SSC Delhi Police Constable Practice Paper in Hindi. GK, Reasoning, Numerical Ability and Computer Awareness MCQ questions as per new syllabus and exam pattern.
General Knowledge and Current Affairs (50 Qns)
Q.1: निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी (की) का इस्तेमाल MS-Word 365 में फॉन्ट डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है ?
(a) Ctrl + F
(b) Alt + D
(c) Alt + F
(d) Ctrl + D
Q.2: किस प्रख्यात खिलाड़ी को 2014 में भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
(a) योगेश्वर दत्त
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) एमएस धोनी
(d) रवि शास्त्री
Q.3: दिल्ली में स्थित हुमायूँ का मकबरा __________ द्वारा बनाया गया है l
(a) हमीदा बेगम
(b) बीगा बेगम
(c) महम बेगम
(d) गुलबदन बेगम
Q.4: शहनाई एक सरकंडा युक्त वाद्य (reed instrument) है इसमें नलिका के ऊपर कितने छिद्र होते हैं l
(a) ग्यारह
(b) छ:
(c) सात
(d) पांच
Q.5: भारत का कौन-सा संघ राज्यक्षेत्र बंगाल की खाड़ी में स्थित है ?
(a) चंडीगढ़
(b) लक्षद्वीप द्वीप समूह
(c) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(d) दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव
Q.6: वर्ष 2022 राष्ट्र्मंडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स) का आयोजन कहाँ हुआ था ?
(a) गोल्ड कोस्ट
(b) ग्लासगो
(c) नई दिल्ली
(d) बर्मिघम
Q.7: निम्नलिखित झीलों में से किस झील को भारत में एकमात्र “तैरते द्वीपों की झील (Floating Islands Lake)” के रूप में जाना जाता है ?
(a) लोकतक (Loktak)
(b) चिल्का (Chilka)
(c) पुलिकट (Pulicat)
(d) कोल्लेरू (Kolleru)
Q.8: सोडियम का परमाणु द्रव्यमान कितना है ?
(a) 32
(b) 23
(c) 40
(d) 12
Q.9: निम्नलिखित में से कौन सा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है ?
(a) पर्सनल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर (निजी सहायक सॉफ्टवेयर)
(b) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ट्रांसलेट सोफ्टवेयर (प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक सॉफ्टवेयर)
(c) एजुकेशन सॉफ्टवेयर (शिक्षा सॉफ्टवेयर)
(d) एंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर (मनोरंजन सॉफ्टवेयर)
Q.10: आर्कटिक महासागर उत्तर ध्रुव वृत्त में स्थित है तथा यह उत्तर ध्रुव के चारों ओर फैला है l यह प्रशांत महासागर में छिछले जल वाले एक संकरे भाग से जुड़ा है जिसे _______ जलसंधि के नाम से जाना जाता है l
(a) बेरिंग
(b) पाक
(c) बोस्फोरस
(d) हडसन
Q.11: भारत में, उपोष्ण वनस्पति क्षेत्र में औसत वार्षिक औसत तापमान कितना होता है ?
(a) 17oC से 24oC
(b) 7oC से कम
(c) 7oC से 17oC
(d) 24oC से अधिक
Q.12: कलिंग तटवर्ती _________ का प्राचीन नाम है l
(a) केरल
(b) आंध्रप्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) उड़ीसा
Q.13: निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) हमारा शरीर 7.0 से 7.8 pH के बीच कार्य करता है l
(b) वर्षा के जल का pH जब 8.2 से कम हो जाता है तो वह अम्लीय वर्षा कहलाती है l
(c) जीव, विस्तृत pH में जीवित रह सकते हैं l
(d) मुहँ के pH का मान 1.5 से कम होने पर दन्त-क्षय प्रारंभ हो जाता है l
Q.14: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 12 मार्च
(b) 8 मार्च
(c) 12 जुलाई
(d) 8 जुलाई
Q.15: 1757 में, ________ ने प्लासी में सिराजुद्दौला के खिलाफ कंपनी की सेना का नेतृत्व किया था l
(a) वारेन हेस्टिंग (Warren Hastings)
(b) लॉर्ड मिंटो (Lord Minto)
(c) रॉबर्ट क्लाइव (Robert Clive)
(d) लॉर्ड कार्नवालिस (Lord Cornwallis)
Q.16: हरि प्रसाद चौरसिया का नाम निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से संबंधित है ?
(a) तबला
(b) बाँसुरी
(c) ड्रम
(d) वीणा
Q.17: निम्नलिखित में से कौन सा “शब्द-खेल” युग्म सही है ?
I. ईगल – हॉकी
II. पेनल्टी किक – वॉलीबॉल
(a) न तो I और न ही II
(b) केवल l
(c) केवल II
(d) I और II दोनों
Q.18: द मिनिस्ट्री ऑफ़ अटमोस्ट हैप्पीनेस नामक पुस्तक __________ द्वारा लिखी गई है l
(a) सुनीता नारायण
(b) डैन ब्राउन
(c) अरुंधती राय
(d) जिया पिंगवा
Q.19: निम्नलिखित में से कौन मराठा वंश का एक प्रसिद्ध शासक था ?
(a) पोरस
(b) छत्रपति शिवाजी महाराज
(c) मान सिंह
(d) पृथ्वीराज चौहान
Q.20: __________ पूर्वी घाट का सबसे ऊँचा शिखर है l
(a)अनाईमुड़ी
(b) महेंद्रगिरी
(c) कंचनजुंगा
(d) खासी
Q.21: निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है ?
(a) मोनपा
(b) विषु
(c) दसरा
(d) उगादी
Q.22: कौन-सा महाद्वीप विश्व का आधे से अधिक टिन का उत्पादन करता है ?
(a) उत्तरी अफ्रीका
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) एशिया
Q.23: स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति कौन हैं ?
(a) प्रणव मुखर्जी
(b) राम नाथ कोविंद
(c) द्रौपदी मुर्मू
(d) प्रतिभा पाटिल
Q.24: निम्न में से कौन – सी मिनीरत्न का उदाहरण है ?
(a) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
(b) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
(c) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(d) हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड
Q.25: कृषकों और ग्रामीणों को ऋण देने वाला प्रमुख संगठन निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) एनईडीएफआई (NEDFI)
(b) आईआईएफसीएल (IIFCL)
(c) आईएफसीआई (IFCI)
(d) नाबार्ड (NABARD)
Q.26: विजयनगर साम्राज्य में नायकों की संस्थाओं का फर्नाओं नुनिज द्वारा विस्तार से अध्ययन किया गया, जो एक __________ थे l
(a) पुर्तगाली इतिहासकार
(b) अरब इतिहासकार
(c) रुसी इतिहासकार
(d) इतालवी इतिहासकार
Q.27: ________ की शुरुआत बंगाल में 1859 में हुई थी l
(a) बिसोई विद्रोह
(b) नील विद्रोह
(c) पब्ना विद्रोह
(d) संथाल विद्रोह
Q.28: वास्तुकला की द्रविड़ शैली में, मंदिरों के प्रवेश द्वार _______ के रूप में जाने जाते हैं l
(a) गोपुरम
(b) छत्री
(c) तोरण
(d) मंडप
Q.29: गुरु गोबिंद सिंह द्वारा शुरू किया गया होला मोहल्ला मुख्य रूप से भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है ?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) उत्तराखंड
Q.30: योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी और इसे नीति (NITI) आयोग द्वारा कब प्रतिस्थापित किया गया ?
(a) 1950; 2016
(b) 1951; 2014
(c) 1950; 2015
(d) 1951; 2012
Q.31: घूमर नृत्य पारंपरिक रूप से किस समुदाय द्वारा किया जाता है ?
(a) तडवी
(b) कालबेलिया
(c) भील
(d) सेहरिया
Q.32: मौलिक अधिकार भारतीय संविधान के किस भाग में निहित हैं ?
(a) भाग II
(b) भाग III
(c) भाग IV A
(d) भाग IV
Q.33: निम्नलिखित में से किसने ध्यान की तकनीक और उपनिषदों की शिक्षा अलारा कलमा से सीखी थी ?
(a) महावीर जैन
(b) गौतम बुद्ध
(c) सारिपुत्र
(d) सम्भूति विजय
Q.34: ईपीएफओ का फुल फॉर्म क्या है?
(a) प्रभावी पेंशन निधि संचालन
(b) आवश्यक पेंशन निधि संगठन
(c) आर्थिक एवं लाभदायक निधि कार्यालय
(d) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
Q.35: बैडमिंटन में कनाडा ओपन 2023 का फाइनल किसने जीता?
A) ली शी फेंग
B) लक्ष्य सेन
C) किदांबी श्रीकांत
D) केंटो मोमोता
Q.36: दीक्षा डागर ने चेक लेडीज ओपन 2023 गोल्फ खिताब जीता। उसने किस अनोखी चुनौती या स्थिति पर काबू पा लिया है?
(a) दृष्टि हानि
(b) श्रवण हानि
(c) शारीरिक विकलांगता
(d) भाषाबाधा
Q.37: किस शहर ने विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2023 की मेजबानी की?
(a) बर्लिन, जर्मनी
(b) दिल्ली, भारत
(c) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
(d) टोक्यो, जापान
Q.38: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच कहाँ खेला जाएगा?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) अहमदाबाद
Q.39: चंद्रयान-3 कब लॉन्च होने वाला है?
(a) 10 अगस्त 2023
(b) 13 जुलाई 2023
(c) 5 जुलाई 2023
(d) 21 अगस्त 2023
Q.40: दुबई में आयोजित विश्व के पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी फाइनल में कौन सी टीम चैंपियन बनी?
(a) पंजाब पैंथर्स
(b) उमा कोलकाता
(c) दिल्ली डायनामाइट्स
(d) गुजरात एन्जिल्स
Q.41: SAFF चैंपियनशिप 2023 किस टीम ने जीती?
(a) कुवैत
(b) भारत
(c) लेबनान
(d) पाकिस्तान
Q.42: 2024 में एससीओ परिषद के राष्ट्राध्यक्षों की अगली बैठक की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(a) चीन
(b) रूस
(c) भारत
(d) कजाकिस्तान
Q.43: यूएस नेशनल सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल प्रेडिक्शन के आंकड़ों के अनुसार कौन सा दिन विश्व के सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया गया था?
(a) 5 अगस्त 2016
(b) 3 जुलाई 2023
(c) 21 अगस्त 2022
(d) 22 जून 2019
Q.44: चंद्रयान 3 के प्रक्षेपण यान का नाम क्या है?
(a) जीएसएलवी मार्क II
(b) पीएसएलवी-सी50
(c) जीएसएलवी मार्क III
(d) इसरो-एक्सएल
Q.45: किस राज्य ने 100% खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस का दर्जा हासिल कर लिया है?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
Q.46: भारत के बाहर पहला आईआईटी परिसर कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) ज़ांज़ीबार, तंजानिया
(b) नैरोबी, केन्या
(c) केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका
(d) दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
Q.47: “रिंग ऑफ फायर” किसके लिए जाना जाता है?
(a) उच्च वर्षा स्तर
(b) लगातार भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधि
(c) समृद्ध जैव विविधता
(d) ऐतिहासिक सांस्कृतिक स्थल
Q.48: फ्रांस में बैस्टिल दिवस प्रत्येक वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 4 जुलाई
(b) 14 जुलाई
(c) 15 अगस्त
(d) 1 सितंबर
Q.49: यूनाइटेड किंगडम के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन हैं?
(a) टिम बैरो
(b) अजीत डोभाल
(c) जेक सुलिवन
(d) मॉरीन ओ’ब्रायन
Q.50: 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को सहायता प्रदान करने वाले पहले भारतीय सैन्य अधिकारी कौन थे?
(a) राजेंद्र सिंह
(b) परिमल कुमार घोष
(c) मनोज कुमार सिन्हा
(d) राकेश शर्मा
Reasoning : SSC Delhi Police Constable Practice Paper in Hindi
Q.1 दिए गए शब्दों को शब्दकोश के क्रमानुसार व्यवस्थित करने पर, कौन-सा शब्द ‘चौथे’ स्थान पर आएगा ?
1. Activity
2. Activist
3. Activismal
4. Activisticy
5. Activize
(a) Activize
(b) Activismal
(c) Activity
(d) Activist
Q.2 दिए गए प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं और उन कथनों के आधार पर दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं l आपको मानना है कि दिए गए कथन सत्य हैं चाहे वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों l आपको निश्चय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष, यदि कोई है तो दिए गए कथनों के अनुसार है l
कथन:
I. कुछ दीवारें टूटी हैं l
II. सभी खिड़कियाँ टूटी हैं l
III. कुछ दीवारें रंगी नहीं हैं l
निष्कर्ष:
I. कुछ टूटी खिड़कियाँ हैं l
II. सभी खिड़कियाँ रंगी हैं l
(a) सिर्फ निष्कर्ष I कथनों के अनुसार हैं l
(b) सिर्फ निष्कर्ष II कथनों के अनुसार है l
(c) निष्कर्ष I और II में से कोई भी कथनों के अनुसार नहीं हैं l
(d) दोनों निष्कर्षों I और II कथनों के अनुसार है l
Q.3 दिए गए दो चिन्हों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही नहीं होगा ?
+ and –
I.
II.
(a) Iऔर II दोनों
(b) न तो I न ही II
(c) केवल I
(d) केवल II
Q.4 N, Y का भाई है और Y, B की बहन है l B, Z की पत्नी है और C, Y की माँ है l Z का C से क्या संबंध है ?
(a) दामाद
(b) मामा
(c) बहन
(d) बेटी
Q.5 अक्षरों के किस एक समुच्चय को दी गई अक्षर शृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर यह पूरी हो जाएगी ?
A A _ A B _ A B C _ A _ C _ E
(a) BCDBD
(b) BCCBD
(c) AABCD
(d) BABCD
Q.6 निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से अलग शब्द युग्म को चुनिए l
(a) बढ़ई – फर्नीचर
(b) कविता – कवि
(c) आभूषण – सुनार
(d) कपड़े – दर्जी
Q.7 निम्नलिखित प्रश्न में, दी गई शृंखला से लुप्त संख्या को चुनिए l
48, 87, 165, 204, 282, 321, ?
(a) 419
(b) 399
(c) 409
(d) 389
Q.8 यदि 64 # 58 # 32 = -26 और 104 # 17 # 89 = -2, तो 56 # 7 # 24 = ?
(a)-2
(b) -13
(c) 25
(d) 21
Q.9 दी गई आकृति में त्रिभुजों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए l
(a) 11
(b) 9
(c) 12
(d) 10
Q.10 उस आकृति को चुनिए जो निम्नलिखित आकृति शृंखला में अगले स्थान पर आएगी l
Q.11 एक खास कूट भाषा में, ‘DO’ को ’60’ लिखा जाता है, ‘PIE’ को ‘720’ लिखा जाता है l इस कूट भाषा में ‘CAT’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) 180
(b) 120
(c) 60
(d) 720
Q.12 दिए गए आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए l विभिन्न खंडों की संख्या व्यक्तियों की संख्या दर्शाती है l कितने लोग शिक्षित (Educated) और धनवान (Rich) हैं लेकिन प्रसिद्ध नहीं है l
(a) 5
(b) 2
(c) 1
(d) 3
Q.13: दी गई कागज की शीट को मोड़ने पर कौन-कौन से बॉक्स बनेंगे ?
A) केवल II और III
B) केवल III और IV
C) केवल I और IV
D) केवल I और II
Q.14: गणितीय चिह्नों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिसे क्रमिक रूप से * के स्थान पर रखे जाने पर दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा l
15 * 19 * 3 * 14 * 7 * 70
A)
B)
C)
D)
Q.15: निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर, दिए गए विकल्पों में से कौन सी संख्या आएगी ?
721, 505, 337, 211, ?
A) 188
B) 121
C) 172
D) 203
Q.16: यदि दर्पण को दी गई आकृति के दाई ओर रखा जाए, तो दर्पण में निर्मित सही प्रतिबिंब का चयन कीजिए l
Q.17: उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है l
18 : 162 : : 28 : ?
A) 392
B) 98
C) 166
D) 134
Q.18: वर्गों के उस विकल्प का चयन करें जिसे दिए गए वेन आरेख द्वारा सर्वोत्तम तरीके से निरुपित किया गया है l
A) पिता, पुत्र, पति
B) अनानास, लीची, फल
C) एशिया, नेपाल, काठमांडू
D) महिला, चिकित्सक, पत्नी
Q.19: सोहन ने एक पुरानी मोटर बाइक 20,000 में खरीदी l यदि वह 60% लाभ कमाना चाहे तो उसका विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए ?
A) 24,000
B) 26,000
C) 28,000
D) 32,000
Q.20: उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरे शब्द से वही संबंध हैं, जो दूसरे शब्द का पहले शब्द से है l
ग्राम : ग्राम पंचायत : : मेट्रो शहर : ?
A) विधान सभा
B) नगर निगम
C) विधान सभा परिषद
D) संसद
Q.21: उस वेन आरेख का चयन कीजिए जो निम्नांकित वर्गों के मध्य संबंध का सर्वश्रेष्ठ निरूपण करता है l
पिता, पुरुष, बढई
Q.22: दी गई पांच आकृतियों में से चार किसी न किसी प्रकार से समान हैं जबकि एक भिन्न हैं l भिन्न आकृति का चयन करें l
A) I
B) II
C) IV
D) III
Q.23: दिए गए शब्दों में से तीन में एक निश्चित प्रकार की समानता है और एक असंगत है l उस असंगत विकल्प का चयन करें l
I. गुर्दा
II. पैर
III. हाथ
IV. पेट
A) I
B) III
C) IV
D) II
Q.24: उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसकी संख्याओं के मध्य वही संबंध है, जो दिए गए समुच्चय की संख्याओं के मध्य है l
(19, 171, 133)
A) (14, 98, 136)
B) (21, 179, 157)
C) (18, 152, 136)
D) (17, 153, 119)
Q.25: एक निश्चित कूट भाषा में ROME को VSQI लिखा जाता है l उसी कूट भाषा में किस शब्द को RMGI लिखा जाएगा ?
A) NEIC
B) NCEI
C) NICE
D) ECIN
Numerical Ability: 15 questions
Q.1 निम्नलिखित रेखा आलेख में वर्ष 2016 से 2020 के दौरान एक कंपनी द्वारा अर्जित किए गए सालाना लाभ प्रतिशत को दर्शाया गया है l
(years) वर्ष 2016 से 2020 के दौरान कंपनी द्वारा अर्जित किया गया औसत लाभ प्रतिशत (profit percent) क्या है ?
(a) 55%
(b) 44%
(c) 54%
(d) 48%
Q.2 नीचे दी गई तालिका में 6 वस्तुओं का क्रय मूल्य और लाभ दर्शाया गया है l
वस्तुएँ | क्रय मूल्य | लाभ |
D | 700 | 200 |
E | 600 | 150 |
F | 400 | 300 |
G | 500 | 400 |
H | 300 | 250 |
I | 800 | 350 |
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
I. D, E और F का लाभ G, H और I के क्रय मूल्य का 30.63 प्रतिशत है l
II. कुल क्रय मूल्य का कुल लाभ से अनुपात 1 : 2 है l
(a) न तो I और न ही II
(b) केवल II
(c) I और II दोनों
(d) केवल I
Q.3 एक लोकसभा चुनाव में, दल A को कुल मतों के 30% मत प्राप्त हुए l दल B को कुल मतों के 25% मत प्राप्त हुए l दल C को शेष मत प्राप्त हुए और उन्हें दल A से 9000 अधिक मत प्राप्त हुए l दल B को प्राप्त हुए मतों की संख्या ज्ञात कीजिए l
(a) 12000
(b) 21000
(c) 15000
(d) 18000
Q.4 जानकी ने Rs. 180 प्रति दर्जन के मूल्य पर 10 दर्जन भुट्टे खरीदे l उसने प्रत्येक भुट्टे को Rs. 22 प्रति भुट्टे के मूल्य पर बेच दिया l उसका लाभ प्रतिशत क्या था ?
(a) 18.8 प्रतिशत
(b) 46.6 प्रतिशत
(c) 37.7 प्रतिशत
(d) 25.5 प्रतिशत
Q.5 एक परिवार में एक पिता, माता और एक बेटा है l उनकी वर्तमान आयु का अनुपात 8 : 5 : 2 है और पिता की वर्तमान आयु 48 वर्ष है l 3 वर्ष पश्चात परिवार की औसत आयु क्या होगी ?
(a) 31 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 33 वर्ष
(d) 30 वर्ष
Q.6 Find the value of
(a) 486
(b) 474
(c) 484
(d) 0
Q.7 नीचे दी गई तालिका में 5 स्कूलों में पुरुष शिक्षकों और महिला शिक्षकों की संख्या को दर्शाया गया है l
स्कूल | पुरुष शिक्षक | महिला शिक्षक |
L | 160 | 180 |
M | 180 | 170 |
N | 170 | 120 |
P | 150 | 110 |
Q | 130 | 130 |
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
I. स्कूल L में पुरुष शिक्षकों की संख्या स्कूल P में महिला शिक्षकों की संख्या का 135.44 प्रतिशत है l
II. M और N में महिला शिक्षकों की कुल संख्या का N और P में पुरुष शिक्षकों की कुल संख्या से अनुपात 29 : 32 है l
(a) केवल II
(b) केवल I
(c) न तो I और न ही II
(d) I और II दोनों
Q.8 20 और 50 के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ हैं ?
(a) 7
(b) 6
(c) 8
(d) 5
Q.9 18 cm भुजा वाले किसी वर्ग में खींचे जा सकने वाले सबसे बड़े वृत का क्षेत्रफल (cm2 में ) होगा:
(a)
(b)
(c)
(d)
Q.10 एक पहिया 44 km की दूरी तय करने में 500 चक्कर लगाता है l पहिए की त्रिज्या ज्ञात कीजिए l
(a) 7m
(b) 14m
(c) 21m
(d) 28m
Q.11 वर्तमान जन्म दर प्रति दस हजार 450 है, जबकि संगत मृत्यु दर प्रति दस हजार 120 है l प्रतिशत में जनसंख्या वृद्धि के संदर्भ में शुद्ध संवृद्धि दर ज्ञात करें l
(a) 3%
(b) 3.3%
(c) 2.3%
(d) 2%
Q.12 एक चोर 15 m/s की चाल से दौड़ना शुरू करता है, 12 सेकंड दौड़ने के बाद एक पुलिसकर्मी उसी दिशा में 20 m/s की चाल से चोर को पकड़ने के लिए दौड़ना शुरू करता है l पुलिसकर्मी को चोर को पकड़ने के लिए कितने मीटर तक दौड़ना पड़ेगा ?
(a) 754 m
(b) 720 m
(c) 740 m
(d) 744 m
Q.13 यदि 24 cm ऊँचाई वाले एक लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन है, तो उसका वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है ?
(a)
(b)
(c)
(d)
Q.14 दो व्यक्तियों A और B के भार का अनुपात क्रमश: 5 : 3 है l यदि A के भार में 5% की वृद्धि हो जाए और A तथा B का कुल भार 15% बढ़कर 92 kg हो जाए, तो B के भार में हुई प्रतिशत वुद्धि (दशमलव के 2 स्थान तक शुद्ध) ज्ञात कीजिए l
(a) 31.67 प्रतिशत
(b) 36.66 प्रतिशत
(c) 32.66 प्रतिशत
(d) 30.66 प्रतिशत
Q.15 कपिल, मोहन और राजू एक कार्य को अलग-अलग 18, 36 और 54 दिनों में कर सकते हैं l उन्होंने एक साथ काम शुरू किया लेकिन मोहन ने काम पूरा होने से 8 दिन पहले काम छोड़ दिया और राजू ने काम पूरा होने से 6 दिन पहले काम छोड़ दिया l वह समय (लगभग) ज्ञात करें जिसमें कार्य पूरा हुआ है l
(a) 13 दिन
(b) 15 दिन
(c) 19 दिन
(d) 12 दिन
Computer Awareness : SSC Delhi Police Constable Practice Paper in Hindi
Q.1: शीतल अपने व्यवसाय के लिए वित्तीय विवरण बनाना चाहती है l इसके लिए उसे निम्नलिखित में से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना चाहिए ?
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर
(c) स्प्रैडशीट सॉफ्टवेयर
(d) प्रेजेंटेशन (प्रस्तुतिकरण) सॉफ्टवेयर
Q.2: MS Word के निम्नलिखित में से किस फीचर का उपयोग किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशेष बिंदु पर एक नाम असाइन करने के लिए किया जाता है ?
A) ऑटो फ़ॉर्मेट
B) बुकमार्क
C) क्रॉस-रेफरेंस
D) हाइपरलिंक
Q.3: निम्नलिखित में से कौन सा MS Excel में मिश्रित सेल रेफरेंस का एक उदाहरण है ?
A) A5
B) A$5$
C) $A5
D) $A$5
Q.4: MS Excel 2007 में निम्नलिखित में से कौन सा फंक्शन किसी सीमा (range) में उन सेल्स की गिनती करता है जो रिक्त नहीं हैं ?
A) COUNTIF
B) COUNTBLANK
C) COUNTA
D) COUNT
Q.5: MS Word 2007 में प्रिंट प्रीव्यू के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नहीं होता है ?
A) क्विक प्रिंट
B) जूम
C) पेज सेटअप
D) प्रिंट
Q.6: MS Excel के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक वर्कबुक को संदर्भित करता है ?
A) रो का संग्रह
B) सेल का संग्रह
C) वर्कशीट्स का संग्रह
D) कॉलम्स का संग्रह
Q.7: MS Word 2013 में सेव किए गए डॉक्यूमेंट में ________ एक्सटेंशन होता है l
A) .ocx
B) .rtf
C) .docx
D) .dokx
Q.8: इंस्टैंट मैसेजिंग (IM) सेवाएं निम्नलिखित में से किस श्रेणी की सेवाओं में आती हैं ?
A) सूचना पुन:प्राप्ति
B) वर्ल्ड वाइड वेब
C) संचार
D) वेब सेवाएं
Q.9: MS Word 2007 में मैनुअल रूप से अधिकतम कितनी फॉन्ट साइज़ सेट की जा सकती है ?
A) 72
B) 78
C) 1683
D) 1638
Q.10: निम्नलिखित में से कौन सा प्रतीक किसी ई-मेल एड्रेस के दो हिस्सों को अलग करता है ?
A) *
B) @
C) &
D) $
Thanks for attempt SSC Delhi Police Constable Practice Paper in Hindi for the preparation of upcoming online competitive exam.
For More Practice Paper and Delhi Police Study Material : Delhi Police Archives