CRPF Constable Question Paper 2023 in Hindi

CRPF Constable Exam 2023, practice question paper in Hindi. Free online mock test of Reasoning, GK, Maths and Hindi 100 questions as per new exam pattern.

Exam Pattern : Constable CRPF

  • Computer Base Exam
  • Questions : 100
  • Marks : 100
  • Objective Questions : All questions will be of Objective Multiple Choice Type.
  • Medium : The CBT will be conducted in English and Hindi only.
  • Negative Marking : There will be negative marking of 0.25 marks for each wrong answer.

Syllabus :

Part
Subjects/TopicsNo. Of MarksNo. of Ques.
AGeneral Intelligence and Reasoning2525
BGeneral Knowledge and General Awareness2525
CElementary Mathematics2525
DEnglish/Hindi2525
Total100100

Download Official Notification PDF :

CRPF Constable Bharti 2023 : Click Here

CRPF Constable Question Paper 2023

General Intelligence and Reasoning (25 Questions)

Q.1: नीचे दिय गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए |
पश्चिम : उत्तर-पूर्व :: दक्षिण : ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण- पूर्व
(C) उत्तर
(D) पूर्व

Answer
Ans : (A) उत्तर-पश्चिम
पश्चिम : उत्तर-पूर्व – 135 degree
दक्षिण + 135 degree = उत्तर-पश्चिम

Q.2: उस संख्या का चयन करें जो निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है|
80, 79, 75, 66, ? , 25
(A) 50
(B) 54
(C) 57
(D) 46

Answer
Ans : (A) 50
Difference is 1, 4, 9, 16, 25

Q.3: एक पासे की तीन भिन्न -भिन्न स्थितिया दर्शाई गई है, ‘2″ दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन सी संख्या होगी ?

(A) 1
(B) 6
(C) 3
(D) 4

Answer
Ans : (C) 3

Q.4: Q.1 : निम्न शृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का स्थान ले सकने वाली संख्या का चयन करे|
5, 5, 15, 75, 525, ?
(A) 1050
(B) 1575
(C) 2625
(D) 4725

Answer
Ans : (D) 4725
5×1=5, 5×3=15, 15×5=75, 75×7=525, 525×9=4725

Q.5: नीचे दिय गए विकल्पों में से संबंधित संख्या ज्ञात कीजिए |
16 : 36 :: 49 : ?
(A) 64
(B) 89
(C) 81
(D) 94

Answer
Ans : (C) 81
square of 4 : 6 :: 7 : 9

Q.6: उस विकल्प का चयन करें जिसमें संख्याओं के मध्य वही संबंध है, जो संख्याओं के दिए गए समुच्चय की संख्याओं के मध्य है|
(26, 144, 18)
(A) (18, 120, 13)
(B) (28, 190, 16)
(C) (21, 108, 12)
(D) (32, 196, 24)

Answer
Ans : (C) (21, 108, 12)
26-18=8, 18×8=144
21-12=9, 12×9=108

Q.7: एक लड़के से परिचय कराते हुए रितिका ने कहा ‘यह मेरे पिता के इकलौते पुत्र का पुत्र है|’ तो रितिका का उस लड़के की माँ से क्या संबंध है?
(A) बुआ
(B) मौसेरी बहन
(C) ननद
(D) बहन

Answer
Ans : (C) ननद

Q.8: उस वेन आरेख का चयन करे जो निम्न वर्गों के मध्य संबंध का सर्वश्रेष्ठ निरूपण करता है |

Answer
Ans : 1.

Q.9: गणितीय चिह्ननो के उस संयोजन का चयन करे, जो निम्न समीकरण में * के स्थान पर बाएँ से दायें क्रमिक रूप से रखने पर यह सन्तुलित हो जायेगा ?
24 * 6 * 32 * 4 * 2 * 28
(A) \times, -, \div, +, =
(B) +, \div, \times, -, =
(C) \div, +, -, \times, =
(D) \div, -, \times, +, =

Answer
Ans : (C) \div, +, -, \times, =

Q.10: लक्ष्मी ने महेश को देखकर कहा ” वह मेरी पुत्री के पिता के ससुर का पुत्र है”| महेश का लक्ष्मी से क्या संबंध है?
(A) भाई
(B) भतीजा
(C) मामा
(D) पुत्र

Answer
Ans : (A) भाई

Q.11: एक ही पासे की दो भिन्न-भिन्न स्थितियों को दर्शाया गया है| यदि संख्या ‘3’ के विपरीत वाले फलक पर विषम संख्या है, तो उस संख्या का चयन करे, जो संख्या ‘2’ वाले फलक के विपरीत फलक पर होगी|

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 1

Answer
Ans : (C) 6

Q.12: उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित हो जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है|
MAKE : AEKM :: JUST : _______
(A) UTSJ
(B) UJTS
(C) UTJS
(D) UTSS

Answer
Ans : (A) UTSJ

Q.13: निम्न चार अक्षर समूहों में से तीन के मध्य एक निश्चित प्रकार की समानता है और एक असंगत है| उस असंगत अक्षर समूह का चयन कीजिए |
(A) TXBFJ
(B) PTXBF
(C) NRVZD
(D) KORVA

Answer
Ans : (D) KORVA

Q.14: अलग अक्षर युग्म का चयन करे|
(A) KITE : TIEK
(B) FIRU : RIUF
(C) MANY : NAYM
(D) LICK : ILCK

Answer
Ans : (D) LICK : ILCK

Q.15: आकृति के दाई और दर्पण रखे जाने पर दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब कौन सा होगा?

Answer
Ans : 3

Q.16: एक निश्चित कूटभाषा में COBBLER को 130 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और TABLE को 93 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो इसी भाषा में ALMIRAH को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएग?
(A) 127
(B) 125
(C) 123
(D) 129

Answer
Ans : (B) 125
Addition of opposite letter place value – 2
TABLE – Opposite – GZYOV – 7+26+25+15+22=95-2=90
COBBLER- Opposite-24+12+25+25+15+22+9 = 132-2=130
ALMIRAH – Opposite ZONRIZS – 16+15+14+18+9+26+19=127-2=125

Q.17: दिए गए पैटर्न का अध्यन करे और उस संख्या का चयन करे जो इसमें प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आयेगी ?

51265
714105
913?

(A) 102
(B) 120
(C) 126
(D) 135

Answer
Ans : (C) 126

Q.18: नीचे चार संख्या दी गई है, तीन किसी तरह से समान है और एक असंगत है| असंगत संख्या का चयन करे|
(A) 2306
(B) 1331
(C) 1728
(D) 2197

Answer
Ans : (A) 2306
113 = 1331, 123 = 1728, 133 = 2197, But 2306 is not a prefect cube.

Q.19: एक व्यक्ति की ओर देखते हुए एक औरत ने कहा, “उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता बेटा है|” औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बुआ
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) माता

Answer
Ans : (B) बहन

Q.20: एक निश्चित कूटभाषा में GOGGLE को IMIENC लिखा जाता है| तो उसी कूटभाषा में PENCIL को क्या लिखा जाएगा?
(A) RCPAKJ
(B) RGPEKN
(C) NCLAGJ
(D) NGLEGN

Answer
Ans : (A) RCPAKJ

Q.21: यदि दर्पण को निम्न चित्र के अनुसार ‘PQ’ पर रखा जाए, तो दर्पण में निर्मित सही प्रतिबिंब का चयन कीजिए |

Answer
Ans : 4

Q.22: एक परिवार में, श्रीमान और श्रीमती मोहनलाल की पांच पुत्रिया है और प्रत्येक पुत्री का एक भाई है| परिवार में कितने सदस्य है?
(A) 6
(B) 9
(C) 5
(D) 8

Answer
Ans : (D) 8

Q.23: सुजीत पश्चिम दिशा में 15 किमी. यात्रा करके दायीं ओर मुड़कर 8 किमी. यात्रा करता है| वह पुन: बायीं ओर मुड़कर 9 किमी. यात्रा करता है, उसके पश्चात् पीछे मुड़कर 13 किमी. यात्रा करता है| फिर पुन: दायीं ओर मुड़कर वह 8 किमी. यात्रा करता है| शुरू के स्थान से वह अब कितनी दुरी पर है?
(A) 17 किमी.
(B) 9 किमी.
(C) 11 किमी.
(D) 7 किमी.

Answer
Ans : (C) 11 किमी.

Q.24: निम्नलिखित नामों को तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करें|
a) मोजे
b) गले की टाई
c) पट्टा
d) चश्मा
e) बाजूबंद
1) d-b-c-e-a
2) d-b-e-c-a
3) d-c-b-e-a
4) d-b-c-a-e

Answer
2) d-b-e-c-a

Q.25: यदि किसी कोडित भाषा में ‘ORAL’ को ‘1518112’ लिखा जाता है, तो उसी कोडित भाषा में ‘WRITTEN’ को इस प्रकार से लिखा जाएगा:
(A) 231892020614
(B) 231892020514
(C) 221792020514
(D) 221891919514

Answer
Ans : (B) 231892020514

General Knowledge and General Awareness

Q.26: डिस्कवरी ऑफ इंडिया पुस्तक किसने लिखी है?
(A) विक्रम सेठ
(B) सरदार पटेल
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहर लाल नेहरू

Answer
Ans : (D) जवाहर लाल नेहरू

Q.27: अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निम्न में से कौन हैं?
(A) हिमा दास
(B) भवानी देवी
(C) दीपा कर्माकर
(D) हरमनप्रीत कौर

Answer
Ans : (B) भवानी देवी

Q.28: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक किस खिलाडी ने जीता ?
(A) मैरी कॉम
(B) मीराबाई चानू
(C) पी. वी. सिंधु
(D) दीपा करमाकर

Answer
Ans : (B) मीराबाई चानू

Q.29: अमृत योजना का पूरा नाम क्या हैं
(A) अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन
(B) अटल सीवरेज और सेप्‍टेज प्रबंधन
(C) अटल जलापूर्ति योजना
(D) अटल वर्षा जल निकास व्‍यवस्‍था

Answer
Ans : (A) अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन

Q.30: येन किस देश की मुद्रा है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) कोरिया
(D) अमेरिका

Answer
Ans : (B) जापान

Q.31: दादासाहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति का नाम बताइए|
(A) देविका रानी
(B) बोमीरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी
(C) पंकज मालिक
(D) पृथ्वीराज कपूर

Answer
Ans : (A) देविका रानी

Q.32: किन ग्रहों की कक्षाओं के मध्य क्षुद्रग्रहों की बेल्ट है?
(A) बृहस्पति और शनि
(B) यूरेनस और नेप्चून
(C) मंगल और बृहस्पति
4) शनि और यूरेनस

Answer
Ans : (C) मंगल और बृहस्पति

Q.33: वेबर किसकी इकाई है?
(A) चुंबकीय प्रवाह घनत्व
(B) विद्युत चालकत्व
(C) धारिता
(D) चुंबकीय प्रवाह

Answer
Ans : (D) चुंबकीय प्रवाह

Q.34: बंग्लादेश के राष्ट्रगान ‘अमर शोनार बांगला’ की रचना किसके द्वारा की गई थी?
(A) रबिन्द्रनाथ टैगोर
(B) सोरोजिनी नायडू
(C) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी
(D) आनंद मोहन बोस

Answer
Ans : (A) रबिन्द्रनाथ टैगोर

Q.35: हमारे शरीर में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है?
(A) 226
(B) 206
(C) 256
(D) 236

Answer
Ans : (B) 206

Q.36: संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब शामिल किया गया?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1979

Answer
Ans : (B) 1976

Q.37: 1529 में घाघरा के युद्ध में मुगल बादशाह बाबर ने किसे हराया था?
(A) कासिम बरीद 1
(B) दिलावर खान हुसैन
(C) महमूद लोदी
(D) युसूफ आदिल शाह

Answer
Ans : (C) महमूद लोदी

Q.38: इनमें से कौन-सा टिन (Tin) का प्रतीक है?
(A) Sn
(B) Si
(C) Ti
(D) Ta

Answer
Ans : (A) Sn

Q.39: किस आर्थिक प्रणाली में उत्पादित वस्तुओं का विभिन्न व्यक्तियों के बीच वितरण उनकी आवश्यकताओं के अनुसार नहीं अपितु उनकी क्रय क्षमता के आधार पर होता है?
(A) समाजवादी
(B) मिश्रित
(C) पूँजीवादी
(D) माक्र्सवादी

Answer
Ans : (C) पूँजीवादी

Q.40: निम्न में से कौन एक तांबे का अयस्क खनिज है?
(A) गलेना
(B) सिनेबार
(C) चाल्कोसाइट
(D) केसिटाराइट

Answer
Ans : (C) चाल्कोसाइट

Q.41: भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में भारत को ‘राज्यों का संघ’ बताया गया हैं?
(A) अनुच्छेद 1
(B) अनुच्छेद 2
(C) अनुच्छेद 3
(D) अनुच्छेद 4

Answer
Ans : (A) अनुच्छेद 1

Q.42: मुगल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी पत्नी _______ की याद में ताज महल बनवाया था|
(A) रोशनआरा
(B) नूरजहाँ
(C) जहाँआरा
(D) मुमताज महल

Answer
Ans : (D) मुमताज महल

Q.43: एसिटोनाइट्रिल का सूत्र क्या है?
(A) C2N2
(B) CH2CHCN
(C) CH3CN
(D) CH3OCN

Answer
Ans : (C) CH3CN

Q.44: किसे “भारत में हरित क्रांति का जनक” कहा जाता है?
(A) एम एस स्वामीनाथन
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) सुंदरलाल बहुगुणा

Answer
Ans : (A) एम एस स्वामीनाथन

Q.45: विश्व टीबी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 9 मार्च
(B)14 मार्च
(C) 24 मार्च
(D) 29 मार्च

Answer
Ans : (C) 24 मार्च

Q.46: एशिया के सबसे बड़े 4-मीटर टेलीस्कोप का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

Answer
Ans : (A) उत्तराखंड

Q.47: मार्च 2023 में, किस टीम ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला जीती?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
Ans : (B) ऑस्ट्रेलिया

Q.48: दूसरा इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक प्रॉस्पेरिटी फ्रेमवर्क (IPEF) डायलॉग राउंड 13 से 19 मार्च 2023 तक कहाँ पर आयोजित किया गया?
(A) इंग्लैंड
(B) इंडोनेशिया
(C) नेपाल
(D) इंडिया

Answer
Ans : (B) इंडोनेशिया

Q.49: भारत में शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 23 मार्च
(B) 12 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 28 मार्च

Answer
Ans : (A) 23 मार्च

Q.50: 2023 स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट कहाँ पर हुआ?
(A) Switzerland / स्विट्जरलैंड
(B) Brazil / ब्राजील
(C) England / इंग्लैंड
(D) Denmark / डेनमार्क

Answer
Ans : (A) Switzerland / स्विट्जरलैंड

Elementary Mathematics

Q.51: 35 \frac53  में कितने \frac19 शामिल है ?
(A) 340
(B) 330
(C) 350
(D) 300

Answer
Ans : (B) 330

Q.52: वह सबसे छोटी संख्या, जिसे 3857 में जोड़ा जाना चाहिए ताकि योग 5, 6, 4 और 3 से पूर्ण विभाज्य हो :
(A) 17
(B) 43
(C) 33
(D) 3

Answer
Ans : (B) 43

Q.53: एक गाँव में 30% लोग शिक्षित है यदि गाँव की कुल जनसंख्या 6600 है तो उसमे अशिक्षित लोगो की संख्या कितनी है ?
(A) 1980
(B) 4620
(C) 2200
(D) 3280

Answer
Ans : (B) 4620

Q.54: ₹ 2,000 पर 20% छूट और 10% एवं 10% की 2 क्रमिक छूटों में अंतर होगा :
(A) ₹ 30
(B) ₹ 0
(C) ₹ 20
(D) ₹ 40

Answer
Ans : (C) ₹ 20

Q.55: शैक्षणिक सत्र 2018-2019 के लिए, कविता की उसके स्कूल में उपस्थिति 216 दिन थी | उसकी उपस्थिति की गणना करने पर, यह देखा गया कि उसकी उपस्थिति 90% थी | स्कूल के कुल कार्य दिवसों की संख्या ज्ञात करें |
(A) 250
(B) 240
(C) 195
(D) 194

Answer
Ans : (B) 240

Q.56: रेलगाडी ‘A’, 80 km/h की चाल से चलती है और सुबह 11.00 बजे ‘X’ स्टेशन से चलना आरंभ करती है| रेलगाडी ‘B’ उसी दिन सुबह 11:15 बजे ‘X’ स्टेशन से उसी दिशा में चलना आरंभ करती है| 60 km की दूरी पर स्थित स्टेशन ‘Y’ पर रेलगाड़ी ‘A’ से मिलने के लिए रेलगाड़ी ‘B’ की चाल क्या होनी चाहिए?
(A) 120 km/h
(B) 110 km/h
(C) 125 km/h
(D) 115 km/h

Answer
Ans : (A) 120 km/h

Q.57: 25 अवलोकनों का माध्य 36 है| इन अवलोकनों में से, यदि पहले 13 अवलोकनों का माध्य 32 है और अंतिम 13 अवलोकनों का माध्य 40 है, 13वा अवलोकन है:
(A) 23
(B) 40
(C) 36
(D) 38

Answer
Ans : (C) 36
Total of all numbers = 25×36 = 900,
Total of first 13 number = 13×32=416
Total of last 13 number = 13×40 =520
Sum of first 13 and last 13 number = 936
Number at 13th place is added two times, therefore number is 936-900 =36

Q.58: एक बाग़ में 15625 पौधों को इस प्रकार लगवाया है | की प्रत्येक कतार में उतने ही पौधे है जितनी कतारों की संख्या है तो प्रत्येक कतार में कितने पौधे है ?
(A) 125
(B) 85
(C) 135
(D) 105

Answer
Ans : (A) 125

Q.59: A उतने ही समय में एक निश्चित कार्य कर सकता है, जितने समय में B और C मिलकर कर सकते है| यदि A और B एक साथ इसे 8 दिनों में कर सकते है और C अकेले 40 दिनों में कर सकता है, तो B अकेले इसे कितने दिन में कर सकता है?
(A) 15 दिन
(B) 30 दिन
(C) 20 दिन
(D) 25 दिन

Answer
Ans : (C) 20 दिन

Q.60: किसी आयत का विकर्ण 15 cm तथा लंबाई 12 cm है | आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें |
(A) 108 cm2
(B) 112 cm2
(C) 114 cm2
(D) 116 cm2

Answer
Ans : (A) 108 cm2

Q.61: राम, श्याम और आदिल की कुल उम्र 60 वर्ष है| चार वर्ष पहले उनकी कुल उम्र कितनी थी?
(A) 46 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 36 वर्ष
(D) 48 वर्ष

Answer
Ans : (D) 48 वर्ष

Q.62: A ने B को 2 वर्षो के लिए ₹ 6,500 और C को 4 वर्षो के लिए ₹ 8,000 संमान ब्याज दर से साधारण ब्याज पर दिए और उन दोनों से ब्याज के रूप में कुल ₹ 4,500 प्राप्त किये| प्रति वर्ष ब्याज दर है :
(A) 8%
(B) 7%
(C) 5%
(D) 10%

Answer
Ans : (D) 10%

Q.63: \frac {x-3}{5} + \frac{x-4}{7} = 6 - \frac{2x-1}{35} तो x = ?
(A) 20
(B) 18
(C) 24
(D) 36

Answer
Ans : (B) 18

Q.64: सरलीकृत करे:
8.4 – [5 + 0.3 का (3.3 – 2.6 x 1.07)]
(A) 3.2446
(B) 3.2464
(C) 3.6244
(D) 3.6442

Answer
Ans : (A) 3.2446

Q.65: निम्न का मान क्या होगा ?
-15 + 90 ÷ [ 89 – {9 × 8 + (33 – 3 × 7 )}]
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5

Answer
Ans : (A) 3

Q.66: एक आदमी बैंक से 11% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर ॠण लिया| तीन वर्षो बाद, उसे केवल इस अवधि के लिए ब्याज के रूप में ₹9,570 चुकाने पड़े| उसके द्वारा ॠण के रूप में ली गई मूल धनराशि ज्ञात कीजिए|
A) ₹26,545
(B) ₹29,000
(C) ₹27,685
(D) ₹25,000

Answer
Ans : (B) ₹29,000

Q.67: दो संख्याये 2 : 3 के अनुपात में है, यदि पहली से 50 घटाया जाये और दूसरे में 50 जोड़ा जाए, तो अनुपात 1 : 4 हो जाता है| मूल संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए |
(A) 400
(B) 250
(C) 300
(D) 100

Answer
Ans : (B) 250
2x- 50 : 3x+50 :: 1:4,
8x -200 = 3x+50
5x = 250, x= 50
Sum = 2x+3x = 5x = 250

Q.68: सचिन तेंदुलकर की 11 पारियों का एक निश्चित औसत है | उसने अपनी 12 वी पारी में 120 रन बनाकर अपने औसत में 5 रन की वृद्धि कर दी तो उसका नया औसत क्या है ?
(A) 60
(B) 62
(C) 65
(D) 66

Answer
Ans : (C) 65

Q.69: P, Q और R प्रकार की प्रत्येक वस्तु की कीमत क्रमश: ₹200, ₹300 ₹400 है| सुरेश ₹4,000 में 1 : 2 : 3 के अनुपात में प्रत्येक प्रकार की वस्तु खरीदता है| उसने Q प्रकार की कितनी वस्तुए खरीदी?
(A) 2
(B) 5
(C) 4
(D) 3

Answer
Ans : (C) 4

Q.70: 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से, कितने वर्षो में ₹3,500 की धनराशि ₹4,500 हो जाएगी ?
(A) 2 \frac67
(B) 2 \frac57
(C) 2 \frac37
(D) 2 \frac47

Answer
Ans : (A) 2 \frac67

Q.71: पिता और पुत्र की वर्तमान आयु (वर्ष में) का अनुपात 15 : 8 है| छ: वर्ष पहले, उनकी आयु का अनुपात 13 : 6 था| पिता की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए|
(A) 65 वर्ष
(B) 45 वर्ष
(C) 78 वर्ष
(D) 58 वर्ष

Answer
Ans : (B) 45 वर्ष

Q.72: सोहन ने ₹480 प्रति दर्जन की दर से 20 दर्जन खिलौने ख़रीदे| उसने उनमे से प्रत्येक को ₹42 की दर से बेचा| उसका लाभ प्रतिशत कितना था?
(A) 5.5%
(B) 5 %
(C) 4 %
(D) 6%

Answer
Ans : (B) 5 %

Q.73: 396258N को 8 से विभाज्य बनाने के लिए N का मान क्या होना चाहिए?
(A) 8
(B) 4
(C) 2
(D) 6

Answer
Ans : (B) 4

Q.74: दो अंको की नौ संख्याओं में से एक संख्या के अंको को परस्पर बदल दिया जाता है, तो इन संख्याओं का औसत 6 कम हो जाता है| जिस संख्या के अंको को बदला गया है, उस संख्या के अंकों के बीच अंतर ज्ञात करें|
(A) 4
(B) 2
(C) 6
(D) 8

Answer
(C) 6
9 संख्याओं का औसत 6 कम = कुल योग में 9×6=54 कम
माना संख्या ab है| ab = 10a + b
(10a +b)-(10b+a) =54
9a – 9b =54
9(a-b) =54
(a -b) = 54/9 = 6

Q.75: ₹ 840 में 17 गेंदों को बेचने पर, 5 गेंदों के क्रय मूल्य के बराबर नुकसान होता है| एक गेंद का क्रय मूल्य (₹ में) कितना है?
(A) ₹ 70
(B) ₹ 50
(C) ₹ 55
(D) ₹ 60

Answer
(A) ₹ 70

General Hindi : CRPF Constable Question Paper

Q.76: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करे |
तुम्हारी बातों का कोई प्रमाण नहीं है|
(A) सत्य
(B) साक्ष्य
(C) उदाहरण
(D) तर्क

Answer
Ans : (B) साक्ष्य

Q.77: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें|
मुझे नैना पर चोरी का __________ है|
(A) गर्व
(B) अपमान
(C) मान
(D) संदेह

Answer
Ans : (D) संदेह

Q.78: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें |
सचिव ने अध्यक्ष के गले में फूलों की एक माला डाली |
(A) सभापति
(B) मंत्री
(C) निर्देशक
(D) समन्वयक

Answer
Ans : (A) सभापति

Q.79: पंचवटी निम्नलिखित में से किसकी रचना हैं ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) मैथिलि शरण गुप्त
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) महादेवी वर्मा

Answer
Ans : (B) मैथिलि शरण गुप्त

Q.80: ‘रूह कॉपना ‘ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) बहुत निडर
(B) बहुत डरना
(C) बहुत काँपना
(D) बहुत सर्दी लगना

Answer
Ans : (B) बहुत डरना

Q.81: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें|
उसका भर्ता अच्छा शिक्षक है|
(A) पुत्र
(B) पुत्री
(C) पति
(D) भाई

Answer
Ans : (C) पति

Q.82: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें |
माँ ने डाँटकर मुझसे _________ |
(A) नाचा
(B) खाया
(C) पूछा
(D) भागा

Answer
Ans : (C) पूछा

Q.83: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें|
वर्तमान _____ में भी महात्मा गांधी के विचारों का महत्व कम नहीं होता|
(A) कार्यकलापों
(B) घटनाओं
(C) क्षेत्र
(D) संदर्भ

Answer
Ans : (D) संदर्भ

Q.84: निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करे “जान हथेली पर रखना” मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है|
(A) सुविधाजनक कार्य करना
(B) जान को हथेली के उपर रखना
(C) जीवन को संकट में डालना
(D) जान कीमती होना

Answer
Ans : (C) जीवन को संकट में डालना

Q.85: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें|
पेट्रोल के ________ बढ़ गए हैं|
(A) नाम
(B) दाम
(C) शाम
(D) कीमत

Answer
Ans : (B) दाम

Q.86: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें |
चोर के पीछे पुलिस भागी _________ उसे पकड़ नहीं पाई |
(A) परंतु
(B) या
(C) अभी
(D) अन्यथा

Answer
Ans : (A) परंतु

Q.87: दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें|
महादेव
(A) ब्रह्मा
(B) कृष्ण
(C) विष्णु
(D) शंकर

Answer
Ans : (D) शंकर

Q.88: दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये |
जिसे जीता न जा सके
(A) अजर
(B) अविस्मरणीय
(C) अजेय
(D) अनंत

Answer
Ans : (C) अजेय

Q.89: दिए गए शब्द का विलोम चुनें |
सामान्य
(A) विशेष
(B) आम
(C) सामने
(D) अन्य

Answer
Ans : (A) विशेष

Q.90: दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये |
काम से जी चुराने वाला
(A) कर्मठ
(B) मेहनती
(C) कामचोर
(D) निर्लज्ज

Answer
Ans : (C) कामचोर

Q.91: दिए गए शब्द का विलोम चुनें|
रोगी
(A) बलवान
(B) योगी
(C) भोगी
(D) निरोग

Answer
Ans : (D) निरोग

Q.92: दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें |
स्वर्ण
(A) कंचन 
(B) सुमन
(C) करी
(D) नीरद

Answer
Ans : (A) कंचन 

Q.93: ‘जिसका परिणाम न जाना जा सके’ के लिए एक शब्द प्रयुक्त होता है-
(A) अपरिमेय
(B) अपरिहार्य
(C) अपरिमाण
(D) अपरिणाम

Answer
Ans : (A) अपरिमेय

Q.94: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें|
अहंकार से भरा व्यक्ति समाज में कभी आदर नहीं पाता |
(A) मदांध
(B) मदमुक्त
(C) मदालस
(D) मदपायी

Answer
(A) मदांध

Q.95: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है|
तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना अवधी भाषा में किए हैं|
(A) अवधी भाषा में
(B) किए हैं|
(C) रामचरित मानस की रचना
(D) तुलसीदास जी ने

Answer
Ans : (B) किए हैं|

Q.96: सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें |
(A) वीध्वांस
(B) विधवंस
(C) विध्वांस
(D) विध्वंस

Answer
Ans : (D) विध्वंस

Q.97: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें|
तुम्हारी बात बहुत ही तकलीफ देने वाली है|
(A) कष्टसाध्य
(B) कष्टभावी
(C) आकृष्ट
(D) कष्टदायी

Answer
Ans : (D) कष्टदायी

Q.98: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमे कोई त्रुटि है |
हमारे प्रदेश का सबसे पुरानी और प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?
(A) सबसे पुरानी
(B) राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?
(C) हमारे प्रदेश का
(D) और प्रसिद्ध

Answer
Ans : (A) सबसे पुरानी

Q.99: ‘तलवार की धार पर चलना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A) सीधे रेखा पर चलना
(B) सरल कार्य करना
(C) मेहनत करना
(D) संकटपूर्ण कठिन काम करना

Answer
Ans : (D) संकटपूर्ण कठिन काम करना

Q.100: इनमे से कौनसा संधि विच्छेद सही नहीं है ?
(A) रमेश = राम + ईश
(B) नागेश = नाग + ईश
(C) सुरेश = सुर + ईश
(D) महेश =महा +ईश

Answer
Ans : (A) रमेश = राम + ईश

Thanks for attempt CRPF Constable Practice Question Paper for upcoming 2023 examinations.

Scroll to Top