Practice Set for SSC Constable GD in Hindi – Reasoning

General Intelligence and Reasoning Practice Set of Reasoning in Hindi for SSC Constable GD exam.

Number of Questions : 25

Daily New Practice Set of Reasoning Questions

Results

#1. एक घन को सभी छह तरफ से लाल रंग से रंगा जाता है। फिर इसे 27 बराबर घनों में काट दिया जाता है। कितने घन केवल एक तरफ से रंगे हैं?

#2. 0.01 : 0.0001 :: 0.05 : ?

0.01 : 0.0001 :: 0.05 : ?

0.01 का वर्ग 0.0001

0.05 का वर्ग 0.0025

#3. श्रृंखला में अगला शब्द खोजें |
2B, 4C, 8E, 14 H, ?

2B, 4C, 8E, 14H,

2-2, 4-3, 8-5, 14-8,

Two Series – 2, 4,8,14,22 (difference of 2,4,6,8)
2,3,5,8,12 (difference 1,2,3,4) 12 (L)

#4. दिए गए शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित करें जिसमें वे शब्दकोश में होते हैं।
1. Waste
2. Wrong
3. Witty
4. Worcester
5. Warlike

#5. लड़कों की एक कतार में अनिल बाई तरफ से 15 तथा विकास दाएं तरफ से सातवें स्थान पर है जब दोनों अपना स्थान बदल लेते हैं तो विकास का दाएं से 15 वा स्थान हो जाता है, बताइए किस कतार में कुल कितने लड़के हैं |

#6. यदि REASON को कूट भाषा में 5 लिखते हैं, BELIEVED को 7 लिखते हैं | तो GOVERNMENT को क्या लिखेंगे |

#7. Find the Missing Number

#8. कितनी जनता जो शहरी नहीं है परन्तु कामकाजी है ? How many people who are not urban but working?

#9. श्रृंखला को पूरा करें |
1, 3, 6, 10, 15, ?

1, 3, 6, 10, 15,

2,3,4,5,6 (21)

#10. एक व्यक्ति उत्तर की ओर 100 मीटर जाने के बाद अपने दाएं मुड़ता है और 75 मीटर जाता है | फिर वह दोबारा दाएं मुड़ता है और 100 मीटर जाता है | तथा अंतिम समय में में बाय मुड़ता है, और 25 मीटर जाता है वह अब किस दिशा में जा रहा है |

#11. कुछ लड़के पंक्ति में बैठे हुए हैं P बाई तरफ से 14 वे स्थान पर और Q दाएं तरफ से से सातवें स्थान पर बैठा है यदि 4 लड़के इन दोनों के बीच बैठे हैं, तो पंक्ति में कुल कितने लड़के बैठे हैं |

#12. पूरा करें: कुश्ती, कराटे, मुक्केबाजी, ?

कुश्ती, कराटे, मुक्केबाजी, ?

दो खिलाडीयों द्वारा मुकाबला करने वाले खेल

#13. प्रतिदिन सुबह गोल गुंबज की छाया महल के ऊपर तथा प्रतिदिन शाम को महल की छाया गोल गुंबज के ऊपर पड़ती है | बताइए गोल गुंबज के सापेक्ष में महल की दिशा क्या है |

#14. 26 जनवरी 2001 को कौन सा दिन था ?

#15. Select Mirror Image - दर्पण छवि का चुनाव करे ?

#16. Find the Missing Number

#17. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
PREAMBLE

#18. एक परिवार में, एक आदमी की एक पत्नी है। उनके तीन पुत्र तथा उनकी पत्नियाँ है। प्रत्येक पुत्र की तीन -तीन संताने है। परिवार में कुल कितने सदस्य है ?

एक परिवार में, एक आदमी की एक पत्नी है। उनके तीन पुत्र तथा उनकी पत्नियाँ है। प्रत्येक पुत्र की तीन -तीन संताने है। परिवार में कुल कितने सदस्य है ?

आदमी और उसकी  पत्नी – 2
तीन पुत्र तथा उनकी पत्नियाँ -6
प्रत्येक पुत्र की तीन -तीन संताने -9

कुल – 17

#19. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाये दाहिनी ओर के 15 वें अक्षर के बाई ओर चैथा अक्षर कौन-सा होगा?

#20. पूरी तरह से नए शब्द प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित शब्दों के पहले किस एक अक्षर को उपसर्ग किया जा सकता है? (एक ही अक्षर को प्रत्येक के सभी पाँच शब्दों में उपसर्ग करना होता है।)
EAT, OUR, IS, AS, AT

#21. श्रृंखला को पूरा करें।
r_pr_p_q_r_p

pair of pqr three letters

#22.

निम्नलिखित प्रश्न में, उस शब्द का चयन करें जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।

ENCOURAGING

#23. Count the Tringle and Square in the given figure / त्रिभुजों और वर्गों की गिनती करो |

#24. कुछ समीकरण एक निश्चित प्रणाली के आधार पर हल किए जाते हैं। उस आधार पर अनसुलझी समीकरण के लिए सही उत्तर का पता लगाएं।
4 x 5 = 42, 5 x 6 = 56, 6 x 7 =72, 7 x 8 = ?

(4 2) (5 2) = 42
(6 2) (7 2) =72
(7 2) (8 2) =90

#25. राजीव ने अनुज से कहा, “वह लड़का जो फुटबॉल से खेलता है, मेरे पिता की पत्नी की बेटी के दो भाइयों में से छोटा है।” राजीव फुटबॉल से खेलने वाले लड़के से कैसे संबंधित है?

पिता की पत्नी = माँ। इसलिए माँ की बेटी का मतलब बहन है और बहन का छोटा भाई का मतलब भाई है। इसलिए लड़का भाई है

FINISH

Press Submit for the Result and Correct Answers.

The correct answer will be shown immediately after selecting the option for practice purpose.

You can practice topic wise reasoning questions from the following Play Store App – Download Now

SSC GD – Free Maths Practice Mock Test – Start Now

SSC GD – General Knowledge Free Mock Test – Start Now

SSC Constable GD : Hindi Mock Test – Start Now

Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now

Complete Free Mock Test – SSC GD – Click here

Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here

Scroll to Top