SSC Delhi Police Constable Online Test in Hindi

SSC Delhi Police Constable Online Practice Test in Hindi for the upcoming exam. This full practice consist questions as per latest syllabus and exam pattern :
General Knowledge/ Current Affairs: 50 questions, 50 marks
Reasoning: 25 questions, 25 marks
Numerical Ability: 15 questions, 15 marks
Computer Awareness: 10 questions, 10 marks

SSC Delhi Police Constable Practice Test

General Knowledge/ Current Affairs (50 Questions)

Q.1: 1873 में, उन्होंने ‘सत्य-शोधक समाज की स्थापना की l यहाँ उन्होंने’ किसे कहा जा रहा है ?
(a) ज्योतिबा फुले
(b) गोविंदराव फुले
(c) गोपाल हरि देशमुख
(d) सावित्रीबाई फुले

Answer
(a) ज्योतिबा फुले

Q.2: देवप्रयाग में भागीरथी _____ से मिलती है l
(a) कोसी
(b) यमुना
(c) अलकनंदा
(d) धाधरा

Answer
(c) अलकनंदा

Q.3: ‘अर्थशास्त्र’ किसके द्वारा लिखा गया था ?
(a) वासुदेव
(b) कौटिल्य
(c) मेगस्थनीज
(d) विशाखदत्त

Answer
(b) कौटिल्य

Q.4: किस खेल का मैदान प्राय: अंडाकार होता है जिसके बीच में एक आयताकार क्षेत्र होता है, जो 22 गज (20.12 मीटर) लंबा और 10 फीट (3.04 मीटर) चौड़ा होता है l
(a) क्रिकेट
(b) लॉन टेनिस
(c) वॉलीबॉल
(d) बास्केटबाल

Answer
(a) क्रिकेट

Q.5: भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निषेध से संरक्षण’ प्रदान करता है ?
(a) अनुच्छेद 35
(b) अनुच्छेद 22
(c) अनुच्छेद 47
(d) अनुच्छेद 10

Answer
(b) अनुच्छेद 22

Q.6: निम्नलिखित में से कौन सा अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण है ?
(a) फिर्मों के लिए निगम कर
(b) उपहार कर
(c) जी. एस. टी.
(d) संपत्ति कर

Answer
(c) जी. एस. टी.

Q.7: वैयक्तिक प्रयोज्य आय, वह धन है जो घरेलू उपभोग, __________ और आयकर के लेखांकन के बाद खर्च के लिए उपलब्ध होता है l
(a) बचत
(b) माल और सेवा कर
(c) बिक्री कर
(d) ब्याज

Answer
(a) बचत

Q.8: चूना-पत्थर, खडिया एंव संगमरमर ________ के विविध रूप है l
(a) कैल्शियम फॉस्फेट
(b) कैल्शियम ऑक्साइड
(c) कैल्शियम हाइड्रोऑक्साइड
(d) कैल्शियम कार्बोनेट

Answer
(d) कैल्शियम कार्बोनेट

Q.9: सीवी चंद्रशेखर को _______ में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था l
(a) मणिपुरी
(b) कथक
(c) कुचिपुड़ी
(d) भरतनाट्यम

Answer
(d) भरतनाट्यम

Q.10: क्षारक लाल लिटमस पत्र को __________ कर देता है l
(a) बैंगनी
(b) गुलाबी
(c) नीला
(d) पीला

Answer
(c) नीला

Q.11: निम्न में से क्या औधोगिक विकास की हानि है ?
(a) प्रदूषण
(b) उच्च राजस्व संग्रह
(c) सतत विकास
(d) आर्थिक विकास

Answer
(a) प्रदूषण

Q.12: निम्नलिखित राजनेताओं में से कौन जुलाई 2022 में भारत के राष्ट्रपति बने ?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) द्रोपदी मुर्मू
(c) जयराम ठाकुर
(d) स्मृति ईरानी

Answer
(b) द्रोपदी मुर्मू

Q.13: ___________ कैबिनेट और राज्यपाल के बीच संपर्क की एकमात्र कड़ी है l
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्य लोक सेवा आयोग अध्यक्ष
(c) महाधिवक्ता
(d) मुख्य चुनाव आयुक्त

Answer
(a) मुख्यमंत्री

Q.14: 30 अप्रैल, 2022 को चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ का पदभार किसने संभाला ?
(a) मनोज पांडे
(b) नितिन परांजपे
(c) विनीत जोशी
(d) मनोज मुकुंद नरवणे

Answer
(a) मनोज पांडे

Q.15: अलरमेल वल्ली निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य के प्रतिपादक हैं ?
(a) भरतनाट्यम
(b) कथकली
(c) ओडिसी
(d) कथक

Answer
(a) भरतनाट्यम

Q.16: निम्नलिखित में से किसे भारत का ‘फ्लाइंग सिख’ कहा जाता है ?
(a) मोहिन्दर सिंह
(b) अजीत पाल सिंह
(c) जोगिन्दर सिंह
(d) मिल्खा सिंह

Answer
(d) मिल्खा सिंह

Q.17: निम्नलिखित में से कौन हर्षवर्धन के दरबारी कवि और ‘हर्षचरित’ के लेखक थे ?
(a) बाणभट्ट
(b) कालिदास
(c) राजशेखर
(d) आर्यभट्ट

Answer
(a) बाणभट्ट

Q.18: प्रत्येक बारह वर्ष बाद मनाया जाने वाला ‘महामस्तकाभिषेक’ एक ________ त्योहार है l
(a) बौद्ध
(b) सिख
(c) हिंदू
(d) जैन

Answer
(d) जैन

Q.19: रुक्मिणी देवी अरुंडेल ने किस नृत्य शैली में विभिन्न पुरस्कार जीते हैं ?
(a) भरतनाट्यम
(b) कथकली
(c) कथक
(d) लावणी

Answer
(a) भरतनाट्यम

Q.20: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत अर्थात् इंडिया ‘राज्यों का संघ’ होगा ?
(a) अनुच्छेद 2
(b) अनुच्छेद 1
(c) अनुच्छेद 11
(d) अनुच्छेद 10

Answer
(b) अनुच्छेद 1

Q.21: 1866 में, लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी ?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
(c) सैयद अहमद खान
(d) दादाभाई नौरोजी

Answer
(d) दादाभाई नौरोजी

Q.22: भारत में हरित क्रांति का नेतृत्व निम्न में से किसने किया था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) नॉर्मन बोरलॉग
(d) एमएस स्वामीनाथन

Answer
(d) एमएस स्वामीनाथन

Q.23: मुकाबले को समाप्त घोषित करने के लिए एक फ्रीस्टाइल पहलवान के पास अपने प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध कितने अंक होने चाहिए ?
(a) 10
(b) 8
(c) 14
(d) 12

Answer
(a) 10

Q.24: उत्तर-पूर्वी पवनें कहाँ से उत्पन्न होती हैं ?
(a) उत्तरी गोलार्द्ध के उष्ण कटिबंधीय निम्न दाब कटिबंध
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध के उष्ण कटिबंधीय उच्च दाब कटिबंध
(c) उत्तरी गोलार्द्ध के उपोष्णकटिबंधीय उच्च दाब कटिबंध
(d) दक्षिणी गोलार्द्ध के उपोष्णकटिबंधीय उच्च दाब कटिबंध

Answer
(c) उत्तरी गोलार्द्ध के उपोष्णकटिबंधीय उच्च दाब कटिबंध

Q.25: नाइट्रोजन का परमाणु द्रव्यमान कितना है ?
(a) 18
(b) 14
(c) 12
(d) 16

Answer
(b) 14

Q.26: निम्नलिखित में से कौन सा जीवाणु संक्रमण का एक लक्षण है ?
(a) ह्रदय रोध
(b) फ्रैक्चर
(c) बुखार
(d) दिल का दौरा

Answer
(c) बुखार

Q.27: निम्नलिखित में से कौन सा तत्व अपने गुणों में क्षार धातुओं के साथ-साथ हैलोजन की तरह व्यवहार करता है ?
(a) हीलियम
(b) लिथियम
(c) नियोन
(d) हाइड्रोजन

Answer
(d) हाइड्रोजन

Q.28: हर्षवर्धन और पुलकेशिन द्वितीय का युद्ध किस नदी के तट पर हुआ था ?
(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) कृष्ण
(d) गंगा

Answer
(a) नर्मदा

Q.29: भारत में दूसरी बार एशियाई खेलों का आयोजन किस वर्ष किया गया था ?
(a) 1982
(b) 1941
(c) 1978
(d) 2015

Answer
(a) 1982

Q.30: माइक्रोफाइनेंस एक ___________ सेवा है l
(a) सॉफ्टवेयर उत्पादन
(b) उत्पादन
(c) वित्तीय
(d) अपशिष्ट प्रबंधन

Answer
(c) वित्तीय

Q.31: सागा दावा मुख्य रूप से सिक्किम में भारत के निम्नलिखित में से किस समुदाय द्वारा मनाया जाता है ?
(a) सिख
(b) बौद्ध
(c) हिंदू
(d) जैन

Answer
(b) बौद्ध

Q.32: भूकंप की तीव्रता मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
(a) ग्रेविमीटर
(b) एनीमोमीटर
(c) रिक्टर स्केल
(d) दाब सेंसर

Answer
(c) रिक्टर स्केल

Q.33: बिहू निम्नलिखित में से किस राज्य का लोकप्रिय नृत्य है ?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) असम
(d) तमिलनाडु

Answer
(c) असम

Q.34: भारत में हरित क्रांति ने निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में वृद्धि की ?
(a) गेहूँ
(b) कोयले
(c) अंडे
(d) कपास

Answer
(a) गेहूँ

Q.35: 10वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
(a) 2004-2009
(b) 2002-2007
(c) 2007-2012
(d) 2005-2010

Answer
(b) 2002-2007

Q.36: हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन (HSRA) की स्थापना दिल्ली के ___________ में हुई थी l
(a) मुगल गार्डन
(b) फिरोजशाह कोटला
(c) सफदरजंग का मकबरा
(d) लाल किला

Answer
(b) फिरोजशाह कोटला

Q.37: शॉट पुट में, शॉट जो एक धातु की गेंद है, पुरुषो और महिलाओं के लिए उसका वजन कितना kg होता है ?
(a) पुरुष – 7.26 kg महिला-4 kg
(b) पुरुष – 7.5 kg महिला-4.5 kg
(c) पुरुष – 7.3 kg महिला-4.5 kg
(d) पुरुष – 7 kg महिला-4 kg

Answer
(a) पुरुष – 7.26 kg महिला-4 kg

Q.38: UPSC के सदस्य का कार्यकाल _______ होता है l
(a) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु
(b) 4 वर्ष या 62 वर्ष की आयु
(c) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(d) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु

Answer
(c) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो

Q.39: ‘देश की रक्षा करने और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहने’ का उल्लेख _______ के तहत किया गया है l
(a) मूल कर्त्तव्यों
(b) मूल अधिकारों
(c) निर्देशक सिद्धांतों
(d) संविधान की प्रस्तावना

Answer
(a) मूल कर्त्तव्यों

Q.40: मिशन इन्द्रधनुष का अंतिम लक्ष्य ________ वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए सभी उपलब्ध टीकों के साथ पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है l
(a) तीन
(b) पांच
(c) दो
(d) आठ

Answer
(c) दो

Q.41: कौन सा क्षेत्र भारत में लगभग 60 प्रतिशत औषधालय (dispensaries) चलाता है ?
(a) सहकारी क्षेत्र
(b) सार्वजनिक क्षेत्र
(c) संयुक्त क्षेत्र
(d) निजी क्षेत्र

Answer
(d) निजी क्षेत्र

Q.42 : कौन सा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा?
(A) चेन्नई मेट्रो स्टेशन
(B) हावड़ा मेट्रो स्टेशन
(C) ठाणे मेट्रो स्टेशन
(D) I इंदौर मेट्रो स्टेशन

Answer
(B) हावड़ा मेट्रो स्टेशन

Q.43 : 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किसने किया?
(A) डोनाल्ड ट्रम्प
(B) एंजेला मर्केल
(C) नरेंद्र मोदी
(D) जस्टिन ट्रूडो

Answer
(C) नरेंद्र मोदी

Q.44 : 20 जून को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
(A) अमित अग्रवाल
(B) सुबोध कुमार सिंह
(C) रूपिंदर सिंह
(D) आकाश त्रिपाठी

Answer
(A) अमित अग्रवाल

Q. 45 : किस भारतीय एथलीट ने 19 जून 2023 को भुवनेश्वर में अंतर-राज्य चैंपियनशिप में एक नया एशियाई शॉट पुट रिकॉर्ड बनाया है?
(A) विकास गौड़ा
(B) जुगराज सिंह
(C) तजिंदरपाल सिंह तूर
(D) मोहम्मद यासर

Answer
(C) तजिंदरपाल सिंह तूर

Q. 46: संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
(A) बान की मून
(B) एंटोनियो गुटेरेस
(C) टेड्रोस अधनोम
(D) कोफी अन्नान

Answer
(B) एंटोनियो गुटेरेस

Q. 47 : टेस्ला (Tesla) के सीईओ कौन हैं?
(A) मार्क जुकरबर्ग
(B) एडम मोसेरी
(C) नील मोहन
(D) एलोन मस्क

Answer
(D) एलोन मस्क

Q.48 : जून 2023 में, देश की बाहरी खुफिया एजेंसी रॉ का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
(A) Satyendranath Tagore / सत्येंद्रनाथ टैगोर
(B) Rameshwar Nath Kao / रामेश्वर नाथ काव
(C) Ravi Sinha / रवि सिन्हा
(D) Vikram Sood / विक्रम सूद

Answer
(C) रवि सिन्हा

Q.49 : वर्ष 2021 के गांधी शांति पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में किसे चुना गया है?
(A) गीता प्रेस
(B) ओरिएंट प्रेस
(C) रेप्लिका प्रेस
(D) थॉमसन प्रेस इंडिया

Answer
(A) गीता प्रेस

Q.50 : किस जोड़ी ने बैडमिंटन में इंडोनेशिया ओपन 2023 पुरुष युगल खिताब जीता?
(A) आरोन चिया और सो वूई यिक
(B) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
(C) केंटो मोमोटा और ली ज़ी जिया
(D) विक्टर एक्सेलसेन और एंडर्स एंटोनसेन

Answer
(B) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

Reasoning: 25 Questions

Q.1: उस समूह का चयन करें , जिनके बीच के संबंध को निम्न वेन आरेख द्वारा सर्वोत्तम ढंग से दर्शाया गया है I

SSC Delhi Police Constable Online Test in Hindi

(A) स्टेशनरी , स्टेपलर, इरेज़र
(B) डॉक्टर , पिता , बहनें
(C) नौकरशाह , पुरूष , महिलाएं
(D) बहिर्मुखी , पुरूष , रूपवान

Answer
Ans : (D) बहिर्मुखी , पुरूष , रूपवान

Q.2: नीचे चार संख्या-युग्म दिए गए हैं, असंगत संख्या-युग्म का चयन करें I
(A) (547, 258)
(B) (723, 144)
(C) (812, 121)
(D) (546, 225)

Answer
Ans : (A) (547, 258)
7+2+3 = 12, 122 = 144
8+1+2=11, 112 = 121
5+4+6 = 15, 152 = 225
5+4+7 = 16, 162 =256 (not 258)

Q.3: वह विकल्प का चयन करे जिसमें संख्याएँ एक दूसरे से उसी तरह से संबंधित हैं, जैसे नीचे दिए गए सेट की संख्याएँ एक दूसरे से संबंधित हैं I
(12, 121, 169)
(A) (11, 144, 196)
(B) (14, 196, 225)
(C) (16, 161, 256)
(D) (17, 256, 324)

Answer
Ans : (D) (17, 256, 324)
(12, 121, 169) = 12, (12-1)2, (12+1)2
(17, 256, 324) = 17, (17-1)2, (17+1)2

Q.4: दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिंह ( ? ) के स्थान पर आएगा ?
MCN, NCO, OCP, PCQ, ?
(A) PQR
(B) QCR
(C) OCQ
(D) PCS

Answer
Ans : (B) QCR
+1, +0, +1

Q.5: चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से एक जैसे हैं और एक अलग है। उस शब्द का चयन करें जो भिन्न है।
(A) Diarrhoea / डायरिया (दस्त)
(B) Scurvy / स्कर्वी
(C) Goitre / गोइटर
(D) Anaemia / एनीमिया

Answer
Ans : (A) Diarrhoea / डायरिया (दस्त)

Q.6: एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियों दर्शाई गई हैं , जिनके फलकों पर अक्षर F , G, H, I, J और K अंकित किए गए हैं I अक्षर ‘F’ वाले फलक के विपरीत फलक पर आने वाले अक्षर को चुनें l

SSC Delhi Police Constable Online Test in Hindi

(A) I
(B) H
(C) J
(D) G

Answer
Ans : (D) G
Clockwise from J in both Dice \frac JJ, \frac FG, \frac IH

Q.7: अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जो दी गई श्रृंखला में रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को पूर्ण करेगा I
JL_N_J_PND_NP_DJ_P_D
(A) M,D,N,P,N,J,O
(B) P,M,D,N,J,O,N
(C) P,D,M,J,N,O,N
(D) M,D,P,N,J,N,O

Answer
Ans : (C) P,D,M,J,N,O,N

Q.8: वह संख्या चुनें जो निम्नलिखित में प्रश्नचिंह ( ? ) के स्थान पर आएगी ?
121, 169, 225, 289, ?
(A) 410
(B) 305
(C) 398
(D) 361

Answer
Ans : (D) 361
112, 132, 152, 172, 192

Q.9: वह विकल्प आकृति चुनें जो दी गई आकृति में सन्निहित है (आकृति को घुमाना नहीं है ) I

Answer
Ans : ( b. )

Q10. निम्न आकृतियों में एक कागज को मोड़ने का क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने की विधि दर्शाई गई है | कागज को पुन: खोलने पर वह कैसा दिखाई देगा?

Answer
Ans : 3

Q.11: गणितीय चिंहो का वह सही संयोजन चुनें जिसे क्रमिक रूप से * चिंहों के स्थान पर रखने से समीकरण संतुलित हो जाएगा I
45 * 24 * 72 * 20 * 12 * 7
(A) =, x, +, \div , –
(B) x, \div , =, -, +
(C) \div , x , +, -, =
(D) +, \div, -, =, x

Answer
Ans : (B) x, \div , =, -, +

Q.12: दिए गए विकल्पों में से वह आकृति चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न ( ? ) के स्थान पर आएगी I

Answer
Ans : ( b. )

Q.13: यदि दर्पण को चित्र के अनुसार ‘PQ’पर रखा जाता है तो दिए गए संयोजन का सही दर्पण प्रतिबिंब चयनित कीजिए ?

SSC Delhi Police Constable Online Test in Hindi
Answer
Ans : ( b.)

Q14. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए हुए शब्दों का आरोही क्रम में सार्थक क्रम दर्शाता है?
(a) परमाणु
(b) पदार्थ
(c) अणु
(d) इलेक्ट्रॉन

1) d a c b
2) c a d b
3) c d a b
4) a b c d

Answer
1) d a c b

Q.15: दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10

Answer
Ans : (B) 8

Q.16: वह विकल्प चुनें जो चौथी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है , जिस प्रकार दूसरी संख्या से पहली संख्या और छठी संख्या से पाँचवी संख्या संबंधित है I
11 : 81 : : ? : 121 : : 8 : 36
(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 13

Answer
Ans : (D) 13
(11-2)2 = 81
(13-2)2=121

Q.17: दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और वह संख्या चुनें जो प्रश्नचिंह ( ? ) के स्थान पर आ सकती है ?

1234110
61335
9?60

(A) 21
(B) 23
(C) 18
(D) 19

Answer
Ans : (A) 21
(34-12)x5 =110
(13-6)x5=35
(n-9)x5 =60 =>5n =60+45 = 105
=> n=105/5 =21

Q.18: दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़े I कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए , भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हो , निर्धारित करें कि कौन से निष्कर्ष दिए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं I

कथन:
सभी रॉकेट, चेन हैं I
100% पदक , लॉकेट हैं I
कुछ अंगूठियाँ , चेन हैं I
निष्कर्ष:
I. सभी चेन , पदक हैं I
II. सभी पदकों के अंगूठियाँ होने की संभावना है I
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते है

Answer
Ans : (A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Q.19: एक परिवार में दो युगल हैं I कोमली के दो बच्चे हैं I मधुरिमा , ओमप्रकाश की पत्नी हैं जो कि मणि का भाई है I पिंकी , कोमली की बेटी है I उर्मिला , संजू की बहन है जो कि ओमप्रकाश का बेटा है I तरुण , मणि का बेटा है जो कि पुरुष है I तो मधुरिमा का कोमली से क्या संबंध है ?
(A) जेठानी/देवरानी/ननद/भाभी
(B) माँ
(C) बहन
(D) चाची

Answer
Ans : (A) जेठानी/देवरानी/ननद/भाभी

Q.20: वह सही विकल्प चुनें जो दिए गए शब्दों को उस क्रम में दर्शाता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं I
1. Hypodermic
2. Hypocrite
3. Hysterical
4. Hypothermia
5. Hypotenuse
(A) 1, 2, 3, 4, 5
(B) 2, 1, 5, 4, 3
(C) 3, 5, 1, 2, 4
(D) 4, 3, 5, 1, 2

Answer
Ans : (B) 2, 1, 5, 4, 3

Q.21: नीचे दी गई आकृति में कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और उस मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया हैं I इस कागज को खोलने पर यह कैसा दिखेगा ?

Answer
Ans : ( c. )

Q.22: वह विकल्प चुनें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है , जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है I
वाराणसी : गंगा : : मथुरा : ?
(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) यमुना
(D) नर्मदा

Answer
Ans : (C) यमुना

Q.23: किसी विशिष्ट कूटभाषा में ‘INHALE’ को ‘REEDIH’ के रूप में लिखा जाता है I तो उसी भाषा में ‘MIGHTY’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) MILCCP
(B) CCILMP
(C) MCLICP
(D) IMCLCP

Answer
Ans : (A) MILCCP
9, 14, 8, 1, 12, 5
=>(-4 and +4) =>5, 18, 4, 5, 8, 9
Interchange (1and 2, 3 and 4, 5 and 6) => 18, 5, 5, 4, 9, 8 (REEDIH)
Same MIGHT become MILCCP

Q.24: नीचे चार वर्ण-समूह दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है I उस असंगत वर्ण-समूह का चयन करें I
(A) QL
(B) KP
(C) GT
(D) MN

Answer
Ans : (A) QL
KP, GT, MN are opposite (Sum 27) and QL not (sum 29)

Q.25: किसी विशिष्ट कूटभाषा में ‘RAJ’ को ’87’ के रूप में और ‘GITA’ को ‘148’ के रूप में लिखा जाता है I तो उसी भाषा में ‘VARUN’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) 380
(B) 403
(C) 234
(D) 176

Answer
Ans : (A) 380
R+A+J = 18+1+10 = 29
=> 29 x 3 = 87 (3 letters)
GITA = 7+9+20+1= 37
=> 37 x 4 = 148 (4 letters in GITA)
Now VARUN = 22+1+18+2

Numerical Ability (15 Questions) : SSC Delhi Police Constable Online Test in Hindi

Q.1: एक मोबाइल की कीमत में पहले क्रमिक रूप से 5%, 2% की कमी होती है और उसके बाद कीमत में क्रमिक रूप से क्रमश: 10%, 20% की वृद्धि होती है l मोबाइल की कीमत में अंतिम परिवर्तन क्या है ?
(a) 22 \frac{223}{250}%
(b) 22 \frac{123}{250}%
(c) 17 \frac{153}{250}%
(d) 21 \frac{113}{250}%

Answer
(a) 22 \frac{223}{250}%

Q.2: एक पुलिस अधिकारी एक चोर का पीछा करता है जो उससे 800 m की दूरी पर है l यदि वे क्रमश: B km/h और 7 km/h की चाल से दौड़ते हैं, तो चोर को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारी को कितनी दूर तक दौड़ना होगा ?
(a) 4000 m
(b) 6400 m
(c) 5600 m
(d) 4800 m

Answer
(b) 6400 m

Q.3: यदि एक गोले की त्रिज्या में 5% की वृद्धि की जाती है, तो गोले के पृष्ठीय क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
(a) 10.25%
(b) 25%
(c) 15.25%
(d) 18%

Answer
(a) 10.25%

Q.4: \frac5{16} \text{of} \frac78 \times 6 + 15 - 10 का सरलीकृत मान क्या है ?
(a) \frac {850}{64}
(b) \frac {425}{128}
(c) \frac {425}{64}
(d) \frac {525}{64}

Answer
(c) \frac {425}{64}

Q.5: एक घंटे में, A 5 कुर्सियों पर पेंट कर सकता है और B3 कुर्सियों पर पेंट कर सकता है l निर्धारित कीजिए कि जब वे एक साथ मिलकर काम करेंगे तो उन्हें 40 कुर्सियों को पेंट करने में कितना समय लगेगा ?
(a) 10 घंटे
(b) 5 घंटे
(c) 12 घंटे
(d) 8 घंटे

Answer
(b) 5 घंटे

Q.6: यदि आप 2,500 में एक जैकेट खरीद रहे हों और 4,500 में वैसे ही दो जैकेट खरीद रहे हों, तो छूट प्रतिशत ज्ञात कीजिए l (एक जैकेट का अंकित मूल्य 2500 है)
(a) 18 प्रतिशत
(b) 10 प्रतिशत
(c) 12 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत

Answer
(b) 10 प्रतिशत

Q.7: 12, 25 और 18 से विभाज्य 3 अंकीय सबसे बड़ी संख्या और 4 अंकीय सबसे छोटी संख्या के बीच पूर्ण अंतर ज्ञात करें l
(a) 1200
(b) 600
(c) 900
(d) 300

Answer
(c) 900

Q.8: क्रमश: 50 और 80 के औसत अंक वाले छात्रों की दो कक्षाओं A और B को मिलाने पर, प्राप्त औसत अंक 60 है l कक्षा A और B में छात्रों का क्रमश: अनुपात ज्ञात कीजिए l
(a) 3 : 2
(b) 1 : 2
(c) 2 : 1
(d) 2 : 3

Answer
(c) 2 : 1

Q.9: 3 सीटी की कीमत 3300 है l 10 सीटी की कीमत (₹ में ) क्या होगी ?
(a) ₹ 10,000
(b) ₹ 12,000
(c) ₹ 11,000
(d) ₹ 33,000

Answer
(c) ₹ 11,000

Q.10: यदि 12 पुरुष या 9 महिलाएँ किसी काम को 36 दिन में कर सकती हैं, तो 16 पुरुष और 18 महिलाएं उसी काम को पूरा करने में कितने दिन का समय लेंगी ?
(a) 13 \frac15
(b) 14 \frac35
(c) 10 \frac45
(d) 12 \frac45

Answer
(c) 10 \frac45

Q.11: एक कॉलेज में दो कोर्स होते है l एम.कॉम. में से 450 छात्र पास हुए, जबकि एम.ए. में 2000 छात्रों में से 1500 छात्र पास हुए l कॉलेज का संयुक्त पास प्रतिशत क्या है ?
(a) 76.75%
(b) 75.5%
(c) 78%
(d) 79%

Answer
(c) 78%

Q.12: दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक (HCF) 6 है और उनका लघुत्तम समापवर्तक (LCM) 253080 है l यदि एक संख्या 4218 है, तो दूसरी संख्या क्या होगी ?
(a) 488
(b) 120
(c) 245
(d) 360

Answer
(d) 360

Q.13: निम्नलिखित में से कौन सी भिन्न सबसे बड़ी है ?
\frac35, \frac{7}{10}, \frac{11}{15}, \frac {13}{20}
(a) \frac {7}{10}
(b) \frac35
(c) \frac {11}{15}
(d) \frac {13}{20}

Answer
(c) \frac {11}{15}

Q.14: मोहन और सोहन एक ही स्थान से क्रमश: 8 km/h और 9 km/h की चाल से चलते हैं l यदि मोहन और सोहन एक ही दिशा में जा रहें हैं, तो 4.5 h के बाद मोहन और सोहन के बीच की दूरी क्या होगी ?
(a) 4.5 km
(b) 5.0 km
(c) 4.0 km
(d) 5.5 km

Answer
(a) 4.5 km

Q.15: एक क्रिकेट टीम के ग्यारह खिलाडियों का स्कोर 12, 9, 52, 34, 30, 22, 0, 56, 16, 27 और 72 है l टीम का औसत स्कोर ज्ञात कीजिए l
(a) 34
(b) 30
(c) 27
(d) 35

Answer
(b) 30

Computer Awareness

Q.1: मोज़िला, मोज़िला फाउंडेशन द्वारा वर्ष _________ में विकसित एक वेब ब्राउज़िंग सोफ्टवेयर है l
(a) 2001
(b) 2003
(c) 2002
(d) 2000

Answer
(c) 2002

Q.2: एमएस-एक्सेल 2010 (MS-Excel 2010) में _______ को A से आगे बढ़ते हुए और ________ को 1 से आगे बढ़ते हुए नामित किया जाता है l
(a) चार्ट, ग्राफ (chart, graph)
(b) कॉलम्स, रोज़ (columns, rows)
(c) टेबल, पिवट टेबल (table, pivot table)
(d) रोज़, कॉलम्स (rows, columns)

Answer
(b) कॉलम्स, रोज़ (columns, rows)

Q.3: ________ वर्कशीट विंडो के निचले किनारे का नाम है, जो एमएस-एक्सेल 2010 (MS-Excel 2010) में एक्सेल वर्कशीट के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदर्शित करता है l
(a) स्टेटस बार (Status bar)
(b) टाइटल बार (Title bar)
(c) टास्क बार (Task bar)
(d) रिबन (Ribbon)

Answer
(a) स्टेटस बार (Status bar)

Q.4: निम्नलिखित में से कौन सा सिंबल (प्रतीक) ईमेल पते में उपयोग किया जाना चाहिए ?
(a) %
(b) @
(c) #
(d) $

Answer
(b) @

Q.5: एक मार्कअप लैंग्वेज और अनियंत्रित डाटा को स्टोर करने, संचारित करने और पुनर्निर्माण (arbitrary) करने के लिए उपयोग किए जाने वाले फाइल फॉरमेट को _________ के रूप में जाना जाता है l
(a) EML
(b) XML
(c) HTML
(d) SGML

Answer
(b) XML

Q.6: किसी पेज को सर्वर पर कॉपी करना, ________ कहलाता है l
(a) पेज क्रिएट करना (Create)
(b) पेज सेव करना (Save)
(c) पेज अपलोड करना (Uploading)
(d) पेज डाउनलोड करना (Downloading)

Answer
(c) पेज अपलोड करना (Uploading)

Q.7: एमएस-एक्सेल 2010 (MS-Excel 2010) में ______ फ़ॉर्मूला, विशिष्ट सेल में संख्याओं के योग का प्राथमिक कार्य है l
(a) IF
(b) COUNT
(c) SUM
(d) AVERAGE

Answer
(c) SUM

Q.8: एमएस-एक्सेल 2010 में ________ फंक्शन, सिस्टम की वर्तमान तिथि एंव समय (current system date and time) प्रदान करता है l
(a) CURRENT
(b) TODAY
(c) NOW
(d) YEAR

Answer
(c) NOW

Q.9: MS-Word 2010 में दाई ओर एक शब्द को मिटाने के लिए किस शॉर्टकट की (key) का उपयोग किया जाता है ?
(a) Ctrl + Backspace
(b) Delete
(c) Ctrl+Delete
(d) Alt+Backspace

Answer
(c) Ctrl+Delete

Q.10: एमएस-एक्सेल 2010 के संबंध में गलत विकल्प का चयन कीजिए l
(a) एमएस-एक्सेल 2010 में, Ctrl + F का उपयोग शीट के भीतर टेक्स्ट खोजने में किया जाता है l
(b) Alt + Enter शॉर्टकट कुंजी (Key) का उपयोग MS-Excel 2010 में टेक्स्ट की एक नई लाइन शुरू करने या वर्कशीट सेल में टेक्स्ट की लाइनों या पैराग्राफ के बीच स्पेस को बढ़ाने के लिए किया जाता है l
(c) एमएस-एक्सेल 2010 में हम F3 का उपयोग करके फाइल को सेव कर सकते हैं l
(d) एमएस-एक्सेल 2010 में रिबन बार में होम टैब में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले कमांड होते हैं जैसे कॉपी और पेस्ट करना, सॉर्ट करना और फिल्टर करना, फ़ॉर्मेट करना आदि l

Answer
(c) एमएस-एक्सेल 2010 में हम F3 का उपयोग करके फाइल को सेव कर सकते हैं l

Thanks for attempt SSC Delhi Police Constable Online Test in Hindi. Best of luck for success in exams.

SSC Delhi Police Constable Previous year exam Paper : Delhi Police Paper PDF Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top