UP SI Mock Test

Uttar Pradesh Police Sub-Inspector (UP SI) mock test in Hindi for upcoming exam in 2024-2025. The free online practice paper of 160 questions as per new syllabus and exam pattern.

UP SI Mock Test 2024-2025

सामान्य हिन्दी General Hindi

प्रश्न 1 : निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द ‘खर’ का पर्यायवाची हैं ?

a) गधा
b) रावण
c) मूर्ख
d) कुंठित

Answer
उत्तर : a) गधा

प्रश्न 2 : कबीर की उलटबाँसियो में कौन – सा रस प्रमुख हैं ?

a) बीभत्स रस
b) अदभुत रस
c) करुण रस
d) शांत रस

Answer
उत्तर : b) अदभुत रस

प्रश्न 3 : देरिदा का जन्म कहाँ हुआ था ?

a) अल्जीरिया
b) अमेरिका
c) फ़्रांस
d) जर्मनी

Answer
उत्तर : a) अल्जीरिया

प्रश्न 4 : ‘राम बहुत बहादुर हैं |’ इस वाक्य में कौन – सा शब्द विशेष्य हैं ?

a) हैं
b) राम
c) बहुत
d) बहादुर

Answer
उत्तर : b) राम

प्रश्न 5 : ‘प वर्ग’ का उच्चारण – स्थल क्या हैं ?

a) मूर्द्धन्य
b) नासिक्य
c) तालु
d) ओष्ठ्य

Answer
उत्तर : d) ओष्ठ्य

प्रश्न 6 : सफेद कमीज’ में कौन – सा विशेषण हैं ?

a) परिमाणवाचक
b) सार्वनामिक विशेषण
c) गुणवाचक
d) संख्यावाचक

Answer
उत्तर : c) गुणवाचक

प्रश्न 7 : भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची मे कितनी भाषाएँ शामिल हैं ?

a) 26
b) 22
c) 15
d) 24

Answer
उत्तर : b) 22

प्रश्न 8 : देवनागरी लिपि के के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव किसने दिया था ?

a) जवाहरलाल नेहरु
b) सुनीति कुमार चटर्जी
c) काका कालेलकर
d) भीमराव अम्बेडकर

Answer
उत्तर : b) सुनीति कुमार चटर्जी

प्रश्न 9 : इनमे से तत्सम शब्द का चयन कीजिए |

a) मुख
b) कान
c) दांत
d) जीभ

Answer
उत्तर : a) मुख

प्रश्न 10 : ‘अक्ल का दुश्मन होना मुहावरे का अर्थ क्या हैं ?

a) महापंडित
b) शत्रु
c) मित्र
d) महामूर्ख

Answer
उत्तर : d) महामूर्ख

प्रश्न 11 :तुलसीदास की प्रसिद्ध कृति _________ हैं

a) रामायण
b) रामचरित मानस
c) गीता
d) भागवत

Answer
उत्तर : b) रामचरित मानस

प्रश्न 12 : ‘जो युद्ध में स्थिर हैं ‘ उसे कहते हैं ?

a) युधिष्ठिर
b) युद्ध -स्थविर
c) युद्ध – थिरक
d) युद्धस्थयी

Answer
उत्तर : a) युधिष्ठिर

प्रश्न 13 : भिक्षा का तद्भव रूप हैं ?

a) भिक्षिका
b) भीख
c) भिखारी
d) बुभुक्षा

Answer
उत्तर : b) भीख

प्रश्न 14 : निम्नलिखित मे से कौन – सा तत्सम शब्द हैं ?

a) स्थायी
b) केवड़ा
c) केतकी
d) करेला

Answer
उत्तर : c) केतकी

प्रश्न 15 : ‘ रानी केतकी की कहानी ‘ किसकी प्रसिद्ध कहानी हैं ?

a) इंशा अल्ला खां
b) लल्लूलाल
c) माधव सप्रे
d) सदासुखलाल

Answer
उत्तर : a) इंशा अल्ला खां

प्रश्न 16 : ‘अर्पण’ का विलोम कौन सा – होगा ?

a) प्राप्ति
b) तर्पण
c) स्वीकार करना
d) ग्रहण

Answer
उत्तर : d) ग्रहण

प्रश्न 17 : इनमें से कौन – सा शब्द क्रिया विशेषण हैं ?

a) बुद्धिमान
b) पहला
c) मीठा
d) तेज

Answer
उत्तर : d) तेज

प्रश्न 18 : अनुच्छेद पढकर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए ? 18 से 20 तक
पिछली शताब्दी में विकास के सूत्र प्रकृतिके हाथ से निकलकर मनुष्य के हाथ में पहुँच गए हैं , विज्ञान के हाथ में पहुँच गए हैं और इस बंद गली में पहुँचने का अर्थ मानवजाति का नाश भी हो सकता हैं | इसलिए नैतिक और आत्मिक मूल्यों को साथ – साथ विकसित करने की आवश्यकता हैं जिसने विज्ञान हमारे लिए भस्मासुर का हाथ न हो जाए | व्यक्ति की क्षुद्रता यदि राष्ट्र की क्षुद्रता बन जाती हैं , तो विज्ञान भस्मासुर बन जाता हैं | इस सत्य को प्रत्येक क्षण सामने रखकर ही अणु – विस्फोट को मानव प्रेम और लोकहित की मर्यादा दे सकेंगे | हैं अपरिसीम भौतिक शक्तियों का स्वामी मानव आज
अपने व्यक्तित्व के प्रति आस्थावान नहीं हैं और प्रत्येक क्षण अपने अस्तित्व के संबंध में शंकाग्रस्त हैं |

प्रश्न 18 : विज्ञान को हम भस्मासुर बनने से कैसे रोक सकते हैं ?

a) प्रकृति – जगत का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त करके
b) मानव सभ्यता का विनाश करके
c) भौतिक जीवन मूल्यों का निर्धारण करके
d) नैतिक – आत्मिक मूल्यों को विकसित करके

Answer
उत्तर : d) नैतिक – आत्मिक मूल्यों को विकसित करके

प्रश्न 19 : हमारी विज्ञानाधृत शिक्षा की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण देन कौन – सी हैं ?

a) जीवन का सर्वागीण विकास
b) जीवन का अपरिसीम भौतिक विकास
c) जीवन का एकांगी विकास
d) गतिशील जीवन का प्रत्यावर्तन

Answer
उत्तर : b) जीवन का अपरिसीम भौतिक विकास

प्रश्न 20 : आधुनिक मानव विकास को सर्वागीण क्यों नहीं कहा जा सकता हैं ?

a) साहित्य, कला , धर्म आदि मानव – चेतना से निर्वासित हैं |
b) भौतिक परिवेश पूर्णतया परिवर्तित हो चुका हैं |
c) जीवन में आशातीत गतिशीलता का समावेश नहीं हुआ |
d) विकास के सूत्र मानव के हाथ में हैं |

Answer
उत्तर : a) साहित्य, कला , धर्म आदि मानव – चेतना से निर्वासित हैं |

प्रश्न 21 : अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ की रचना का नाम हैं ?

a) प्रियप्रवास
b) वैराग्य संदीपनी
c) अनामिका
d) गंगा लहरी

Answer
उत्तर : a) प्रियप्रवास

प्रश्न 22 : सुभद्राकुमारी चौहान की ‘रचना’ का नाम हैं ?

a) बिखरे मोती
b) करुणालय
c) द्वापर
d) नगर शोभा

Answer
उत्तर : a) बिखरे मोती

प्रश्न 23 : ‘पीताम्बर’ में समास हैं ?

a) तत्पुरुष
b) कर्मधारय
c) द्विगु
d) बहुब्रीहि

Answer
उत्तर : d) बहुब्रीहि

प्रश्न 24 : ‘निशाचर ‘ में समास हैं ?

a) बहुब्रीहि
b) तत्पुरुष
c) अव्ययीभाव
d) कर्मधारय

Answer
उत्तर : b) तत्पुरुष

प्रश्न 25 : उत + लास = उल्लास में कौन सी सन्धि हैं ?

a) विसर्ग सन्धि
b) अयादि सन्धि
c) यण सन्धि
d) व्यंजन सन्धि

Answer
उत्तर : d) व्यंजन सन्धि

प्रश्न 26 : जहाँ पर वर्णों की आवृत्ति हों , वहाँ होता हैं ?

a) यमक अलंकार
b) अनुप्रास अलंकार
c) श्लेष अलंकार
d) प्रतीप अलंकार

Answer
उत्तर : b) अनुप्रास अलंकार

प्रश्न 27 : ‘सूरसागर ‘ के लेखक कौन हैं ?

a) सदल मिश्र
b) घनान्द
c) बिहारी
d) सूरदास

Answer
उत्तर : d) सूरदास

प्रश्न 28 : खाँसी का तत्सम रूप हैं ?

a) खाति
b) कास
c) खनि
d) खर्जू

Answer
उत्तर : b) कास

प्रश्न 29: ‘सुदामाचरित ‘ लेखक हैं ?

a) भूषण
b) नरोत्तमदास
c) मीराबाई
d) लल्लूलाल

Answer
उत्तर : b) नरोत्तमदास

प्रश्न 30 : शुद्ध वर्तनी वाला शब्द हैं ?

a) भगीरथी
b) भागीरथी
c) भगिरथी
d) भागिरथी

Answer
उत्तर : b) भागीरथी

प्रश्न 31 : ‘ जानने की इच्छा रखने वाला ‘ के लिए एक शब्द हैं

a) जिजीविषा
b) जिज्ञासु
c) जिज्ञासा
d) ज्ञातज्ञ

Answer
उत्तर : b) जिज्ञासु

प्रश्न 32 : ‘चांदनी रात’ के लिए एक वाक्य ?

a) शर्वरी
b) विभावरी
c) निशा
d) निशीथ

Answer
उत्तर : a) शर्वरी

प्रश्न 33 : निम्नलिखित मे से गलत विलोम शब्द युग्म कौन हैं ?

a) प्रवेश -नवेश
b) मूक – वाचाल
c) भूत – भविष्य
d) पुरस्कार – तिरस्कार

Answer
उत्तर : a) प्रवेश -नवेश

प्रश्न 34 : ‘सामान्य ‘ शब्द का विलोम हैं ?

a) श्रेष्ठ
b) सर्वज्ञ
c) साधारण
d) विशिष्ठ

Answer
उत्तर : d) विशिष्ठ

प्रश्न 35 : ‘ अन्धकार’ शब्द का विलोम हैं ?

a) प्रकाश
b) किरण
c) रंगीन
d) रंगहीन

Answer
उत्तर : a) प्रकाश

प्रश्न 36 : शांत रस का स्थायी भाव हैं ?

a) वैराग्य
b) क्षमा
c) दया
d) निर्वेद

Answer
उत्तर : d) निर्वेद

प्रश्न 37 : रस के चार अंगों में कौन नहीं हैं ?

a) स्थायी भाव
b) विभाव
c) अनुभाव
d) अविभाव

Answer
उत्तर : d) अविभाव

प्रश्न 38 : शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए ?

a) अन्त्याक्षरी
b) पुज्यनिय
c) तदोपरांत
d) कवियित्री

Answer
उत्तर : a) अन्त्याक्षरी

प्रश्न 39 : स्थायी भावों की संख्या कितनी मानी गई हैं ?

a) 9
b) 7
c) 6
d) 5

Answer
उत्तर : a) 9

प्रश्न 40 : वाग्जाल का सन्धि विच्छेद होगा ?

a) वाक् + जाल
b) बाक् + जाल
c) वाग् + जाल
d) वाग + जाल

Answer
उत्तर : a) वाक् + जाल
मूल कानून – संविधान और सामान्य ज्ञान –

प्रश्न 1 : उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में बुन्देलखंड विश्वविद्यालय स्थित हैं ?

a) कुशीनगर
b) वाराणसी
c) झाँसी
d) प्रयागराज 

Answer
उत्तर : c) झाँसी

प्रश्न 2: उपयुक्त सरकार, सामाजिक प्रभाव आकलन करने में छूट दे सकती हैं यदि भूमि को ______________ के तहत अत्यावश्क प्रावधानों को लागू करते हुए अधिग्रहित करने का प्रस्ताव हैं |

a) धारा 5
b) धारा 10
c) धारा 8
d) धारा 40

Answer
उत्तर : d) धारा 40

प्रश्न 3 : निम्नलिखित मे से किस देश में महिलाओं की संख्या पुरषों की जनसंख्या सूची से अधिक हैं ?

a) रूस
b) भारत
c) नेपाल
d) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer
उत्तर : c) नेपाल

प्रश्न 4 : कौन सा अनुच्छेद घोषित करता हैं की किसी भी व्यक्ति को विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अतिरिक्त उसके जीवन और वैयक्तिक स्वतंत्रता के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता हैं ?

a) अनुच्छेद 19
b) अनुच्छेद 22
c) अनुच्छेद 21
d) अनुच्छेद 24

Answer
उत्तर : c) अनुच्छेद 21

प्रश्न 5 : सर्वोच्च न्यायलय की कार्यवाही किस भाषा में संचलित की जाती हैं ?

a) मराठी
b) अंग्रेजी
c) हिन्दी
d) तेलुगू

Answer
उत्तर : b) अंग्रेजी

प्रश्न 6 : उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग (पंचायत राज और स्थनीय निकाय ) (नियुक्ति एवं सेवा की शर्ते ) नियम किस वर्ष स्थपित किए गए थे ?

a) 1998
b) 2002
c) 1996
d) 1994

Answer
उत्तर : d) 1994

प्रश्न 7 : दशमलव संख्या 7 का बाइनरी समकक्ष _____________ हैं |

a) 1010
b) 0110
c) 0111
d) 1000

Answer
उत्तर : c) 0111

प्रश्न 8 : मोटर यान अधिनियम, 1988 के अनुसार, अधिनियम के तहत नौसिखिया (लर्नर ) को जारी किया गया लाइसेंस _____________|

a) केवल उस राज्य में प्रभावी होगा जहाँ इसे जारी किया जाता हैं
b) संपूर्ण भारत में प्रभावी होगा
c) क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के भीतर प्रभावी होगा जहाँ से इसे जारी किया जाता हैं
d) केवल उस जिले में प्रभावी होगा जहाँ इसे जारी किया जाता हैं

Answer
उत्तर : b) संपूर्ण भारत में प्रभावी होगा

प्रश्न 9 : भारत में किस केंद्र शासित प्रदेश की साक्षरता दर सर्वाधिक हैं ?

a) अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह
b) चंडीगढ़
c) लक्षद्वीप
d) दिल्ली

Answer
उत्तर : c) लक्षद्वीप

प्रश्न 10 : ‘बच्चो के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?

a) 2000
b) 2009
c) 2003
d) 2015

Answer
उत्तर : b) 2009

प्रश्न 11 : गाँधी सागर किस नदी पर हैं ?

a) चम्बल
b) गंगा
c) ब्रह्मपुत्र
d) यमुना

Answer
उत्तर : a) चम्बल

प्रश्न 12 : आतंकवाद से निपटने के लिए पुलिस में बनी नवीन इकाई ए .टी . एस . को किसी विस्फोटक होने की सूचना पर कौन – सा दस्ता भेजा जाएगा ?

a) बम निरोधक दस्ता
b) होमगार्ड
c) विधि विज्ञान प्रयोगशाला के कर्मी
d) उत्तक मे से कोई नहीं

Answer
उत्तर : a) बम निरोधक दस्ता

प्रश्न 13 : एथिकल हैकिंग क्या हैं ?

a) साइबर अपराध
b) साइबर सुरक्षा
c) एक प्रोग्राम
d) इनमे से कोई नहीं

Answer
उत्तर : b) साइबर सुरक्षा

प्रश्न 14 : भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) की किस धारा में विधि – विरुद्ध जमाव (अनलाफुल असेम्बली ) को परिभाषित किया गया हैं ?

a) 189
b) 142
c) 146
d) 149

Answer
उत्तर : a) 189

प्रश्न 15 : बौद्धों का पवित्र ग्रंथ कौन – सा हैं ?

a) उपनिषद
b) वेद
c) त्रिपिटक
d) जातक

Answer
उत्तर : c) त्रिपिटक

प्रश्न 16 : ‘अमुक्त्त माल्यद’ के लेखक कौन हैं ?

a) कृष्णदेव राय
b) स्वामी
c) जवाहर लाल नेहरु
d) कबीरदास

Answer
उत्तर : a) कृष्णदेव राय

प्रश्न 17 : कोहिनूर हीरा किस खान से निकला गया था ?

a) उड़ीसा
b) छोटा नागपुर
c) बीजापुर
d) गोलकुंडा

Answer
उत्तर : d) गोलकुंडा

प्रश्न 18 : विजय स्तंभ का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?

a) राणा कुम्भा
b) राणा सांगा
c) राणा रतन सिंह
d) राणा हमीर

Answer
उत्तर : a) राणा कुम्भा

प्रश्न 19 : धर्म, मूलवंश, जाति , लिंग या जन्म -स्थान के आधार पर विभेद (डिस्क्रिमिनेशन )का प्रतिषेध संविधान के निम्न अनुच्छेद में प्रदत्त हैं ?

a) अनुच्छेद 12
b) अनुच्छेद 13
c) अनुच्छेद 14
d) अनुच्छेद 15

Answer
उत्तर : d) अनुच्छेद 15

प्रश्न 20 : किस मुगल शासक के समय ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थपना हुई थी ?

a) जहांगीर
b) अकबर
c) हुमायूँ
d) औरंगजेब

Answer
उत्तर : b) अकबर

प्रश्न 21 :क्षेत्रफल की द्रष्टि से भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य कौन – सा हैं?

a) चंडीगढ़
b) पुडुचेरी
c) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
d) लक्षद्वीप

Answer
उत्तर : c) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

प्रश्न 22 : शिपकिला की दर्रा कहाँ स्थित हैं ?

a) अरुणांचल प्रदेश
b) उत्तराखंड
c) हिमाचल प्रदेश
d) शिमला

Answer
उत्तर : c) हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 23 : निम्नलिखित झीलों में से कौन – सी भारत की लैगून झील हैं ?

a) डल झील
b) चिल्का झील
c) पुलीकट झील
d) मानसरोवर

Answer
उत्तर : b) चिल्का झील

प्रश्न 24 : विश्व में भारत किसका सबसे बड़ा निर्यातक हैं ?

a) कॉफ़ी
b) कपास
c) अभ्रक
d) मैंगनीज

Answer
उत्तर : c) अभ्रक

प्रश्न 25 : भारतीय न्याय संहिता, 2023 (बीएनएस) की कौन सी दहेज हत्या से जुड़ी है?

a) धारा 304
b) धारा 110
c) धारा 80
d) धारा 84

Answer
उत्तर : c) धारा 80

प्रश्न 26 : निम्न में से कौन – सा सिस्टम साॅफ्टवेयर हैं ?

a) कम्पाइलर
b) लिंकर
c) ऑपरेटिंग सिस्टम
d) वर्ड प्रोसेसर

Answer
उत्तर : c) ऑपरेटिंग सिस्टम

प्रश्न 27 : मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के तहत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ होगा ?

a) उत्तर प्रदेश
b) दिल्ली
c) मध्य प्रदेश
d) पंजाब

Answer
उत्तर : b) दिल्ली

प्रश्न 28 : भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) की किस धारा में दंगा को परिभाषित किया गया हैं ?

a) धारा -191
b) धारा -160
c) धारा -161
d) धारा -148

Answer
उत्तर : a) धारा -191

प्रश्न 29 : भारत में सूरी राजवंश के संस्थापक थे ?

a) शेरसानी
b) शेरशाह सूरी (खान)
c) खिलजी
d) इनमे से कोई नहीं

Answer
उत्तर : b) शेरशाह सूरी (खान)

प्रश्न 30 : किस स्थान से हडप्पा सभ्यता से संबंधित पक्की मिटटी का हल मिला हैं?

a) बनावली
b) नागेश्वर कब्रिस्तान
c) लोथल
d) कोटदीजी

Answer
उत्तर : a) बनावली

प्रश्न 31 : आकाश का रंग नीला किसके कारण दिखायी देता हैं?

a) परावर्तन
b) अपवर्तन
c) लघुतर तरंगदैर्घ्य का प्रकीर्णन
d) विखंडन

Answer
उत्तर : c) लघुतर तरंगदैर्घ्य का प्रकीर्णन

प्रश्न 32 : ‘रणजी ट्राफी’ का संबंध किस खेल से हैं ?

a) हॉकी
b) फ़ुटबाल
c) कबड्डी
d) क्रिकेट

Answer
उत्तर : d) क्रिकेट

प्रश्न 33 : ‘ आत्म – निर्भरता’ किसका मुख्य उद्येश्य था ?

a) चौथी योजना
b) सातवी योजना
c) तीसरी योजना
d) छठी योजना

Answer
उत्तर : a) चौथी योजना

प्रश्न 34 : जिला न्यायाधीश किसके नियन्त्रण के आधीन होता हैं ?

a) राज्य सरकार
b) उच्च न्यायालय
c) उच्चतम न्यायालय
d) राज्य पाल

Answer
उत्तर : b) उच्च न्यायालय

प्रश्न 35 : सूचना तकनीक अधिनियम कब पारित हुआ था ?

a) 17 अक्टूबर , 2000
b) 16 अक्टूबर, 2000
c) 17 अक्टूबर, 1999
d) 16 अक्टूबर, 1999

Answer
उत्तर : a) 17 अक्टूबर , 2000

प्रश्न 36 : भारत में प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था ?

a) 6 मई 1952
b) 7 मई 1952
c) 4 मई 1952
d) 8 मई 1952

Answer
उत्तर : a) 6 मई 1952

प्रश्न 37 : यूपी कैडर के उस आईएएस अधिकारी का नाम बताइए जिन्होंने पेरिस में 2024 पैरालंपिक खेलों में पुरुष एकल बैडमिंटन SL4 श्रेणी में रजत पदक जीता।

a) प्रमोद भगत
b)तरुण ढिल्लों
c) सुहास एल यथिराज
d)मनोज सरकार

Answer
उत्तर : C) सुहास एल यथिराज

प्रश्न 38 : तीरंदाजी में पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने?

a) दीपा मलिक
b)देवेंद्र झाझरिया
c) हरविंदर सिंह
d) मरियप्पन थंगावेलु

Answer
उत्तर : c) हरविंदर सिंह

प्रश्न 39 : 133 वां इंडियन ऑयल डूरंड कप 2024 में किस टीम ने जीता ?

a) मोहन बागान सुपर जाइंट
b) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी
c) केरला ब्लास्टर्स एफसी
d) बेंगलुरु एफसी

Answer
उत्तर : b) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी

प्रश्न 40 : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अब तक के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

a) सौरव गांगुली
b) जय शाह
c) राहुल द्रविड़
d) अनिल कुंबले

Answer
उत्तर : b) जय शाह

Mathematics

प्रश्न 1: वार्षिक और अर्ध – वार्षिक रूप से संयोजित 10% प्रति वर्ष की दर से 1 वर्ष के लिए Rs. 29000 पर चक्रवृद्धि ब्याजों के बीच क्या अंतर हैं ?

a) 70.5
b) 68.5
c) 72.5
d) 66.5

Answer
उत्तर : c) 72.5

प्रश्न 2 : \surd(320 - x) = \surd(21 +\surd 16), x का मान ज्ञात कीजिए ?

a) 465
b) 295
c) 315
d) 498

Answer
उत्तर : b) 295

प्रश्न 3 : घड़ी का एक डीलर Rs. 196812 प्रति घड़ी की दर पर घड़ियाँ बेचता है | हालाँकि, वह क्रमशः 10% और 30% की दो क्रमिक छूट देता हैं| अंकित मूल्य क्या हैं ? (Rs. में)

a) 302400
b) 312400
c) 292400
d) 282400

Answer
उत्तर : b) 312400

प्रश्न 4 : उस बेलन का आयतन ज्ञात कीजिए जिसकी त्रिज्या 42 cm और ऊँचाई 19 cm हैं | (cm3 में और \pi = \frac{22}{7})

a) 106336
b) 107336
c) 108336
d) 105336

Answer
उत्तर : d) 105336

प्रश्न 5 : 950 m लंबी एक ट्रेन 234 kmph की गति से चलती हैं और 67 सेकंड में एक सुरंग को पार करती हैं | सुरंग की लंबाई ज्ञात कीजिए ? (मीटर में )

a) 3605
b) 3305
c) 3405
d) 3505

Answer
उत्तर : c) 3405

प्रश्न 6 : दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 19 हैं और उनके लघुतम समापवर्त्य के अन्य दो भाजक 23 और 24 हैं उनमें से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए |

a) 268
b) 437
c) 464
d) 561

Answer
उत्तर : b) 437

प्रश्न 7 : N की तुलना में M तीन गुना अधिक कार्यकुशल कामगार हैं और इसलिए वह N से 260 कम दिनों में कार्य पूर्ण करने में सक्षम हैं तो N कितने दिनों में समग्र कार्य को पूर्ण कर सकता हैं ?

a) 360
b) 380
c) 390
d) 370

Answer
उत्तर : c) 390

प्रश्न 8 : जिस समान्तर श्रेणी का 9वाँ और 5वाँ पद क्रमशः 17.25 और 13.25 हैं, उस समांतर श्रेणी (A.P) के पहले 16 पदों का योगफल कितना हैं ?

a) 368
b) 275
c) 268
d) 445

Answer
उत्तर : c) 268

प्रश्न 9 : अर्धगोले का वक्र प्रष्टीय क्षेत्रफल (cm2)में ज्ञात करें , जिसकी त्रिज्या 45 cm और \pi = 3.14 हैं |

a) 14717
b) 13717
c) 12717
d) 15717

Answer
उत्तर : c) 12717

प्रश्न 10 : 0.538888 का भिन्न ज्ञात कीजिए |

a) 485/900
b) 487/900
c) 483/900
d) 481/900

Answer
उत्तर : a) 485/900

प्रश्न 11 : वार्षिक तथा अर्ध - वार्षिक रूप से संयोजित 6% वार्षिक ब्याज दर पर 1 वर्ष के लिए Rs. 15000 की धनराशि पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याजों के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए | (Rs. में )

a) 11.5
b) 13.5
c) 15.5
d) 17.5

Answer
उत्तर : b) 13.5

प्रश्न 12 : 189 का - =(?)2 \div 2

a) 6
b) 36
c) 56
d) 12

Answer
उत्तर : d) 12

प्रश्न 13 : 30 किग्रा. , 120 किग्रा. का कितने प्रतिशत हैं ?

a) 25 %
b) 15 %
c) 30 %
d) 20 %

Answer
उत्तर : a) 25 %

प्रश्न 14 : एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता हैं | अभी भी उसे लागत मूल्य पर 17% का लाभ होता हैं | यदि वह अंकित मूल्य पर बेचता हैं, तो लाभ का % क्या होगा ?

a) 30
b) 10
c) 12.9
d) 13

Answer
उत्तर : a) 30

प्रश्न 15 : 135 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 54 किमी/ घंटा की चाल से गतिमान हैं , यह एक खम्बे को पार करने में कितना समय लेगी ?

a) 6 सेकेण्ड
b) 9 सेकेण्ड
c) 12 सेकेण्ड
d) 15 सेकेण्ड

Answer
उत्तर : b) 9 सेकेण्ड

प्रश्न 16 : एक गाड़ी की चाल 45 किमी /घण्टा हैं, तो मी./से. में उसकी चाल क्या होगी ?

a) 22 मी./से.
b) 22.5 मी./से.
c) 12.5 मी./से.
d) 12 मी./से.

Answer
उत्तर : c) 12.5 मी./से.

प्रश्न 17 : यदि शान्त जल में किसी तैराक की चाल 9 किमी /घण्टा हैं व धारा की चाल 5 किमी /घण्टा हैं तो धारा के प्रतिकूल तैरते समय तैराक की चाल ज्ञात कीजिए |

a) 14 किमी /घण्टा
b) 10 किमी /घण्टा
c) 4 किमी /घण्टा
d) 9 किमी /घण्टा

Answer
उत्तर : c) 4 किमी /घण्टा

प्रश्न 18 : रुपये 4000 की राशि पर 3 वर्षों में 6 % वार्षिक ब्याज की दर से साधारण ब्याज की राशि ज्ञात कीजिए |

a) 620 रुपये
b) 720 रुपये
c) 400 रुपये
d) 40 रुपये

Answer
उत्तर : b) 720 रुपये

प्रश्न 19 : रुपये 625 की राशि को 4 % चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 2 वर्षों के लिए निवेश किया जाता हैं , तो चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए ?

a) 51 रुपये
b) 10 रुपये
c) 15 रुपये
d) 25 रुपये

Answer
उत्तर : a) 51 रुपये

प्रश्न 20 : यदि किसी त्रिभुज के सभी भुजाओं को चार गुणा कर दिया जाए तो त्रिभुज के क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि होगी ?

a) 1500 %
b) 1200 %
c) 900 %
d) 800 %

Answer
उत्तर : a) 1500 %

प्रश्न 21 : कोई व्यक्ति 8 किमी पश्चिम की और चलने के बाद उत्तर की तरफ मुडकर 3 किमी चलता हैं फिर पूर्व में मुडकर 12 किमी चलता हैं अब बताइए की जहाँ से उसने चलाना आरम्भ किया था वहाँ तक उसकी दूरी कितनी होगी ?

a) 5 किमी
b) 4 किमी
c) 7 किमी
d) 8 किमी

Answer
उत्तर : a) 5 किमी

प्रश्न 22 : यदि (2,0) रैखिक समीकरण 2x + 3y = K का हल हैं, तो K का मान हैं ?

a) 4
b) 6
c) 5
d) 2

Answer
उत्तर : a) 4

प्रश्न 23 : रैखिक समीकरण 2x + 3y = 6 का आलेख y-अक्ष को निम्नलिखित में से किस बिन्दु पर काटता हैं ?

a) (2,0)
b) (0,3)
c) (3,0)
d) (0,2)

Answer
उत्तर : d) (0,2)

प्रश्न 24 : एक समूह में, 7 व्यक्ति अंग्रेजी बोल सकते हैं , 15 व्यक्ति हिन्दी बोल सकते हैं और 6 व्यक्ति पंजाबी बोल सकते हैं इस समूह में केवल 1 व्यक्ति तीनो भाषा बोल सकता हैं और 2 व्यक्ति केवल 2 भाषाएँ बोल सकते हैं समूह में कुल कितने व्यक्ति हैं ?

a) 23
b) 24
c) 25
d) 26

Answer
उत्तर : b) 24

प्रश्न 25 : 1 किमी .की दौड़ में A, B को 36 मी. की दूरी या 9 सेकेण्ड के समय से हराता हैं A द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए |

a) 4 मि 1 सेकेण्ड
b) 3 मि 32 सेकेण्ड
c) 4 मि 10 सेकेण्ड
d) 2 मि 25 सेकेण्ड

Answer
उत्तर : a) 4 मि 1 सेकेण्ड

प्रश्न 26 : श्रेणी 2, 7, 14, 23, 36, 47, 62 में वह पद ज्ञात कीजिए जो श्रेणी से संबन्धित नहीं हैं |

a) 14
b) 23
c) 34
d) 47

Answer
उत्तर : c) 34

प्रश्न 27 : 45 का वर्ग ज्ञात कीजिए |

a) 2025
b) 2045
c) 1850
d)1925

Answer
उत्तर : a) 2025

प्रश्न 28 : 18, 24, 72 का म. स. ज्ञात कीजिए |

a) 6
b) 8
c) 12
d) 4

Answer
उत्तर : a) 6

प्रश्न 29 : 0.238\div 17 को हल ज्ञात कीजिए |

a) 0.014
b) 0.14
c) 0.0014
d) 1.4

Answer
उत्तर : a) 0.014

प्रश्न 30 : 1471369 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए ?

a) 1248
b) 1213
c) 1121
d) 1015

Answer
उत्तर : b) 1213

प्रश्न 31 : निम्नलिखित का मान ज्ञात कीजिए ?
\sqrt{156.25}+\sqrt{0.0081} -\sqrt{0.0361}

a) 13.4
b) 15.4
c) 12.4
d) 17.4

Answer
उत्तर : c) 12.4

प्रश्न 32 : बहुपद p(x) =x100 - x97 + x 3 को (x + 1) से विभाजित करने पर शेष प्राप्त होगा ?

a) 0
b) 1
c) -1
d) -2

Answer
उत्तर : b) 1

प्रश्न 33 : यदि x+1 बहुपद 2x2 +Kx का एक गुणनखण्ड हों, तो K का मान हैं ?

a) -3
b) 4
c) 2
d) -2

Answer
उत्तर : c) 2

प्रश्न 34 : 16 : 25 का उपवर्गानुपात क्या होगा ?

a) 32 : 50
b) 4 : 5
c) 5 : 4
d) 4 : 2

Answer
उत्तर : b) 4 : 5

प्रश्न 35 : राकेश का औसत खर्च रुपये 63 हैं यदि उसने पहले दिन रुपये 110 , दुसरे दिन रुपये 95 तथा तीसरे दिन रुपये 25 खर्च किए तो ज्ञात कीजिए की चौथे दिन उसने कितने रुपये खर्च किये |

a) 32 रुपये
b) 28 रुपये
c) 22 रुपये
d) 25 रुपये

Answer
उत्तर : c) 22 रुपये

प्रश्न 36 : रुपये 10 प्रति किग्रा . वाले गेहूँ को 14.25 प्रति किग्रा वाले एक अन्य प्रकार के गेहूँ के साथ मिलाने पर प्राप्त मिश्रित गेहूँ का मूल्य रुपये 12 प्रति किग्रा हैं दोनों प्रकार के गेहूँ को किस अनुपात में मिलाया गया हैं |

a) 9 : 8
b) 8 : 9
c) 4 : 8
d) 8 : 2

Answer
उत्तर : a) 9 : 8

निर्देश : निम्न्न्लिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित रेखा चार्ट और दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए :

प्रश्न 37 : 2001, 2011, 2021 वर्षों 2031 में 3 अलग अलग A, B और C मोबाइल कंपनियों की बिक्री दी गई हैं (हजारों में ) 2011 से 2021 तक A कंपनी की बिक्री मे कितनी प्रतिशत वृद्धि हुई ? (दो दशमलव तक )

a) 28.57 %
b) 36.52 %
c) 36.65 %
d) 45.26 %

Answer
उत्तर : a) 28.57 %

प्रश्न 38 : 4 वर्षों में साधारण ब्याज दर पर, एक राशि में 20 % की वृद्धि होती हैं उसी ब्याज दर पर 2 वर्षों के बाद Rs. 44500 रूपये पर चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?

a) 4561.25
b) 4261.50
c) 4461.25
d) 4361.55

Answer
उत्तर : a) 4561.25

प्रश्न 39 : निम्न चित्र में लुप्त संख्या कौन - सी हैं?

169648130
625?4950
129657610070

a) 324
b) 289
c) 441
d) 361

Answer
उत्तर : a) 324

प्रश्न 40 : यदि 25^{x-1} = 5^{2x-1} - 100 तो x का मान हैं?

a) 3
b) 2
c) -2
d) 1

Answer
उत्तर : b) 2
मानसिक अभिरुचि परीक्षा बुद्धिलब्धि एवं तर्क

इस प्रश्न में, एक गद्यांश के बाद एक कथन दिया गया हैं गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए गद्यांश के आधार पर कथन का आकलन करें |
इसके कारण आप सम्भवतः अपने अगली पारिवारिक छूट्टी पर लक्समबर्ग यात्रा करना चाहोगें : यूरोपीय संघ का यह छोटा देश , यातायात की भीड़ और वायु प्रदूषण को कम करने के प्रयासों के तहत अपनी ट्रेनों , ट्रामो और बसों मे यात्रा को नि :शुल्क करने का प्रयास कर रहा हैं उदारवादी प्रधानमन्त्री जेवियर बेट्टेल की पुन: चुनी हुई गठ्बन्धन सरकार ने कहा की 2020 की शुरुआत से "लक्समबर्ग के राज्य क्षेत्र के ग्रेंड डची में नि : शुल्क सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत की जाएगी "|
लक्समबर्ग के मुख्य परिवहन संघ एफ .एन . सी .टी . टी. एफ .ई .एल.-लैड्सवरबैंड के अध्यक्ष जार्ज मेरेज ने चिंता व्यक्त की कि यदि टिकट बेचने के लिए किसी की आवश्यकता नहीं होगी तो सरकार की इस योजना के कारण नौकरियों को नुकसान पहुंचेगा |मेरेज ने एएफपी को बताया , "जब तक की इसे स्पष्ट नहीं किया जाता हैं , हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते "| उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की भी चिंता थी की ग्रामीण इलाकों के लोग नि:शुल्क यात्रा से लाभान्वित नहीं होंगे |
कथन :
लक्समबर्ग का परिवहन संघ , सरकार द्वारा की गई पहल से खुश हैं |
प्रश्न 1 : निम्नलिखित विकल्पों में से उपयुक्त विकल्प चनें
A -कथन निश्चित रूप से सत्य हैं
B- कथन सम्भवतः सत्य हैं
C -कथन निर्धारित नहीं किया जा सकता
D- कथन निश्चित रूप से असत्य हैं |

a) B
b) D
c) C
d) A

Answer
उत्तर : b) D

प्रश्न 2 : कार्यालय में दो कर्मचारियों के बीच बहस की बात आपकों मालूम होती हैं एक तीसरे कर्मचारी से यह जानकारी मिलती हैं, की इनके बीच वैचारिक मतभेद का प्रभाव कार्यालय के कार्य पर पड़ रहा हैं आप ऐसे में क्या करेंगे?

a) मुद्दे की जानकारी के लिए दोनों कर्मचारियों से बात करेंगे |
b) आप सभी कर्मचारियों से बात कर समस्या की तह तक जायेंगे |
c) दोनों कर्मचारियो को चेतावनी देंगे की भविष्य में सख्त कार्यवाही करेंगे |
d) दोनों कार्मिकों को ऐसे वार्तालाप से दूर रहने को कहेंगे ताकि कार्यालय का वातावरण दूषित न हो |

Answer
उत्तर : b) आप सभी कर्मचारियों से बात कर समस्या की तह तक जायेंगे |

प्रश्न 3 : आप किसी सरकारी विभाग में अधिकारी हैं | आपकी जानकारी में आता हैं की लम्बी दूरी के टेलीफोन कॉल का बिल आया हैं जो एक कर्मचारी विशेष द्वारा किया गया हैं , आप क्या करेंगे ?

a) कर्मचारी को बिल भुगतान का आदेश देंगे |
b) कर्मचारी को आगे से ऐसा नहीं करने की चेतावनी देंगे |
c) कार्यालय के फोन को लम्बी दूरी की कॉल से प्रतिबंधित कर देंगे |
d) कर्मचारी से ऐसी कॉलों का कारण पूछेंगे |

Answer
उत्तर : d) कर्मचारी से ऐसी कॉलों का कारण पूछेंगे |

प्रश्न 4 : आप एक सरकारी अधिकारी हैं आपकों अपने अधीनस्थ के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होती हैं आप क्या करेंगे?

a) उसे निलम्बित करेंगे |
b) उसके विरुद्ध शिकायत के सन्दर्भ में एक जाँच बैठाएँगे |
c) उसे दण्डित करेंगे |
d) शिकायत को नजर अंदाज करेंगे |

Answer
उत्तर : b) उसके विरुद्ध शिकायत के सन्दर्भ में एक जाँच बैठाएँगे |

प्रश्न 5 : यदि किसी सांकेतिक भाषा में STAMP को TVBOQ लिखा जाता हैं तो BRAIN को उसी भाषा में कैसे लिखा जाता हैं तो को उसी भाषा में कैसे लिखा जायेगा?

a) CTBLO
b) CTCKO
c) CTBKL
d) CTBKO

Answer
उत्तर : d) CTBKO

प्रश्न 6 : सबसे पहले अहमद अपने स्थान से उत्तर की ओर 20 मीटर जाता हैं, तब वह अपनी दायीं और मुड़ता हैं और 15 मीटर चलता हैं पुन : वह दायीं ओर मुड़ता हैं और 20 मीटर चलता हैं तुरन्त बायीं ओर मुडकर वह 25 मीटर चलता हैं अब अहमद अपने चलने के स्थान से कितनी दूर हैं?

a) 45 मीटर
b) 50 मीटर
c) 40 मीटर
d) 35 मीटर

Answer
उत्तर : c) 40 मीटर

प्रश्न 7 : एक औरत थाने में आकर खबर करती हैं की उसका पति उससे शराब पीकर मारपीट करता हैं , तो आप क्या करेंगे?

a) उस औरत को डांट -डपटकर भगा देंगे
b) उस औरत को कहेंगे की अपनी पंचायत में फरियाद लेकर जाओं
c) उस औरत के साथ जाकर उसके पति को समझाएंगे एवं हिदायत करेंगे तथा हर सप्ताह जाकर उसे चैक करेंगे की वह मारपीट करता हैं कि नहीं , आवश्यकता होने पर कानूनी कार्यवाही करेंगे
d) उसका निजी मामला समझकर इसमें दखल नहीं देंगे

Answer
उत्तर : c) उस औरत के साथ जाकर उसके पति को समझाएंगे एवं हिदायत करेंगे तथा हर सप्ताह जाकर उसे चैक करेंगे की वह मारपीट करता हैं कि नहीं , आवश्यकता होने पर कानूनी कार्यवाही करेंगे |

प्रश्न 8 : दी गई श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात कीजिए |
8, 9, 12, 18, 28, ?

a) 43
b) 40
c) 42
d) 36

Answer
उत्तर : a) 43

प्रश्न 9 : नीचे दी गई श्रृंखला मे से लुप्त संख्या चुनिए?
74 : 29 : : 63 : ?

a) 18
b) 20
c) 17
d) 19

Answer
उत्तर : d) 19

प्रश्न 10 : दिए गए चित्र में कितने वर्ग हैं?

a) 21
b) 25
c) 20
d) 24

Answer
उत्तर : b) 25

प्रश्न 11 : एक लड़के की फोटो को इंगित करते हुए एक आदमी ने अपने पिता से कहा , "यह आपके इकलौते पुत्र की पत्नी के भाई का इकलौता पुत्र हैं " लड़के का उस आदमी की पत्नी के साथ क्या संबंध हैं?

a) मामा
b) दादी
c) भतीजा
d) पोता

Answer
उत्तर : c) भतीजा

प्रश्न 12 : अनुक्रम में कितनी विषम संख्याऍ हैं , जिनके ठीक पहले एक सम संख्या हैं?
5 9 3 2 1 7 4 2 6 9 7 4 6 1 3 2 8 7 6 3

a) दो
b) चार
c) तीन
d) पांच

Answer
उत्तर : d) पांच

प्रश्न 13 : दी गई श्रृंखला में से असंगत चित्र ज्ञात करें |

a) 2
b) 3
c) 4
d) 1

Answer
उत्तर : c) 4

प्रश्न 14 : निम्नलिखित कथन पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए |
A@B अर्थात A, B का पति हैं |
A#B अर्थात A, Bकी पत्नी हैं |
A*B अर्थात A, B का भाई हैं |
A%B अर्थात A, Bकी बहन हैं |

समीकरण M*N%O@P में , P का M से क्या संबंध हैं ?

a) बहन
b) सिस्टर-इन - लाॅ
c) कजिन
d) पुत्री

Answer
उत्तर : b) सिस्टर-इन – लाॅ

प्रश्न 15 : (1),(2),(3),(4) के रूप में संख्यांकित, निम्नलिखित मे से कौन सा चित्र , दी गई श्रृंखला के लिए अगला चित्र होगा?

a) 4
b) 1
c) 2
d) 3

Answer
उत्तर : a) 4

प्रश्न 16 : आज शनिवार हैं | 49 दिनों के बाद, कौन सा वार होगा ?

a) सोमवार
b) रविवार
c) शुक्रवार
d) शनिवार

Answer
उत्तर : d) शनिवार

प्रश्न 17 : निम्नलिखित समीकरण में सभी * चिन्हों को प्रतिस्थपित करने के लिए चिन्हों के निम्नलिखित में से किस समुच्चय का उपयोग किया जाना चाहिए?
7*8*6 = 225* 9 * 25

a) + \times \div -
b) \times - \div  +
c) \times \div \times +
d) + \times \times  +

Answer
उत्तर : b) \times - \div  +

प्रश्न 18 : वेंन आरेख मैं निम्न मे से कौन से संख्या बिल्लियों (Cats), कुत्तों (Dogs) और खरगोशों (Rabbits) को दर्शाती हैं ?

a) 7
b) 5
c) 4
d) 3

Answer
उत्तर : c) 4

प्रश्न 19 : एक लडकी पूर्व की ओर अभिमुख होकर खड़ी हैं | यदि वह वामावर्त दिशा में 121 डिग्री घूमती हैं और 31 डिग्री दक्षिणावर्त दिशा में घूमती हैं तो,अब वह किस दिशा की ओर अभिमुख होगी?

a) उत्तर
b) दक्षिण
c) पश्चिम
d) पूर्व

Answer
उत्तर : a) उत्तर

प्रश्न 20 : उसे चुनिए जो अन्य चार विकल्पों से भिन्न हैं |

a) गेंडा
b) गाय
c) ऊँट
d) हिरण

Answer
उत्तर : c) ऊँट

निर्देश 21-23 एक वृताकार पार्क 16 भागों में विभजित है इसमें चार बालक P, Q, R, S तथा चार बालिकाएँ M, N, O, T चोर सिपाही का खेल खेल रहें हैं ये पार्क में विभिन्न प्रकार से घूम रहें है इनकी प्रारम्भिक स्थिति निम्न प्रकार की हैं?

प्रश्न 21 : निम्न मे से किन दो स्थितियां उत्तर - पश्चिम तथा दक्षिण - पूर्व में हैं?

a) Q, U
b) P, M
c) T, S
d) N, R

Answer
उत्तर : b) P, M

प्रश्न 22 : यदि बालिकाएँ घड़ी की विपरीत दिशा में 6 भूखण्ड आगे बढ़ जायें तथा बालक घड़ी की दिशा में चार भूखण्ड आगे बढ़ जाएँ तो निम्न मे से कौन एक- दुसरें के उत्तर तथा दक्षिण दिशा में होंगे?

a) M, S
b) Q, R
c) T, Q
d) O, S

Answer
उत्तर : d) O, S

प्रश्न 23 : यदि बालक तथा बालिकाएँ सभी घड़ी की दिशा में 3 भूखण्ड आगे बढ़े तो निम्न में किसकी स्थिति विकर्णवत होगी?

a) T, S
b) O, R
c) T, Q
d) O, S

Answer
उत्तर : d) O, S

प्रश्न 24 : प्रश्न चिन्ह को उस विकल्प से प्रतिस्थापित करें जो पहले युग्म में लागू तर्क का ही अनुसरण करता हैं |
BOOK : KNOWLEDGE :: HARDWORK : ??

a) FAILURE
b) SUCCESS
c) SICKNESS
d) IGNORANCE

Answer
उत्तर : b) SUCCESS

प्रश्न 25 : एक निश्चित कूट - भाषा में, यदि EARTH को VZIGS के रूप में कूटबद्ध किया जाता हैं तो RIVER को उस भाषा में कैसे कूटबद्ध किया जाता हैं?

a) ULYHV
b) IREVI
c) IRUEI
d)VYLHU

Answer
उत्तर : b) IREVI

प्रश्न 26 : यदि M = 10, N = 40, O =8, P = 3, Q = 11, तो M \timesP + N\div O - Q = ?

a) 52
b) 48
c) 30
d) 24

Answer
उत्तर : d) 24

प्रश्न 27 : एक लड़की की ओर संकेत करते हुए , एक आदमी ने कहा, वह मेरी दादी की इकलौती संतान के पति के इकलौते बेटे की बहन की बेटी हैं " आदमी का उस लड़की से क्या संबंध हैं?

a) भाई
b) पिता
c) अंकल
d) मामी

Answer
उत्तर : c) अंकल

प्रश्न 28 : एक निश्चित कूट भाषा में CLOCK को KCOLC के रूप में लिखा गया है | जब RAMESH को उसी कूट भाषा में लिखा जाए तो नए शब्द के पहले और अंतिम अक्षर क्रम से से क्या होंगे |

a) R, A
b) H, R
c) M, S
d) A, M

Answer
उत्तर : b) H, R

प्रश्न 29 : ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युग्म)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
PREAMBLE

a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

Answer
उत्तर : b) 2

प्रश्न 30 : निम्नलिखित में से कौन सा युग्म DF, IK, LNऔर PR के समान है?

a) MP
b) EI
c) UW
d)TW

Answer
उत्तर : c) UW

प्रश्न 31: श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात कीजिए |
5, 84, 183, 302, 441, ?

a) 600
b) 590
c) 580
d) 570

Answer
उत्तर : a) 600

प्रश्न 32 : दी गई श्रेणी में असंगत छवि ज्ञात कीजिए |

a) 1
b) 3
c) 4
d) 2

Answer
उत्तर : c) 4

प्रश्न 33 : एक पासा 1 से 6 तक संख्यांकित हैं | कौन सी संख्या 1 के विपरीत हैं ?

a) 6
b) 5
c) 2
d) 4

Answer
उत्तर : a) 6

प्रश्न 34 : एक निश्चित कूट मे "CHURCH"को "SXIFSX" के रूप में कुटबद्ध किया जाता हैं,उस कूट में "TEMPLE" को कैसे लिखा जाएगा ?

a) VGKNOV
b) GVNKOV
c) VGKNVO
d)GNVKVO

Answer
उत्तर : c) VGKNVO

प्रश्न 35 : इस प्रश्न में एक कथन और उसके बाद और से संख्यांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं| कथन में दी गईं समस्त सूचना को सत्य मानते हुए एक साथ दोनों निष्कर्षों पर विचार करें और निर्धरित करें की की उनमें से कौन सा निष्कर्ष कथन में दी गई सूचना को समुचित संदेह से परे तार्किक रूप से अनुसरण करता हैं |
कथन
प्रत्येक सोमावर को वर्षा होती हैं |
आज बारिश हुई |
निष्कर्ष :
i ) यह वर्षा ॠतु होनी चाहिए |
ii) आज सोमवार हैं |
निम्नलिखित विकल्पों में से उपयुक्त विकल्प चुने
A) केवल निष्कर्ष iअनुसरण करता हैं
B) या तो निष्कर्ष i या ii अनुसरण करता हैं
C) न ही निष्कर्ष i और न ii अनुसरण करता हैं
D) दोनों निष्कर्ष i और ii अनुसरण करते हैं

a) D
b) A
c) B
d) C

Answer
उत्तर : a) D

प्रश्न 36 : निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं अत: एक समूह बनाते है | इनमे से कौन सा समूह से संबंधित नहीं हैं ?
G, T, O, K C

a) O
b) C
c) K
d) G

Answer
उत्तर : a) O

प्रश्न 37 : श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात कीजिए |
6, 24, 60, 120, 210, ?

a) 343
b) 330
c) 336
d) 320

Answer
उत्तर : c) 336

प्रश्न 38 : प्रश्न चिन्ह को उस विकल्प से प्रतिस्थापित करें जो पहले युग्म में लागू तर्क का अनुसरण करता हैं ?
51257 : 20 : : 31453 : ?

a) 13
b) 14
c) 16
d) 15

Answer
उत्तर : c) 16

प्रश्न 39 : अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के दाएं छोर से सोलहवें अक्षर के दाएं, चौथा अक्षर कौन सा हैं ?

a) M
b) P
c) O
d) N

Answer
उत्तर : c) O

प्रश्न 40 : एक पासा 1 से 6 तक संख्यांकित हैं 6 के विपरीत कौन सी संख्या हैं ?

a) 2
b) 1
c) 3
d) 4

Answer
उत्तर : b) 1
Scroll to Top