Mock test for free online practice of Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories (RRB NTPC) Exam 2025. This set in Hindi consist 100 questions from General Awareness, Mathematics and Reasoning.
RRB NTPC Mock Test 2025
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
प्रश्न 1: निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के लिए कौन सा लेंस उपयुक्त होगा?
a) उत्तल लेंस
b) धुप का चश्मा
c) अवतल लेंस
d) संयुक्त लेंस
प्रश्न 2: निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा मिजोरम से नहीं जुडी हैं ?
a) असम
b) मणिपुर
c) त्रिपुरा
d) मेघालय
प्रश्न 3: निम्नलिखित में से कौन सा खान मंत्रालय के क्षेत्राधिकार में आता हैं?
a) कोयला
b) तांबा
c) पेट्रोलियम
d) प्राकृतिक गैस
प्रश्न 4: प्लासी का युद्ध 1757 में रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व वाली ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना और बंगाल के नवाब , ____________________ के बीच लड़ा गया था|
a) शाह आलम
b) मीर कासिम
c) मीर जाफर
d) सिराज – उद – दौला
प्रश्न 5: निम्नलिखित में से कौन – सा भारतीय संस्कृति का प्राचीनतम साहित्यिक अभिलेख हैं?
a) सामवेद
b) यजुर्वेद
c) अर्थवेद
d) ॠग्वेद
प्रश्न 6: भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइन्स्टीन की 100 वी वर्षगांठ मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने विश्व भौतिकी वर्ष, जिसे आइन्सटीन वर्ष भी कहा जाता हैं, कब घोषित किया था ?
a) 2004
b) 2006
c) 2005
d) 2002
प्रश्न 7: कोपेन जलवायु वर्गीकरण प्रणाली के अनुसार किस प्रकार की जलवायु का कूट हैं?
a) समुद्री पश्चिमी तट जलवायु
b) उष्णकटिबंधीय मानसून जलवायु
c) उष्णकटिबंधीय आर्द्र और शुष्क जलवायु
d) आर्द्र उपोष्णकटिबंधीय जलवायु
प्रश्न 8: वेदांतम सत्यनारायण शर्मा निम्न में से किस नृत्य से संबंधित हैं?
a) कथक
b) भरतनाट्यम
c) कुचिपुड़ी
d) मणिपुरी
प्रश्न 9: निम्नलिखित में से किस राज्य में धार्मिक त्योहार ‘मोत्सु’ मनाया जाता हैं?
a) छतीसगढ़
b) नागालैंड
c) मिजोरम
d) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 10: निम्नलिखित में से कौन – सी, स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद की आत्मकथा हैं?
a) अनब्रेकेबल
b) ड रोड अहेड
c) इंडिया विंंस फ्रीडम
d) द टेस्ट ऑफ माय लाइफ
प्रश्न 11: दिल्ली और अमृतसर के बीच ऐतिहासिक शेरशाह सूरी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या _____________ कहा जाता हैं|
a) 9
b) 7
c) 1
d) 3
प्रश्न 12: जिंजरोल (gingerol), पैराडोल (paradol), शोगोल्स (shogaols) और जिजरोंन(Zingerone) जैसे यौगिक किस प्रकार के होते हैं?
a) खट्टे फलों में पाए जाने वाले प्रतिरोगाणु यौगिक
b) अदरक मैं पाए जाने वाले कवकरोधी यौगिक
c) अदरक में पाए जाने वाले प्रतिरोगाणु यौगिक
d) हल्दी में पाए जाने वाले प्रतिरोगाणु यौगिक
प्रश्न 13: जनसंख्या परिवर्तन के ऐसे कितने घटक हैं, जो जनसंख्या अध्ययन के प्रक्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं?
a) 5
b) 4
c) 3
d) 2
प्रश्न 14: निम्नलिखित में से कौन ‘रेत समाधि’ उपन्यास के/की लेखक/लेखिका हैं?
a) शशि थरूर
b) झुम्पा लाहिड़ी
c) रीता कुमारी
d) गीतांजलि श्री
प्रश्न 15: जीवों और पर्यावरण के बीच की अन्योन्यक्रिया के वैज्ञानिक विश्लेष्ण और अध्ययन को क्या कहा जाता हैं?
a) पारिस्थितिकी
b) सूक्ष्मजीव – विज्ञान
c) कीटविज्ञान
d) पक्षीविज्ञान
प्रश्न 16: आधुनिक प्रिंटर की गति को मापने के लिए निम्नलिखित मैं से कौन सी इकाई का प्रयोग किया जाता हैं
a) अक्षर प्रति मिनट (cpm)
b) पंक्ति प्रति मिनट (lpm)
c) प्रष्ठ प्रति मिनट (ppm)
d) शब्द प्रति मिनट (wpm)
प्रश्न 17: सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता हैं?
a) सूर्य
b) पृथ्वी
c) ब्रहस्पति
d) शनि
प्रश्न 18: माईक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) में सेव बटन (Save button) कहाँ होता हैं?
a) वर्ड विंडो के ऊपरी दांए कोने पर
b) वर्ड विंडो के निचले बाएं कोने पर
c) वर्ड विंडो के निचले दांए कोने पर
d) वर्ड विंडो के ऊपरी बाएं कोने पर
प्रश्न 19: रणजी ट्रॉफी का नाम किस भारतीय बल्लेबाज के नाम पर रखा गया हैं?
a) रंजीत पटेल
b) रंजीत वाडेकर
c) रणजीत सिंह जी
d) रणजीत सिंह बेदी
प्रश्न 20: भारत के किस गवर्नर जनरल ने 1829 में प्रसिद्ध विनियमन XVII जारी किया, जिसने सती प्रथा को अवैध और अदालतों द्वारा दंडनीय घोषित किया ?
a) लॉर्ड एलेंनबरो
b) लॉर्ड नेपियर
c) लॉर्ड मिंटों
d) लॉर्ड विलियम बेंटिक
प्रश्न 21: निम्नलिखित में से किसमें गैस में पर क्षेपित द्रव की छोटी – छोटी बूंदे या ठोस के कण होतें हैं?
a) वापुर
b) जेल
c) फ़ोम
d) ऐरोसाॅॅल
प्रश्न 22: आभासी पानी की अवधारणा किसने पेश की थी?
a) जॉन एंथनी एलेन
b) नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग
c) एमएस स्वामीनाथन
d) गुबलेर ट्रिपलेट्स
प्रश्न 23: आईटीसी संगीत अनुसंधान अकादमी (ITC Sangeet Research Academy)कहाँ स्थित हैं?
a) दिल्ली
b) कोलकाता
c) इंदौर
d) बेंगलुरु
प्रश्न 24 : हेमिस महोत्सव का संबंध निम्नलिखित में से किस धर्म से हैं?
a) बुद्ध धर्म
b) हिन्दू धर्म
c) सिख धर्म
d) जैन धर्म
प्रश्न 25 : इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन बोर्ड (International Football Association Board – IFAB) के अनुसार फ़ुटबॉल का गोल पोस्ट किस रंग का होना चाहिए ?
a) सफेद
b) नीला
c) लाल काला
d) काला
प्रश्न 26 : कोंकण रेलवे (Konkan Railway) का निर्माण किस वर्ष में हुआ था?
a) 1998
b) 2008
c) 1988
d) 1978
प्रश्न 27: बंगाल राज्य बंदी विनियमन (बंगाल विनियमन III) को निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित किया गया ?
a) 1876
b) 1857
c) 1818
d) 1812
प्रश्न 28: निम्नलिखित में से कौन सा ब्रिटिश समाज सुधारक, महिला अधिकार आंदोलनकारी और भारतीय रास्ट्रीयता का समर्थक था?
a) ऐनी बेसेंट
b) जोसेफिन बटलर
c) विलियम विल्बरफ़ोर्स
d) फ्लोरेंस नाइटिंंगेल
प्रश्न 29: भारतीय संविधान में संशोधन करने की संसद की शक्ति ____________ में वर्णित हैं|
a) अनुच्छेद 395
b) अनुच्छेद 368
c) अनुच्छेद 352
d) अनुच्छेद 360
प्रश्न 30: प्राणियों में जनन अंग नर और मादा युग्मक उत्पन्न करते हैं , जो संलयित होकर ____________ बनाते हैं |
a) डिंब
b) युग्मनज
c) भ्रूण
d) गर्भ
प्रश्न 31: निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह भारत के पश्चिमी तट पर स्थित हैं?
a) एन्नोर
b) हल्दिया
c) कोचीन
d) पारादीप
प्रश्न 32: चावल की भूसी के तेल के स्थिरीकरण में निम्न में से किस एंजाइम का उपयोग होता हैं?
a) कैटालेज
b) सेलुलोज
c) लाइपेज
d) हाइड्रोलेज
प्रश्न 33: भारत में बोडो भाषा मुख्यतः किस राज्य में बोली जाती हैं?
a) झारखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) कर्नाटक
d) असम
प्रश्न 34: महिलाओं की एक पत्रिका, ‘वामबोधीनी पत्रिका’ के संपादक __________________ थे|
a) राजा राम मोहन राय
b) देबेन्द्रनाथ टैगोर
c) स्वामी विवेकानंद
d) उमेशचन्द्रदत्ता
प्रश्न 35: अनुवांशिकी का जनक किसे कहा जाता हैं ?
a) ग्रेगर मेंडल
b) ईपी ओडम
c) चार्ल्स डार्विन
d) रॉबर्ट हुक
प्रश्न 36: हिमालय पर्वत श्रृंखला एक प्रकार का ___________________ हैं|
a) ज्वालामुखी पर्वत
b) वलित पर्वत
c) अवशिष्ट पर्वत
d) भ्रंशोत्थ पर्वत
प्रश्न 37: पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में मनु भाकर का जोड़ीदार कौन था ?
a) अभिषेक वर्मा
b) सरबजोत सिंह
c) सौरभ चौधरी
d) राजीव शर्मा
प्रश्न 38: अगला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक किस वर्ष और कहाँ आयोजित किया जाएगा?
a) 2026, टोक्यो
b) 2028, लॉस एंजिल्स
c) 2030, पेरिस
d) 2028, न्यूयॉर्क
प्रश्न 39: ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2024 में भारत की रैंक क्या है?
a) 39वाँ
b) 41वाँ
c) 37वाँ
d) 43वाँ
प्रश्न 40: मणिपुर के किस गांव को 2024 में विरासत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में से एक के रूप में सम्मानित किया गया है?
a) नोंगपोक काकचिंग
b) एंड्रो विलेज
c) उखरुल गांव
d) खोंगजोम गांव
Mathematics
प्रश्न 1: एक मिश्रण की 90 लीटर मात्रा में दूध और पानी का अनुपात 4 : 1 हैं दुसरे मिश्रण की 90 लीटर मात्रा में दूध और पानी का अनुपात 3 : 2 हैं दोनो मिश्रणों में दूध की मात्राओं का धनात्मक अंतर ज्ञात कीजिए |
a) 25 लीटर
b) 18 लीटर
c) 16 लीटर
d) 23 लीटर
प्रश्न 2: नीचे दिए गए आकड़ों के समुच्चय में माध्यिका और बहुलक का अंतर ज्ञात कीजिए :
{2.1, 5, 6, 7, 8, 9.3, 11, 15, 17, 19.21, 27, 31, 31, , 33, 16.5, 14, 10}
a) 10
b) 15
c) 17
d) 19
प्रश्न 3: निम्न को हल कीजिए |
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 4: किसी आयताकार भूखंड की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 10.5 m और 8 m हैं रु 15.25 प्रति वर्ग मीटर कि दर से पूरे भूखंड में घास लगाने की लागत ज्ञात कीजिए|
a) रु 1,281
b) रु 1,293
c) रु 1,275
d) रु 1,302
प्रश्न 5: ब्याज की गणना वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर करने पर, चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेशित एक निश्चित धनराशि 2 वर्ष बाद रु 56, 180 हो जाती हैं, और 3 वर्ष बाद रु 59,550. 80 हो जाती हैं धनराशि (रु में)ज्ञात कीजिए |
a) 52, 500
b) 50,000
c) 45, 000
d) 48, 700
प्रश्न 6: महेश का वार्षिक वेतन रु 2,00,000 से बढ़कर रु 2,40,000 हो गया | वेतन में प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए |
a) 18%
b) 22%
c) 24%
d) 20%
प्रश्न 7: किसी धनराशि पर वर्ष के लिए 10% वर्षिक दर से साधारण ब्याज, उसी धनराशि पर 1 वर्ष के लिए 12 % वार्षिक दर से साधारण ब्याज से रु 30 अधिक हैं धनराशि ( मूलधन ) ज्ञात कीजिए |
a) रु 1, 000
b) रु 1, 200
c) रु 1, 250
d) रु 1, 050
प्रश्न 8: यदिABC और PQR समरूप हैं| AB = 8 cm, PQ = 12 cm, QR = 18 cm और RP = 24 cm हैं, तोABC का परिमाप______________ cm हैं |
a) 36
b) 27
c) 54
d) 42
प्रश्न 9: यदि एक दूकानदार ‘पाँच खरीदें, एक मुफ्त पाएँ, की छूट योजना की घोषणा करता हैं, तो प्रभावी छूट प्रतिशत कितना होगा?
a) 16.33 %
b) 15.67 %
c) 15.33 %
d) 16.67 %
प्रश्न 10: अपनी सामान्य चाल की चाल से चलती हुई एक बस 20 मिनट देरी से पहुँचती हैं| बस का इस यात्रा को पूरा करने का सामान्य समय क्या हैं?
a) 4 घंटे
b) 3 घंटे
c) 1.5 घंटा
d) 2 घंटे
प्रश्न 11: यदि किसी वस्तु के क्रय मूल्य का 70% उसके विक्रय मूल्य के 40% के बराबर हैं, तो लाभ प्रतिशत क्या हैं?
a) 85%
b) 45%
c) 20%
d) 75%
प्रश्न 12: पाइप A किसी टंकी के 50% भाग को 4 घंटे में भर सकता हैं और पाइप B उसी टंकी को पूर्ण रूप से 12 घंटे में भर सकता हैं यदि दोनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाए, तो खाली टंकी कितने समय में पूर्ण रूप से भर जाएगी ?
a) 4 घंटे 55 मिनट
b) 4 घंटे 5२ मिनट
c) 4 घंटे 40 मिनट
d) 4 घंटे 48 मिनट
प्रश्न 13: यदि की माध्यिका 6 हैं, तो a का मान कितना होगा, जहाँ, a एक प्राकृत संख्या हैं?
a) 9
b) 12
c) 11
d) 10
प्रश्न 14: एक परिवार का औसत मासिक खर्च पहले 4 माह के दौरान रु 2,500 अगले 5 माह के दौरान रु 2,750 और वर्ष के अंतिम 3 माह के दौरान रु 3,550 था यदि वर्ष के दौरान कुल बचत रु 5,500 थी, तो परिवार की औसत मासिक आय कितनी थी?
a) रु 4,375
b) रु 7,355
c) रु 3,325
d) रु 5,790
प्रश्न 15: यदि एक अर्धगोले का व्यास 42 cm हैं, तो अर्धगोले का आयतन (cm3में ) ________________ हैं |( का प्रयोग करें )
a) 19154
b) 19254
c) 19444
d) 19404
प्रश्न 16: यदि एक न्यूनकोण हैं और tan + cot = 2 हैं , तो tan3 + cot3 + 6 tan3 cot2 का मान ज्ञात कीजिए|
a) 8
b) 10
c) 6
d) 12
प्रश्न 17: निम्निलिखित तालिका का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए |
तालिका में एक राज्य में EMCET परीक्षा में जिलेवार उपस्थित होने वाले और उत्तीर्ण (हजार में ) होने वाले विद्यार्थीयों की संख्या को दर्शाया गया हैं|
वर्ष 2016 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत क्या हैं (केवल दो दशमलव स्थान तक )?
वर्ष | A | B | C | D | E | F |
उपस्थित/उत्तीर्ण | उपस्थित/उत्तीर्ण | उपस्थित/उत्तीर्ण | उपस्थित/उत्तीर्ण | उपस्थित/उत्तीर्ण | उपस्थित/उत्तीर्ण | |
2014 | 40/21 | 50/35 | 60/29 | 50/37 | 45/22 | 48/32 |
2015 | 50/26 | 60/38 | 60/42 | 40/26 | 35/22 | 45/19 |
2016 | 55/42 | 35/22 | 48/26 | 50/30 | 55/27 | 60/19 |
a) 44.72 %
b) 52.82 %
c) 55.18 %
d) 54.78 %
प्रश्न 18: एक वस्तु के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य के बीच का अंतर रु 1,800 हैं यदि 20% का लाभ होता हैं, तो वस्तु का क्रय मूल्य क्या हैं?
a) रु 7,000
b) रु 11, 000
c) रु 9, 000
d) रु 8, 000
प्रश्न 19: जून में, रोहित के बैंक खाते का बैलेंस 25 दिनों के लिए रु 5,000, 2 दिनों के लिए रु 20,000 और 3 दिनों के लिए रु 1, 500 हैं जून में रोहित के बैंक खाते में औसत बैलेंस (रु में )कितना हैं ?
a) 5200
b) 6000
c) 5575
d) 5650
प्रश्न 20: 22, 34 और 40 का ल. स. प. (LCM) ज्ञात कीजिए |
a) 7420
b) 7480
c) 7260
d) 7840
प्रश्न 21: किसी चतुर्भुज ABCD के विकर्ण एक दुसरे को समद्विभाजित करते हैं| यदि A = हैं, तो B का मान ज्ञात कीजिए |
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 22: वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए, जिसे 2495 में जोड़ने पर प्राप्त संख्या 3, 4, 5 और 6 से पूर्णतया विभाज्य हों|
a) 13
b) 23
c) 33
d) 25
(ग्राफ सन्दर्भ : quantity- मात्रा , value -मूल्य, India’s textile exports – भारत से निर्यात कपड़ा) किस वर्ष में प्रति कंटेनर मूल्य न्यूनतम था?
प्रश्न 23: दिया गया बार ग्राफ 4 वर्षो के दौरान भारत से निर्यात हुए कपड़े की मात्रा (कंटेनरों की संख्या में) और उसके मूल्य(करोड़ रुपए में) को दर्शाता हैं ग्राफ के आधार पर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए|
a) वर्ष 1
b) वर्ष 4
c) वर्ष 2
d) वर्ष 3
प्रश्न 24: किसी घन के प्रत्येक किनारे की लंबाई 2.6 cm हैं घन का पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल
(cm 2में ) कितना हैं?
a) 40.36
b) 40.76
c) 39.96
d) 40.56
प्रश्न 25: एक बैग में लाल और नीली गेंदों का अनुपात 4 : 5 है| यदि गेंदों की कुल संख्या 81 हैं, तो नीली गेंदों की संख्या ज्ञात कीजिए|
a) 20
b) 40
c) 90
d) 45
प्रश्न 26: यदि वृत्त की त्रिज्या 6 हैं, तो C का मान ज्ञात कीजिए|
a) -11
b) – 10
c) 11
d) 25
प्रश्न 27: निम्नलिखित में से कौन सा का सही भिन्नात्मक निरूपण हैं?
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 28: दी गई तालिका ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें|
बिहार में वर्ष 2016 में हुए चावल के उत्पादन और उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में हुए चावल के उत्पादन का अनुपात ज्ञात कीजिए|
a) 10 : 9
b) 3 : 5
c) 1 : 2
d) 14 :17
प्रश्न 29: रेनू के प्राप्तांक गलती से 9 के स्थान पर 99 के रुप में अंकित हो गए| इस गलती के कारण, कक्षा के औसत प्राप्तांक, वास्तविक औसत से 2.25 अधिक हो गए | कक्षा में छात्रों की संख्या कितनी हैं?
a) 38
b) 48
c) 40
d) 36
प्रश्न 30: एक पहिए की त्रिज्या 14 cm हैं 10 चक्कर में पहिया कितनी दुरी तय करेगा?
a) 800 cm
b) 880 cm
c) 820 cm
d) 910 cm
सामान्य बुद्धि (General intelligence & Reasoning)
प्रश्न 1: 96 C 3 = 32 और 288 C 8 = 36, तो 408 C 6 =?
a) 64
b) 60
c) 68
d) 62
प्रश्न 2: पांच व्यक्ति – राम, रोहन, सुनीता, सीमा और चंदन, एक पंच भुज के सभी पांच कोंनो पर एक विशिष्ट क्रम में केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं| राम, रोहन के बाई ओर ठीक बगल में बैठा हैं| सुनीता, राम के ठीक बगल में नहीं बैठी हैं| चंदन, सुनीता और सीमा दोनो के ठीक बगल में बैठा हैं|
राम के सापेक्ष सुनीता की स्थिति क्या होगी?
a) सुनीता राम के वामवर्त दिशा में पहले स्थान पर बैठेगी|
b) सुनीता राम के वामवर्त दिशा में तीसरे स्थान पर बैठेगी|
c) सुनीता राम के दक्षिणावर्त दिशा में तीसरे स्थान पर बैठेगी|
d) सुनीता राम के दक्षिणावर्त दिशा में दुसरे स्थान पर बैठेगी|
प्रश्न 3: तय कीजिए की कौन से निष्कर्ष दिए गए कथन के आधार पर सत्य हैं?
कथन:
निष्कर्ष:
I. V < T
II. S < Q
a) केवल I सत्य हैं|
b) न तो I और न ही II सत्य हैं|
c) I और II दोनों ही सत्य हैं|
d) केवल II सत्य हैं|
प्रश्न 4: P, Q, R, S और T ने एक कक्षा की परीक्षा में भाग लिया, और प्रत्येक ने अलग अलग अंक प्राप्त किए| T ने केवल एक छात्र से अधिक अंक प्राप्त किए| S ने Q से आधिक, किन्तु P से कम अंक प्राप्त किए Q ने T से कम अंक प्राप्त नहीं किए| उनमें से किसने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए?
a) R
b) S
c) P
d) Q
प्रश्न 5: अवध पश्चिम की ओर 20 m चलता हैं| फिर वह बाएं मुड़ता हैं, और 10 m चलता हैं| फिर वह पुनः बाएं मुड़ता हैं, और 10 m चलता हैं| अब, वह दाएं मुड़ता हैं, और फिर 10 m चलता है| अंत में, वह दाएं मुड़ता हैं और 10 m चलने के बाद रुक जाता हैं| उसके आरम्भ बिंदु के सापेक्ष उसका अंतिम बिंदु किस दिशा में हैं?(सभी मोड़ केवल वाले मोड़ हैं)
a) दक्षिण- पूर्व
b) दक्षिण- पश्चिम
c) उत्तर – पश्चिम
d) उत्तर – पूर्व
प्रश्न 6: दिए गए कथन और निष्कर्षो को ध्यानपूर्वक पढ़े| कथन में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वह सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हों, और तय करें की दिए गए निष्कर्षों में से कौन से कथन का तर्किक रूप से पालन करतें हैं?
कथन:
तांबे के बर्तन में रखें जाने पर, दूध जहर बन जाएगा| जहर, सेवन और स्वास्थ्य के लिए अच्छा हैं|
निष्कर्ष:
I. लोगों को तांबे के बर्तन में रखे गए दूध का सेवन करना चाहिए|
II. जहर के सेवन से बचना चाहिए|
a) निष्कर्ष II पालन करता हैं|
b) निष्कर्ष I और II दोनों पालन करते हैं|
c) निष्कर्ष I पालन करता हैं|
d) न तो निष्कर्ष I न ही II पालन करता हैं|
प्रश्न 7: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘TEACHING’ को ‘GVZXSRMT’ लिखा जाता हैं, ‘TENDENCY’ को ‘GVMWVMXB’ लिखा जाता हैं| उसी कूट भाषा में ‘SYMBOLIC’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
a) HBNXLORW
b) HBNYLORX
c) HBMYKORX
d) HBMXLOSY
प्रश्न 8: दी गई आकृति के उस सही दर्पण प्रतिबिंब को चुनिए, जो नीचे दर्शाए गए अनुसार दर्पण को MN पर रखने पर बनेगा|
a) 1.
b) 2.
c) 3.
d) 4.
प्रश्न 9: यदि नीचे दी गई शीट को मोडकर एक घन बनाया जाए तो ‘Eat’शब्द के विपरीत फ़लक पर कौन – सा शब्द होगा?
a) Cry
b) Pray
c) Fly
d) Play
प्रश्न 10: एक निश्चित कूट भाषा में, MOAT को ‘8652’ लिखा जाता हैं और ‘TRAM’ को ‘4256’ लिखा जाता हैं| उसी कूट भाषा में ‘R’ को कैसे लिखा जाएगा?
a) 8
b) 2
c) 4
d) 6
प्रश्न 11: यदि 16 जुलाई, 2001 को सोमवार हो, तो 23 दिसंबर, 2006 को सप्ताह का कौन – सा दिन होगा?
a) बुधवार
b) शनिवार
c) सोमवार
d) गुरुवार
प्रश्न 12: अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के आधार पर दी गई श्रृंखला में ‘?’ के स्थान पर क्या आना चाहिए?
RST VZW ZGZ DNC ?
a) ALF
b) HUF
c) COD
d) MOC
प्रश्न 13: अक्षरों के उस संयोजन का चयन कीजिए, जो दी गई श्रृंखला में रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को तार्किक रूप से पूरा करेगा|
_ F _ G E E _ E _ E E F _ G E E _ E G _
a) EEFGEFE
b) EFFGFEF
c) FEFGFFE
d) EFGFEEF
प्रश्न 14: दी गई आकृति में कितने आयत हैं?
a) 8
b) 9
c) 7
d) 6
प्रश्न 15: निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन I और II दिए गए हैं ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारणों या किसी एक उभयनिष्ठ कारण के प्रभाव हो सकते हैं| इनमे से एक कथन, अन्य कथनों का प्रभाव हो सकता हैं| दोनों कथनों को पढिए, और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर विकल्प, इन दोनों कथनों के बीच के संबंध कोसही ढंग से दर्शाता हैं?
कथन :
I. घातक कोविड की दूसरी लहर के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था में रिकाॅॅर्ड वृद्धि देखी गई हैं|
II. दुसरे लॉकडाउन के दौरान मैन्यूफैक्चरिंग और हेल्थ सेक्टर ने वृद्धि का संचालन किया|
a) कथन I कारण हैं, और कथन II इसका प्रभाव हैं|
b) कथन II कारण हैं, और कथन I इसका प्रभाव हैं|
c) कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारण हैं|
d) कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं, और उनमे से कोई भी एक, अन्य का संभावित कारण नहीं हो सकता हैं|
प्रश्न 16: उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवें अक्षर – समूह से वही संबंध हैं, जो चौथे अक्षर – समूह का तीसरे अक्षर -समूह से और दुसरे अक्षर -समूह का पहले अक्षर -समूह से हैं|
TRIP : PIRT : : STRONG : GNORTS : : MOUNTAIN : ?
a) NAITNUOM
b) NTIANUOM
c) NIATUNOM
d) NIATNUOM
प्रश्न 17: चार अक्षर – समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक संगत हैं और एक असंगत हैं| असंगत का चयन कीजिए|
a) VSA
b) ROW
c) OLT
d) LIR
प्रश्न 18: यदि ÷ को ‘+’ से बदल दिया जाए ‘ב को ‘-‘ से बदल दिया जाए, ‘+’ को ‘×’ से बदल दिया जाए, और ‘-‘ को ‘÷’ से बदल दिया जाए, तो दिए गए व्यंजक का मान क्या होगा?
8 + 5 × 54 – 9 ÷ 3 = ?
a) 44
b) 46
c) 37
d) 33
प्रश्न 19: एक ही पासे की चार अलग – अलग स्थितियाँ चित्र में प्रदर्शित की गई हैं| उस अक्षर का चयन कीजिए, जो अक्षर F के विपरीत फलक (opposite face) पर होगा|
a) A
b) D
c) E
d) C
प्रश्न 20: दिए गए विकल्पों में से, उस अनुक्रम का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित शब्दों को सर्वोत्तम ढंग से सार्थंक क्रम में व्यवस्थित करता हैं|
1. परिवार
2. विश्व
3. व्यक्ति
4. समुदाय
5. देश
a) 31452
b) 31542
c) 45321
d) 51432
प्रश्न 21: दिए गए ग्रिड का ध्यानपूर्वक कीजिए और दिए गए विकल्पों में उस विकल्प का चयन कीजिए, जो इसमें प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकता हों|
a) P12
b) R12
c) Q17
d) Q21
प्रश्न 22: चार शब्द गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से एक समान हैं और असंगत हैं| असंगत शब्द का चयन कीजिए|
तलवार, कटार, कुदाल, छुरी
a) छुरी
b) कुदाल
c) कटार
d) तलवार
प्रश्न 23: अभय के दामाद कि शादी अनीशा से हुई हैं, जिसके भाई विजय की शादी आँचल से हुई हैं आँचल का अभय से क्या संबंध हैं?
a) बहन
b) पुत्री
c) दादी
d) बहू
प्रश्न 24: नीचे दी गई श्रेणी में एक पद लुप्त हैं| दिए गए विकल्पों से उस सहीं विकल्प का चयन कीजिए, जो श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकता हैं|
EF27, GI34, IL41, KO48, ?
a) NS51
b) PQ53
c) MR55
d) LT57
प्रश्न 25: निम्नलिखित आरेख में, A में वे सभी लोग शामिल हैं, जो चॉकलेट पसंद करते हैं; B में वे सभी लोग शामिल हैं, जो आइसक्रीम पसंद करते हैं; और C में वे सभी लोग शामिल हैं, जो कैंडी पसंद करते हैं| छायांकित क्षेत्र क्या दर्शाता हैं?
a) वे लोग, जो केवल चॉकलेट और आइसक्रीम पसंद करते हैं|
b)वे लोग, जो केवल कैंडी और आइसक्रीम पसंद करते हैं|
c) वे लोग, जो चॉकलेट, कैंडी, और आइसक्रीम पसंद करते हैं|
d) वे लोग, जो केवल चॉकलेट और कैंडी पसंद करते हैं|
प्रश्न 26: उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से और छठी संख्या पांचवी संख्या से संबंधित हैं|
6 : 74 :: 9 : ? :: 5 : 52
a) 160
b) 190
c) 164
d) 172
प्रश्न 27: उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करेगी|
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
प्रश्न 28: एक पारिवारिक तस्वीर को देखते हुए, F ने A की ओर इशारा किया और कहा , ”वह मेरी बहन G के पिता D की बहन E के पिता B की पत्नी हैं” | B का F से क्या संबंध हैं?
a) पिता
b) बुआ
c) दादी
d) बेटा
प्रश्न 29: निम्नलिखित में से कौन – सा अक्षर समूह प्रश्न- चिन्ह (?) का स्थान लेगा और दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा?
RJXU, ZANB, ?, PITP, XZJW
a) JWPR
b) JTEI
c) HRDI
d) HDRI
प्रश्न 30: विकल्पों में से उस आकृति का चयन करें, जो प्रश्न चिन्ह (?) का स्थान लेकर दिए गए पैटर्न को पूरा कर सकती हैं|
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4