Practice Set for SSC Constable GD in Hindi – Reasoning

General Intelligence and Reasoning Practice Set of Reasoning in Hindi for SSC Constable GD exam.

Number of Questions : 25

Daily New Practice Set of Reasoning Questions

 

Results

#1. Paper Folding

#2. माँ : बच्चा :: बादल : ?

माँ : बच्चा पैदा करती है :: बादल से बर्षा होती है

#3. Which Cube can’t be made using above open dice ?

#4. यदि हम पूर्व को उत्तर-पश्चिम कहे, तो दक्षिण को क्या कहेंगे ?

#5. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) धातु 2) प्रक्रिया 3) अयस्क 4) शुद्ध करना 5) मिश्रधतु

#6. Which number will be opposite 3 ?

from ii and iii – only 5 is common

Clockwise – 5/5, 4/3, 2/1

Opposite of 3 is 4.

#7. यदि MONKO को कूट भाषा में 57637 लिखते हैं तो उस भाषा में KLJMN को क्या लिखेंगे ?

MONKO को कूट भाषा में 57637
M-5, O-7,N-6, K-3, O-7
एक के बाद एक लिखने पर
K-3, L-4,M-5,N-6, O-7 (J, K से एक पहले J-2)

KLJMN -> 3-4-2-5-6

#8. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
PREAMBLE

#9. यदि 6 # 8 = 28 और 5 # 12 = 13, तो 9 # 40 =?

Square of 6 – 8 = 36-8=28

Square of 9 – 40 = 41

#10. एक परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में गुड्डू का स्थान ऊपर से 16 वा तथा नीचे से 29 वा है | 6 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 5 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं | परीक्षा मे कितने छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था |

#11. कारों की एक पंक्ति में, लाल कार बाएं से 14 वें और दाईं ओर से 23 वीं है। पंक्ति में कितनी कारें हैं?

#12. Embedded figure

#13. Count the number of triangle त्रिकोण की संख्या गिनें –

Giv numbering 1,2,3,4
Add 1,2,3,4=9

#14. मोतियाबिंद : आंख :: निमोनिया : ?

मोतियाबिंद बीमारी  आंख में :: निमोनिया बीमारी फेफड़ा में होती है

#15. प्रतिदिन सुबह गोल गुंबज की छाया महल के ऊपर तथा प्रतिदिन शाम को महल की छाया गोल गुंबज के ऊपर पड़ती है | बताइए गोल गुंबज के सापेक्ष में महल की दिशा क्या है |

#16. श्रृंखला को पूरा करें|
6, 19, 54, 167, 494, ?

6, 19, 54, 167, 494, ?

6×3 1, 19×3-3, 54×3 5, 167×3-7, 494×3 9=1491

#17. श्रृंखला को पूरा करें |
FGH, NOP, VWX, ?

FGH, NOP, VWX,
6-7-8, 14-15-16, 22-23-24,

Difference 6,  Next 4-5-6 (DEF)

#18. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से पांचवें तथा उन्नीसवें अक्षर के  मध्य कौनसा अक्षर आता है?

#19. यदि 22 दिन पहले मोहिनी सिनेमा देखने गई और वह केवल रविवार को सिनेमा देखती है आज सप्ताह का कौन सा दिन है ?

22 दिन पहले रविवार था
22/7 = 1 Odd day
रविवार में 1 जोड़े  = सोमवार

#20. श्रृंखला को पूरा करें|
67, 70, 74, 77, 81, 84, ?

67, 70, 74, 77, 81, 84,

3,4,3,4,3,4 (88)

#21. अगर धूल को वायु कहा जाता है, वायु को अग्नि, अग्नि को जल, जल को रंग, रंग को वर्षा और वर्षा को धूल कहा जाता है, तो मछलियां कहां रहती हैं?

मछलियां जल में  रहती हैंl

जल का कोड  रंग

मछलियां रंग में रहती है

#22. सविता ने एक लड़के का यह कहकर परिचय कराया की वह मेरे मामा के पिता की इकलौती पुत्री का पुत्र है। लड़का सविता का क्या लगता है?

#23. पूरा करें: कुश्ती, कराटे, मुक्केबाजी, ?

कुश्ती, कराटे, मुक्केबाजी, ?

दो खिलाडीयों द्वारा मुकाबला करने वाले खेल

#24. छः मित्र नरेन्द्र, संतोष, राजेश, बदन, सत्येन्द्र तथा शिवसिंह दो पंक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन करके आमने-सामने मुँह किये बैठे हैं। संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है। बदन की स्थिति सत्येन्द्र के बाईं ओर दूसरी है। नरेन्द्र की स्थिति संतोष के पड़ोस में तथा बदन के विकर्णवत है। राजेश की स्थिति सत्येन्द्र के पड़ोस में है। इस सूचना के आधर पर बताइए कि राजेश के सामने कौन बैठा है।

संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है।
_______ संतोष _______

मदन का स्थान सत्येंद्र के बाईं ओर दूसरा है।

मदन _______ सत्येंद्र

नरेंद्र का स्थान संतोष के बगल में और मदन के विकर्ण में है।

_______ संतोष नरेंद्र

राजेश का स्थान सत्येंद्र के ठीक बगल में है।

मदन राजेश सत्येंद्र

राजेश के सामने बैठे हैं – संतोष

#25. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) सूत 2) उगाना 3) रुई 4) खाद 5) कपड़े 6) बीज

Previous
FINISH

Press Submit for the Result and Correct Answers.

The correct answer will be shown immediately after selecting the option for practice purpose.

SSC GD – Free Maths Practice Mock Test – Start Now

SSC GD – General Knowledge Free Mock Test – Start Now

Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now

Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here

Scroll to Top