General Intelligence and Reasoning Practice Set of Reasoning in Hindi for SSC Constable GD exam.
Number of Questions : 25
Daily New Practice Set of Reasoning Questions
Results
#1. 5 दोस्तों में, A, B से छोटा है, लेकिन E से लंबा है। C, B से थोड़ा लंबा है, लेकिन D, B से थोड़ा छोटा है और A से थोड़ा लंबा है। सबसे छोटा कौन है?
#2. 39 छात्रों की कक्षा में पवन सतीश से 7 रैंक आगे है। यदि सतीश का रैंक पिछले से सत्रहवां है, तो पवन की रैंक शुरू से क्या है?
#3. यदि MONKO को कूट भाषा में 57637 लिखते हैं तो उस भाषा में KLJMN को क्या लिखेंगे ?
MONKO को कूट भाषा में 57637
M-5, O-7,N-6, K-3, O-7
एक के बाद एक लिखने पर
K-3, L-4,M-5,N-6, O-7 (J, K से एक पहले J-2)
KLJMN -> 3-4-2-5-6
#4. यदि CLOUD को 59432 और RAIN को 1678 के रूप में कोडित किया जा सकता है, तो AROUND को कैसे कोडित किया जा सकता है?
CLOUD को 59432
RAIN को 1678
AROUND
A-6, R-1, O-4, U-3, N-8, D-2
614382
#5. लड़कों की एक कतार में अनिल बाई तरफ से 15 तथा विकास दाएं तरफ से सातवें स्थान पर है जब दोनों अपना स्थान बदल लेते हैं तो विकास का दाएं से 15 वा स्थान हो जाता है, बताइए किस कतार में कुल कितने लड़के हैं |
#6. दिए गए विकल्पों में से चुनें, जिसमें नंबर का सेट प्रश्न में दिए गए नंबर के सेट की तरह है।
(7,42,299)
(7,42,299) = 7×5 plus 7=42, 42×7 plus 5 = 299
(3,22,159) = 3×5 plus 7=22, 22×7 plus 5 = 159
#7. एक निश्चित कूट भाषा में A को 2 के रूप में कोडिंग किया जाता है , B को 4, तथा C को 6 के रूप में कोडिंग किया जाता है | निम्न में से किस शब्द को उसी कोड भाषा में 1210108 के रूप में कोडिंग किया जाएगा |
A-2, B-4, C-6 (double the place value)
12-10-10-8
Divide by 2 -> 6-5-5-4 (FEED)

#8. Find appropriate diagram for – Language, Hindi, Malayalam
#9. एक घन को सभी छह तरफ से लाल रंग से रंगा जाता है। फिर इसे 27 बराबर घनों में काट दिया जाता है। कितने घन केवल एक तरफ से रंगे हैं?
#10. एक फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए एक व्यक्ति अपने मित्र से कहता है “ वह मेरे पिता की पत्नी के एकमात्र बेटे की बेटी है| “ फोटोग्राफ में वह लड़की उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?

#11. एक निश्चित कूट भाषा में CLOCK को KCOLC के रूप में लिखा गया है | जब RAMESH को उसी कूट भाषा में लिखा जाए तो नए शब्द के पहले और अंतिम अक्षर क्रम से से क्या होंगे |
CLOCK -> KCOLC
RAMESH -> HSEMAR
#12. ढाँचा : मकान :: अस्थिपंजर : ?
ढाँचा : मकान का होता है :: अस्थिपंजर : शरीर का
#13. साल 2021 में 1 जनवरी अगर शुक्रवार की है तो 31 दिसंबर 2021 को क्या दिन होगा ?
2021 साधारण वर्ष है, इसलिए 1 जनवरी और 31 दिसंबर को एक ही दिन होगा
1 जनवरी अगर शुक्रवार की है तो 31 दिसंबर 2021 को भी शुक्रवार होगा

#14. चालाक जनता की संख्या क्या है ? What is the number of clever people?
#15.
निम्नलिखित प्रश्न में, उस शब्द का चयन करें जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
#16. यदि 0,1,2,3, ….., 9 को a,b,c,d….., j, के रूप में लिखा गया है, मान ज्ञात कीजिए
dc x f – (bf – d) x d
#17. 6 लड़के एक वृत्त बनाकर इस प्रकार बैठे है कि उनका मुॅह केन्द्र की ओर है।
1) राजीव बैठा है मोहन के दांई और लेकिन वह विजय के ठीक बाएं ओर नहीं है।
2) चंदर बैठा है बाबू ओर विजय के बीच |
3) अजय बैठा है विजय के बाएं
तो बताए कि मोहन के बाएं और कौन बैठा है।
राजीव, मोहन के दाईं ओर बैठा है।
मोहन राजीव
चंदर, बाबू और विजय के बीच बैठा है।
विजय चंदर बाबू
अजय, विजय के बाईं ओर बैठा है।
अजय विजय चंदर बाबू
अजय विजय चंदर बाबू मोहन राजीव
मोहन के बाईं ओर – बाबू
#18. यदि A का अर्थ ‘×’, D का अर्थ ‘+’ और G का अर्थ ‘-’ है, तो 7A4D4A3G2 का मान ज्ञात करें।
#19. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर मुँह करके खड़ा है। वह 135° वामवृत्त (एंटीक्लॉक वाइज ) दिशा मे और फिर 180° डिग्री दक्षिणावृत्त (क्लॉक वाइज) दिशा में घूमता हैं। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है ?

#20. Find the Missing Number
#21. यदि “S” “गुणा” को दर्शाता है, “V” को “घटाया”, “M” को “जोड़ा” और “L” को “विभाजित” से दर्शाता है, तो
343 L 7 S 6 V 94 M 11 =?
#22. श्रृंखला को पूरा करें।
0, 7 , 26, 63, 124, ?
13-1, 23-1, 33-1… 63-1 =216-1

#23. Which Cube can’t be made using above open dice ?
#24. माँ : बच्चा :: बादल : ?
माँ : बच्चा पैदा करती है :: बादल से बर्षा होती है
#25. यदि 7 (110) 4 और 19 (930) 12, तो 16 (A) 9 में ‘A’ का क्या मूल्य है?
Addition of number X Addition -1
(7 4) x (7 4-1) = 11×10 =110
(19 12)x(19 12-1) = 31×30 =930
(16 9) x (16 9-1) = 25×24 = 600
Press Submit for the Result and Correct Answers.
The correct answer will be shown immediately after selecting the option for practice purpose.
SSC GD – Free Maths Practice Mock Test – Start Now
SSC GD – General Knowledge Free Mock Test – Start Now
Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now
Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here