SSC GD Online Practice Set

SSC Constable GD Online Practice Set for upcoming Exams. Solved Model Paper as per latest syllabus and exam pattern.
Number of Questions : 80
Time : 60 Minutes
Language -Hindi

General Intelligence and Reasoning : Question : 20

Q. 1: एक पासे की तीन भिन्न -भिन्न स्थितिया दर्शाई गई है, ‘2″ दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन सी संख्या होगी ?

  1. 1
  2. 6
  3. 3
  4. 4
Answer
Ans : 3

Q. 2: उस वेन आरेख का चयन करे जो निम्न वर्गों के मध्य संबंध का सर्वश्रेष्ठ निरूपण करता है |

Answer
Ans : 1

Q. 3: गणितीय चिह्ननो के उस संयोजन का चयन करे, जो निम्न समीकरण में * के स्थान पर बाएँ से दायें क्रमिक रूप से रखने पर यह सन्तुलित हो जायेगा ?
24 * 6 * 32 * 4 * 2 * 28
1) \times, -, \div, +, =
2) +, \div, \times, -,  =
3) \div, +, -, \times,  =
4) \div, -, \times, +, =

Answer
3) \div, +, -, \times, =

Q.4: निम्न चार अक्षर समूहों में से तीन के मध्य एक निश्चित प्रकार की समानता है और एक असंगत है| उस असंगत अक्षर समूह का चयन कीजिए |
1) TXBFJ
2) PTXBF
3) NRVZD
4) KORVA

Answer
4) KORVA

Q.5: दिए गए पैटर्न का अध्यन करे और उस संख्या का चयन करे जो इसमें प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आयेगी ?

51265
714105
913?
  1. 102
  2. 120
  3. 126
  4. 135
Answer
Ans 3. 126

Q. 6: दी गई शीट को मोडकर एक घन बनाया जाता है | इस तरह निर्मित धन में, विकल्पों में से कौन सा अक्षर युग्म विपरीत फलकों पर होगा?

  1. Y और K
  2. U और A
  3. K और A
  4. Y और S
Answer
Ans 3. K और A

Q. 7: निम्न वेन आरेख में, ‘आयत’ ‘किसानों’ को निरुपित करता है, ‘वृत्त’ ‘जमींदारो’ को निरुपित करता है और ‘त्रिभुज’ ‘मवेशी-पालको’ को निरुपित करता है| निम्न में से कौन सा विकल्प उन किसानों के समूह को निरुपित करता है जिनके पास मवेशी है, लेकिन भूमि नहीं है ?

  1. G
  2. F
  3. D
  4. C
Answer
Ans : 4. C

Q. 8: निम्नांकित चार आकृतियाँ में से तीन एक निश्चित प्रकार की समानता है और एक असंगत है| उस असंगत आकृति का चयन करे ?

  1. 2
  2. 3
  3. 4
  4. 1
Answer
Ans : 2. 3

Q. 9: उस आकृति का चयन करे जो दी गई आकृति में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आयेगी और पैटर्न को पूर्ण करेगी ?

Answer
Ans : 3

Q. 10: यदि दर्पण को निम्न चित्र के अनुसार ‘PQ’ पर रखा जाए, तो दर्पण में निर्मित सही प्रतिबिंब का चयन कीजिए |

Answer
Ans : 4

Q. 11: निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर दिए गए विकल्पों में से कौन सी संख्या आयेगी ?
19, 43, 90, 183, 368, ?
1) 645
2) 737
3) 719
4) 725

Answer
2) 737 ( 19×2+5 =43, 43×2+4 =90, 90×2+3=183, 183×2+2=368, 368×2+1 = 737)

Q. 12: उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है |
12 : 149 :: 21 : ?
1) 441
2) 406
3) 446
4) 219

Answer
2) 406 ( 12^2+5=149.  \text {same manner},  21^2+5=446)

Q. 13: निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर दिए गए विकल्पों में से कौन सी संख्या आयेगी ?
45, 72, 101, 133, 169, ?
1) 209
2) 210
3) 193
4) 222

Answer
2) 210
Addition of 27, 29, 32, 36, 41 ( gap of 2,3,4,5) 169+41=210

Question 14: एक लड़के की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए सुरेश ने कहा, “वह मेरी मां के इकलौते बेटे का बेटा है।” सुरेश उस लड़के से कैसे संबंधित है?

  1. भाई
  2. चाचा
  3. चचेरा भाई
  4. पिता
Answer
Correct Answer is 4

Question 15: एक निश्चित कोड में, MONKEY को XDJMNL लिखा जाता है। उस कोड में TIGER कैसे लिखा जाता है?

  1. SDFHS
  2. QDFHS
  3. SHFDQ
  4. UJHFS
Answer
Correct Answer is 2
रिवर्स ऑर्डर और फिर प्रत्येक अक्षर को एक कदम पीछे ले जाया जाता है

Question 16: कौन सा /से निष्कर्ष तार्किक और निश्चित रूप से कथन में दी गई जानकारी का अनुसरण करता है / करते है |
कथन :
सभी गेंदे नाव है |
सभी नावें कार है |
निष्कर्ष :
I) कुछ कारे गेंद है |
II) सभी गेंदे कार है |
III) सभी कारे गेंद है |

1) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते है |
2) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते है |
3) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है |
4) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है |

Answer
4) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है |

Question 17: U, V, W, X, Y, और Z केंद्र की और मुँह करके वृत्ताकार इस तरह बैठे है की प्रत्येक आमने-सामने हो| X, Z और V के बीच में है| U, X के बाएं से दूसरा और Y के दाएं से दूसरा है| X के सामने कौन बैठा है ?
1) W
2) Y
3) Z
4) U

Answer
1) W

Question 18: निम्न श्रंखला में अगले पद का चयन करे |
PC, RF, TI, VL, XO, _______
1) YR
2) YQ
3) ZR
4) ZQ

Answer
3) ZR

Question 19: D=3, G=6, FUN =38, PRESIDENT =
1) 100
2) 119
3) 110
4) 101

Answer
4) 101

Question 20: उस संख्या युग्म का चयन करे जो बाकि सब से अलग है |
1) 7 – 345
2) 9- 729
3) 5 – 125
4) 3- 27

Answer
1) 7 – 345 ( others are cube of first number, 7 cube is 343 )

General Knowledge and General Awareness (20 Questions)
SSC GD Sample Paper in Hindi

Question 1: हर्षवर्धन के काल में भारत आने वाले चीनी तीर्थयात्री कौन था?

  1. फाह्यान
  2. हेथिंग
  3. वांग-गाया हुआ
  4. ह्वेन त्सांग
Answer
Correct Answer is 4

Question 2: 1757 में प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला को किसने धोखा दिया?

  1. हैदर अली
  2. मीर कासिम
  3. मीर जाफर
  4. अवध के नवाब
Answer
Correct Answer is 3

Question 3: स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था:

  1. नरेंद्रनाथ दत्त
  2. बटुकेश्वर दत्त
  3. कृष्ण दत्त
  4. सुरेन्द्र दत्त
Answer
Correct Answer is 1

Question 4: राष्ट्रीय संघर्ष के दौरान प्रसिद्ध समाचार पत्र ‘ केसरी ’के संस्थापक संपादक कौन थे?

  1. महात्मा गांधी
  2. जवाहर लाल नेहरू
  3. मुहम्मद इकबाल
  4. लोकमान्य तिलक
Answer
Correct Answer is 4

Question 5: भारतीय मरुस्थल को कहा जाता है?

  1. गोबी
  2. सहारा
  3. थार
  4. अटाकामा
Answer
Correct Answer is 3

Question 6: विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है?

  1. सुंदरवन
  2. ऐमज़ान बेसिन
  3. ग्रीनलैंड
  4. कांगो बेसिन
Answer
Correct Answer is 1

Question 7: नर्मदा नदी का उद्गम निम्नलिखित में से कौन सा है?

  1. सतपुड़ा
  2. ब्रह्मगिरि
  3. अमरकंटक
  4. पश्चिमी घाट की ढलान
Answer
Correct Answer is 3

Question 8: नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

  1. योजना और विकास मंत्री
  2. वित्त मंत्री
  3. प्रधान मंत्री
  4. ग्रामीण और सामुदायिक विकास मंत्री
Answer
Correct Answer is 3

Question 9: किसे “भारत में हरित क्रांति का जनक” कहा जाता है?

  1. एम एस स्वामीनाथन
  2. जवाहर लाल नेहरू
  3. लाल बहादुर शास्त्री
  4. सुंदरलाल बहुगुणा
Answer
Correct Answer is 1

Question 10: संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब शामिल किया गया?

  1. 1975
  2. 1976
  3. 1977
  4. 1979
Answer
Correct Answer is 2

Question 11: रॉकेट किसके सिद्धांत पर काम करता है?

  1. न्यूटन का तीसरा नियम
  2. न्यूटन का पहला नियम
  3. न्यूटन का दूसरा नियम
  4. आर्किमिडीज सिद्धांत
Answer
Correct Answer is 1

Question 12: पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए वाहन में किस दर्पण / लेंस का उपयोग किया जाता हैं?

  1. अवतल लेंस
  2. उत्तल लेंस
  3. उत्तल दर्पण
  4. अवतल दर्पण
Answer
Correct Answer is 3

Question 13: पेट्रोलियम किसका मिश्रण है?

  1. तत्वों
  2. हाइड्रोकार्बन
  3. पॉलिमर
  4. लवण
Answer
Correct Answer is 2

Question 14: निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा जीवित पक्षी है?

  1. मोर
  2. शुतुरमुर्ग
  3. डोडो
  4. तुर्की
Answer
Correct Answer is 2

Question 15: हमारे शरीर में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है?

  1. 226
  2. 206
  3. 256
  4. 236
Answer
Correct Answer is 2

Question 16: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का नाम क्या है?

  1. जॉर्ज वॉशिंगटन
  2. बराक ओबामा
  3. जो बाइडेन
  4. डोनाल्ड ट्रम्प
Answer
Correct Answer is 3

Question 17: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा सीमांकन रेखा किसे कहा जाता है?

  1. रेडक्लिफ रेखा
  2. डूरण्ड रेखा
  3. मेकमोहन रेखा
  4. पाक जलडमरूमध्य
Answer
Correct Answer is 1

Question 18: येन किस देश की मुद्रा है?

  1. चीन
  2. जापान
  3. कोरिया
  4. अमेरिका
Answer
Correct Answer is 2

Question 19: विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

  1. 7 जुलाई
  2. 15 मार्च
  3. 5 जून
  4. 17 जून
Answer
Correct Answer is 3

Question 20: डिस्कवरी ऑफ इंडिया पुस्तक किसने लिखी है?

  1. विक्रम सेठ
  2. सरदार पटेल
  3. महात्मा गांधी
  4. जवाहर लाल नेहरू
Answer
Correct Answer is 4

Current Affairs MCQ for SSC GD – GK Now

Elementary Mathematics ( 20 Questions)
SSC GD Sample Paper in Hindi

Question 1: यदि 5a = 3125, तो 5(a – 3) का मान क्या है:

  1. 25
  2. 125
  3. 625
  4. 1625
Answer
Correct Answer is 1
5a = 3125        5a = 55
 a = 5.
 5(a – 3) = 5(5 – 3) = 52 = 25

Question 2: एक किराने की दुकान की बिक्री लगातार 5 महीने तक 6435 रुपये, 6927 रुपये, 6855 रुपये, 7230 रुपये और 6562 रुपये है। छठवें महीने में उसकी कितनी बिक्री होनी चाहिए ताकि औसत बिक्री 6500 रुपये हो ?

  1. 4991 रुपये
  2. 5991 रुपये
  3. 6001 रुपये
  4. 6991 रुपये
Answer
Correct Answer is 1
Total sale for 5 months = Rs. (6435 + 6927 + 6855 + 7230 + 6562) = Rs. 34009. 
Required sale = Rs. [ (6500 x 6) – 34009 ]
   = Rs. (39000 – 34009)   = Rs. 4991.

Q3. 35 \frac53  में कितने \frac19 शामिल है ?
a) 340
b) 330
c) 350
d) 300

Answer
b) 330

Q4. एक गाँव में 30% लोग शिक्षित है यदि गाँव की कुल जनसंख्या 6600 है तो उसमे अशिक्षित लोगो की संख्या कितनी है ?
a) 1980
b) 4620
c) 2200
d) 3280

Answer
b) 4620

Q.5: एक बाग़ में 15625 पौधों को इस प्रकार लगवाया है | की प्रत्येक कतार में उतने ही पौधे है जितनी कतारों की संख्या है तो प्रत्येक कतार में कितने पौधे है ?
a) 125
b) 85
c) 135
d) 105

Answer
a) 125

Q.6: \frac {x-3}{5} + \frac{x-4}{7} = 6 - \frac{2x-1}{35} तो x = ?
a) 20
b) 18
c) 24
d) 36

Answer
b) 18

Q.7: सचिन तेंदुलकर की 11 पारियों का एक निश्चित औसत है | उसने अपनी 12 वी पारी में 120 रन बनाकर अपने औसत में 5 रन की वृद्धि कर दी तो उसका नया औसत क्या है ?
a) 60
b) 62
c) 65
d) 66

Answer
c) 65 

Q-8: 12 m x 8 m की दीवार मे 3 m x 1.5 m का दरवाजा और 1.5 m x 1.5 m की दो खिड़किया है। दीवार के उस भाग का क्षेत्रफल ज्ञात करे जिस पर रंग किया जा सकता है।

  1. 65 sq. cm
  2. 96 sq. cm
  3. 87 sq. cm
  4. 80 sq. cm
Answer
Correct Answer is 3.

Q-9: तीन संख्याओं का योग 65 है। यदि पहली और दूसरी संख्या का अनुपात 3:4 हैं, और दूसरी व तीसरी संख्या का अनुपात 2:3 हैं, तो दूसरी संख्या कौन सी है ?

  1. 20
  2. 15
  3. 25
  4. 30
Answer
Correct Answer is 1.

Q-10: यदि ? % of 2323 = 1212 है, तो ‘?’ का मान क्या हैं।

  1. 0.75
  2. 7.5
  3. 75
  4. 57
Answer
Correct Answer is 3 .

Q-11: एक निश्चित राशि पर 3 प्रतिशत की ब्याज दर से 2 वर्ष के लिए चक्र्वृध्दि ब्याज रुपए 101.50 होता है। उसी राशि पर समान दर और समान अवधि के लिए साधारण ब्याज कितना होगा।

  1. 90
  2. 98.21
  3. 95.5
  4. 100
Answer
Correct Answer is 4.

Q-12: 42, 48, 65, 35, 55, 49 वर्ष आयु के 6 पुरुषो की आयु का औसत क्या है।

  1. 49
  2. 47
  3. 48
  4. 46
Answer
Correct Answer is 1.

Q-13: ‘A’ पाईप 20 मिनट में एक टैंक खाली कर सकता है | दुसरे पाईप ‘B’ का व्यास पाईप ‘A’ के व्यास से दोगुना है| यदि दोनों ‘A’ और ‘B’ पाईप टैंक से जुड़े है तो टैंक को खाली करने में कितना समय लगेगा ?
1) 6\frac23मिनट
2) 10\frac12 मिनट
3) 25 मिनट
4) 15 मिनट

Answer
1) 6\frac23मिनट

Q-14: कितने वर्षो में , एक धनराशि 5% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर तिगुनी हो जाएगी ?
1) 30 वर्ष
2) 40 वर्ष
3) 25 वर्ष
4) 20 वर्ष

Answer
2) 40 वर्ष

Q-15: एक पहिया 4000 बार परिभ्रमण करके 60 km की दुरी तय करता है| पहिये की त्रिज्या क्या है ?
1) 8.25 m
2) 8 m
3) 2.38 m
4) 4.68 m

Answer
3) 2.38 m
पहिये का एक परिभ्रमण = परिधि = 2 \pi r = \frac {60 \times 1000} {4000} , r= 2.38 m

Q-16: एक ट्रेन 72 km/hrs की रफ़्तार से चल रही है| ट्रेन द्वारा 15 मिनट में कितनी दूरी तय की गई है?
1) 27 km
2) 28 km
3) 18 km
4) 36 km

Answer
3) 18 km

Q-17: राजेश और हरीश मिलकर एक काम को 15 दिन में पूरा कर सकते है| राजेश, हरीश से दोगुना तेज काम करता है| हरीश अकेला यह काम कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?
1) 30 दिन
2) 25 दिन
3) 20 दिन
4) 45 दिन

Answer
4) 45 दिन
एक दिन का काम राजेश -2 और हरीश -1 = कुल 3
15 दिन का काम = 15 x3 = 45
हरीश 45 काम करेगा 45 दिन में ( हरदिन 1 काम की दर से)

निम्नलिखित ग्राफ को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए

Q.18: 2015 में घाटे की तुलना में 2019 में घाटे में प्रतिशत वृद्धि कितनी थी?
a) 200%
b) 100%
c) 150%
d) 2100%

Answer
b) 100%
4200-2100 = 2100,
% Increase = \frac{2100}{2100}x100

Q.19: निम्नलिखित में से किस वर्ष में, घाटे की प्रतिशत वृद्धि उसके पिछले वर्ष की तुलना में सबसे अधिक थी?
a) 2018
b) 2016
c) 2019
d) 2014

Answer
d) 2014

Q.20: वर्ष 2015 तथा वर्ष 2018 में व्यापर घाटे का अनुपात कितना था ?
a) 7:12
b) 12:7
c) 9:12
d) 12:9

Answer
a) 7:12
2100:3600 = 7:12

Hindi Language ( 20 Questions) : SSC GD Sample Paper

Q-1: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करे |
तुम्हारी बातों का कोई प्रमाण नहीं है|
1) सत्य
2) साक्ष्य
3) उदाहरण
4) तर्क

Answer
2) साक्ष्य

Q-2: ‘रूह कॉपना ‘ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
1) बहुत निडर
2) बहुत डरना
3) बहुत काँपना
4) बहुत सर्दी लगना

Answer
Correct Answer is 2.

Q3. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करे “जान हथेली पर रखना” मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है|
a) सुविधाजनक कार्य करना
b) जान को हथेली के उपर रखना
c) जीवन को संकट में डालना
d) जान कीमती होना

Answer
c) जीवन को संकट में डालना

Q.4: दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें|
महादेव
a) ब्रह्मा
b) कृष्ण
c) विष्णु
d) शंकर

Answer
d) शंकर

Q.5: दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये |
काम से जी चुराने वाला
a) कर्मठ
b) मेहनती
c) कामचोर
d) निर्लज्ज

Answer
c) कामचोर

Q.6: दिए गए शब्द का विलोम चुने |
शोक
a) हर्ष
b) दुर्भाग्य
c) सौभाग्य
d) दुख

Answer
a) हर्ष

Q.7: सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करे|
a) अतिथीगृह
b) अतिथिगृह
c) अतिथिग्रह
d) अतीथिगृह

Answer
b) अतिथिगृह

Q.8: इनमे से कौनसा संधि विच्छेद सही नहीं है ?
A. रमेश = राम + ईश
B. नागेश = नाग + ईश
C. सुरेश = सुर + ईश
D. महेश =महा +ईश

Answer
Ans: A

Q.9: विषाद शब्द का विपरीतार्थक शब्द है ?
A. वरदान
B. आह्लाद
C. मृत्यु
D. स्तुति

Answer
Ans: B

Q.10: किरण का पर्यावाची शब्द नही है ?
A. अंशु
B. रश्मि
C. प्रकाश
D. मयूँख

Answer
Ans: C

Q.11: पंचवटी निम्नलिखित में से किसकी रचना हैं ?
A . जयशंकर प्रसाद
B . मैथिलि शरण गुप्त
C . रामधारी सिंह दिनकर
D . महादेवी वर्मा

Answer
Ans : B

Q.12: कौन सा वाक्य अशुद्ध हैं ?
A. सारे देश भर में यह बात फैल गयी
B. यह कैसे संभव है
C. सप्रमाण उत्तर दीजिए
D. तुम वापस आओ

Answer
Ans: A

Q. 13: पुस्तकालय में कौन सी संधि हैं ?
a) विसर्ग संधि
b) दीर्घ संधि
c) गुण संधि
d) यण संधि

Answer
b) दीर्घ संधि

Q. 14: कमल का पर्यावाची शब्द हैं ?
a) अरविंद
b) मदन
c) मयंक
d) अचल 

Answer
a) अरविंद

Q. 15: दिए गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये |
जो कभी बूढ़ा न हो
a) अजर
b) अमर
c) अमृत
d) असूर

Answer
a) अजर

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

प्रदूषण आज के समय का सबसे बड़ा_______ (1) है । प्रदूषण के बढ़ने से धरती पर बहुत सी_______ (2) पैदा हो गयीं जिसे समय रहते न________ (3) गया तो वो दिन दूर नहीं जब धीरे- धीरे सब खतम हो जायेगा । प्रदूषण के तत्त्व_________ (4) द्वारा उत्पन्न किये गये पदार्थ या वेस्ट मटेरियल होते हैं जो प्राकृतिक संसाधन जैसे कि वायु , जल और भूमि आदि को प्रदूषित करते हैं । प्रदूषण जहरीली गैस , कीटनाशक , शाकनाशी , ध्वनि , कार्बनिक मिश्रण , रेडियोधर्मी________ (5) हो सकते हैं ।

Q. 16: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) अभिशाप
b) सफलता
c) सफलता
d) कर्तव्य

Answer
a) अभिशाप

Q. 17: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) घटनाए
b) समस्याए
c) कथाए
d) उम्मीदे

Answer
b) समस्याए

Q. 18: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) रोका
b) बढ़ाया
c) लगाया
d) उठाया

Answer
a) रोका

Q. 19: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) पेंड़ो
b) नदियों
c) मनुष्यों
d) पहाड़ो

Answer
c) मनुष्यों

Q. 20: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) पदार्थ
b) विचार
c) हथियार
d) यथार्थ

Answer
a) पदार्थ

Thanks for attempt SSC GD Online Practice Set in Hindi.

More SSC GD Online Practice in Hindi

SSC GD Sample Practice Set in Hindi – Start Now

SSC GD Mock Test – topic wise – Start Now

SSC GD online practice Set 2 – Start Now

SSC GD online practice Set 3 – Start Now

SSC GD online practice Set 4 – Start Now

SSC GD online practice – Mock Test 1- Start Now

SSC GD online practice – Mock Test 2- Start Now


7 thoughts on “SSC GD Online Practice Set”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top