Reasoning Questions Test

Reasoning Questions Mock Test for practice. Online Questions Quiz in Hindi and English (Bilingual) for SSC, RRB, Bank, NRA CET, Police, State, all govt jobs competitive exams.

  • Number of Question : 25
  • Everyday new set of questions
 

Results

#1. A, D का भाई है। D, B का पिता है। B और C बहनें हैं। A, C से कैसे संबंधित है?

#2. Water image

#3. कमला एक महत्वपूर्ण टीवी कार्यक्रम देखने के लिए, रात 10.00 बजे से पहले अपने सभी गृह कार्य पूरा करना चाहती हैं। उसके पास पाँच विषयों में 40 -40 मिनट का गृह कार्य है। कमला किस अंतिम समय में कार्य को प्रारंभ करने से गृहकार्यो को पूर्ण करके ठीक समय पर टीवी कार्यक्रम को देख सकती हैं ?

पाँच विषयों में 40-40 मिनट का गृहकार्य = 200 मिनट = 3 घंटे 20 मिनट

रात 10 बजे से 3 घंटे 20 मिनट पहले का समय शाम 6:40 है

#4. Venn Diagram

#5. मंगलवार को किसी गोष्ठी स्थान में सुबह 08: 30 बजे से 15 मिनट पहले पहुँचकर मैंने जाना की जो व्यक्ति 40 मिनट देर से आया था, उससे में आधा घटा पहले पहुँचा हूँ । गोष्ठी का निर्धारित समय क्या था?

08:15 (08:30 से 15 मिनट पहले)

40 मिनट देरी से आने वाले व्यक्ति से आधा घंटा पहले = 10 मिनट देरी

बैठक का समय 08:15 से 10 मिनट पहले = 8:05 बजे

#6. श्रृंखला में लापता शब्द का पता लगाएं
8, 24, ? , 80, 120

Difference of 16, 24, 32,40

#7. गलत संख्या का पता लगाएं।
4,10, 22, 46, 96,190, 382,

Add  6,12,24,48,96  for next term
94 should be in place of 96

#8. एक निश्चित कूट भाषा 329 का अर्थ है GOD IS LOVE, 927 का अर्थ है LOVE IS BEAUTIFUL , तब GOD का अर्थ क्या होगा ?

329 -> GOD IS LOVE
927 -> LOVE IS BEAUTIFUL

2, 9 -> IS, LOVE

GOD CODE IS 3

#9. श्याम, रिया का भाई है | मोहिनी, अनुज की माता है | रिया, राम की बेटी है | अनुज, श्याम का भाई है | मोहिनी का राम से क्या क्या संबंध है |

#10. दिए गए शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित करें जिसमें वे शब्दकोश में होते हैं।
1.Reputation,
2.Reptile,
3.Republic,
4.Replicate,
5.Repository

#11. एक घड़ी पहले घंटे के दौरान एक मिनट, दूसरे घंटे के अंत में दो मिनट, तीसरे घंटे के अंत में 4 मिनट, चौथे घंटे के अंत तक आठ मिनट तेज हो जाती है, और इसी प्रकार यह सिलसिला चलता है। किस घंटे के अंत में, यह घडी साठ मिनट से अधिक तेज हो जाएगी ?

1st hr – 1 min
2nd hrs – 2 minute
3rd hrs – 4 min
4th hrs – 8 min
5th hr – 16 min
6th hr – 32
7th hr -64

#12. अगर ROSE को TQUG के रूप में लिखा जाता है, तो उस कोड में BISCUIT को कैसे लिखा जा सकता है?

ROSE- TQUG ( Gap of one letter)
BISCUIT  – DKUEWKV

#13. अग्रेजी वर्णमाला में बायी ओर से 15 वें अक्षर के बाई ओर पाॅंचवा अक्षर कौन-सा होगा?

#14. 6 सेंटीमीटर भुजा वाले हैं किसी घन को 2 सेंटीमीटर भुजा वाले हैं छोटे घन में विभाजित किया जाता है, तो छोटे घन की संख्या क्या होगी |

#15. Water Image

#16. श्रृंखला को पूरा करें|
A, C, F, H, K, ?

A, C, F, H, K,

1,3,6,8,11,

difference 2,3,2,3,2 (13- M)

#17. चार मित्र वृत्ताकार बैठकर ताश खेल रहे थे। राम के दाईं तरफ शंकर बैठे थे और अरविन्द के बाईं तरफ गोपाल बैठा था। निम्न में से कौन से युगल खेल में भागीदार थे ?

राम, शंकर, गोपाल, अरविन्दो

जोड़ी – राम और गोपाल
जोड़ी- शंकर अरबिंदो

#18. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
ADEQUATELY

#19. एक परिवार के 6 सदस्य A,B,C,D,E, F एक साथ यात्रा कर रहे हैं | B, C का पुत्र हैं किंतु C, B की माता नहीं है | A तथा C विवाहित जोड़ा है | E, C का भाई है | D, A की पुत्री है | F, B का भाई है | परिवार में कितने पुरुष हैं ?

#20. एक आदमी पूरब में 1 किलोमीटर जाता है | उसके बाद दक्षिण में मुड़ता है , और 5 किलोमीटर जाता है | फिर वह पूरब में मुड़ता है और 2 किलोमीटर जाता है | अंत में उत्तर की ओर मुड़ता है और 9 किलोमीटर जाता है | अब ज्ञात करें कि वह किस दिशा में तथा कितनी दूरी पर है ?

#21. Find the Missing Number

#22. श्रृंखला में अगला शब्द खोजें |
2B, 4C, 8E, 14 H, ?

2B, 4C, 8E, 14H,

2-2, 4-3, 8-5, 14-8,

Two Series – 2, 4,8,14,22 (difference of 2,4,6,8)
2,3,5,8,12 (difference 1,2,3,4) 12 (L)

#23. शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। अभिनेता, पशु, पक्षी Understanding the interrelation of the words, choose the correct diagram. Actor, Animal, Bird

#24. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
27 : 9 :: 64 : ?

27 : 9 :: 64 : ?

Cube of 3 : Square of 3
cube of 4  : Square of 4

#25. यदि नीला का अर्थ गुलाबी, गुलाबी का अर्थ हरा, हरा का अर्थ पीला, पीला का अर्थ लाल, और लाल का अर्थ सफेद है | तब हल्दी का रंग कौन सा होगा ?

हल्दी का रंग पीला होता है

कोड़ में पीला को लाल कहा गया है (पीला का अर्थ लाल)l

Previous
FINISH

Press SUBMIT for result and Correct answers.

Randomly Selected Important Questions from previous year exam question paper bank of SSC, RRB, UPSSSC and other competitive Exams.

Most of the Questions are Bilingual ( Hindi and English)

Topic Wise Reasoning Question Practice Set

Reasoning Questions, Bilingual (Hindi & English), Topic Wise

Scroll to Top