RRB NTPC Practice Set in Hindi for free online preparation of upcoming exam in 2024-2025. Full Mock Paper of 100 Questions as per new syllabus and exam pattern.
RRB NTPC Practice Set
सामान्य जागरूकता (General Awareness):
प्रश्न 1 : सीमा सड़क संगठन द्वारा अटल सुरंग का निर्माण 3000 मीटर की ऊँचाई पर किया गया हैं इस सुरंग द्वारा किन स्थानों को जोड़ा गया हैं?
a) श्रीनगर और लेह
b) मनाली और लाहौल-स्पीति
c) शिमला और धर्मशाला
d) जम्मू – कश्मीर
प्रश्न 2 : रुकमणी देवी अरुंडेल का संबंध किस कला शैली से हैं ?
a) चित्रकारी
b) कलारिपयट्ट
c) मुरल
d) नृत्य
प्रश्न 3: हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला को ______________ कहा जाता हैं |
a) कंचनजंगा
b) धौलाधार
c) शिवालिक
d) पीर पंजाल
प्रश्न 4 : समुद्री बर्फ पृथ्वी की जलवायु को निर्धरित करने में सहायक होती हैं | इसके अनुसार, समुद्र बर्फ पर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश का कितना प्रतिशत वापस अंतरिक्ष में परिवर्तित हो जाता हैं ?
a) 80 %
b) 85 %
c) 70 %
d) 75%
प्रश्न 5 : निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने चीन के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार के एकाधिकार को समाप्त कर दिया ?
a) 1853 के चार्टर एक्ट
b)भारत सरकार आधिनियम 1858
c) 1833 के चार्टर एक्ट
d) 1793 के चार्टर एक्ट
प्रश्न 6 : कार्बी जनजाति, जो सांस्कृतिक त्योहार ‘रोंगकर’ मनाती हैं, भारतीय राज्य _______________ से संबंधित हैं |
a) असम
b) महाराष्ट्र
c) केरल
d) उत्तराखंड
प्रश्न 7 : निम्नलिखित में से कौन – सा बैक्टीरिया दूध में पनप कर उसे दही में बदल देता हैं ?
a) कर्डी
b) सालमोनेला टाइफी
c) लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया
d) सालमोनेलासाल लैक्ट
प्रश्न 8 :_________________ द्वारा , गवर्नर जनरल इन काउन्सिल (को भारत में पूरे ब्रिटिश शासित क्षेत्रों के लिए कानून बनाने की शक्ति दी गई थी |
a) 1833 के चार्टर एक्ट
b) 1813 के चार्टर एक्ट
c) 1853 के चार्टर एक्ट
d) 1793 के चार्टर एक्ट
प्रश्न 9 : भारत के किसी एक राज्य मे स्थित दुनिया का सबसे बड़ा पीवी सोलर पार्क कौन सा हैं ?
a) भादला सोलर पार्क
b) धोलेरा सोलर पार्क
c) पावागढ़ सोलर पार्क
d) हर्षद सोलर पार्क
प्रश्न 10 : सिंधु घाटी सभ्यता में निम्नलिखित में से किस स्थान पर एक ईट सरचना की पहचान डॉकयार्ड के रूप में की गई हैं जो जहाजों के ठहरने और कार्गों संचालन के लिए था ?
a) मोहनजोदड़ो
b) धौलावीरा
c) लोथल
d) राखीगढ़ी
प्रश्न11 : राज्यपाल की नियुक्ति के मामले में कौन – सा विकल्प सही नहीं हैं ?
a) छह वर्ष के लिए नियुक्ति
b) अपने कार्यकाल के दौरान लाभ का कोई पद धारण नहीं कर सकता
c) भारत का नागरिक
d) कम से कम 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए
प्रश्न 12 : जब कोई गैर मंत्री किसी विधेयक का प्रस्ताव करता हैं तो उसे क्या कहा जाता हैं ?
a) गैर – धन विधेयक
b) निजी सदस्य विधेयक
c) धन विधेयक
d) सरकारी विधेयक
प्रश्न 13 : राज्यपाल,किसकी सलाह पर मंत्रियों की नियुक्ति करता हैं ?
a) राष्ट्रपति
b) उप – राष्ट्रपति
c) मुख्यमंत्री
d) प्रधानमन्त्री
प्रश्न 14 : भारत के सर्वप्रथम औद्योगिक नीति संकल्प की घोषणा वर्ष ____________ में की गई थी ?
a) 1948
b) 1952
c) 1960
d) 1955
प्रश्न 15 : अनंत आर कृष्णन किस वाद्य – यंत्र से संबंधित हैं ?
a) तबला
b) ड्रम
c) मृदंगम
d) वाॅयलिन
प्रश्न 16 : दिल्ली सल्लतनत के निम्नलिखित मे से किस राजवंश ने आगरा शहर की स्थापना की थी ?
a) खिलजी राजवंश
b) सैय्यद राजवंश
c) लोदी राजवंश
d) तुगलक राजवंश
प्रश्न 17 : निम्नलिखित मे से किसने स्ट्रेट फ्रॉम डी हार्ट पुस्तक लिखी हैं ?
a) मिल्खा सिंह
b) कपिल देव
c) सचिन तेंदुलकर
d) मैरी कॉम
प्रश्न 18 : 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनगणना संचालन ______________ चरणों में किया गया था |
a) 5
b) 3
c) 2
d) 7
प्रश्न 19 : भारत में गणतंत्र दिवस किसकी याद में मनाया जाता हैं ?
a) जिस दिन संविधान सभा का गठन हुआ था |
b) भारत की आजादी
c) जिस त्तारीख को भारत का संविधान लागू हुआ था
d) जिस दिन संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी
प्रश्न 20 : पाक्योंग हवाई अड्डा ______________ में स्थित हैं ?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) असम
c) सिक्किम
d) नागालैंड
प्रश्न 21 : निम्नलिखित में से कौन कथन भारत के प्रधानमंत्री के बारे में सही नहीं हैं ?
a) वे सरकार के मुखियां होते हैं |
b) वे राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद के बीच प्रमुख संचारक होते हैं |
c) वे और उनके मंत्री सामूहिक रूप से संसद के उच्च सदन के प्रति उत्तरदायी होते हैं
d) वे उन व्यक्तियों के नाम की सिफारिश करता हैं जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा मंत्री के रूप में नियुक्त किया जा सकता हैं |
प्रश्न 22 : निम्नलिखित में से कौन – सा कशेरुकी का उदाहरण हैं ?
a) किट
b) क्रसटेशियाई
c) स्तनधारी
d) मोलस्क
प्रश्न 23 : भारतीय संविधान के निम्नलिखित मै से कौन – अनुच्छेद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक से संबंधित हैं ?
a) अनुच्छेद 148 -151
b)अनुच्छेद 148 -152
c) अनुच्छेद 147 – 150
d) अनुच्छेद 148 -154
प्रश्न 24 : 1955 में , किसने कोशिका द्रव्य के छोटे कणीय घटक (राइबोसोम )का व्यापक अध्ययन प्रकाशित किया और उनके शरीरक्रियात्मक महत्व का सही आकलन किया ?
a) पियर जोसेफ पेलेटियर
b)अल्बर्ट वाॅन कोलिकर
c) जॉर्ज ई पलाड़े
d) जेम्स थाॅमसन
प्रश्न 25 : निम्नलिखित में से किस किले का निर्माण राजा राय सिंह ने 1588 में करवाया था ?
a) कुम्भलगढ़
b) जूनागढ़ किला
c) आमेर किला
d) सोनार किला
प्रश्न 26 : माई कंट्री, माई लाइफ’ निम्नलिखित मे से किस भारतीय राजनेता का आत्मकथात्मक पाठ (टेक्स्ट) हैं ?
a) अटल बिहारी वाजपेयी
b) शरद पवार
c) नरेंद्र मोदी
d) लालकृष्ण आडवाणी
प्रश्न 27 : प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (PM VIKAS) योजना भारत सरकार के किस मंत्रालय की योजना हैं ?
a) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
b) पर्यटन मंत्रालय
c) जनजातीय कार्य मंत्रालय
d) संस्कृति मंत्रालय
प्रश्न 28 : मीटर की गहराई के साथ पृथ्वी के महासागरों का सबसे गहरा बिंदु कौन – सा हैं ?
a) हिन्द महासागर की जावा खाई
b) अटलांटिक महासागर की प्युर्टो रिको खाई
c) आर्कटिक महासागर का यूरेशियन बेसिन
d) प्रशांत महासागर की मारियाना खाई
प्रश्न 29 : कर्नाटक के ऐहोल में स्थित लाड खान मन्दिर, निम्नलिखित मे से मन्दिर वास्तुकला की किस शैली का उदाहरण हैं ?
a) वेसर
b) पगोडा
c) द्रविड़
d) नागर
प्रश्न 30 : ड्रोसोफिला की लार ग्रंथियों में पाएं जाने वाले गुणसूत्र निम्न में से कौन से हैं ?
a) वसा पाचक एंजाइमों की उपस्थिति
b) सूक्ष्म गुणसूत्रों की उपस्थिति
c) विशाल गुणसूत्र (जाइंट क्रोमोसोम ) पाॅलीटीन
d) विशाल गुणसूत्र (जाइंट क्रोमोसोम ) लैम्पब्रश
प्रश्न 31 : निम्नलिखित मे से कौन – सा समवर्ती सूची के अंतर्गत नही आता हैं ?
a) वन्यजीवों का संरक्षण
b) जनसंख्या नियंत्रण
c) चिकित्सा शिक्षा
d) कृत्रिम आधिवास
प्रश्न 32 : विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थ्पाक कौन थे ?
a) गोपाल
b) धर्मपाल
c) देवराज
d) देवपाल
प्रश्न 33 :निम्नलिखित मे से किस वर्ष में भारत के विभिन्न भागों में पहली जनगणना गैर – समकालिक रूप से आयोजित की गई थी ?
a) 1885
b) 1912
c) 1900
d) 1872
प्रश्न 34 : भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन का नाम क्या है?
a) चंद्रयान
b) गगनयान
c) मंगलयान
d) विक्रम
प्रश्न 35 : मेघालय राज्य में कितनी लोकसभा सीटें हैं ?
a) चार
b) तीन
c) दो
d) एक
प्रश्न 36 : भारत की आजादी के बाद लोकसभा के पहले/ पहली अध्यक्ष कौन थे /थी ?
a) एमअनंतशयनम
b) गणेश वी मावलंकर
c) एमए अय्यंगार
d) मीरा कुमार
प्रश्न 37 : किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में 2025 ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है?
a) गली बॉय
b) लापता लेडीज
c) लगान
d) न्यूटन
प्रश्न 38 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79 वें सत्र को कब और कहाँ संबोधित किया?
a) 21 सितंबर 2024, जिनेवा में
b) 22 सितंबर 2024, पेरिस में
c) 23 सितंबर 2024, न्यूयॉर्क में
d) 24 सितंबर 2024, लंदन में
प्रश्न 39 : 2024 में गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में एमएमए फाइट जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान कौन बने?
a) सुशील कुमार
b) बजरंग पुनिया
c) संग्राम सिंह
d) योगेश्वर दत्त
प्रश्न 40 : भारत के लिए 2024 शतरंज ओलंपियाड में किन टीमों ने स्वर्ण पदक जीते?
a) केवल पुरुषों की टीम
b) केवल महिला टीम
c) पुरुष और महिला दोनों टीमें
d) केवल युवा टीम
सामान्य बुद्धि (General Intelligence)
प्रश्न 1 : उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पाँचवे अक्षर – समूह से ठीक वही संबंध हैं , जो संबंध दुसरे अक्षर – समूह का पहले अक्षर – समूह से और वही संबंध चौथे अक्षर – समूह का तीसरे अक्षर – समहू से हैं |
CASTLE : SCALET : : PRIMED : IPREDM : : PHONES : ?
a) OHPSEN
b) OPHSEN
c) OHPESN
d) OPHESN
प्रश्न 2 : इस प्रश्न में थीं कथन दिए गए है, जिसके बाद दो निष्कर्षों I और II दिए गए हैं | कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों , निर्णय कीजिए की कौन सा/ से निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों का अनुसरण करता /करते हैं |
कथन :
सभी आम फल हैं
कुछ आम नाशपाती हैं
सभी नाशपाती सब्जियाँ हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ आम सब्जियाँ हैं |
II. कुछ फल सब्जियाँ हैं |
a) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं |
b) न तो निष्कर्ष Iऔर न ही II अनुसरण करता हैं |
c) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं |
d) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं |
प्रश्न 3 : एक पासे के अलग – अलग फलकों पर छ : संख्याएँ 1, 2, 3, 4, 5 और 6 लिखी गई हैं | दिए गए चित्र में इस पासे की दो स्थितियाँ दर्शाई गई हैं | 5 दर्शाने वाले फलक के विपरीत वाले फलक पर कौन – सी संख्या होगी ?
a) 2
b) 4
c) 6
d) 3
प्रश्न 4 : तीन कथन दिए गए हैं जिनके बाद I, II, और III से संख्यांकित तीन निष्कर्ष दिए गए हैं कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, तय कीजिए कि कौन सा /से निष्कर्ष , कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता / करते हैं ?
कथन :
केवल कुछ सीढियाँ , दीवार हैं |
कुछ सीढियाँ, वैन हैं
सभी वैन , कैन हैं |
निष्कर्ष :
कुछ कैन , सीढियाँ हैं
सभी दीवारों के कैन होने की संभावना हैं |
कोई भी वैन दीवार नहीं हो सकती |
a) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं |
b) निष्कर्ष I और III दोनों अनुसरण करते हैं
c) निष्कर्ष II दोनों III दोनों अनुसरण करते हैं
d) निष्कर्ष I, II और III सभी अनुसरण करते हैं |
प्रश्न 5 : उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित हैं ( शब्दों को अर्थपूर्ण हिंदी शब्दों के रूप माना जाना चाहिए और शब्दों में अक्षरों की संख्या /व्यंजन / स्वरों की संख्या के आधार पर एक दुसरे से संबंधित नहीं होना चाहिए )
आँख : देखना : : त्वचा : ?
a) गरम
b) कोमल
c) स्पर्श
d) कठोर
प्रश्न 6 : जब दर्पण को निम्न चित्र के अनुसार MN पर रखा जाता हैं , तो दी गई आकृति के सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन करें |
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
प्रश्न 7 : एक निश्चित कूट भाषा में , ‘BLOW’ को ‘3517’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता हैं और LIFE’ को 4285’के रूप में कूटबद्ध किया जाता हैं | उस भाषा में ‘L’ के लिए कूट क्या हैं ?
a) 1
b) 5
c) 7
d) 2
प्रश्न 8 : दिए गए विकल्पों मे से उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती हैं |
4, 14, 34, 64, ? 154
a) 114
b) 104
c) 94
d) 124
प्रश्न 9 : दिए गए प्रत्येक संख्या समूह में , ‘=’ (बराबर चिह्न्न ) के दाईं और मौजूद संख्या , ‘=’ (बराबर चिह्न ) के बाई ओर मौजूद तीन संख्याओं पर कुछ गणितीय संक्रियाए करके प्राप्त की जाती हैं तीनों संख्या – समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता हैं | दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए , जो तीसरे संख्या – समूह में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती हैं |
15, 8, 12 = 10
26, 6, 13 = 12
11, 12, 4 = ?
a) 33
b) 28
c) 11
d) 19
प्रश्न 10 : दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों – 1 और 2 में बैठे हैं | J, K, L, M और N पंक्ति 1 में दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं, और Q, R, S, T और U पंक्ति 2 में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं , इस प्रकार पंक्ति 1 में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख पंक्ति 2 में बैठे एक सदस्य की ओर हैं |
Q के बाई ओर केवल दो व्यक्ति बैठे हैं J का मुख Q के ठीक बगल में बैठे व्यक्ति की और हैं M , J के बाई ओर ठीक बगल में बैठा हैं K के सामने बैठा व्यक्ति S के बाई ओर ठीक बगल में बैठा हैं न तो K और न ही S किसी भी सिरे पर बैठे हैं | S और T के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं| N का मुख U के ठीक बगल में बैठे व्यक्ति की ओर हैं
R के सामने कौन बैठा हैं ?
a) M
b) J
c) N
d) K
प्रश्न 11 : दिए गए अंक – अक्षर – प्रतीक अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और पूछे गए प्रश्न का उत्तर दें | (बाएं ) 5 Q + S r 8 B @ A 3 ? 6 c < Z % 6 d & G $ 2 (दाएं )
यदि दिए गए अनुक्रम को उल्टे क्रम में लिखा जाए, तो कौन सा घटक दाएं सिरे से 10 वें घटक के दाईं ओर 7 वें स्थान पर होगा ?
a) %
b) 8
c) +
d) B
प्रश्न 12 : रवि की वर्षगांठ 01 जनवरी 2012 को रविवार के दिन थी उसकी अगली वर्षगांठ को कौन सा दिन होगा ?
a) मंगलवार
b) रविवार
c) सोमवार
d) शनिवार
प्रश्न 13 : रुपाली एक ख़ास रास्ते से अपने घर से ऑफिस जाती हैं प्रारंभ में , वह उत्तर की ओर 17 km चलती हैं, फिर अपने दाई ओर पूर्व की ओर मुडती हैं और 15 km चलती यहां से, वह पुन : दाएं मुडती हैं और 17 km चलती हैं अब , वह बाएं मुडती हैं और 7 km चलती हैं और अंत में अपने कर्यालय पहुंच जाती हैं वह अपने घर से किस दिशा में और कितने km दूर (न्यूनतम दूरी पर विचार करते हुए ) हैं ? (सभी मोड़ केवल 90 वाले मोड़ हैं )
a) पूर्व ; 22 km
b) पूर्व ; 24 km
c) पश्चिम ; 29 km
d) पश्चिम ; 29 km
प्रश्न 14 : एक निश्चित कूट भाषा में,
A + B का अर्थ हैं ‘A, B की माता हैं ,
A – B का अर्थ हैं ‘A B का भाई हैं,
A × B का अर्थ हैं ‘A, B की पत्नी हैं,
A ÷ B का अर्थ हैं ‘A, B का पिता हैं,
उपयुक्त के आधार पर, यदि R + P × Q ÷ S – T × V’ हैं, तो P, V से किस प्रकार सबंधित हैं ?
a) पोती
b) दमाद
c) सास
d) पत्नी
प्रश्न 15 : यदि ‘+’ का अर्थ भाग देना हैं , ‘-‘ का अर्थ गुणा करना हैं, ‘‘ का अर्थ जोड़ना हैं और ‘‘ का अर्थ घटाना हैं, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान ज्ञात कीजिए |
a) 123
b) 218
c) 212
d) 126
प्रश्न 16 : दिए गए विकल्पों मे से अक्षरों के उस संयोजन का चयन कीजिए जिसे दी गई श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला पूरी हो जाएगी |
_ UG_HU_EH_GE_ _ G _
a) GEHUEHU
b) HEGUHUE
c) HGEUGHE
d) EHUGHGE
प्रश्न 17 : अक्षरों के उस संयोजन का चयन कीजिए, जिसे दी गई श्रृंखला के रिक्त स्थानों मे क्रमिक रूप से रखने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएंगी |
a_ bca _ _ ca _ b _ _ abc
a) bacaaa
b) abacaa
c) aaacba
d) aabaca
प्रश्न 18 :आठ व्यक्ति M, N, P, S, T, V, X और Y एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं ओर सभी का मुख उत्तर की ओर हैं M पंक्ति के किसी एक सिरे से तीसरे स्थान पर बैठा हैं | N, M के दाईं ओर दुसरे स्थान पर बैठा हैं | N के दाई ओर जितने व्यक्ति बैठे हैं P के बाई ओर उतने ही व्यक्ति बैठे हैं S, P के दाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा हैं X, Y के दाईं ओर ठीक बगल में बैठा हैं X और V के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा हैं | T के दाई ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं ?
a) तीन
b) एक
c) दो
d) शून्य
प्रश्न 19 : उत्तर की ओर मुख किए हुए 25 व्यक्तियों की एक पंक्ति में, केशव का स्थान दाएं सिरे से 7 वां हैं | यदि तेजा केशव के बाई ओर 5 वें स्थान पर हैं तो पंक्ति के बाएं सिरे से तेजा का स्थान कौन सा हैं?
a) 16 वां
b) 14 वां
c) 15 वां
d) 13 वां
प्रश्न 20 : दिए गए समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदला जाना चाहिए ?
a)
b) +, –
c)
d)
प्रश्न 21 : उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो नीचे दिए गए शब्दों के एक तार्किक क्रम – विन्यास को दर्शाता हैं |
1. उत्पादन
2. कच्चा माल
3. खपत
4. सामग्री प्रसंस्करण
5. वितरण
a) 2, 4, 1, 5, 3
b) 4, 2, 1, 5, 3
c) 2, 1, 4, 5, 3
d) 4, 5, 2, 1, 3
प्रश्न 22 : दिए गए विकल्पों मे से उस आकृति का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती हैं |
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
प्रश्न 23 : दिए गए विकल्पों मे से उस अनुक्रम का चयन कीजिए , जो निम्नलिखित शब्दों को सर्वोत्तम ढंग से सार्थक क्रम में व्यवस्थित करता हैं |
1 परिवार
2 विश्व
3 व्यक्ति
4 समुदाय
5 देश
a) 31452
b) 31542
c) 45321
d) 51432
प्रश्न 24 : दिए गए कथनों का अध्ययन कीजिए और निर्णय कीजिए की विकल्पों में दिए गए निष्कर्षों मे से कौन से तार्किक रूप से कथनों का पालन करते हैं|
कथन:
सारे गिटार वाद्ययंत्र हैं |
सारे वाद्ययंत्र बैगपाइप हैं
a) सभी बैगपाइप वाद्ययंत्र हैं |
b) सभी वाद्ययंत्र गिटार हैं |
c) सभी गिटार बैगपाइप हैं |
d) कोई भी गिटार बैगपाइप नहीं हैं |
प्रश्न 25 : दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें, जो इसमें प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती हैं |
a) 9
b) 12
c) 3
d) 2
प्रश्न 26 : उस संख्या का चयन करें , जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह
1, 4, 9,16, 25, ?
a) 31
b) 36
c) 8
d) 40
प्रश्न 27 : चार शब्द दिए गए हैं, जिनमे से तीन किसी तरह से एक समान हैं और एक असंगत हैं असंगत शब्द का चयन कीजिए |
तलवार, कटार, कुदाल , छुरी
a) छुरी
b) कुदाल
c) कटार
d) तलवार
प्रश्न 28 : अक्षय के दामाद की शादी अनीशा से ही हैं, जिसके भाई विजय की शादी निशा से हुई हैं | निशा का अक्षय से क्या संबंध हैं ?
a) बहन
b) पुत्री
c) भाई की पत्नी
d) बहू
प्रश्न 29 : एक निश्चित कूट भाषा में MOAT’ को ‘8652’ लिखा जाता हैं और ‘TRAM’ को ‘4256’ लिखा जाता हैं | उसी कूट भाषा में ‘R’ को कैसे लिखा जाएंगा ?
a) 8
b) 2
c) 4
d) 6
प्रश्न 30 : अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के आधार पर दी गई श्रृंखला में ‘?’ के स्थान पर क्या आना चाहिए ?
RST VZW ZGZ DNC ?
a) ALF
b) HUF
c) COD
d) MOC
Mathematics
प्रश्न 1 : धातु के तीन ठोस घनो की भुजाएँ क्रमश: 6 cm , 8cm 10 cm और हैं | इन्हें पिघलाकर एक नया घन बनाया गया हैं इस ने घन का प्रष्टीय क्षेत्रफल कितना हैं ?
a) 812 cm 2
b) 950 cm 2
c) 915 cm 2
d) 864 cm 2
प्रश्न 2 : गौरव अपने सामान पर क्रय मूल्य से 50% अधिक अंकित करता हैं और अपने ग्रहकों को अंकित मूल्य पर 30% की छूट प्रदान करता हैं प्रतिशत लाभ क्या हैं ?
a) 2%
b) 5%
c) 3 %
d) 4%
प्रश्न 3 : नीचे विभिन्न बच्चों की आयु का अवलोकन किया गया डेटा दिया गया हैं | बच्चों की आयु का माध्य कितना है ?
आयु (वर्षों में ) | बच्चों की संख्या |
6 | 8 |
7 | 3 |
8 | 7 |
9 | 2 |
10 | 20 |
a) 8.575 वर्ष
b) 5.575 वर्ष
c) 6.575 वर्ष
d) 7.575 वर्ष
प्रश्न 4 : tan 570 का मान कितना होंगा ?
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 5 : 1 से 69 तक की प्राकृत संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए |( दोनों का मिलाकर )
a) 37
b) 35
c) 33
d) 31
प्रश्न 6: वर्ष 2000 में, मोनू की आयु , उसकी बहन की आयु की 3 गुनी थी | वर्ष 2010 में उसकी आयु, उसकी बहन की आयु से 24 वर्ष अधिक थी | 2010 में मानु की आयु ज्ञात कीजिए |
a) 52 वर्ष
b) 62 वर्ष
c) 38 वर्ष
d) 46 वर्ष
प्रश्न 7 : A और B एक काम को 15 दिनों में ,B और C, 30 दिनों में तथा C और A, 45 दिनों में पूरा कर सकते हैं | यदि वे साथ मिलकर काम करें, तो वे कितने दिनों में काम पूरा करेंगे ?
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 8 : एक आदमी लैंपपोस्ट के शीर्ष के प्रतिबिम्ब को दर्पण पर देखता हैं जो लैंपपोस्ट के बाद बिंदु से 6.6 m दूर हैं | आदमी की ऊँचाई 1 .25 m हैं और वह दर्पण से 2 m दूर खड़ा हैं यह मानते हुए की दर्पण जमीन पर रखा गया हैं, जिसका मुख आकाश और आदमी की ओर हैं, तथा दर्पण और लैंपपोस्ट एक ही रेखा में हैं ,लैंप – पोस्ट की ऊँचाई (मीटर में ) ज्ञात कीजिए |
a) 3.97
b) 4.45
c) 4.13
d) 4.28
दिया गया बार ग्राफ एक वर्ष के पहले 6 महीनों के दौरान एक शहर में होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या को दर्शाता हैं बार ग्राफ का अवलोकन कीजिए और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए |
प्रश्न 9 : शहर में छ : माह के दौरान हुई कुल दुर्घटनाओं के सापेक्ष में अप्रैल मह में हुई दुर्घटनाओं का प्रतिशत कितना हैं ? ( निकटतम पूर्णाक तक पूर्णांकित )
a) 20%
b) 15%
c) 24%
d) 22%
प्रश्न 10 : एक कार दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी 60 km/h की चाल से तय करती हैं और 40 km/h की समान चाल से वापस आती हैं पूरी यात्रा के दौरान कार की औसत चाल क्या हैं ?
a) 48 km/h
b) 40 km/h
c) 50 km/h
d) 60 km/h
प्रश्न 11 : उस समान वार्षिक क़िस्त की धनराशि ज्ञात करें जो 2% वर्षिक साधारण ब्याज की दर से 4 वर्षों में देय रु 40, 376 के ऋण का भुगतान करेगी |
a) Rs. 8,758
b) Rs. 10,250
c) Rs. 8, 600
d) Rs. 9, 800
प्रश्न 12 : 42 और 75 के बीच की सभी अभाज्य संख्याओं का औसत ज्ञात करें |
a) 59.25
b) 60.25
c) 57.65
d) 55.75
प्रश्न 13 : एक रसायन प्रयोगशाला फेरस सल्फेट के 25 % विलयन के लिए अनुरोध करती हैं एक आपूर्तिकर्ता के पास 20 % विलयन का 40 मिलीलीटर हैं इसे 25 % विलयन बनाने के लिए 40 % विलयन के कितने मिलीलीटर ( दो दशमलव स्थानों तक सही ) मिलाए जाने चाहिए ?
a) 16. 40
b) 15. 20
c) 14. 30
d) 13.30
प्रश्न 14: 619 मीटर के वृताकार पथ में , प्रीति और रानी एक ही बिदु से विपरीत दिशाओं में क्रमशः 2.85 किमी /घंटा और 5.4 किमी /घंटा की गति से चलना शुरू करती हैं | वे पहली बार लगभग किस समय मिलेगी ?
a) 6.05 मिनट के बाद
b) 4.50 मिनट के बाद
c) 6.75 मिनट के बाद
d) 4.75 मिनट के बाद
प्रश्न 15 : एक घन के एक फलक का परिमाप 40 cm हैं इसका आयतन कितना होगा ?
a) 100 cm3
b)10 cm 3
c) 10000 cm 3
d) 1000 cm 3
प्रश्न 16 : संख्या 10000 निम्नलिखित मे से किस संख्या से पूर्णत : विभाज्य हैं ?
a) 14
b) 18
c) 17
d) 25
प्रश्न 17 : 642, 253, 834 और 303 का औसत ज्ञात करें |
a) 509
b) 508
c) 512
d) 452
प्रश्न 18 : निम्नलिखित में से कौन – सी संख्या 11 से विभाज्य हैं ?
a) 969331
b) 701611
c) 908781
d) 611571
प्रश्न 19 : दो प्रतिद्वंद्वियों के बीच एक कॉलेज चुनाव में , एक उम्मीदवार को डालें गए कुल मतों के 30 % मत मिले | वह अपने प्रतिद्वंद्वी से 200 मतों से हार गया | डाले गए मतों की कुल संख्या क्या थी ?
a) 300
b) 400
c) 600
d) 500
प्रश्न 20 : एक शैक्षिक संस्थान में, एक दिए गए वर्ष में मिडिल स्कूल और हाई स्कूल में छात्रों की संख्या का अनुपात क्रमशः 4 : 3 था यदि उस वर्ष उस संस्थान में मिडिल स्कूल में 324 छात्र थे , तो उस संस्थान में उसी वर्ष में हाई स्कूल में कितने छात्र थे ?
a) 240
b) 246
c) 243
d) 249
प्रश्न 21 : रामेश्वर ने एक बाइक 15 % की हानि पर बेचीं | यदि विक्रय मूल्य में रु 3,375 की वृद्धि की गई होती तो 12% का लाभ होता बाइक का क्रय मूल्य ज्ञात करें |
a) रु 12,500
b) रु 25, 200
c) रु 25, 100
d) रु 15, 200
प्रश्न 22 : 12%, 20%, 24%, और 32% की क्रमिक छूटों के बराबर एक एकल छूट ज्ञात कीजिए (दशमलव के दों स्थानों तक शुद्ध )
a) 43.41%
b) 63.62%
c) 53.51 %
d) 73.71%
प्रश्न 23 : निम्न प्रेक्षणों के बहुलक और माध्य का अंतर ज्ञात कीजिए |
4, 5, 6, 7, 8, 12, 9, 12, 5, 12
a) 5.1
b) 4.6
c) 4
d) 4. 2
प्रश्न 24 : ABCD एक आयत हैं, जिसमे AB = 10 cm और BC = 8 cm हैं O, आयत ABCD की तीन भुजाओं AB, BC और CD को स्पर्श करने वाले एक वृत्त का केंद्र हैं त्रिभुज OBC का क्षेत्रफल (cm2में) ज्ञात कीजिए |
a) 24
b) 20
c) 16
d) 22
प्रश्न 25 :
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 26 : यदि 3x + 2y = 13 और y2 – 4y + 4 = 0 हैं, तो (x, y) ज्ञात कीजिए |
a) (2, 3)
b) (5, -1)
c) (3, 2)
d) (4, 2)
प्रश्न 27 : एक शंक्वाकार तंबू के आधार की त्रिज्या 9 m हैं और इसकी ऊँचाई 12 m हैं यदि इसे बनाने में प्रयुक्त सामग्री की लागत रु 100 प्रति m2 हैं , तो तंबू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की कुल लागत ज्ञात कीजिए |
a) Rs 14,500
b) Rs 13,500
c) Rs 15,000
d) Rs 13,000
प्रश्न 28 : यदि किसी संख्या का 23.5%, 11.75 के बराबर हैं, तो संख्या ज्ञात कीजिए |
a) 50
b) 60
c) 40
d) 48
प्रश्न 29 : 54 km/h की चाल से चल रही 450 m लंबी रेलगाड़ी को प्लेटफार्म पर खड़े किसी व्यक्ति को पार करने में कितना समय लगेगा ?
a) 28 सकेंड
b) 25 सकेंड
c) 32 सकेंड
d) 30 सकेंड
प्रश्न 30 : निम्न को सरल कीजिए |
72 – 4 (40 + 24 ÷ 8 × 6 – 4 × 4) + 20
a) -76
b) -6
c) -36
d) 52
Thanks for attempt RRB NTPC Practice Set in Hindi. Best of luck for upcoming exams in 2025.