Practice Set for SSC Constable GD in Hindi – Reasoning

General Intelligence and Reasoning Practice Set of Reasoning in Hindi for SSC Constable GD exam.

Number of Questions : 25

Daily New Practice Set of Reasoning Questions

 

Results

#1. संजीव ने कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। राहुल ने निर्भय से ज्यादा लेकिन समीर से कम स्कोर किया। अर्पित ने राहुल से अधिक स्कोर किया। पाँचों में से 4th रैंक किसको मिला?

#2. Mirror Image

#3. यदि Z = 26, NET = 39, तो NUT =?

Z=26

NET – 14+5+20=39

NUT = 14+21+20=55

#4. ऐसे कितने पहलवान हैं जो किसान भी हैं। There are how many wrestlers who are also farmers.

#5. बस डिपो से प्रति 30 मिनट में मेरठ के लिए बस छूटती है | पूछताछ लिपिक ने यात्री से कहा कि मेरठ के लिए बस 10 मिनट पहले छूट चुकी है तथा अगली बस सुबह 10:30 पर निकलेगी | जब पूछताछ लिपिक ने कहा उस समय क्या समय हो रहा था ?

अगली बस – 10:30
पिछली बस 10:00 (30 मिनट पहले)
पूछताछ क्लर्क ने यात्री को बताया कि मेरठ वाली बस 10 मिनट पहले निकल चुकी है, यानी समय 10:10 था।

#6. Find the Missing number

3x2x6=36
4x5x7=140
9x2x1=18

#7. एक व्यक्ति बिंदु A से शुरू होता है, उत्तर की ओर 100 mtrs चलता है, उसके बाद 60 mtrs दक्षिण की ओर चलता है, उसके बाद वह 30 mtrs पूर्व दिशा की ओर चलता है, और बिंदु B पर पहुँचता है। बिंदु A और B के बीच की दूरी क्या है।

#8. श्रृंखला को पूरा करें।
r_pr_p_q_r_p

pair of pqr three letters

#9. शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। -18 वर्ष से कम आयु के बच्चे, मतदाता सूची में नामांकित व्यक्ति, मतदान कर चुके व्यक्ति। -Understanding the interrelation of the words, choose the correct diagram. Children under 18 years of age, Nominees in electoral rolls, Voted Person.

#10. किसी सांकेतिक भाषा में “guda buka” का अर्थ है “ clear water “ , pin gola “ का अर्थ है “ overcast sky” और “pin saf buka” का अर्थ है “ clear blue sky “ इस संकेतिक भाषा में “ blue “का सांकेतिक कोड क्या होगा

“guda buka” का अर्थ है “ clear water “
pin gola “ का अर्थ है “ overcast sky”
“pin saf buka” का अर्थ है “ clear blue sky “

buka – clear
pin – sky

saf – blue

#11. नाटक: मंच :: टेनिस: ?
Drama : Stage : : Tennis : ?

नाटक: मंच पैर किया जाता है :: टेनिस कोर्ट में खेला जाता है

#12. अग्रेजी वर्णमाला में बायी ओर से 15 वें अक्षर के बाई ओर पाॅंचवा अक्षर कौन-सा होगा?

#13. Count the Tringle and Square in the given figure / त्रिभुजों और वर्गों की गिनती करो |

#14. एक आदमी पूर्व में 3 किमी की यात्रा करता है और दक्षिण की ओर मुड़ता है और 4 किमी चलता है। वह शुरुआती बिंदु से कितनी दूर है?

#15. यदि 64 छोटे धनो को मिलाकर एक घन बनाया जाता है तो कितने छोटे धनो के दो फलक दिखाई देंगे ?

#16. सीधी रेखाओं की संख्या गिनें – Count the number of Straight lines

#17. यदि MODERN और ORTHODOXY शब्दो को क्रमशः YOUNGS और OGBAOUOML कोड में लिखा जाता है , तो METHOD को किस कोड में लिखेंगे ?

MODERN -> YOUNGS
ORTHODOXY -> OGBAOUOML

METHOD -सभी अक्षर MODERN और YOUNGS में है
M-> Y, E->N, T->B, H->A, O->O, D->U

YNBAOU

#18. Complete- पूरा करें

#19. माना J =1, K =2, L=5, M=7, N=11, O=13, P=17
दिए गए समीकरण ( N x ? + M ) /K = 31 में प्रश्नवाचक ( ? ) के स्थान पर आने वाले अक्षर को बताइए |

माना J =1, K =2, L=5, M=7, N=11, O=13, P=17

( N x ? M ) /K = 31

(11 x ? 7)/2 =31
(11 x ? 7) =62,
(11 x ? 7) =62-7 =55,
? =55/11=5

5=L

#20. 5:40 पर घड़ी की सुई के बीच का कोण बताइए ?

 HH x 30 (–)  MH x 11/2

(5×30) – (40×11/2)
150 – 220 =  70 Degree

#21. 0.01 : 0.0001 :: 0.05 : ?

0.01 : 0.0001 :: 0.05 : ?

0.01 का वर्ग 0.0001

0.05 का वर्ग 0.0025

#22. Complete- पूरा करें

#23. Water Image

#24. METAPHOR : EMATHPRO :: NORMAL : ?

METAPHOR : EMATHPRO :: NORMAL : ?

Re-positioning of letters  – ONMRLA

#25. Mirror Image

Previous
FINISH

Press Submit for the Result and Correct Answers.

The correct answer will be shown immediately after selecting the option for practice purpose.

SSC GD – Free Maths Practice Mock Test – Start Now

SSC GD – General Knowledge Free Mock Test – Start Now

Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now

Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here

Scroll to Top