Reasoning Mock Exam practice Set in Hindi for SSC and other Competitive Exams.
Daily New Practice Set : 25 Questions
Results
#1. यदि 64 छोटे धनो को मिलाकर एक घन बनाया जाता है तो कितने छोटे धनो के दो फलक दिखाई देंगे ?
#2. पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। A, D की बाईं तरफ और B की दाई तरफ बेठा है। E, D की दाईं तरफ है परन्तु C की बाई तरफ है। पंक्ति के किनारों पर कौन बैठे हुए हैं ?
B, A, D, E, C
#3. समान गुणों के आधार पर समान समूह चुनें:
(12, 24, 144)
(12, 24, 144)
12, 12×2, 12²
(13, 26, 169)
13, 13×2, 13²
#4. श्रृंखला को पूरा करें।
3, 10, 101, ?
3 cube 1, 10 cube 1, 101 cube 1 = 10202

#5. Dice
#6. 6415 : 5304 : : 7896 : ?
6415 : 5304 : : 7896 : ?
-1 (6785)
#7. पूरी तरह से नए शब्द प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित शब्दों के पहले किस एक अक्षर को उपसर्ग किया जा सकता है? (एक ही अक्षर को प्रत्येक के सभी पाँच शब्दों में उपसर्ग करना होता है।)
EAT, OUR, IS, AS, AT

#8. कितनी जनता जो शहरी नहीं है परन्तु कामकाजी है ? How many people who are not urban but working?
#9. अगर धूल को वायु कहा जाता है, वायु को अग्नि, अग्नि को जल, जल को रंग, रंग को वर्षा और वर्षा को धूल कहा जाता है, तो मछलियां कहां रहती हैं?
मछलियां जल में रहती हैंl
जल का कोड रंग
मछलियां रंग में रहती है
#10. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने एक औरत से कहा “ उसकी मां आपके पिता की इकलौती पुत्री हैं “ उस औरत का उस व्यक्ति से क्या संबंध है |

#11. दिए गए शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित करें जिसमें वे शब्दकोश में होते हैं।
1.Reputation,
2.Reptile,
3.Republic,
4.Replicate,
5.Repository
#12. दो महिला और दो पुरूष ‘ब्रीज’ (ताश का एक खेल) खेल रहे है। ये सभी एक टेबुल के चारों ओर उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम दिशा में बैठे हैं। कोई भी महिला का मुँह ‘पूरब’ की ओर नहीं है। एक-दूसरे के विपरीत ओर जो भी व्यक्ति बैठे हैं, वे समान लिंग के नहीं है। एक पुरूष का मुँह दक्षिण की ओर है। बताएँ कि महिलाओं का मुँह किस दिशा की ओर है?
एक पुरुष दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठा है, अर्थात एक महिला उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठी है।
कोई भी महिला पूर्व दिशा की ओर मुख करके नहीं बैठी है, अर्थात एक महिला पश्चिम दिशा की ओर मुख करके बैठी है।
#13. श्रृंखला को पूरा करें।
2, 7, 27, 107, ?
2×4-1,7×4-1, 107×4-1 =427
#14. चार लड़कियां फोटो खिंचवाने एक बैंच पर बैठी है सीमा रानी के बाईं ओर है। मैरी रानी के दाई ओर है | रीता, रानी और मैरी के बीच में है। फोटो में बाईं ओर से दूसरे नम्बर पर कौन होगा
वास्तविक स्थिति – सीमा, रानी, रीता, मैरी
फोटो में लेफ्ट राईट हो जायेगा तथा राईट लेफ्ट हो जायेगा |
मैरी, रीता, रानी, सीमा
बाएँ से दूसरी – रीता
#15. श्रृंखला में लापता शब्द का पता लगाएं
8, 24, ? , 80, 120
Difference of 16, 24, 32,40
#16. किसी सांकेतिक भाषा में “guda buka” का अर्थ है “ clear water “ , pin gola “ का अर्थ है “ overcast sky” और “pin saf buka” का अर्थ है “ clear blue sky “ इस संकेतिक भाषा में “ blue “का सांकेतिक कोड क्या होगा
“guda buka” का अर्थ है “ clear water “
pin gola “ का अर्थ है “ overcast sky”
“pin saf buka” का अर्थ है “ clear blue sky “
buka – clear
pin – sky
saf – blue
#17. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
CREDIBLE
#18. कुछ लड़के पंक्ति में बैठे हुए हैं P बाई तरफ से 14 वे स्थान पर और Q दाएं तरफ से से सातवें स्थान पर बैठा है यदि 4 लड़के इन दोनों के बीच बैठे हैं, तो पंक्ति में कुल कितने लड़के बैठे हैं |
#19. 4 इंच आकार वाले एक ठोस घन के विपरीत पलकों के जोड़े, लाल, हरे और काले रंगे हुए हैं, इस ठोस घन को 1 इंच के घन में काटा गया है. कितने घन का केवल एक फलक काले रंग से रंगा हुआ है ?
#20. मंगलवार को किसी गोष्ठी स्थान में सुबह 08: 30 बजे से 15 मिनट पहले पहुँचकर मैंने जाना की जो व्यक्ति 40 मिनट देर से आया था, उससे में आधा घटा पहले पहुँचा हूँ । गोष्ठी का निर्धारित समय क्या था?
08:15 (08:30 से 15 मिनट पहले)
40 मिनट देरी से आने वाले व्यक्ति से आधा घंटा पहले = 10 मिनट देरी
बैठक का समय 08:15 से 10 मिनट पहले = 8:05 बजे
#21. छः लड़किया एक वृताकार घेरे में केन्द्र की ओर मुंह करके खड़ी है। पिंकी के बाईं ओर रीना है। रीना और शिवानी के मध्य में भाना है। हिमांशी, पिंकी और निम्मी के बीच में है। शिवानी के बाएँ ओर कौन है ?
रीना पिंकी के बाईं ओर है।
रीना पिंकी
रीना और शिवानी के बीच भाना है।
शिवानी भावना रीना पिंकी
हिमांशी, पिंकी और निम्मी के बीच में है।
शिवानी भावना रीना पिंकी हिमांशी निम्मी
शिवानी के बाएँ – निम्मी
#22. 6 लड़के एक वृत्त बनाकर इस प्रकार बैठे है कि उनका मुॅह केन्द्र की ओर है।
1) राजीव बैठा है मोहन के दांई और लेकिन वह विजय के ठीक बाएं ओर नहीं है।
2) चंदर बैठा है बाबू ओर विजय के बीच |
3) अजय बैठा है विजय के बाएं
तो बताए कि मोहन के बाएं और कौन बैठा है।
राजीव, मोहन के दाईं ओर बैठा है।
मोहन राजीव
चंदर, बाबू और विजय के बीच बैठा है।
विजय चंदर बाबू
अजय, विजय के बाईं ओर बैठा है।
अजय विजय चंदर बाबू
अजय विजय चंदर बाबू मोहन राजीव
मोहन के बाईं ओर – बाबू
#23. एक परिवार की सामूहिक फोटो खींचते समय पिता को पुत्र के र्बाइं ओर तथा दादा के दाईं ओर बैठे हुए पाया गया। माता अपनी पुत्री के दाईं ओर किंतु दादा के बाईं ओर बैठी थी। मध्य स्थान में कौन बैठा था ?
बेटी, माँ, दादा, पिता, बेटा
#24. A, P, X, S, R और Z एक पंक्ति में बैठे हैं। बीच में ‘S’ और ‘Z’ बैठे हैं। ‘A’ और ‘P’ साइड में हैं। ‘R’ ‘A’ के बाईं ओर बैठा है। ‘P’ के दाईं ओर कौन बैठा है।
‘R’, ‘A’ के बाईं ओर बैठा है -> R A
‘A’ और ‘P’ भुजाओं में हैं
P __ __ __ R A
‘S’ और ‘Z’ बीच में बैठे हैं
P, __ , S/Z, Z/S, R, A
शेष X रिक्त स्थान में बैठेगा (P के दाईं ओर)

#25. Find the Missing Number
Press Submit for Result and Correct Answers of this Mock Test.