Uttar Pradesh Police Sub-Inspector (UP SI) Practice Set in Hindi for upcoming 2024-2025 Exam. Full set of 160 questions, for preparation of upcoming exam.
The practice set pattern in as per previous notification.
Practice Set : UP Police SI Exam
सामान्य हिन्दी General Hindi
प्रश्न 1 : ‘शिक्षक संज्ञा का कौन – सा प्रकार हैं ?
a) समूहवाचक संज्ञा
b) जातिवाचक संज्ञा
c) व्यक्तिवाचक संज्ञा
d) भाववाचक संज्ञा
प्रश्न 2 : निम्नलखित में से कौन – सा शब्द स्त्रीलिंग हैं ?
a) स्पर्श
b) लेख
c) दुःख
d) गरिमा
प्रश्न 3 : ‘राम सेब खाता हैं |’इस वाक्य में क्रिया का कौन – सा प्रकार हैं ?
a) पूर्वकालिक क्रिया
b) सकर्मक क्रिया
c) अकर्मक क्रिया
d) अनेकार्थक क्रिया
प्रश्न 4 : ‘जंगम ‘ का विलोम शब्द हैं ?
a) चेतन
b) सुकर
c) स्थावर
d) अगम
प्रश्न 5 : इनमे से कौन – सा शब्द ‘समास ‘ का विपरीतार्थक हैं ?
a) व्यास
b) विच्छेद
c) संधि
d) विग्रह
प्रश्न 6 : इनमे से कौन – सी बोली ‘पश्चिमी हिंदी’ की बोली हैं ?
a) कौरवी
b) कन्नौजी
c) ब्रजभाषा
d) ये सभी
प्रश्न 7 : ‘रोद्र रस ‘ का स्थायी भाव कौन – सा हैं ?
a) भय
b) क्रोध
c) विस्मय
d) शोक
प्रश्न 8 : इनमे से कौन सा – शब्द शुद्ध हैं ?
a) दिघायु
b) दीघार्यु
c) दीरघायु
d) दीर्घायु
प्रश्न 9 : ‘बाधा डालना ‘ मुहावरे का अर्थ क्या होता हैं ?
a) पाला पड़ना
b) दांतों में जीभ होना
c) बरस पड़ना
d) रोड़ा अटकाना
प्रश्न 10 : ‘हरडेबानी’ किसकी रचना हैं ?
a) सुन्दरदास
b) धरमदास
c) दादू दयाल
d) नानकदेव
प्रश्न 11 : कौन सा शब्द तत्सम हैं ?
a) चौराहा
b) चौर
c) चतुष्कोण
d) चौकोर
प्रश्न 12 : निम्नलिखित मे कौन सा शब्द सदा बहुवचन में प्रयुक्त होता हैं ?
a) शिशु
b) भक्ति
c) पुस्तक
d) प्राण
प्रश्न 13 :’प्राची’ का पर्यायवाची शब्द हैं ?
a) प्राचीन
b) प्रकृत
c) पूर्व
d) प्रज्ञा
प्रश्न 14 : मीरा की कवितायें किस विधा को नया स्वरूप मिला ?
a) भक्ति धारा
b) ज्ञान धारा
c) कर्म मार्गी
d) दोष मार्गी
प्रश्न 15 : प्रेमचंद के अपूर्ण उपन्यास का क्या नाम हैं ?
a) रंगभूमि
b) सेवासदन
c) गबन
d) मंगलसूत्र
प्रश्न 16 : ‘तरल’ का विलोम शब्द हैं
a) सरल
b) ठोस
c) तीक्ष्ण
d) जटिल
प्रश्न 17 : निम्नलिखित मे से कौन – सा शब्द स्त्रीलिंग हैं ?
a) स्पर्श
b) लेख
c) दुःख
d) गरिमा
अनुच्छेद पढकर, प्रश्न 18 से 20 तक के सही जवाब चुनिए ?
मनुष्य की 70 – 80 प्रतिशत लंबाई जीन्स द्वारा निर्धारित होती हैं | बाकी 20 – 30 प्रतिशत के लिए अनेक कारक उत्तरदाई होते हैं | पहला पोषण, जिसमे आहार में प्रोटीन की कुल मात्रा, खनिज खासकर विटामिन प्रमुख योगदान देते हैं | दुसरे हॉर्मोन, जिनमे मानव – वृद्धि हॉर्मोन (ग्रोथ हॉर्मोन), यौन हॉर्मोन, एंड्रोजन व इस्ट्रोजन तथा थायराॅइड हॉर्मोनप्रमुख हैं | इनमे मानव – वृद्धि हॉर्मोन का सबसे बड़ा योगदान रहता हैं | किसी व्यक्ति के शरीर में मानव – वृद्धि हॉर्मोन किस मात्रा में बनता हैं , इस प्रक्रिया को भी बहुत से कारक प्रभावित करते हैं व्यक्ति कितनी शारीरिक कसरत करता हैं, उसे रात में पूरी नींद मिल पाती हैं या नहीं ; ये दो कारक मानव – वृद्धि हॉर्मोन के नैसर्गिक उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाते हैं | स्वास्थ्य का भी लंबे होने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता हैं, जो बच्चे बार – बार बीमार पड़ते हैं या जिन्हें कोई दीर्घकालिक रोग हो जाता हैं , उनकी लंबाई अपेक्षानुसार नहीं बढ़ पाती |
प्रश्न 18 : मनुष्य की कितनी प्रतिशत लंबाई जीन्स द्वारा निर्धारित होती हैं ?
a) 50
b) 70-80
c) 100
d) 20-30
प्रश्न 19 : मानव – वृद्धि हॉर्मोन के नैसर्गिक उत्पादन में कौन – से कारक मुख्य भूमिका निभाते हैं ?
a) खनिज
b) पोषण
c) व्यक्ति कितनी शारीरिक कसरत करता हैं , उसे रात में पूरी नीदं मील पाती हैं या नहीं ;
d) आहार में प्रोटीन की मात्रा
प्रश्न 20 : लंबाई निर्धारित करने में किस हॉर्मोन का सबसे बड़ा योगदान रहता हैं ?
a) इस्ट्रोजन
b) यौन हॉर्मोन
c) थायराॅइड हॉर्मोन
d) मानव – वृद्धि हॉर्मोन
प्रश्न 21 : वर्तनी की द्रष्टि से शुद्ध शब्द हैं ?
a) परिच्छा
b) परीच्छा
c) परीक्षा
d) परिक्षा
प्रश्न 22 : कहत , नटत, रीझत , खिझत, मिलत , खिलत , लजियात |
भरे भौन में करत हैं, नैनन ही सो बात ||
इस दोहे में यह रस हैं ?
a) श्रृंगार रस
b) वीर रस
c) करूंण रस
d) हास्य रस
प्रश्न 23 : ‘उर्वर्शी’ के रचनाकार हैं ?
a) रत्नाकर
b) निराला
c) दिनकर
d) तुलसीदास
प्रश्न 24 : ‘मनोहर ‘ शब्द में सन्धि हैं ?
a) स्वर सन्धि
b) विसर्ग सन्धि
c) व्यंजन सन्धि
d) दीर्घ सन्धि
प्रश्न 25 : असंगत जोड़े की पहचान करें ?
a) करुण – शोक
b) श्रृंगार – रति
c) वीर – वेदना
d) रौद्र – क्रोध
प्रश्न 26 : ” किलकत कान्ह घुटरुवन आवत” में कौन सा रस हैं ?
a) वात्सल्य रस
b) भक्ति रस
c) करुण रस
d) अदभुत रस
प्रश्न 27 : ‘यमुना’ का पर्यायवाची हैं ?
a) कालिन्दिनी
b) भागीरथी
c) यामिनी
d) कालिन्दी
प्रश्न 28 : निम्नलिखित में ‘इन्द्र’ पर्यायवाची कौन – सा शब्द हैं ?
a) मधवा
b) अरविन्द
c) मनोज
d) निलय
प्रश्न 29 : अग्नि का पर्यायवाची नहीं हैं ?
a) अनल
b) अनिल
c) कृशानु
d) पावक
प्रश्न 30 : हिन्दी वर्णमाला में ऊष्म व्यंजन कौन से हैं ?
a) श , ष, स, ह
b) त, थ, द, ध
c) ट, ठ, ड, ढ
d) च, छ, ज, झ
प्रश्न 31 : भारतेन्दु हरिश्चंद की ‘रचना ‘ का नाम हैं ?
a) सुखसागर
b) काव्य रसना
c) भारत दर्दशा
d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 32 : गाभिन का तत्सम रूप हैं ?
a) गर्भिणी
b) गो
c) गर्भिन
d) गर्भन
प्रश्न 33 : निम्नलिखित मे से कौन सा तद्भव रूप हैं ?
a) संध्या
b) दुग्ध
c) सिल
d) शय्या
प्रश्न 34 : ‘ आम का तत्सम रूप हैं
a) आम्र
b) अम्ब
c) रसाल
d) कर्ण
प्रश्न 35 : ‘ आए थे हरिभजन को ओटन लगे कपास’ लोकोक्ति का सही अर्थ हैं ?
a) साधुओं की संगति छोड़ देना
b) वांछित कार्य को छोडकर अन्य कार्य में लग जाना
c) भक्ति छोडकर व्यापार करने लगना
d) ग्रहस्थी के झंझटो में फँस जाना
प्रश्न 36 : ‘एक प्रतिभासंपन्न छात्र’ का विशेषण हैं ?
a) कुशल
b) चतुर
c) अध्ययनशील
d) मेधावी
प्रश्न 37 : “वह क्या कर रहा हैं “कैसा वाक्य हैं ?
a) प्रश्नवाचक वाक्य
b) साधारण वाक्य
c) निषेधात्मक वाक्य
d) सम्बन्धवाचक वाक्य
प्रश्न 38 : “एक सतत उद्यमी ” व्यक्ति का विशेषण हैं ?
a) लगनशील
b) पराक्रमी
c) व्यवसायी
d) उद्यमी
प्रश्न 39 : किस शब्द की वर्तनी शुद्ध हैं ?
a) आधीन
b) व्यवहारिक
c) मिष्ठान्न
d) अत्यधिक
प्रश्न 40 : ‘जिसका इलाज ना हो सके ‘ – उसके लिए उपयुक्त शब्द हैं ?
a) असाध्य
b) दु: साध्य
c) साधनहीन
d) श्रमसाध्य
मूल कानून – संविधान और सामान्य ज्ञान
प्रश्न 1 : भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के वेतन और अन्य सेवा शर्तों को निर्धारित करने का अधिकार किसके पास होता हैं ?
a) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
b) भारत के राष्ट्रपति
c) भारतीय संसद
d) भारत के प्रधानमन्त्री
प्रश्न 2 : ओजोन की सबसे अधिक मात्रा _______________ में मौजूद होती हैं |
a) समतापमण्डल
b) जलमण्डल
c) क्षोभमण्डल
d) मध्यमण्डल
प्रश्न 3 : निम्नलिखित मे से किस विटामिन की कमी के कारण ‘रक्त में थक्का नहीं जमता हैं ?
a) विटामिन B1
b) विटामिन K
c) विटामिन C
d) विटामिन D
प्रश्न 4 : निदेशक तत्व, ___________ में उल्लिखित ‘अनुदेश पत्र’ से मिलते – जुलते हैं ?
a) भारतीय परिषद आधिनियम , 1909
b) भारत सरकार अधिनियम ,1919
c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम , 1947
प्रश्न 5 : निम्नलिखित में से किस राज्य के पास भारतीय संविधान की पाँचवी अनुसूची के तहत क्षेत्र हैं ?
a) जम्मू और कश्मीर
b) केरल
c) गुजरात
d) तमिलनाडु
प्रश्न 6 : भारत की पहली महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ?
a) आशापूर्णा देवी
b) सुषमा चावला
c) वि . एस . रमा देवी
d) प्रेमलता अग्रवाल
प्रश्न 7 : किस शहर को भारत की इलेक्ट्रोनिक राजधानी के रूप में जाना जाता हैं ?
a) नाॅएडा
b) बेंगलुरु
c) हैदराबाद
d) चैनई
प्रश्न 8 : उत्तरी अमेरिका की 5 विशाल झीलों में से सबसे बड़ी झील कौन सी हैं ?
a) सुपीरियर झील
b) ईरी झील
c) ओंटारियो झील
d) हाूरन
प्रश्न 9 : घास में निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ अधिक मात्रा में होता हैं ?
a) स्टार्च
b) क्लोरोफिल
c) कार्बोहाइड्रेट
d) सेलुलोज
प्रश्न 10 : भारतीय निर्यात संगठन परिसंघ ‘ फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपर्ट ऑर्गनाइजेशन’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
a) चेन्नई
b) नई दिल्ली
c) कोलकात्ता
d) बाॅम्बे
प्रश्न 11 : रॉबर्ट कोच ने किसके रोगाणुओं की खोज की थी ?
a) हैजा
b) टाइफाइड
c) मलेरिया
d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 12 : सिट्रस फलों मे सबसे अधिक कौन – सी विटामिन होती हैं ?
a) विटामिन ‘ए’
b) विटामिन ‘बी’
c) विटामिन ‘सी’
d) विटामिन ‘डी’
प्रश्न 13 : सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या हैं ?
a) सेंट्रल प्रोग्रामिंग यूनिट
b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
c) सेंट्रल पब्लिक यूटिलिटी
d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 14 : लक्षद्वीप के लोग कौन – सी भाषा बोलते हैं ?
a) मलयालम
b) कन्नड़
c) तमिल
d) तेलगू
प्रश्न 15 : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा “समुचित पर्यावरण” के अधिकार को किस मौलिक अधिकार में शामिल माना गया
a) समता के अधिकार
b) प्राण एवं स्वतंत्रता
c) के विरूद्ध अधिकार
d) संस्कृति व शिक्षा सम्बन्धी अधिकार
प्रश्न 16 : चमगादड़ की ध्वनि होती हैं ?
a) श्रव्य
b) अवध्वनिक
c) अवक्तव्य
d) पराश्रव्य
प्रश्न 17 : ‘विश्व की छत ‘ के रूप में क्या कहा जाता हैं ?
a) इन्दिरा प्वाइंट
b) पामीर गाॅठ (पामीर पठार)
c) कंचन जंगा
d) इंदिरा कर्नल
प्रश्न 18 : आल इण्डिया मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे ?
a) सर सैयेद अहमद खान
b) नवाब सलीम उल्लाह खान
c) लियाकत अली खान
d) मोहम्मद अली जिन्ना
प्रश्न 19 : पहला वित्त आयोग किस वर्ष गठित किया गया था ?
a) 1956
b) 1953
c) 1952
d) 1951
प्रश्न 20 : भारत में क्षेत्रीय परिषदों की संख्या हैं ?
a) पाँच
b) चार
c) सात
d) आठ
प्रश्न 21 : भारत में पहला शेयर बाजार कहाँ स्थापित किया गया था ?
a) दिल्ली
b) मुम्बई
c) कोलकाता
d) चेन्नई
प्रश्न 22 : सभी रकमों को ,जो प्राप्त या वितरित की गई हो, थानों पर किस पुलिस प्रपत्र में दर्ज किया जायेगा ?
a) पुलिस प्रपत्र 214
b) पुलिस प्रपत्र 124
c) पुलिस प्रपत्र 215
d) पुलिस प्रपत्र 125
प्रश्न 23 : भारत का संविधान लागू होने के समय, इसमें कितने अनुच्छेद व अनुसूचियां थी ?
a) 104 अनुच्छेद व 5 अनुसूचियां
b) 318 अनुच्छेद व 27 अनुसूचियां
c) 45 अनुच्छेद व 14 अनुसूचियां
d) 395 अनुच्छेद व 8 अनुसूचियां
प्रश्न 24 : प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
a) 1756
b) 1757
c) 1758
d) 1759
प्रश्न 25 : निम्नलिखित में हल्की धातु कौन – सी हैं ?
a) सीसा
b) एलुमिनियम
c) निकल
d) ताँबा
प्रश्न 26 : ‘बार्र पिंड’ कहाँ पाया जाता हैं ?
a) शुक्राणु
b) शैल
c) मादा कायिक कोशिका
d) नर कायिक कोशिका
प्रश्न 27 : भारत में किस मुगल शासक ने ‘बीबी का मकबरा ‘ बनवाया था ?
a) शाहजहाँ
b) अकबर
c) हुमायूँ
d) औरंगजेब
प्रश्न 28 : शिवाजी ने जो भूमि कर लगाया था, उसे क्या कहते हैं ?
a) भूमिकर
b) चौथ
c) गृहकर
d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 29 : खालसा पन्थ की स्थापना किसने की थी ?
a) गुरु गोविन्द सिंह
b) गुरु अंगददेव
c) गुरु आनन्द सिहं
d) गुरु हरविन्द्र सिंह
प्रश्न 30 : भारत में अंग्रेजो ने अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम कब बनाया था ?
a) 1813
b) 1833
c) 1835
d) 1844
प्रश्न 31 : किस भारतीय को ‘ भारतीय विस्मार्क ‘ के रूप में जाना जाता हैं ?
a) बल्लभभाई पटेल
b) सुभाषचंद्र बोस
c) भगत सिंह
d) बाल गंगाधर तिलक
प्रश्न 32 : एक नागरिक द्वारा सभा करने के अधिकार का प्रयोग किया जा सकता हैं, बशर्ते की :
a) सभा शांतिपूर्ण हों
b) सभा शान्तिविहीन हों
c) दोनों (a) और (b)
d) न तो (a) और न (b)
प्रश्न 33 : 1857 का प्रथम विद्रोह कब हुआ था ?
a) 29 मार्च 1857
b) 29 फरवरी 1857
c) 29 जनवरी 1857
d) 29 अप्रैल 1857
प्रश्न 34 : किस देश ने सबसे पहले सिविल सेवा की प्रतियोगी परीक्षा शुरू की थी ?
a) ब्रिटेन
b) फ्रांस
c) चीन
d) यूनाईटेड स्टेट्स ( यू . एस.)
प्रश्न 35 : ‘कम्प्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता हैं ?
a) बिल गेट्स
b) होलेरिथ
c) चार्ल्स बैबेज
d) विलियम ऑट्रेड
प्रश्न 36 : वायुयानों के पहियों में कौन – सी गैस (हवा) भरी जाती हैं ?
a) ऑक्सीजन
b) नाइट्रोजन
c) कार्बन – डाई ऑक्साइड
d) हीलियम
प्रश्न 37 : किन भारतीय राज्यों की आधिकारिक भाषा तेलुगु है?
a) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना
b) तमिलनाडु और कर्नाटक
c) केरल और महाराष्ट्र
d) ओडिशा और पश्चिम बंगाल
प्रश्न 38 : किस प्रसिद्ध खिलाड़ी की जयंती के उपलक्ष्य में भारत में प्रतिवर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है ?
a) मिल्खा सिंह
b) पी. टी. उषा
c) ध्यानचंद
d) सचिन तेंदुलकर
प्रश्न 23 : भारत में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कब मनाया जाता है?
a) 20 जुलाई
b) 23 अगस्त
c) 15 सितंबर
d) 4 अक्टूबर
प्रश्न 40 : किस वैज्ञानिक को विज्ञान रत्न पुरस्कार 2024 प्राप्त हुआ?
a) डॉ. आनंदरामकृष्णन
b) प्रो. गोविंदराजन पद्मनाभन
c) डॉ. आवेश कुमार त्यागी
d) प्रो. जयंत भालचंद्र उदगांवकर
Mathematics
प्रश्न 1 : एक संख्या को 7991 से विभिजित करने पर शेषफल 89 रहता हैं |उसी संख्या को 61 से विभाजित करने पर शेषफल क्या होगा ?
a) 22
b) 42
c) 28
d) 36
प्रश्न 2 : 9km चलने के बाद ,एक लड़का दाएँ मुड़ता हैं और 6km चलता हैं | वह फिर बाएँ मुड़ता हैं और 12km चलता हैं यदि वह अंत मे पूर्व दिशा की ओर अभिमुख होकर खड़ा हैं, तो वह पहले 9km किस दिशा में चला ?
a) दक्षिण
b) पश्चिम
c) उत्तर
d) पूर्व
प्रश्न 3 : नेहा ने Rs.21,000 के साथ एक व्यवसाय शुरू किया और बाद में कमल Rs.84,000 के साथ उसके व्यवसाय में जुड़ गया यदि वर्ष के अंत में लाभ को समान रूप से विभाजित किया जाता हैं , कमल कितने महीनों के बाद उसके साथ जुड़ा था ?
a) 4
b) 5
c) 6
d) 9
प्रश्न 4 : पाइप A, एक टंकी को 840 मिनट में भर सकता हैं और पाइप B उसी टंकी को 1050 मिनट में खाली कर सकता हैं | यदि दोनों पाइप को एक साथ खोल दिया जाए, तो खाली टंकी को भरने में कितने घंटे लगेगे ?
a) 72
b) 70
c) 74
d) 68
प्रश्न 5 :आरोही क्रम में व्यवस्थित 47 दूरसंचार टावरों की औसत 272 m हैं | यदि पहले 23 दूरसंचार टावरों की औसत ऊँचाई 272 m और अंतिम 23 दूरसंचार टावरों की औसत ऊँचाई 272 m हैं , तों 24 वें दूरसंचार टावर की ऊँचाई क्या हैं ?(m में )
a) 276
b) 274
c) 270
d) 272
प्रश्न 6 : उस समांतर श्रेणी के पहले 151 पदों का योगफल ज्ञात कीजिए जिसका पहला पद और तीसरा पद क्रमशः 175 और 185 हैं |
a) 82050
b) 83050
c) 81050
d) 84050
प्रश्न 7 : एक वस्तु को 25% के लाभ पर रु 1325 में बेचा जाता है इसे रु 742 में बेचा जाता तो वास्तविक लाभ या हानि क्या होती हैं ?
a) 20% लाभ
b) 30% लाभ
c) 20% हानि
d) 30% हानि
प्रश्न 8 : 15995 ! में अनुगामी शून्यों की संख्या ज्ञात कीजिए |
a) 3596
b) 3796
c) 3996
d) 3396
प्रश्न 9 : एक दुकानदार के पास 3 भिन्न गुणवत्ता का दूध हैं | पहली गुणवत्ता का 475 लीटर दूध हैं, दूसरी गुणवत्ता का 513 लीटर दूध और तीसरी गुणवत्ता का 532 लीटर दूध हैं | एक – समान आमाप की बोतलों की वह न्यूनतम संभावित संख्या ज्ञात कीजिए, जिसमे विभिन्न गुणवत्ता के विभिन्न दूध को बिना मिश्रण के भरा जा सकता हैं |
a) 80
b) 19
c) 65
d) 49
प्रश्न 10 : लम्बाइयों 44 m, 66 m, 88 m,और 110 m को पूर्णत : मापने के लिए उपयोग की जाने वाली अधिकतम लंबाई ज्ञात कीजिए |
a) 24
b) 28
c) 22
d) 26
प्रश्न 11 : उस शंकु का कुल प्रष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसकी त्रिज्या 11 cm और तिर्यक ऊँचाई 24 cm हैं (और कुल प्रष्ठीय क्षेत्रफल cm2 में )
a) 1240
b) 1210
c) 1220
d) 1230
प्रश्न 12 : दो स्थान आगरा और बैंगलोर एक दुसरे से 3924 kms दूर हैं | एक ट्रेन आगरा से बैंगलोर के लिए रवाना होती हैं, उसी समय दूसरी ट्रेन बैंगलोर से आगरा के लिए रवाना होती हैं | दोनों ट्रेने 36 घंटे बाद मिलती हैं | यदि आगरा से बैंगलोर जाने वाली ट्रेन, दूसरी ट्रेन से 36 kmph अधिक गति से चलती हैं तो तेज चलने वाली ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए |(kmph में )
a) 74.5
b) 76.5
c) 78.5
d) 72.5
प्रश्न 13 : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए ?
a) 422/990
b) 412/990
c) 432/ 990
d) 402/ 990
प्रश्न 14 : ?
a) 20
b) 60
c) 30
d) 40
प्रश्न 15 :
a) 54.88
b) 65.86
c) 32.86
d) 34.56
प्रश्न 16 : 800 का x% + (12)2 = 504
a) 45
b) 40
c) 60
d) 55
प्रश्न 17 : प्रदीप को हिन्दी में 32 विज्ञान में 58, गणित में 46, समाजिक विज्ञान में 94 और अंग्रेजी में 74 अंक मिले | प्रत्येक विषय में अधिकतम 100 अंक हैं | उसे कुल कितने प्रतिशत अंक मिले |
a) 69.8
b) 65.2
c) 62.2
d) 60.8
प्रश्न 18 : = ?
a)
b) 16
c) 24
d)
प्रश्न 19 : छ: लड़के एक काम को 42 घंटे में पूरा कर सकते हैं | इसी काम को 14 लड़के कितने घंटे में पूरा करेंगे ?
a) 18
b) 16
c) 12
d) 14
प्रश्न 20 : पिन्कल ने एक वस्तु 8200 में खरीद कर उसे 35 % लाभ सहित बेचीं इस राशि से उसने एक और वस्तु खरीदी और 20 % हानि पर बेचा | उसका कुल लाभ /हानि क्या हैं ?
a) 656 लाभ
b) 666 लाभ
c) 656 हानि
d) 666लाभ
प्रश्न 21 : वह कौन सी संख्या हैं,जिसमे 27.5% कमी कर देने पर 87 प्राप्त होगा ?
a) 120
b) 110
c) 135
d) 58
प्रश्न 22 : यदि = 64 तो n = ?
a) 2
b) 4
c) 6
d)12
प्रश्न 23 : हों, तो
a) x=y
b) y=y
c) x=y
d) x=y
प्रश्न 24 : किसी वस्तु को 90 रुपये में खरीद कर 110 रुपये में बेंचने पर कितने % लाभ होगा ?
a) %
b) %
c) %
d) %
प्रश्न 25 : प्रज्ञा ने एक घोडा 900 रुपये में बेचकर 5% लाभ कमाया घोड़े का क्रय मूल्य बताइये |
a) 850 रुपये
b) 857.14रुपये
c) 890 रुपये
d) 840 रुपये
प्रश्न 26 : a : b = 5 : 9 तथा b : c = 6 : 11हो, तो a : b : c ज्ञात करों |
a) 10 : 18 : 33
b) 11 : 18 : 33
c) 6 : 11 : 12
d) 12 : 14 : 16
प्रश्न 27 : 6, 24 का मध्यानुपाती ज्ञात कीजिए |
a) 12
b) 8
c) 10
d) 14
प्रश्न 28 : 7 : 13 के प्रत्येक पद में क्या जोड़ें की यह अनुपात 2 : 3 हो जाये ?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 5
प्रश्न 29 : एक मानचित्र में यदि 0.8 सेमी द्वारा वास्तविक दूरी 8.8 किमी को प्रदर्शित किया जाए तो 80.5 सेमी कितनी वास्तविक दूरी को व्यक्त करेगा ?
a) 805
b) 855.5
c) 644
d) 885.5
प्रश्न 30 : A अकेला एक कार्य को 10 दिन में समाप्त कर सकता हैं , जबकि B अकेला इसे 15 दिन में समाप्त कर सकता हैं , यदि वे एक दिन छोडकर एक दिन बारी – बारी से काम करें तथा A आरम्भ करें तो कार्य समाप्त होने में कितने दिन लगेंगे ?
a) 6
b) 12
c) 14
d) 18
प्रश्न 31 : एक हवाई जहाज एक वर्गाकार मैदान के चारों भुजाओं के समान्तर क्रमशः 200 किमी/घंटा, 400 किमी/घंटा 600 किमी/घंटा 800 किमी/घंटा की चाल से घूमता हैं , इस मैदान के चारों ओर घुमने मे उसकी औसत चाल कितनी होगी ?
a) 384 किमी/घंटा
b) 300 किमी/घंटा
c) 340 किमी/घंटा
d) 500 किमी/घंटा
प्रश्न 32 : तीन कारों की चाल 2 : 3 : 4 के अनुपात में हैं इन कारों द्वारा समान दूरी तय करने के लिए नये समयों का अनुपात कितना हैं ?
a) 3 : 4 : 6
b) 3 : 4 : 5
c) 3 : 5 : 6
d) 6 : 4 : 3
निर्देश (33 -37 ) : तालिका पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्नों का उत्तर दो |
वर्ष /बैंक | A | B | C | D | E |
1991 | 108 | 110 | 124 | 96 | 82 |
1992 | 72 | 140 | 82 | 75 | 90 |
1993 | 60 | 50 | 110 | 100 | 104 |
1994 | 82 | 45 | 102 | 44 | 86 |
1995 | 120 | 105 | 92 | 75 | 98 |
प्रश्न 33 : वर्ष 1991 में दी गई तालिका के अनुसार सभी बैंको द्वारा कितना कर्ज दिया गया हैं ?
a) 520 करोड़
b) 510 करोड़
c) 410 करोड़
d) 490 करोड़
प्रश्न 34 : दी गई तालिका के अनुसार सभी वर्षों में मिलाकर बैंक A का प्रतिवर्ष औसत कर्ज वितरण हैं :
a) 88.4
b) 90
c) 100
d) 80
प्रश्न 35 : वर्ष 1993 में बैंक D का वितरण A के कर्ज वितरण से कितना प्रतिशत अधिक हैं ?
a) %
b) %
c) %
d) %
प्रश्न 36 : सभी वर्षों में मिलाकर किस बैंक का कुल कर्ज सर्वाधिक था ?
a) A
b) C
c) B
d) D
प्रश्न 37 : दी गयी तालिका के अनुसार सभी वर्षो में मिलाकर प्रति बैंक औसत वितरण था ?
a) 400 करोड़
b) 500 करोड़
c) 450.40 करोड़
d) 550.40 करोड़
प्रश्न 38 : एक फैक्टरी में प्रति 9 में से एक महिला कामगार हैं | यदि महिला कामगारों की संख्या 125 हैं तो कामगारों की कुल संख्या क्या होगी ?
a) 1250
b) 1125
c) 1025
d) 1000
प्रश्न 39 : प्रथम दस अभाज्य संख्याओं का औसत बताइए ?
a) 10.1
b) 10
c) 12.9
d) 13
प्रश्न 40 : यदि कमीज की लागत 20% की छूट देने के बाद 64 रुपये आती हैं तो इसकी मूल लागत (रूपये में) कितनी थी ?
a) 76.80
b) 80
c) 88
d) 86.80
मानसिक अभिरुचि परीक्षा बुद्धिलब्धि एवं तर्क
प्रश्न 1 : आप किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर रहे हैं, वह आपसे गिरफ्तारी का कारण पूछता हैं तो आप क्या करेंगें ?
a) तुरन्त उसके हाथ में हथकड़ी डाल देंगे
b) उसे दो थप्पड़ लगाएंगे
c) उसे डांटकर चुप करा देंगे
d) उसे गिरफ्तारी का कारण बता देंगे
प्रश्न 2 : आपके थाना क्षेत्र में लड़कियों से छेड़खानी की सूचना बार -बार मिलने पर आप क्या कार्यवाही करेंगे ?
a) आप अपना पल्ला झाड़ लेंगे तथा कोई कदम नहीं उठाएंगे
b) तब थक इन्तजार करेंगे जब तक की लिखित शिकायत न आजाएं
c) लड़कियों पर घर से बाहर न निकलने का दबाव बनाएंगे
d) आप पता लगाएंगे की छेड़छाड़डी किसके साथ हुई हैं तथा घरवालों की मदद से उसे आरोपी को पकडकर उचित कार्यवाही करेंगे[/su_spoiler]
प्रश्न 3 : आप थाने में तैनात हैं, कोई व्यक्ति आपके पास अपने घर पर हुई चोरी की सूचना लेकर आता हैं आप क्या करेंगे ?
a) उसे डांट – डपटकर भगा देंगे
b) केस दर्ज करने के लिए बाद में बुलाएंगे
c) उसे सबूत लाने को कहेंगे
d) उसे शांत कराने का प्रयास करेंगे तथा प्रभारी के पास केस दर्ज करने ले जाएंगे
प्रश्न 4 : आपके थाना क्षेत्र में एक लाश सड़क पर लावारिश हालत में पड़ी हैं और इस कारण सड़क पर भीड़ बढ़ गई हैं आप क्या कदम उठाएंगे ?
a) लाश को उठवाकर कहीं और फिकवा देंगे
b) लाश को कपड़े से ढकवा देंगे
c) लाश के पास से जमा भीड़ को हटाएंगे
d) तुरंत अपने थाने को सूचना भेजेंगे तथा लाश की निगरानी करेंगे
प्रश्न 5 : आपके थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तनाव उत्त्पन्न हो गया हैं आप इस स्थिति में क्या करेंगे ?
a) तनाव वाली जगह पर जाने से बचेंगे
b) मामले की जानकारी होने के बावजूद अपने वरिष्ठ अधिकारी को नहीं बताएंगे
c) किसी एक समुदाए का पक्ष लेंगे
d) तुरन्त तनाव के कारणों की पूरी जानकारी करेंगे तथा थाना एवं वरिष्ट अधिकारी को सूचित करेंगे
निर्देश (6- 10)निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से अध्ययन कर नीचे दिए गये प्रश्नों का उत्तर दीजिए ?
P Q R S T U V और W केन्द्रों मुख होकर एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं | T, P के बाएँ दूसरा और V के दाएँ तीसरा है S , W के दाएँ दूसरा हैं जो T के तुरंत दाएँ हैं | के दाएँ हैं| Q, U के दाएँ तीसरा हैं |
प्रश्न 6 : निम्न में से किस जोड़े में तीसरा व्यक्ति पहले और दुसरे व्यक्ति के बीच बैठा हैं ?
a) U S P
b) V R U
c) T Q W
d) S Q W
प्रश्न 7 : T के तुरन्त बाएँ कौन हैं ?
a) S
b) V
c) U
d) Q
प्रश्न 8 : P के दायें दूसरा कौन हैं ?
a) S
b) V
c) U
d) Q
प्रश्न 9 : W के संबंध में R का कौन – सा स्थान हैं ?
a) बाएँ
b) बाएँ को चौथा
c) दाएँ को छठा
d) दाएँ को पाँचवाँ
प्रश्न 10 : R के बाएँ चौथा कौन हैं ?
a) U
b) P
c) S
d) W
प्रश्न 11 : यदि DCBIK को किसी सांकेतिक भाषा में EEEMP कहा जाता हैं, तो उसी सांकेतिक भाषा में VJOLN को क्या कहेंगे ?
a) WLRPS
b) WLKSR
c) SWKSR
d) RPSLW
प्रश्न 12 : यदि 24631 को GREAT से तथा 5892 को MONK से लिखा जाता हैं , तों 21859 को लिखेंगे :
a) OGKAE
b) GTOMN
c) ORATG
d) OGRTK
प्रश्न 13 : प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके E, S, D और O अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं ?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
प्रश्न 14 : प्रश्न चिन्ह को उस विकल्प से बदलें जो पहले युग्म में लागू तर्क का अनुसरण करता हैं ?
Gynecology : Women : : Hematology : ? ?
a) Herbs
b) Child
c) Worms
d) Blood
प्रश्न 15 : निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं | वह कौन सा हैं जो उस समूह से संबंधित नहीं हैं ?
AD, MP, SU, VY, LO
a) LO
b) VY
c) SU
d) AD
प्रश्न 16 : A, B का /की जीवनसाथी हैं , जिसकी कोई बच्ची नहीं हैं | C, D और E का भाई हैं जो B का पुत्र हैं |A, D की माँ नहीं हैं | D का B से क्या संबंध हैं ?
a) पुत्र
b) माँ
c) पुत्री
d) या तो 1 या 3
प्रश्न 17 : श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ?
3, 4, 10, 33, 136
a) 682
b) 686
c) 683
d) 685
प्रश्न 18 : वह विकल्प चुनिए जो दिए गए विकल्पों में से एक असंगत शब्द / संख्या /वर्ण – युग्म हों |
a) Support
b) Help
c) Aid
d) Hurt
प्रश्न 19 : यदि AUTOMOBILE शब्द के पहले आधे भाग को व्युत्क्रमित किया जाता हैं तो निम्नलिखित में से कौन – सा बाएँ छोर से तीसरे अक्षर के दाईं ओर चौथे स्थान पर होगा ?
a) M
b) T
c) O
d) B
प्रश्न 20 : मदन के पिता के इकलौते बेटे की पत्नी का मदन की बहन से क्या संबंध हैं?
a) चाचा
b) दामाद
c) पुत्र वधू
d) भाभी
प्रश्न 21 : अनुक्रम में कितनी सम संख्याएँ हैं जिनके ठीक बाद एक विषम संख्या हैं?
4 6 7 8 3 3 4 5 7 6 8 9 2 7 9 1 3 5 2
a) पांच
b) छह
c) चार
d) तीन
इस प्रश्न में एक गद्यांश के बाद एक कथन दिया गया हैं गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और दिए गए गद्यांश के आधार पर कथन का आकलन करें |
जब शाहजहाँ ने मुमताज के लिए अपने प्यार को शाश्वत किया , तो उन्हें विश्वास रहा होगा की नदी हमेशा बहती रहेगी | कोई ठोस बुनियाद नहीं थी , जिस पर नीव का निर्माण किया जा सके | इसलिए उन्होंने कुआँ नीवं का उपयोग किया , जो ऐसी इंजीनियरिंग प्रथा हैं जो गहरे कुआँ का उपयोग करते हुए भौजाल स्तर को कम करते हैं और उन्हें चट्टानों और मोर्टारों से भरते हैं अतं में उन्हें लकड़ी , बक्सा जैसी संरचनाओं से ढक दिया गया , जिस पर मकबरें का निर्माण किया गया था |
यमुना ताज के डिजाइन का एक अभिन्न हिस्सा हैं और इस बात की कोई आशंका नहीं थी की यह सूख जाएगी या संकीर्ण हो जाएगी | लेकिन यह नदी संकीर्ण और प्रदूषित हो गई हैं | लकड़ी की नीव के भंगुर होने की संभावना हैं और यह विघटित हो सकती हैं क्योंकि जैसा की वेनिस , जो लकड़ी की नीव पर बसाया गया हैं, दिखाता हैं की अगर लकड़ी पानी में डूबी रहती हैं तो उसकी आयु बढ़ जाती हैं जब लकड़ी ऑक्सीजन के संपर्क में नहीं आती हिं तो क्षय को बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्मजीव सक्रिय नहीं हो पाते हैं सूखी यमुना लकड़ी की नींव के विघटन को बढ़ावा दे सकती हैं प्रदूषित पानी से क्षय की रफ्तार तेज होती हैं |
कथन :
ताजमहल की संरचनात्मक मौलिकता को बनाए रखने के लिए , यमुना नदी को पूर्व स्वरूप में लाया जाए और उसे पुनर्जीवित किया जाए |
प्रश्न 22 :निम्नलिखित विकल्पों मे से उपयुक्त विकल्प चुनें
A- कथन निश्चित रूप से सत्य हैं
B -कथन संभवतः सत्य हैं
C -कथन को निर्धारित नहीं किया जा सकता हैं
D- कथन निश्चित रूप से गलत हैं
प्रश्न 23 : दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं ?
a) 20
b) 21
c) 26
d) 25
प्रश्न 24 : मैडल : समान : : ?
a) कांस्य : पदक
b) दुपट्टा : पोशाक
c) खिड़की : घर
d) नेकलेस : श्रृंगार
प्रश्न 25 : a_b c_a_bc da_ccd_bcd_
a) acbdbb
b) adbcad
c) adbbad
d) abddbd
प्रश्न 26 : दी गई श्रृंखला में असंगत छवि ज्ञात कीजिए |
a) 1
b) 3
c) 4
d) 2
प्रश्न 27 : यदि ‘जल ‘ को ‘भोजन ‘, ‘भोजन’ को ‘वृक्ष’, ‘वृक्ष’ को ‘आसमान’, ‘आसमान’ को ‘कुआँ’ ‘कुआँ’ को ‘तालाब’ कहा जाय तो फल किस पर लगेगा ?
a) आसमान
b) भोजन
c) ‘कुआँ’
d) पेड़
प्रश्न 28 : यदि XY = 600, ABC = 6 तो GO + DO बराबर होगा ?
a) 150
b) 180
c) 165
d) 154
प्रश्न 29 : गीता, सीता से अधिक सुन्दर हैं , लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं हैं , तो
a) सीता, गीता जितनी सुंदर नहीं हैं
b) सीता रीता से ज्यादा सुन्दर हैं
c) रीता , गीता जितनी सुंदर नहीं हैं
d) गीता , रीता से ज्यादा सुंदर हैं
प्रश्न 30 : 45 विद्यार्थीयों की एक कक्षा में एक बालक का बीसवाँ स्थान हैं , जब दो और बालक प्रवेश लेते हैं, तो वह एक स्थान नीचे हो जाता हैं, उसका अंत से नया स्थान क्या हैं ?
a) 25 वाँ
b) 27 वाँ
c) 28 वाँ
d) 29 वाँ
प्रश्न 31 : नीचे लिखी गई आकृति में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या होगा ?
a) 343
b) 443
c) 528
d) 336
प्रश्न 32 : अदालत : वकील : : अस्पताल : ?
a) वार्ड
b) बिस्तर
c) डाक्टर
d) मरीज
प्रश्न 33 : जानकारी को ध्यान से पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए
A+ B का अर्थ हैं A, B का भाई हैं
A – B का अर्थ हैंA, B की बहन हैं
A * B का अर्थ हैं A, B की माँ हैं
A/B का अर्थ हैं A, B का पिता हैं
दिए गए व्यंजक P*Q*R-S में P का S से क्या संबंध हैं ?
a) नानी
b) दादी
c) नाना
d) दादा
प्रश्न 34 : यदि बीते हुये कल से तीन दिन पहले बुधवार था तो आगामी कल के दो दिन बाद कौन – सा दिन होगा ?
a) बुधवार
b) सोमवार
c) शुक्रवार
d) मंगलवार
प्रश्न 35 : परसों किरण का जन्मदिन हैं अगले सप्ताह उसी दिन शिवरात्रि हैं आज सोमवार हैं बताइये की शिवरात्रि के बाद कौन – सा दिन पड़ेगा ?
a) बुधवार
b) गुरुवार
c) शुक्रवार
d) शनिवार
प्रश्न 36 : वीणा की और संकेत करते हुए मोहन ने कहा की “वह मेरे दादा जी की एकलौती पुत्री की पुत्री हैं मोहन , वीणा से किस प्रकार संबंधित हैं ?
a) भाई
b) कजिन
c) चाचा
d) दादी
प्रश्न 37 : श्रृंखला को पूरा करें ?
a) 30
b) 36
c) 38
d) 40
प्रश्न 38 : एक घड़ी में 4 बजकर 30 मिनट हो रहें हैं यदि घण्टे की सुई उत्तर मे हैं , तो मिनट की सुई की दिशा किस तरफ होगी ?
a) पूर्व
b) पश्चिम
c) उत्तर – पूर्व
d) उत्तर – पश्चिम
प्रश्न 39 : यदि INDIA के स्थान पर कूट भाषा में 95491 लिखा जाये तो DELHI को किस प्रकार लिखा जायेगा ?
a) 45389
b) 45489
c) 45498
d) 45398
प्रश्न 40 :अंकों से निम्नलिखित समूह में कितने ऐसे 6 हैं , जिनके पूर्ववर्ती 9 हो और परवर्ती भी 9 हों ?
6 6 9 6 9 9 9 6 6 6 9 9 6 9 9 6 6 9 9 6 6 6
a) 3
b) 1
c) 4
d) 2
Thanks for visit and attempt UP Police SI Practice Set in Hindi for preparation of upcoming exams.