Delhi Police Constable Practice Set

Staff Selection Commission is going to conduct the computer base exam for the recruitment of Constable in Delhi Police. Practice set for free online practice of SSC Delhi Police Constable test in Hindi is given below. This Mock Test includes 100 questions from General Knowledge/ Current Affairs, Reasoning, Numerical Ability and Computer Awareness.

Practice Set : Delhi Police Constable Exam

General knowledge/ Current Affairs: 50 questions

Q.1: निम्नलिखित में से पांड्यों की राजधानी कौन सी थी ?
(a) ऐहोले
(b) मदुरै
(c) कावेरीपट्टीनम
(d) पुहार

Answer
(b) मदुरै

Q.2: मोहिनीअट्टम भारत के _________ से संबंधित है, जिसका नाम पौराणिक दिव्य (enchantrees) मोहिनी से लिया गया है l
(a) केरल
(b) उड़ीसा
(c) मध्यप्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Answer
(a) केरल

Q.3: इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ़ नेचर (IUCN) के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी एक दुर्लभ प्रजाति है ?
(a) शेर-पूंछ वाला बंदर
(b) गैंगेटिक डॉल्फिन
(c) एशियाई भैंस
(d) नीली भेड़

Answer
(c) एशियाई भैंस

Q.4: जबलपुर निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) गोदावरी
(b) गंगा
(c) चंबल
(d) नर्मदा

Answer
(d) नर्मदा

Q.5: “गैर-पारंपरिक आजीविका (NTL) में लडकियों के कौशल” किस प्रमुख योजना में शामिल किया गया है ?
(a) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
(b) राष्ट्रीय महिला कोष
(c) बेटी बचाओं बेटी पढाओ
(d) पोषण अभियान

Answer
(c) बेटी बचाओं बेटी पढाओ

Q.6: कथक भारत के किस भाग का प्रमुख नृत्य है ?
(a) उत्तर भारत
(b) दक्षिण भारत
(c) पूर्वी भारत
(d) उत्तर-पूर्वी भारत

Answer
(a) उत्तर भारत

Q.7: भारतीय संविधान की किस अनुसूची में दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता के बारे में उपबंधों का उल्लेख किया गया है ?
(a) 12वीं अनुसूची
(b) 9वीं अनुसूची
(c) 11वीं अनुसूची
(d) 10वीं अनुसूची

Answer
(d) 10वीं अनुसूची

Q.8: प्रशांत महासागर के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) प्रशांत महासागर सबसे बड़ा महासागर है l
(b) पृथ्वी का सबसे गहरा भाग मारियाना गर्त प्रशांत महासागर में स्थित है l
(c) प्रशांत महासागर का आकार पूर्णत: अंडाकार है l
(d) एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तर और दक्षिण अमेरिका इससे घिरे हुए हैं l

Answer
(c) प्रशांत महासागर का आकार पूर्णत: अंडाकार है l

Q.9: अप्रैल 2022 में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है ?
(a) नवाज शरीफ
(b) इमरान खान
(c) शहबाज शरीफ
(d) अब्बास शरीफ

Answer
(c) शहबाज शरीफ

Q.10: भारत के योजना आयोग को _______ में नीति आयोग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था l
(a) 2016
(b) 2018
(c) 2017
(d) 2015

Answer
(d) 2015

Q.11: निम्नलिखित में से कौन-सा एक एप्लीकेशन सोफ्टवेयर नहीं है ?
(a) वर्ड-प्रोसेसिंग सोफ्टवेयर
(b) ग्राफिक सोफ्टवेयर
(c) स्प्रेडशीट सोफ्टवेयर
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम

Answer
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम

Q.12: भारत में ताड़, नारियल, केवड़ा, एंगार निम्नलिखित में से किस वन में सामान्यत: पाए जाने वाले वृक्ष हैं ?
(a) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(b) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(c) मैंग्रोव वन
(d) पर्वतीय वन

Answer
(c) मैंग्रोव वन

Q.13: चिकनगुनिया ___________ मच्छर के कारण होने वाला एक संक्रमण है l
(a) क्यूलेक्स
(b) एनोफिलीज
(c) एडीज
(d) मैनसोनिया

Answer
(c) एडीज

Q.14: निम्नलिखित में से ब्रह्मांड के लिए दूसरा शब्द कौन-सा है ?
(a) खगोल-विज्ञान
(b) कॉसमॉस
(c) बिग क्रंच
(d) सुपरनोवा

Answer
(b) कॉसमॉस

Q. 15: दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद को खत्म करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार किसे मिला था ?
(a) नेल्सन मंडेला
(b) महात्मा गाँधी
(c) अल्बर्ट जॉन लुटुली
(d) रबिन्द्रनाथ टैगोर

Answer
(a) नेल्सन मंडेला

Q.16: कौन सा दर्रा कुल्लू घाटी को भारत के हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति घाटियों से जोड़ता है ?
(a) थमारस्सरी दर्रा
(b) रोहतांग दर्रा
(c) बनिहाल दर्रा
(d) लिपुलेख दर्रा

Answer
(b) रोहतांग दर्रा

Q.17: निम्नलिखित में से कौन-सा शिखर झारखंड का सबसे ऊँचा शिखर है ?
(a) गिरनार
(b) अनामुडी
(c) कांग्टो
(d) पारसनाथ

Answer
(d) पारसनाथ

Q.18: सितंबर 2022 में, भारत के अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया था ?
(a) राम जेठमलानी
(b) आर वेंकटरमणी
(c) मुकुल रोहतगी
(d) केके वेणुगोपाल

Answer
(b) आर वेंकटरमणी

Q.19: रमन अपने वाहन में पश्च-दृश्य दर्पण का प्रयोग करना चाहता है l इसके लिए उसे किस प्रकार का दर्पण चुनना चाहिए ?
(a) बेलनाकार दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) उत्तल दर्पण

Answer
(d) उत्तल दर्पण

Q.20: निम्नलिखित में से किस झील को “श्रीनगर के आभूषण (Srinagar’s Jewel)” के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) लोकटक (Loktak)
(b) डल (Dal)
(c) वेम्बानद (Vembanad)
(d) त्योंगमो (Tsomgo)

Answer
(b) डल (Dal)

Q.21: किस देश ने फीफा (FIFA) अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी की थी ?
(a) फ़्रांस (France)
(b) चीन (China)
(c) मिस्र (Egypt)
(d) भारत (India)

Answer
(d) भारत (India)

Q.22: आगा खान पैलेस महाराष्ट्र के _________ शहर में स्थित है l
(a) पुणे
(b) औरंगाबाद
(c) मुंबई
(d) अहमदनगर

Answer
(a) पुणे

Q.23: श्री मणिप्रसाद का संबंध किस प्रकार के संगीत शैली से है ?
(a) हिन्दुस्तानी गायन संगीत
(b) कर्नाटक गायन संगीत
(c) लोक संगीत
(d) सम्मिश्रित संगीत

Answer
(a) हिन्दुस्तानी गायन संगीत

Q.24: भारत में दहेज प्रतिषेध अधिनियम (Dowry Prohibition Act) किस वर्ष पारित किया गया था ?
(a) 1954
(b) 1982
(c) 1973
(d) 1961

Answer
(d) 1961

Q.25: भारत की पहली महिला मुस्लिम शासक कौन थी ?
(a) रजिया सुल्तान (Razia Sultana)
(b) ज़ेबुन्निसा (Zebunnissa)
(c) चाँद बीबी (Chand Bibi)
(d) जहाँआरा (Jahanara)

Answer
(a) रजिया सुल्तान (Razia Sultana)

Q.26: मौर्य साम्राज्य काल से कुछ समय पूर्व, लगभग ________ वर्ष पहले, चीन में सम्राटों ने विशाल दीवार (Great Wall) का निर्माण शुरू कर दिया था l
(a) 600
(b) 2400
(c) 3500
(d) 1200

Answer
(b) 2400

Q.27: निम्नलिखित में से किसे 2022 में प्रमुख भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर (OSCAR) पुरस्कार दिया गया ?
(a) एंड्रयू गारफील्ड
(b) विल स्मिथ
(c) बेनेडिक्ट कंबरबैच
(d) डेनज़ेल वाशिंगटन

Answer
(b) विल स्मिथ

Q.28: 2022 की स्थिति के अनुसार, भारत दुनिया की _______ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है (नाममात्र जीडीपी (nominal GDP) द्वारा मापा गया) l
(a) चौथी
(b) पाँचवी
(c) तीसरी
(d) दूसरी

Answer
(b) पाँचवी

Q.29: ‘बैंक-स्टिक’ शब्द का उपयोग निम्नलिखित में से किस खेल/क्रीडा में किया जाता है ?
(A) वॉलीबॉल
(B) बास्केटबाल
(C) बैडमिंटन
(D) हॉकी

Answer
Ans : (D) हॉकी

Q.30: अनबुझा चुना (quick lime) का रासायनिक सूत्र ______ है l
(A) CaO
(B) CO2
(C) CaCO3
(D) Ca(OH)2

Answer
Ans : (A) CaO

Q.31: भारत के उपराष्ट्रपति को _____________ वर्षों की अवधि के लिए चुना जाता है l
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 6

Answer
Ans : (C) 5

Q.32: निम्नलिखित में से कौन-सी लोक नृत्य शैली गुजरात राज्य से संबंधित नहीं है ?
(A) डांडिया रास
(B) गरबा
(C) बिदेसिया
(D) विन्छुड़ो

Answer
Ans : (C) बिदेसिया

Q.33: कंटीली झाड़ियाँ ______ क्षेत्रों में पाई जाती हैं l
(A) शुष्क रेगिस्तानी
(B) भूमध्यसागरीय
(C) ध्रुवीय
(D) अत्यधिक वर्षा

Answer
Ans : (A) शुष्क रेगिस्तानी

Q.34: निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार अगस्त-सितंबर के महीने में मनाया जाता है ?
(A) मकर संक्रांति
(B) ओणम
(C) बीकानेर महोत्सव
(D) पतंग महोत्सव

Answer
Ans : (B) ओणम

Q.35: हिंदू कॉलेज की स्थापना 1791 में ________ में हुई थी l
(A) सूरत
(B) कलकत्ता
(C) ढाका
(D) बनारस

Answer
Ans : (D) बनारस

Q.36: निम्नलिखित विकल्पों में से सही युग्म का चयन करें l
(A) दूसरी पंचवर्षीय योजना – कृषि पर फोकस
(B) तीसरी पंचवर्षीय योजना – तीव्र औद्योगीकरण और बुनियादी उद्योग
(C) पहली पंचवर्षीय योजना – महालनोबिस मॉडल
(D) चौथी पंचवर्षीय योजना – परिवार नियोजन कार्यक्रम

Answer
Ans : (D) चौथी पंचवर्षीय योजना – परिवार नियोजन कार्यक्रम

Q.37:: दिसंबर 2022 में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ कौन बने हैं?
(A) सुहैल एजाज खान
(B) विवेक सहाय
(C) अनिल कुमार लाहोटी
(D) आलोक सिंह

Answer
(C) अनिल कुमार लाहोटी

Q.38: भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती को सुशासन दिवस (25 दिसंबर 2022)के रूप में मनाया गया हैं?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) राजीव गांधी
(D) अटल बिहारी वाजपेयी

Answer
(D) अटल बिहारी वाजपेयी

प्रश्न 39: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच कहाँ खेला जाएगा?
a) चेन्नई
b) मुंबई
c) कोलकाता
d) अहमदाबाद

Answer
d) अहमदाबाद
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में मैच से होगी. फाइनल मैच भी 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा

प्रश्न 40: टोल प्लाजा पर सहज क्रॉस-ओवर प्रदान करने के लिए FASTags द्वारा किस तकनीक का उपयोग किया जाता है?
a) जीपीएस तकनीक
b) ब्लूटूथ तकनीक
c) रेडियो-फ़्रीक्वेंसी पहचान तकनीक
d) चुंबकीय पट्टी प्रौद्योगिकी

Answer
c) रेडियो-फ़्रीक्वेंसी पहचान तकनीक

प्रश्न:41. किस शहर ने विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2023 की मेजबानी की?
a) बर्लिन, जर्मनी
b) दिल्ली, भारत
c) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
d) टोक्यो, जापान

Answer
a) बर्लिन, जर्मनी
स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2023 का आयोजन 17 जून से 25 जून 2023 तक बर्लिन, जर्मनी में किया गया था।।

प्रश्न 42: हाल ही में कौन से चिकित्सा संस्थान केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के लाभार्थियों को कैशलेस उपचार सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम हुए हैं?
a) एम्स नई दिल्ली, एम्स भोपाल, एम्स जोधपुर
b) एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, जिपमर पुडुचेरी
c) एम्स नई दिल्ली, अपोलो अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल
d) एम्स नई दिल्ली, मैक्स हेल्थकेयर, मणिपाल हॉस्पिटल

Answer
b) एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, जिपमर पुडुचेरी

प्रश्न 43: किस भारतीय महिला युगल जोड़ी ने ट्यूनिस में विश्व टेबल टेनिस, (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर टूर्नामेंट 2023 जीता?
A) सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी
B) सौजन्या बाविसेट्टी और रुतुजा भोसले
C) रिया भाटिया और रुतुजा भोसले
D) सुतीर्थ मुखर्जी और रिया भाटिया

Answer
उत्तर: A) सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी

प्रश्न 44: दीक्षा डागर ने चेक लेडीज ओपन 2023 गोल्फ खिताब जीता। उसने किस अनोखी चुनौती या स्थिति पर काबू पा लिया है?
A) दृष्टि हानि
B) श्रवण हानि
C) शारीरिक विकलांगता
D) भाषा बाधा

Answer
उत्तर: B) श्रवण हानि

प्रश्न 45: इस वर्ष सऊदी अरब में कितने लोगों के हज करने की उम्मीद है?
A) दस लाख
B) दो मिलियन
C) तीन मिलियन
D) चार मिलियन

Answer
उत्तर: B) दो मिलियन

प्रश्न 46: ईपीएफओ का फुल फॉर्म क्या है?
क) प्रभावी पेंशन निधि संचालन
बी) आवश्यक पेंशन निधि संगठन
ग) आर्थिक एवं लाभदायक निधि कार्यालय
घ) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

Answer
उत्तर: डी) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

Question47: हाल ही में हुए संसदीय चुनाव में ग्रीस के प्रधान मंत्री के रूप में किसे पुनः चुना गया है?

A) एलेक्सिस सिप्रास
B) क्यारीकोस मित्सोटाकिस
C) एंटोनिस समरस
D) जियांगबो निंग

Answer
B) क्यारीकोस मित्सोटाकिस

Question 48 : मिस्र की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति सिसी द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र का कौन सा सर्वोच्च राजकीय सम्मान प्रदान किया गया?
A) ऑर्डर ऑफ नील
B) ऑर्डर ऑफ मेरिट
C) उत्कृष्टता का क्रम
D) ऑर्डर ऑफ फिरौन

Answer
A) ऑर्डर ऑफ नील

Question 49: भारत का पहला बूस्टर वैक्सीन, GEMCOVAC-OM, किस COVID-19 वैरिएंट को लक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है?

A) डेल्टा संस्करण
B) अल्फा संस्करण
C) ओमीक्रॉन संस्करण
D) बीटा संस्करण

Answer
C) Omicron variant / ओमीक्रॉन संस्करण

Question 50: निजी रूसी सैन्य कंपनी वैगनर का प्रमुख कौन है?
A) Yevgeny Prigozhin / येवगेनी प्रिगोझिन
B) Alexander Lukashenko / अलेक्जेंडर लुकाशेंको
C) Vladimir Putin / व्लादिमीर पुतिन
D) Sergei Shoigu / सर्गेई शोइगु

Answer
A) Yevgeny Prigozhin/ येवगेनी प्रिगोझिन

Reasoning : Delhi Police Constable Practice Set

Q.1: (::) के बायीं ओर दिए गए शब्द एक-दूसरे से किसी तर्क/नियम/संबंध से संबंधित हैं l उसी तर्क/नियम/संबंध के आधार पर दिए गए विकल्पों में से (::) के दाई ओर लुप्त शब्द/शब्द युग्म को चुनिए l
ओडोमीटर : वाहन द्वारा तय की गई दूरी :: बैरोमीटर : ?
(a) वायुमण्डलीय दाब
(b) तापमान
(c) दूरी
(d) लंबाई

Answer
(a) वायुमण्डलीय दाब

Q.2: कागज के एक टुकड़े को मोड़ा जाता है और उसमें छेद किया जाता है, जैसा कि नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाया गया है l दी गई उत्तर आकृतियों में से बताइए कि खोलें जाने के बाद किस उत्तर आकृति के समान दिखाई देगी ?

Delhi Police Constable Practice Set
Answer
(a.)

Q.3: यदि 34 C 59 D 16 = -9 और 61 C 32 D 14 = 43, तो 58 C 7 D 11 = ?
(a) 63
(b) 62
(c) 59
(d) 64

Answer
(b) 62

Q.4: नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

(a) 22
(b) 19
(c) 21
(d) 20

Answer
(c) 21

Q.5: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति को चुनिए जो निम्नलिखित शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है l

Answer
(d)

Q. 6: कितने काँच, फोन और कलम दोनों हैं ?

(Glass : काँच, Phone : फोन, Pen : कलम)
(a) 24
(b) 11
(c) 15
(d) 13

Answer
(b) 11

Q.7: कागज के एक टुकड़े को मोड़ा जाता है और उसमें छेद किया जाता है, जैसा कि नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाया गया है l दी गई उत्तर आकृतियों में से बताइए कि खोले जाने के बाद वह किस उत्तर आकृति के समान दिखाई देगी ?

Answer
b.

Q. 8: W, X का भाई है l V, W का पिता है l X, Z का पति है l Z, A की बहन है l Z का ससुर कौन है ?
(a) X
(b) V
(c) A
(d) W

Answer
(b) V

Q.9: दिए गए शब्दों को शब्दकोश के क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए l
1. Mayor
2. Maybe
3. May
4. Mayst
5. Mayfly
(a) 3, 2, 1, 4, 5
(b) 3, 2, 4, 5, 1
(c) 3, 2, 1, 5, 4
(d) 3, 2, 5, 1, 4

Answer
(d) 3, 2, 5, 1, 4

Q.10: निम्नलिखित प्रश्न में, दी गई शृंखला से लुप्त संख्या को चुनिए l
99986, 99996, 100096, 101096, ?
(a) 110096
(b) 1110096
(c) 111096
(d) 100096

Answer
(c) 111096

Q.11: निचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं l आपको मानना है कि दिए गए कथन सत्य हैं चाहे वे समान्यत: ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों l सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों के अनुसार हैं l
कथन:
I. कोई E, F नहीं है l
II. सभी F, D हैं l
निष्कर्ष :
I. कोई E, D नहीं है l
II. कुछ D, F हैं l
III. कोई F, E नहीं है l
(a) सभी निष्कर्ष कथनों के अनुसार हैं
(b) दोनों निष्कर्ष II और III कथनों के अनुसार हैं
(c) दोनों निष्कर्ष I और III कथनों के अनुसार हैं
(d) दोनों निष्कर्ष I और II कथनों के अनुसार हैं

Answer
(b) दोनों निष्कर्ष II और III कथनों के अनुसार हैं

Q.12: नीचे एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियों को दर्शाया गया हैं जिसके छ: फलकों पर 1 से 6 तक संख्याएँ अंकित हैं l उस संख्या को चुनिए जो ‘1’ वाले फलक के सम्मुख फलक पर आएगी ?

Delhi Police Constable Practice Set

(a) 6
(b) 4
(c) 2
(d) 5

Answer
(c) 2

Q.13: एक ख़ास कूट भाषा में, ‘INCH’ को ‘CXID’ लिखा जाता है l उस कूट भाषा में ‘HUGE’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) ZCPC
(b) ZBPC
(c) ZBQC
(d) ZBPD

Answer
(b) ZBPC

Q.14: उस विकल्प को चुनिए जो चौथी संख्या से ठीक उसी तरह संबंधित है जिस तरह पहली संख्या दूसरी संख्या से संबंधित है और पाँचवी संख्या छठी संख्या से संबंधित है l
123 : 492 :: ? : 312 :: 32 : 128
(a) 68
(b) 78
(c) 98
(d) 48

Answer
(b) 78

Q.15: उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरे अक्षर-समूह से वही संबंध है जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से हैं|
JAPAN : NAQAJ :: INDIA : ?

1) AIENI
2) AIDNI
3) NIEAI
4) DNIAI

Answer
1) AIENI

Q.16: निम्नलिखित शब्दों को तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करें|
A) सी. एफ. एल. बल्ब
B) बल्ब
C) लालटेन
D) मिट्टी का दीपक
E) एल. ई. डी. बल्ब

1) C-D-A-B-E
2) D-C-A-B-E
3) C-D-B-A-E
4) D-C-B-A-E

Answer
4) D-C-B-A-E

Q.17:

Answer
Ans : 4

Q.18: 3”x3”x3” इंच आकार वाले एक घन के सभी छह पृष्ठों को रंगा गया और इसके बाद इसे 1 इंच आकार वाले 27 घनों में काटा गया है| ऐसे कितने छोटे घन है जिनके केवल दो पृष्ठ रंगे होंगे?
1) 10
2) 12
3) 8
4) 6

Answer
2) 12

Q.19 :अक्षरों के उस संयोजन का चयन करे जो शृंखला में रिक्त स्थानों में बाएँ से दाएँ क्रमिक रूप से रखे जाने पर शृंखला को पूरा करेगे|
a _ cd _ cba _ bcddc _ a
1) aaba
2) adcb
3) bdab
4) babd

Answer
3) bdab

Q.20 :निम्नलिखित शृंखला में अगले पद का चयन करे|
B-2, D-4, F-6, H-8, J-10, L-12, _______
1) O-14
2) M-14
3) K-14
4) N-14

Answer
4) N-14
Answer
Ans : 4

Q.22 : दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करे|

41535
132142
96?

1) 15
2) 7
3) 12
4) 11

Answer
2) 7

Q.23 :

1) 4
2) 6
3) 1
4) 3

Answer
2) 6

Q.24 :एक निश्चित कूट भाषा में HOUSE को 68 के रूप में लिखा जाता है| उसी कूटभाषा में CASTLE को कैसे लिखा जायेगा?
1) 72
2) 60
3) 84
4) 59

Answer
2) 60

Q.25: दी गई शीट को मोड़कर एक घन बनाया गया हैं l इस निर्मित घन में, निम्न में से कौन-सी संख्या एक-दूसरे के विपरीत फलक पर आएगा ?

SSC CGL Reasoning Solved Paper in Hindi

(A) 1 और 6
(B) 3 और 4
(C) 4 और 5
(D) 6 और 3

Answer
Ans : (B) 3 और 4

Numerical Ability: 15 Questions

Q.1: किसी मूलधन पर 2 वर्ष के लिए एक निश्चित ब्याज दर पर साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक संयोजन) क्रमश: Rs. 1600 और Rs. 1760 है l मूलधन क्या है ?
(a) Rs. 4000
(b) Rs. 6000
(c) Rs. 10000
(d) Rs. 7000

Answer
(a) Rs. 4000

Q.2: नीचे दिए गए रेखा आलेख में चार वस्तुओं का क्रय मूल्य (cost price) और विक्रय मूल्य (selling price) दर्शाया गया है l

M और N के औसत विक्रय मूल्य का P और Q के औसत क्रय मूल्य से अनुपात कितना है ?
(a) 7 : 10
(b) 10 : 7
(c) 19 : 29
(d) 31 : 18

Answer
(a) 7 : 10

Q.3: एक व्यक्ति का व्यय और बचत 4 : 3 के अनुपात में है l उसकी बचत उसकी आय के 1/5 के बराबर बढ़ जाती है और आय समान रहती है l उसके व्यय और बचत का नया अनुपात क्या है ?
(a) 12 : 17
(b) 15 : 13
(c) 14 : 17
(d) 13 : 22

Answer
(d) 13 : 22

Q.4: -9, -6, -3, …….. शृंखला के कितने पद लिए जाने चाहिए ताकि सभी पदों का योग 45 हो जाए ?
(a) 11
(b) 9
(c) 8
(d) 10

Answer
(d) 10

Q.5: एक स्कूल के 286 विद्यार्थियों की लंबाई का औसत 50 इकाई है l यदि लडकों की लंबाई का औसत 53 इकाई और लडकियों की लंबाई का औसत 31 इकाई हैं, तो लडकों की कुल लंबाई और लडकियों की कुल लंबाई का अनुपात क्या होगा ?
(a) 530 : 31
(b) 1111 : 62
(c) 1007 : 93
(d) 1004 : 91

Answer
(c) 1007 : 93

Q.6: यदि गोले की त्रिज्या 10 प्रतिशत कम कर दी जाए, तो गोले का आयतन कितने प्रतिशत कम हो जाएगा ?
(a) 30.6 प्रतिशत
(b) 25.6 प्रतिशत
(c) 27.1 प्रतिशत
(d) 32.5 प्रतिशत

Answer
(c) 27.1 प्रतिशत

Q.7: निम्नलिखित तालिका में वर्ष 2020 से 2022 तक एक परिवार के व्यय (expenditure) को दर्शाया गया है l इस समयावधि में ऋण के ब्याज पर व्ययों की औसत धनराशि कितनी है ?

Delhi Police Constable Practice Set

भोजन (Food), परिवहन (Transportation), फीस (Fees), ऋण के ब्याज (Interest on loan)
(a) Rs. 94,000
(b) Rs. 1,00,000
(c) Rs. 90,000
(d) Rs. 96,000

Answer
(a) Rs. 94,000

Q.8: एक नाव धारा के विपरीत 9 घंटे में 36 km की दूरी तय करती है और धारा के अनुकूल समान दूरी 3 घंटे में तय करती है l शांत जल में नाव की चाल क्या है ?
(a) 10 km/hr
(b) 14 km/hr
(c) 6 km/hr
(d) 8 km/hr

Answer
(d) 8 km/hr

Q.9: दी गई शृंखला के पहले 200 पदों का योग क्या है ?
1 + 5 + 6 + 10 + 11 + 15 + 16 + 20 + ……..
(a) 48300
(b) 50100
(c) 49600
(d) 49400

Answer
(b) 50100

Q.10: राज अकेले एक काम को 20 दिनों में पूरा कर सकता है और प्रताप अकेले उसी काम को राज द्वारा लिए गए समय के आधे समय में पूरा कर सकता है l दोनों मिलकर कुल कार्य का 3/5 भाग कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
(a) 6 दिनों में
(b) 8 दिनों में
(c) 4 दिनों में
(d) 10 दिनों में

Answer
(c) 4 दिनों में

Q.11: नीचे दिए गए दंड आलेख में अलग-अलग वर्षों में दो कंपनियों L और M के व्यय को दर्शाया गया है l

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
I. Y2 वर्ष में कंपनी L का व्यय Y3 वर्ष में M के व्यय का 33.33 प्रतिशत है l
II. Y5 वर्ष में कंपनी M का व्यय Y4 वर्ष में कंपनी L के व्यय का 100 प्रतिशत है l
(a) I और II दोनों
(b) केवल I
(c) न तो I और न ही II
(d) केवल II

Answer
(d) केवल II

Q-12: यदि 50, 56 और 44 छात्रों के तीन बैचों के औसत अंक क्रमश: 55, 52, 40 है, तो सभी छात्रों के औसत अंक होगे:
1) 49
2) 49.84
3) 50.48
4) 49.48

Answer
4) 49.48

Q.13. निम्न में से कौन सी संख्या 11 से पूर्णत: विभाज्य है ?
1) 107611
2) 809781
3) 963391
4) 116571

Answer
3) 963391

Q14. 15 आदमी एक काम को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं | इसी काम को 20 आदमी कितने दिन में पूरा कर पाएंगे ?
1) 6.5 दिन
2) 8.5 दिन
3) 5.5 दिन
4) 7.5 दिन

Answer
4) 7.5 दिन

Q-15: पिता और उसके पुत्र की वर्तमान आयु का अनुपात 4 : 1 है| 5 वर्ष पहले, उनकी आयु 7 : 1 के अनुपात में थी| पुत्र की वर्तमान आयु क्या है ?
1) 10 वर्ष
2) 8 वर्ष
3) 5 वर्ष
4) 3 वर्ष

Answer
1) 10 वर्ष

Computer Awareness : Delhi Police Constable Practice Set

Q.1: एमएस-एक्सेल 2010 में, हम स्क्रीन पर अतिरिक्त स्थान प्राप्त करने के लिए रिबन को कोलैप्स (collapse) कर सकते हैं l रिबन पर कहीं भी राइट क्लिक कीजिए, और फिर कोलैप्स द रिबन (Collapse the Ribbon) को क्लिक कीजिए या ___________ को दबाइए l
(a) ALT + F2
(b) ALT + F1
(c) CTRL + F1
(d) CTRL + F2

Answer
(c) CTRL + F1

Q.2: ऐसी वेबसाइट जिसमें लेखक या लेखकों के अपने अनुभव, अवलोकन, विचार आदि होते हैं, _________ के रूप में जाने जाते हैं l
(a) ब्लॉग (BLOG)
(b) इंस्टेंट मेसेंजर (Instant Messenger)
(c) ईमेल (EMAIL)
(d) वायरस (VIRUS)

Answer
(a) ब्लॉग (BLOG)

Q.3: एमएस-एक्सेल 2010 वर्कशीट के सेल में दर्ज किए गए संख्यात्मक मानों का डिफ़ॉल्ट एलाइनमेंट क्या है ?
(a) राईट (Right)
(b) लेफ्ट (Left)
(c) जस्टिफाई (Justify)
(d) सेंटर (Center)

Answer
(a) राईट (Right)

Q.4: निम्नलिखित में से कौन सा एक ईमेल एड्रेस में एक वैध डोमेन नेम है ?
I. gmail.com
II. outlook.com
III. yahoo.com
(a) I और III
(b) I और II
(c) सभी I, II और III
(d) II और III

Answer
(c) सभी I, II और III

Q.5: एमएस-एक्सेल 2010 (MS-Excel 2010) में टेबल का नाम बदलने (रिनेम) के लिए निम्न में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है ?
(a) Alt + R
(b) Ctrl + T + R
(c) Alt + T + R
(d) Ctrl + R

Answer
(d) Ctrl + R

Q.6: MS-Excel 2010 और उससे ऊपर की वर्कशीट में एडिट मोड़ को इनेबल करने के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है ?
(a) File पर क्लिक करें > Options पर क्लिक करें > Customized Ribbon पर क्लिक करें और Editing options के अंतर्गत Allow editing directly in cells चेक बॉक्स (check box) को सेलेक्ट करें l
(b) File पर क्लिक करें > Options पर क्लिक करें > Advanced पर क्लिक करें और Editing options के अंतर्गत Allow editing directly in cells चेक बॉक्स (check box) को सेलेक्ट करें l
(c) File पर क्लिक करें > Options पर क्लिक करें > Trust Center पर क्लिक करें और Allow editing directly in cells चेक बॉक्स (check box) को सेलेक्ट करें l
(d) File पर क्लिक करें > Options पर क्लिक करें > Customized Ribbon पर क्लिक करें और Allow editing directly in cells चेक बॉक्स (check box) को सेलेक्ट करें l

Answer
(b) File पर क्लिक करें > Options पर क्लिक करें > Advanced पर क्लिक करें और Editing options के अंतर्गत Allow editing directly in cells चेक बॉक्स (check box) को सेलेक्ट करें l

Q.7: व्यू टैब (view tab) पर जाने के लिए, एमएस-एक्सेल (MS-Excel 2010) में ________ शॉर्टकट की (key) का उपयोग किया जाता है l
(a) ALT + N
(b) ALT + I
(c) ALT + A
(d) ALT + W

Answer
(d) ALT + W

Q.8: जब आप एमएस-एक्सेल 2010 (MS-Excel 2010) वर्कशीट में B3 से लेकर, B3 : G9 सेल की रेंज को सेलेक्ट करते है, तो नेम बॉक्स में क्या प्रदर्शित होगा ?
(a) G3
(b) G9
(c) B9
(d) B3

Answer
(d) B3

Q.9: एमएस-वर्ड 2010 में, बाई ओर के एक कैरेक्टर को हटाने के लिए किस शॉर्टकट की (key) का उपयोग किया जाता है ?
(a) Backspace
(b) Ctrl + Backspace
(c) Ctrl + Delete
(d) Shift + Delete

Answer
(a) Backspace

Q.10: डॉटेड-डेसीमल नोटेशन (dotted-decimal notation) में, आईपी (IP) संस्करण 4 एड्रेसेज को बिलकुल ________ डॉट (.) चिन्हों का उपयोग करके दर्शाया जाता है l
(a) दो
(b) तीन
(c) पांच
(d) चार

Answer
(d) चार

Thanks for attempt Delhi Police Constable Practice Set in Hindi

SSC Delhi Police Constable Online Test in Hindi
Delhi Police Paper PDF Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top