Reasoning Online Test for the practice of SSC, RRB, Bank, Police, NRA CET and other Competitive Exams. Questions are in Hindi.
Daily New Practice Set : 25 Questions
Results

#1. त्रिकोण की संख्या गिनें -Count the number of triangle
#2. एक घड़ी पहले घंटे के दौरान एक मिनट, दूसरे घंटे के अंत में दो मिनट, तीसरे घंटे के अंत में 4 मिनट, चौथे घंटे के अंत तक आठ मिनट तेज हो जाती है, और इसी प्रकार यह सिलसिला चलता है। किस घंटे के अंत में, यह घडी साठ मिनट से अधिक तेज हो जाएगी ?
1st hr – 1 min
2nd hrs – 2 minute
3rd hrs – 4 min
4th hrs – 8 min
5th hr – 16 min
6th hr – 32
7th hr -64
#3. यदि मोहन अपने घर से उगते हुए सूर्य को मंदिर के पीछे से, और डूबते हुए सूर्य को रेलवे स्टेशन के पीछे से देखता है, तो, रेलवे स्टेशन से मंदिर किस दिशा में है |
#4. एक व्यक्ति तीन बार दाहिने दिशा में मुड़ता है | अभी उसका मुंह उत्तर दिशा में है | उसकी प्रारंभिक दिशा क्या थी |
तीन R,R,R = एक और R होने से पूरा सर्किल 360 डिग्री
प्रारंभिक दिशा = उत्तर से एक एक और R

#5. Which number will be opposite 3 ?
from ii and iii – only 5 is common
Clockwise – 5/5, 4/3, 2/1
Opposite of 3 is 4.
#6. एक परिवार की सामूहिक फोटो खींचते समय पिता को पुत्र के र्बाइं ओर तथा दादा के दाईं ओर बैठे हुए पाया गया। माता अपनी पुत्री के दाईं ओर किंतु दादा के बाईं ओर बैठी थी। मध्य स्थान में कौन बैठा था ?
बेटी, माँ, दादा, पिता, बेटा
#7. DE : 10 : : HI : ?
DE : 10 : : HI : ?
4×5/2=20 :: 8×9/2=36

#8. कितनी जनता जो शहरी नहीं है परन्तु कामकाजी है ? How many people who are not urban but working?

#9. Count the number of triangle त्रिकोण की संख्या गिनें –
Giv numbering 1,2,3,4
Add 1,2,3,4=9

#10. Which Vann Diagram represent the relation – Yellow , Blue, Man
#11. श्रृंखला में लापता शब्द का पता लगाएं
8, 24, ? , 80, 120
Difference of 16, 24, 32,40
#12. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है |
TTT : 777 :: RRR : ?
TTT : 777 :: RRR : ?
Opposite Number
T 20 -opposite 7
R 19 Opposite 9
#13. श्रृंखला को पूरा करें|
67, 70, 74, 77, 81, 84, ?
67, 70, 74, 77, 81, 84,
3,4,3,4,3,4 (88)
#14. 4 इंच आकार वाले एक ठोस घन के विपरीत पलकों के जोड़े, लाल, हरे और काले रंगे हुए हैं, इस ठोस घन को 1 इंच के घन में काटा गया है. कितने घन का केवल एक फलक रंगा हुआ है ?
#15. अग्रेजी वर्णमाला में बायी ओर से 15 वें अक्षर के बाई ओर पाॅंचवा अक्षर कौन-सा होगा?
#16. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
PREAMBLE
#17. दीप्ति ने अपनी दोस्त से कहा, “जो लड़की कुत्ते के साथ खेल रही हैं वह मेरी माता के पति के बेटे की दो बहनों में से छोटी वाली बहन है | ” कुत्ते के साथ के खेल रहीलड़की का दीप्ति से क्या संबंध है

#18. शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। पुरूष, लड़के और फुटबाल खिलाड़ी – Understanding the interrelation of the words, choose the correct diagram. Men, boys and football players
#19. यदि 92 A 42 B 32 = 56 और 72 A 22 B 12 = 44, तो 112 A 52 B 72 = ?
#20. माना J =1, K =2, L=5, M=7, N=11, O=13, P=17
दिए गए समीकरण ( N x ? + M ) /K = 31 में प्रश्नवाचक ( ? ) के स्थान पर आने वाले अक्षर को बताइए |
माना J =1, K =2, L=5, M=7, N=11, O=13, P=17
( N x ? M ) /K = 31
(11 x ? 7)/2 =31
(11 x ? 7) =62,
(11 x ? 7) =62-7 =55,
? =55/11=5
5=L

#21. Figure Series
#22. पाँच व्यक्ति केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्ताकार घेरा में बैठकर ताश खेल रहे है। ‘मुकुन्द’, राजेश के बाईं ओर है। ‘विजय’ अनिल के दाईं ओर एवं अनिल और नागेश के बीच में है। बताएँ कि नागेश के दाईं ओर कौन है?
मुकुंद राजेश
अनिल, विजय, नागेश
अनिल, विजय, नागेश, मुकुंद, राजेश
#23. छः मित्र नरेन्द्र, संतोष, राजेश, बदन, सत्येन्द्र तथा शिवसिंह दो पंक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन करके आमने-सामने मुँह किये बैठे हैं। संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है। बदन की स्थिति सत्येन्द्र के बाईं ओर दूसरी है। नरेन्द्र की स्थिति संतोष के पड़ोस में तथा बदन के विकर्णवत है। राजेश की स्थिति सत्येन्द्र के पड़ोस में है। इस सूचना के आधर पर बताइए कि राजेश के सामने कौन बैठा है।
संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है।
_______ संतोष _______
मदन का स्थान सत्येंद्र के बाईं ओर दूसरा है।
मदन _______ सत्येंद्र
नरेंद्र का स्थान संतोष के बगल में और मदन के विकर्ण में है।
_______ संतोष नरेंद्र
राजेश का स्थान सत्येंद्र के ठीक बगल में है।
मदन राजेश सत्येंद्र
राजेश के सामने बैठे हैं – संतोष
#24. संजीव ने कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। राहुल ने निर्भय से ज्यादा लेकिन समीर से कम स्कोर किया। अर्पित ने राहुल से अधिक स्कोर किया। पाँचों में से 4th रैंक किसको मिला?
#25. दी गई श्रृंखला में p से पहले n कितनी बार आता है?
mstnpzxnpnqpynpranpst
Press Submit to see the correct answers and result.
25 me 21
Mera 20 out of 25
25/25
Results aaya hi nhi kaun sa wala results hai
Submit for result show nhi kr Raha 😞🙏🏻
Rajpura Begusarai
This is up police exam
Batter a basic mind ke liye very good 👍
Achha laga
Mera 25/18 sahi hai
Mera 25/23 sahi hai
Fantastic