Reasoning Mock Exam practice Set in Hindi for SSC and other Competitive Exams.
Daily New Practice Set : 25 Questions
Results
#1. शब्दकोश के अनुसार निम्नलिखित व्यवस्था करें:
(1) Exploit (2) Explosive (3) Exponent (4) Exposition (5) Explore

#2. त्रिकोण की संख्या गिनें -Count the number of triangle
#3. A, D का भाई है। D, B का पिता है। B और C बहनें हैं। A, C से कैसे संबंधित है?

#4. यदि 0,1,2,3, ….., 9 को a,b,c,d….., j, के रूप में लिखा गया है, मान ज्ञात कीजिए
dc x f – (bf – d) x d
#5. मोतियाबिंद : आंख :: निमोनिया : ?
मोतियाबिंद बीमारी आंख में :: निमोनिया बीमारी फेफड़ा में होती है
#6. श्रृंखला को पूरा करें।
5, 2, 7, 9, 16, 25, ?
Addition of previous 2 numbers 5 2=7, 2 7=9, ..16 25=41

#7. Complete the figure

#8. Count the number of triangle

#9. What should be at the opposite face of 2 dots ?
from (i) and (iii)
Clockwise
4/4,6/3,2/5
#10. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
5 : 28 :: 8 : ?
5 : 28 :: 8 : ?
5×5 add 3 =28
8×8 add 3 =67
#11. राजीव ने अनुज से कहा, “वह लड़का जो फुटबॉल से खेलता है, मेरे पिता की पत्नी की बेटी के दो भाइयों में से छोटा है।” राजीव फुटबॉल से खेलने वाले लड़के से कैसे संबंधित है?
पिता की पत्नी = माँ। इसलिए माँ की बेटी का मतलब बहन है और बहन का छोटा भाई का मतलब भाई है। इसलिए लड़का भाई है

#12. ऐसे कितने पहलवान हैं जो किसान भी हैं। There are how many wrestlers who are also farmers.
#13. पाँच व्यक्ति केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्ताकार घेरा में बैठकर ताश खेल रहे है। ‘मुकुन्द’, राजेश के बाईं ओर है। ‘विजय’ अनिल के दाईं ओर एवं अनिल और नागेश के बीच में है। बताएँ कि नागेश के दाईं ओर कौन है?
मुकुंद राजेश
अनिल, विजय, नागेश
अनिल, विजय, नागेश, मुकुंद, राजेश
#14. यदि A, B से लंबा है परंतु C से नाटा है तथा B उतना ही लंबा है जितना कि D है परंतु E से लंबा है, तब D है |

#15. Mirror image of Figure – दर्पण छवि का चुनाव करे ?
#16. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए वैकल्पिक शब्दों से, उस शब्द का चयन करें जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
Representation
#17. कुछ समीकरण कुछ सिस्टम के आधार पर हल किए जाते हैं। सही उत्तर का पता लगाएं
Some equations are solved on the basis of some system. Find the correct answer:
2 x 3 x 4 =432,
5 x 6 x 7 = 765,
7 x 5 x 9 = 957,
2 x 5 x 7 = ?

#18. वृत्त की संख्या गिनें – Count the number of Circle
#19. सविता ने एक लड़के का यह कहकर परिचय कराया की वह मेरे मामा के पिता की इकलौती पुत्री का पुत्र है। लड़का सविता का क्या लगता है?

#20. प्रतिदिन सुबह गोल गुंबज की छाया महल के ऊपर तथा प्रतिदिन शाम को महल की छाया गोल गुंबज के ऊपर पड़ती है | बताइए गोल गुंबज के सापेक्ष में महल की दिशा क्या है |

#21. दर्पण में देखने पर दिखाई देने वाली सही इमेज का चयन करें

#22. Find the Missing Number
Multiply opposite and Add.
5×4=20, 3×2=6 -> 26
6×5=30, 3×4=12 -> 42
7×6=42, 4×5=20 -> 62
#23. एक परिवार में, एक आदमी की एक पत्नी है। उनके तीन पुत्र तथा उनकी पत्नियाँ है। प्रत्येक पुत्र की तीन -तीन संताने है। परिवार में कुल कितने सदस्य है ?
एक परिवार में, एक आदमी की एक पत्नी है। उनके तीन पुत्र तथा उनकी पत्नियाँ है। प्रत्येक पुत्र की तीन -तीन संताने है। परिवार में कुल कितने सदस्य है ?
आदमी और उसकी पत्नी – 2
तीन पुत्र तथा उनकी पत्नियाँ -6
प्रत्येक पुत्र की तीन -तीन संताने -9
कुल – 17
#24. कुछ लड़के पंक्ति में बैठे हुए हैं P बाई तरफ से 14 वे स्थान पर और Q दाएं तरफ से से सातवें स्थान पर बैठा है यदि 4 लड़के इन दोनों के बीच बैठे हैं, तो पंक्ति में कुल कितने लड़के बैठे हैं |

#25. Find the Missing Number
Press Submit for Result and Correct Answers of this Mock Test.