Reasoning Online Test for the practice of SSC, RRB, Bank, Police, NRA CET and other Competitive Exams. Questions are in Hindi.
Daily New Practice Set : 25 Questions
Results
#1. किसी पंक्ति में सुमन का स्थान ऊपर से सातवा है , तथा उसी पंक्ति में विजय का स्थान ऊपर से 15 वा एवं नीचे से 21 वा है इस पंक्ति में सुमन का स्थान नीचे से कौन सा होगा ?
#2. संजीव ने कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। राहुल ने निर्भय से ज्यादा लेकिन समीर से कम स्कोर किया। अर्पित ने राहुल से अधिक स्कोर किया। पाँचों में से 4th रैंक किसको मिला?

#3. आयत की संख्या गिनें- Count the number of Rectangle in above figure

#4. शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। फर्नीचर, कुर्सी, मेज Understanding the relation of, select the correct diagram. Furniture, chair, table
#5. पूरा करें: कुश्ती, कराटे, मुक्केबाजी, ?
कुश्ती, कराटे, मुक्केबाजी, ?
दो खिलाडीयों द्वारा मुकाबला करने वाले खेल

#6. सीधी रेखाओं की संख्या गिनें – Count the number of Straight lines

#7. ऐसी जनता की संख्या कितनी है जो शहरी होने के साथ – साथ शिक्षित और चालाक है ? What is the number of people who, along with being Urban, Educated and Clever?

#8. Find the Missing Number
#9. पूरी तरह से नए शब्द प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित शब्दों के पहले किस एक अक्षर को उपसर्ग किया जा सकता है? (एक ही अक्षर को प्रत्येक के सभी पाँच शब्दों में उपसर्ग करना होता है।)
EAT, OUR, IS, AS, AT

#10. Mirror image of Figure – दर्पण छवि का चुनाव करे ?
#11.
उस शब्द का चयन करें, जो दिए गए अक्षर का उपयोग करके बनाया गया है
#12. दिए गए विकल्पों में से चुनें, जिसमें नंबर का सेट प्रश्न में दिए गए नंबर के सेट की तरह है।
(7,42,299)
(7,42,299) = 7×5 plus 7=42, 42×7 plus 5 = 299
(3,22,159) = 3×5 plus 7=22, 22×7 plus 5 = 159
#13. रघु और बाबू जुड़वां हैं। बाबू की बहन रीमा है। रीमा के पति राजन हैं। रघु की माँ लक्ष्मी हैं। लक्ष्मी के पति, राजेश हैं। राजेश का राजन से क्या संबंध है?

#14. श्रृंखला को पूरा करें।
144, 256, 400, 576, 784, ? .
Square of 12, 16, 20, 24, 28, 32
#15. यदि A, B से लंबा है परंतु C से नाटा है तथा B उतना ही लंबा है जितना कि D है परंतु E से लंबा है, तब D है |
#16. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) धातु 2) प्रक्रिया 3) अयस्क 4) शुद्ध करना 5) मिश्रधतु
#17. 64 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में मनोज का स्थान ऊपर से 19 वा है, तो नीचे से उसका स्थान क्या होगा |

#18. Dice
#19.
दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
1.सभी पृष्ठ पीले हैं।
2.सभी पीले अखबार हैं।
3.कुछ अखबार राष्ट्रीय हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ राष्ट्रीय पीले हैं।
II. कुछ अखबार पृष्ठ हैं।
III. कोई भी पृष्ठ राष्ट्रीय नहीं है।
#20. 6 सेंटीमीटर भुजा वाले हैं किसी घन को 2 सेंटीमीटर भुजा वाले हैं छोटे घन में विभाजित किया जाता है, तो छोटे घन की संख्या क्या होगी |

#21. Count the number of Triangle

#22. Water Image
#23. यदि एक देश ने अपना विजय दिवस मंगलवार 5 जनवरी 2021 को मनाया तो वे अपना विजय दिवस उसी दिन कब बनाएगा ?
मंगलवार 5 जनवरी 2021 (1- OD)
बुधवार 5 जनवरी 2022 (1- OD)
बृहस्पतिवार 5 जनवरी 2023 (1- OD)
शुक्रवार 5 जनवरी 2024 ( 2 Odd day- Leap Year)
रविवार 5 जनवरी 2025 (1- OD)
सोमवार 5 जनवरी 2026 (1- OD)
मंगलवार 5 जनवरी 2027
#24. एक फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए एक व्यक्ति अपने मित्र से कहता है “ वह मेरे पिता की पत्नी के एकमात्र बेटे की बेटी है| “ फोटोग्राफ में वह लड़की उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?

#25. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
CAFD : IGLJ :: OMRP : ?
CAFD : IGLJ :: OMRP : ?
3,1,6,4 :: 15,13,18,16 (Add 12)
9,7,12,10 :: 21,19,24,22 (USXV)
Press Submit to see the correct answers and result.
25 me 21
Mera 20 out of 25
25/25
Results aaya hi nhi kaun sa wala results hai
Submit for result show nhi kr Raha 😞🙏🏻
Rajpura Begusarai
This is up police exam
Batter a basic mind ke liye very good 👍
Achha laga
Mera 25/18 sahi hai
Mera 25/23 sahi hai
Fantastic