गणित MCQs मॉक टेस्ट हिंदी में
प्रश्न : 20
अभ्यास के लिए हर प्रयास में नए प्रश्न
क्विज़ सबमिट करने पर परिणाम और उत्तर
2. निम्नलिखित रेखा ग्राफ 2001 से 2007की अवधि के दौरान किसी कम्पनी द्वारा आयात की मात्रा और उस कम्पनी से निर्यात की मात्रा का अनुपात दर्शाता हैं

यदि 2004 मे आयत रु 240 करोड़ और वर्ष 2004 और 2005 मे मिलाकर कुल निर्यात रु 500 करोड़ था, तो 2005 में आयात कितना था ?
6. विराम के बिना, एक बस की चाल 60 kmph हैं और विराम सहित, उसकी चाल 54 kmph है बस प्रति घंटा कितने मिनट के लिए रूकती हैं ?
8. एक निश्चित संख्या मे कुछ व्यकित किसी कार्य को 90 दिनों में पूरा कर सकते हैं यदि 10 व्यक्ति कम कर दिए जाएँ, तो कार्य पूरा होने में 10 दिन अधिक लगेंगे | शुरुआत में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए |
9. नीचे दी गई तालिका में विभिन्न कंपनियो द्वारा किए गए टेलीविजन और फ्रिज के उत्पादन को दर्शाया गया हैं |

निम्नलिखित मे से कौन - सा कथन सही नहीं हैं ?
I. R द्वारा किए गए टेलीविजन और फ्रिज के औसत उत्पादन और S द्वारा किए गए टेलीविजन और फ्रिज के औसत उत्पादन के बीच का अंतर 10 हैं |
II. P द्वारा किया गया टेलीविजन और फ्रिज का उत्पादन, T द्वारा किए गए टेलीविजन के उत्पादन का 20 प्रतिशत हैं |
13. टीना अकेले किसी कार्य को 12 दिनों मैं कर सकती हैं और मीना अकेले उसी कार्य को 15 दिनों मैं कर सकती हैं | यदि टीना और मीना को Rs. 18,000 में इस कार्य को करने की जम्मेदारी सौपी जाती हैं , तो मीना को कितनी धनराशि प्राप्त होगी, यदि वे दोनों साथ मिलकर काम करें ?
15. दिए गए पाई-चार्ट का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें निम्न पाई-चार्ट एक स्कूल में विभिन्न हाॅबी कक्षाओं में नामंकित 3600 विधार्थियों के प्रतिशत को दर्शाता हैं |

cooking=कुकिंग, Drama = ड्रामा, Stitching =स्टिचिंग, Painting = पेटिंग, Dancing =डांसिंग, Singing= सिगिग पेंटिंग कक्षाओं में नामांकित विधार्थीयों की संख्या सिगिग कक्षाओं में नामंकित विधार्थीयों की संख्या के लगभग कितने प्रतिशत के बराबर हैं?
16. नीचे दिए गए रेखा आलेख में 7 वस्तुओं A, B, C, D, E, F और G के अंकित मूल्य(marked price) और बट्टे (discount) के मूल्य को दर्शाया गया हैं |

विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य - बट्टा
वस्तु A, B, C, D, E, F और G के विक्रय मूल्य के सबंध में निम्नलिखित मे से कौन सा क्रम सही हैं ?
18. नीचे दिए गए व्रत्त आलेख में छ: स्कूलों में लडकीयों की संख्या को दर्शया गया हैं | इन सभी छ: स्कूलों में लडकियों की कुल संख्या 9000 हैं | एक विशिष्ट स्कूल में लडकियों की संख्या को इन सभी छ: स्कूलों में लडकियों की कुल संख्या के प्रतिशत के रूप में दर्शाया गया हैं|

स्कूल D मे लडकियों की संख्या स्कूल I में लडकियों की संख्या का कितना प्रतिशत हैं ?
20. नीचे दिए गए वृत्त आलेख में छ: स्कूलों में लडकियों की संख्या को दर्शाया गया हैं| इन सभी छ : स्कूलों मे लडकियों की कुल संख्या 6000 हैं | किसी विशिष्ट स्कूल में लडकियों की संख्या को इन सभी छ: स्कूलों में लडकियों की कुल संख्या के प्रतिशत के रूप में दर्शाया गया हैं |

स्कूल K और M मे लडकियों की औसत संख्या कितनी हैं ?