गणित MCQs मॉक टेस्ट हिंदी में
प्रश्न : 20
अभ्यास के लिए हर प्रयास में नए प्रश्न
क्विज़ सबमिट करने पर परिणाम और उत्तर
4.
A, O, केंद्र वाले वृत्त्त के बाहर एक बिंदु हैं | AP और AQ वृत्त्त की दो स्पर्श रेखाएँ हैं | यदि AP= \(a^2\) + 14 और AQ=239 हैं, तो a का मान क्या हैं ?
5.
दिए गए पाई-चार्ट का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें निम्न पाई-चार्ट एक स्कूल में विभिन्न हाॅबी कक्षाओं में नामंकित 3600 विधार्थियों के प्रतिशत को दर्शाता हैं |

cooking=कुकिंग, Drama = ड्रामा, Stitching =स्टिचिंग, Painting = पेटिंग, Dancing =डांसिंग, Singing= सिगिग पेंटिंग कक्षाओं में नामांकित विधार्थीयों की संख्या सिगिग कक्षाओं में नामंकित विधार्थीयों की संख्या के लगभग कितने प्रतिशत के बराबर हैं?
8.
अक्षय और विपुल की वार्षिक आय क्रमश: 3 : 2 के अनुपात में हैं, जबकि उनके व्यय का अनुपात क्रमश: 7 : 3 हैं| यदि वर्ष के अंत में प्रत्येक रु 1,80,000 की बचत करता हैं, तो अक्षय की वर्षिक आय कितनी हैं ?
9.
निम्नलिखित मे से सबसे बड़ा अनुपात कौन सा हैं ?
\(\frac {5}{7}\),\(\frac {3}{8}\),\(\frac {9}{15}\),\(\frac{4}{9}\)
12.
अनुक्रम 14, 10, 6, 2, ....... का 14 वाँपद ज्ञात कीजिए|
15.
P और Q मिलकर एक कार्य को 30 दिनों में पूरा कर सकते है Q और R मिलकर उसी कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं तथा R और P मिलकर उसी कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं| उन्होंने एक साथ कार्य करना शुरू किया, लेकिन Q और R ने 10 दिनों के बाद कार्य छोड़ दिया शेष कार्य का पूरा करने में P को और कितने दिनों का समय लगेगा ?
17.
नीचे दिया गया वृत्त आलेख (पाई चार्ट) एक बल्लेबाज दवारा पांच परियों में बनाए गए रन को दर्शाता हैं | इन सभी पांच परियों में एक बल्लेबाज दवारा बनाए गए कुल रन 600 हैं| एक विशेष पारी में एक बल्लेबाज दवारा बनाए गए रन को इन सभी पांच परियो में बनाए गए रनों के प्रतिशत के रूप में दिखाया गया हैं |

पारी A में बनाए गए रन, पारी D में बनाए गए रनों का कितना प्रतिशत हैं ?