Mock Test of Reasoning Questions, based on the latest syllabus of SSC CHSL Tier-I and previous year exam paper. This Mock is very useful for practice of Reasoning Questions. Further, it improve the speed and accuracy.
SSC CHSL Reasoning Practice Mock Test
- Reasoning Questions are Bilingual (Hindi and English)
- Number of Questions – 25
- Daily New Set of Questions
Results
Well Done ……
You can do better… Try again.
#1. साल 2021 में 1 जनवरी अगर शुक्रवार की है तो 31 दिसंबर 2021 को क्या दिन होगा ?
2021 साधारण वर्ष है, इसलिए 1 जनवरी और 31 दिसंबर को एक ही दिन होगा
1 जनवरी अगर शुक्रवार की है तो 31 दिसंबर 2021 को भी शुक्रवार होगा

#2. Mirror Image

#3. Which Vann Diagram represent the relation – Yellow , Blue, Man
#4. श्रृंखला को पूरा करें।
3, 8, 23, 68, 203, ?
Multiply 3 -1
#5. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से पांचवें तथा उन्नीसवें अक्षर के मध्य कौनसा अक्षर आता है?

#6. Count the number of triangle
#7. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर मुँह करके खड़ा है। वह 135° वामवृत्त (एंटीक्लॉक वाइज ) दिशा मे और फिर 180° डिग्री दक्षिणावृत्त (क्लॉक वाइज) दिशा में घूमता हैं। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है ?
#8. अगर ROSE को TQUG के रूप में लिखा जाता है, तो उस कोड में BISCUIT को कैसे लिखा जा सकता है?
ROSE- TQUG ( Gap of one letter)
BISCUIT – DKUEWKV
#9. 4 इंच आकार वाले एक ठोस घन के विपरीत पलकों के जोड़े, लाल, हरे और काले रंगे हुए हैं, इस ठोस घन को 1 इंच के घन में काटा गया है. कितने घन के किसी फलक पर कोई रंग नहीं है ?
#10. सुरेश की बहन राम की पत्नी हैं। राम रानी का भाई हैं। राम के पिता मधुर हैं। शीतल राम की दादी हैं। रीमा शीतल की पुत्रवधु है। रोहित रानी के भाई का पुत्र है। रोहित सुरेश का क्या लगता है?
#11. छः मित्र नरेन्द्र, संतोष, राजेश, बदन, सत्येन्द्र तथा शिवसिंह दो पंक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन करके आमने-सामने मुँह किये बैठे हैं। संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है। बदन की स्थिति सत्येन्द्र के बाईं ओर दूसरी है। नरेन्द्र की स्थिति संतोष के पड़ोस में तथा बदन के विकर्णवत है। राजेश की स्थिति सत्येन्द्र के पड़ोस में है। इस सूचना के आधर पर बताइए कि राजेश के सामने कौन बैठा है।
संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है।
_______ संतोष _______
मदन का स्थान सत्येंद्र के बाईं ओर दूसरा है।
मदन _______ सत्येंद्र
नरेंद्र का स्थान संतोष के बगल में और मदन के विकर्ण में है।
_______ संतोष नरेंद्र
राजेश का स्थान सत्येंद्र के ठीक बगल में है।
मदन राजेश सत्येंद्र
राजेश के सामने बैठे हैं – संतोष
#12. एक व्यक्ति उत्तर की ओर 100 मीटर जाने के बाद अपने दाएं मुड़ता है और 75 मीटर जाता है | फिर वह दोबारा दाएं मुड़ता है और 100 मीटर जाता है | तथा अंतिम समय में में बाय मुड़ता है, और 25 मीटर जाता है वह अब किस दिशा में जा रहा है |
#13. एक व्यक्ति प्रारंभिक बिंदु A से, उत्तर दिशा में 4 किलोमीटर चलकर दाहिने मुड़ता है और, 5 किलोमीटर चलता है, फिर वह दक्षिण की ओर मुड़कर 2 किलोमीटर चलता है | फिर वह पश्चिम की ओर मुड़कर 3 किलोमीटर चलकर कुछ समय तक रुकता है | वह फिर से 2 किलोमीटर आगे चलता है | वह व्यक्ति अपने प्रारंभिक बिंदु कितनी दूर है ?
#14.
दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
कुछ महल जंगल हैं।
कुछ जंगल झोपडी हैं |
निष्कर्ष:
(1) कुछ झोपडी जंगल हैं।
(2) कुछ जंगल महल हैं।
(3) सभी महल झोपडी हैं।
दिए गए कथनों से दो Venn आरेख संभव हैं
कुछ झोपडी जंगल हैं। वेन आरेख -I – True, वेन आरेख -II – True,
कुछ जंगल महल हैं। वेन आरेख -I – True, वेन आरेख -II – True,
सभी महल झोपडी हैं : वेन आरेख -I – Flase, वेन आरेख -II – False
इसलिए विकल्प (4) सही है
#15. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है |
Y ² : 4 :: V² : ?
Y ² : 4 :: V² : ?
Opposite Number in Alphabet Y->B, V->E
2 ² : 4 :: 5² : 25

#16. Mirror Image
#17. यदि ‘+’ का अर्थ है गुणा, ‘×’ से अभिप्राय भाग देने का है, ‘-‘ का अर्थ है जोड़ना और ‘ ÷ ‘ से अभिप्राय घटाने का हो, तो निम्नांकित समीकरण से क्या उत्तर आएगा ?
20 – 8 × 4 ÷ 3 + 2 = ?
#18. लड़कों की एक कतार में अनिल बाई तरफ से 15 तथा विकास दाएं तरफ से सातवें स्थान पर है जब दोनों अपना स्थान बदल लेते हैं तो विकास का दाएं से 15 वा स्थान हो जाता है, बताइए किस कतार में कुल कितने लड़के हैं |

#19. Venn Diagram
#20. यदि A का अर्थ ‘×’, D का अर्थ ‘+’ और G का अर्थ ‘-’ है, तो 7A4D4A3G2 का मान ज्ञात करें।
#21. चार मित्र वृत्ताकार बैठकर ताश खेल रहे थे। राम के दाईं तरफ शंकर बैठे थे और अरविन्द के बाईं तरफ गोपाल बैठा था। निम्न में से कौन से युगल खेल में भागीदार थे ?
राम, शंकर, गोपाल, अरविन्दो
जोड़ी – राम और गोपाल
जोड़ी- शंकर अरबिंदो
#22. यदि बीते कल से पहला दिन बुधवार था तो रविवार कब होगा ?
बुधवार – बृहस्पतिवार -आज (शुकवार) -शनिवार – रविवार
रविवार आने वाले कल से अगला दिन होगा

#23. Mirror Image

#24. Find the Missing number / लुप्त संख्या ज्ञात करे ?
2³,3³,4³,5³,6³,7³,
6³ = 216
#25. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
CREDIBLE
Please Press Finish button for Result.
SSC CHSL टियर -1 और पिछले वर्ष के परीक्षा पेपर के सिलेबस के आधार पर रीजनिंग क्वेश्चन ऑफ मॉक टेस्ट दिए गए हैं। रीजनिंग प्रश्नों के अभ्यास के लिए यह मॉक बहुत उपयोगी है, गति और सटीकता में सुधार करें।
Friends Hope you have enjoyed the SSC CHSL Mock Practice Test.
SSC CHSL – Maths Mock Test – click here