) बुद्ध
(D) अशोक

Answer
Ans : (C) बुद्ध

Q.10: निम्नलिखित में से कौन-सी फाइल फ़ॉर्मेट का उपयोग वेब ग्राफिक्स के लिए किया जाता है ?
(A) .docx
(B) .exe
(C) .txt
(D) .gif

Answer
Ans : (D) .gif

Q.11: ______एक उन्नत अध्ययन का विषय है, जो छात्रों को बड़ी मात्रा में डेटा का विशलेषण करना और इसमें पैटर्न की खोज करना सिखाता है l
(A) सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
(B) कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
(C) डेटा साइंस
(D) कंप्यूटर साइंस

Answer
Ans : (C) डेटा साइंस

Q.12: भारतीय केंद्र सरकार ने किस वर्ष में राज्य पुनर्गठन आयोग की नियुक्ति की थी ?
(A) 1951
(B) 1958
(C) 1953
(D) 1950

Answer
Ans : (C) 1953

Q.13: शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार निम्न में से किस विषय से संबंधित है ?
(A) खेल
(B) साहित्य
(C) संगीत
(D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी

Answer
Ans : (D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी

Q.14: दान्देली वन्यजीव अभ्यारण्य (Dandeli Wildlife Sanctuary) निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) झारखंड
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) कर्नाटक

Answer
Ans : (D) कर्नाटक

Q.15: निम्न में से कौन-सा खिलाड़ी ग्लोबल ऑनलाइन बेटिंग (सट्टेबाजी) प्लेटफार्म ‘SBOTOP’ का ब्रांड एम्बेसडर है ?
(A) बजरंग पूनिया
(B) ड्वेन ब्रावो
(C) रोहित शर्मा
(D) सुशील कुमार

Answer
Ans : (B) ड्वेन ब्रावो

Q.16: Which of the following is a vector quantity ?
(A) Electric current
(B) Electric flux
(C) Electric charge
(D) Electric field

Answer
Ans : (D) Electric field

Q.17: भारतीय संविधान के अनुसार, _____ के आदेश के बगैर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पद से हटाया नहीं जा सकता है l
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधान मंत्री
(C) महान्यायवादी
(D) उपराष्ट्रपति

Answer
Ans : (A) राष्ट्रपति

Q.18: निम्न में से कौन-सा शरीर का अंग/ग्रंथि शरीर के तापमान के नियमन के लिए उत्तरदायी है ?
(A) हाइपोथेलमस (Hypothalamus)
(B) एड्रिनल (Adrenal)
(C) थायराइड (Thyroid)
(D) पिट्यूटरी (Pituitary)

Answer
Ans : (A) हाइपोथेलमस (Hypothalamus)

Q.19: नवंबर 2020 में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के रूप में, किसे निर्विरोध चुना गया था ?
(A) डेविड जॉन
(B) ज्ञानेंद्रो निंगबम
(C) हरेंद्र सिंह
(D) मोहम्मद मुश्ताक अहमद

Answer
Ans : (B) ज्ञानेंद्रो निंगबम

Q.20: दिसंबर 2020 में, तेलंगाना के किस जिले में बंदरों के लिए पहला बचाव और पुनर्वास केंद्र (rescue and rehabilitation centre for monkeys) शुरू किया गया था ?
(A) मुलुगु
(B) निर्मल
(C) नारायणपेट
(D) आदिलाबाद

Answer
Ans : (B) निर्मल

Q.21: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एक महत्वपूर्ण पर्वत चोटी माउन्ट डायवोलो कहाँ स्थित है ?
(A) उत्तर अंडमान
(B) मध्य अंडमान
(C) दक्षिण अंडमान
(D) ग्रेट निकोबार

Answer
Ans : (B) मध्य अंडमान

Q.22: 1815 में भारत का पहला सर्वेयर जनरल किसे नियुक्त किया गया था ?
(A) कॉलिन मैकेंजी
(B) हेनरी वालपोल
(C) जॉन हॉजसन
(D) थॉमस हिक्की

Answer
Ans : (A) कॉलिन मैकेंजी

Q.23: निम्न में से कौन-से उत्तर-पूर्वी राज्य में पहला विशिष्ट ‘अदरक’ प्रसंस्करण संयंत्र (‘Ginger’ Processing Plant) दिसंबर 2020 में फिर से चालू किया गया है ?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) मिज़ोरम
(D) सिक्किम

Answer
Ans : (B) मेघालय

Q.24: निम्नलिखित में से कौन-सा हार्मोन मस्तिष्क द्वारा स्त्रावित होता है, जो सोने-जागने के चक्र को विनियमित करने में मदद करता है ?
(A) एल्डोस्टेरोन
(B) मेलाटोनिन
(C) ऑक्सीटोक्सिन
(D) इंसुलिन

Answer
Ans : (B) मेलाटोनिन

Q.25: मानसून के आरंभ एंव पृथ्वी के नारीत्व का उत्सव मनाने वाला एक अनूठा त्योहार ‘राजा परबा (Raja Parba)’ निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) मेघालय
(D) उत्तरप्रदेश

Answer
Ans : (A) ओडिशा

Thanks for attempt SSC CHSL Tier 1 Exam Solved Paper

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top