Uttar Pradesh Police Sub-Inspector (UP SI) Exam Practice Paper in Hindi includes 160 questions for preparation of upcoming exam. The practice set prepared based on the previous notification. This practice set includes 40-40 Objective MCQs from following topics :
- GENERAL HINDI – सामान्य हिंदी
- BASIC LAW – CONSTITUTION AND GENERAL KNOWLEDGE – मूल कानून – संविधान और सामान्य ज्ञान
- NUMERICAL AND MENTAL ABILITY TEST – संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण
- MENTAL APTITUDE – INTELLIGENCE -TEST OF REASONING – मानसिक योग्यता – बुद्धि – तर्क की परीक्षा
UP Police SI Practice Paper in Hindi
सामान्य हिन्दी
प्रश्न 1 : आत्मा व परमात्मा का गुप्त विलास _________ है ?
a) रहस्य वाद
b) छायावाद
c) रीतिवाद
d) प्रयोगवाद
प्रश्न 2 : सूरदास भगवान _________ के उपासक थे ?
a) राम
b) विट्ठलदास
c) कृष्ण
d) वामन
प्रश्न 3 : महाभारत एक ___________हैं ?
a) महाकाव्य
b) गतिकाव्य
c) चम्पू काव्य
d) वृहद्काव्य
प्रश्न 4 : ‘ईट से ईट बजाना’ मुहावरे का सही अर्थ हैं ?
a) कठोर वार करना
b) दोष लगाना
c) बर्बाद कर देना
d) विपत्ति की आशंका होना
प्रश्न 5 : ‘इति + आदि ‘ = इत्यादि में कौन सी सन्धि हैं ?
a) यण सन्धि
b) गुण सन्धि
c) दीर्घ सन्धि
d) अयादि सन्धि
प्रश्न 6 : व्यंजन सन्धि का उदाहरण हैं ?
a) सदैव
b) मनोरथ
c) निर्गुण
d) सदाचार
प्रश्न 7 : केदारनाथ अग्रवाल को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
a) अपूर्वा
b) फूल नहीं रंग बोलते हैं
c) गुलमेहंदी
d) नींद के बादल
प्रश्न 8 : निम्न में से सर्वनाम शब्द कौन – सा हैं ?
a) रोग
b) कौन
c) नींद
d) सफाई
प्रश्न 9 : सरस्वती का पर्यायवाची नहीं हैं ?
a) भारती
b) शारदा
c) वीणापाणि
d) हंस
प्रश्न 10 : यथाशक्ति में कौन – सा समास हैं ?
a) तत्पुरुष
b) कर्मधारय
c) द्वन्द्व
d) अव्ययीभाव
प्रश्न 11 : व्युत्पत्ति के विचार से शब्दों के कितने भेद हैं ?
a) दो
b) आठ
c) चार
d) तीन
प्रश्न 12 : इनमे से कौन – सी बोली ‘आकार ‘ बहुला हैं ?
a) ब्रजभाषा
b) गढवाली
c) कौरवी
d) भोजपुरी
प्रश्न 13 : अलंकार के मुख्यतः माने जाने वाले ‘भेदों’ की संख्या हैं ?
a) पांच
b) दो
c) चार
d) सात
प्रश्न 14 : ” नहि पराग नहि मधुर मधु, विकास यहि काल |”
में अलंकार हैं ?
a) छेकानुप्रास
b) श्लेष
c) अन्योक्ति
d) रूपक
प्रश्न 15 : इनमे से वारकरी सांप्रदाय के प्रवर्तक कौन हैं ?
a) कबीरदास
b) ज्ञानेश्वर
c) एकनाथ
d) देवनाम
प्रश्न 16 : ‘कामयानी’ प्रमुख रचना हैं ?
a) पुष्पदन्त की
b) पन्त की
c) मलूकदास की
d) जयशंकर प्रसाद की
प्रश्न 17 : चितरंजन का विलोम शब्द हैं ?
a) शाश्वत
b) नश्वर
c) पुरातन
d) अनश्वर
प्रश्न 18 : ‘मलबे का मालिक ‘ कहानी के रचनाकार इनमे से कौन हैं ?
a) मोहन राकेश
b) दूधनाथ सिंह
c) ज्ञानरंजन
d) राजेन्द्र यादव
प्रश्न 19 : इनमे से किस वाक्य में अर्धविराम का प्रयोग हुआ हैं ?
a) जब राम आया, श्याम सो रहा था
b) शाबाश !इसी तरह आगे बढ़ते रहों |
c) आलस्य मनुष्य का शत्रु हैं ; इससे दूर रहो |
d) मैने किताब पढ़ी हैं |
प्रश्न 20 : भारत में संवैधानिक रूप से हिंदी का क्या स्वरूप हैं ?
a) राष्ट्रभाषा
b) विश्वभाषा
c) राजभाषा
d) मातृभाषा
प्रश्न 21 : इनमे से कौन – सा शब्द ‘एकल’ का तद्भव शब्द हैं ?
a) अकल
b) अकिल
c) अकेला
d) कोई नहीं
प्रश्न 22 : सृजन का विलोम शब्द हैं |
a) संहार
b) दुर्जन
c) प्राक्रतिक
d) बनावट
प्रश्न 23 : नीचे दिये शब्द युग्म मे कौन – सा त्रुटिपूर्ण हैं ?
a) अनुग्रह – आग्रह
b) अनन्त – सान्त
c) जड – चेतन
d) आकृष्ट – विकृष्ट
प्रश्न 24 : किनके नाम अधिकतर पुल्लिंग होते हैं ?
a) तिथियों के
b) भाषाओं के
c) नदियों के
d) दिनों के
प्रश्न 25 : ‘चंद्रोदय’ मे कौन – सी संधि हैं ?
a) दीर्घ
b) वृद्धि
c) गुण
d) यण
प्रश्न 26 : इनमे से ‘अनभिज्ञ’ शब्द का विलोम कौन – सा हैं ?
a) अज्ञ
b) भिज्ञ
c) अविज्ञ
d) अभिज्ञ
प्रश्न 27 : निम्न मे से कौन विशेषण हैं ?
a) कंगूरा
b) कुडांग
c) कृषि
d) खिलाडी
प्रश्न 28 : निम्न मे गुणवाचक शब्द कौन – सा हैं ?
a) पांच
b) राम – श्याम
c) सेव्य
d) सुंदर
प्रश्न 29 : इनमे से कौन ‘अमृत’ का पर्यायवाची नहीं हैं ?
a) सोम
b) पीयुष
c) सुरा
d) सुधा
प्रश्न 30 : ‘श ‘ ध्वनि का उच्चारण – स्थान इनमे से कौन – सा हैं ?
a) दन्त्य
b) ओष्ठ्य
c) मूर्धन्य
d) तालव्य
प्रश्न : अनुच्छेद पढकर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए : 31 से 33 तक
हम लोग जब हिंदी की सेवा करने की बात सोचते हैं , तो प्राय : भूल जाते हैं की यह लाक्षणिक प्रयोग हैं हिंदी की सेवा का अर्थ हैं उस मानव समाज की सेवा, जिसके विचारों के आदान – प्रदान का माध्यम हिंदी हैं | मनुष्य ही बड़ी चीज हैं भाषा उसी की सेवा के लिए हैं साहित्य – द्रष्टि का भी यही अर्थ हैं| जो साहित्य अपने – आप के लिए लिखा जाता हैं उसकी क्या कीमत हैं ,मैं नहीं कह सकता, परन्तु जो साहित्य मनुष्य समाज को रोग – शोक , दारिद्य , अज्ञान तथा परमुखापेक्षिता से बचाकर उसमे आत्मबल का संचार करता हैं , वह निश्चय ही अक्षय निधि हैं |
प्रश्न 31 :’अक्षय निधि’ का अर्थ कौन -सा हैं?
a) किसी का नाम
b) कभी खत्म ना होने वाली संपत्ति
c) बिना क्षय रोग
d) रोग – रहित निधि
प्रश्न 32 : ‘परमुखापेक्षिता’ से तात्त्पर्य क्या हैं ?
a) दूसरों से आशा रखना
b) पराये सुख की अपेक्षा करना
c) ईश्वर का सुख
d) पराया सुख अच्छा लगना
प्रश्न 33 : इनमे से कौन – सा शब्द ‘ स्त्रीलिंग नहीं हैं ?
a) हिंदी
b) प्रयोग
c) सेवा
d) भाषा
प्रश्न 34 : ‘निर्गुण’ शब्द में से कौन – सी संधि हैं ?
a) विसर्ग संधि
b) व्यंजन संधि
c) इनमे से कोई नहीं हैं
d) स्वर संधि
प्रश्न 35 : कौन -सा वर्ण उच्चारण की द्रष्टि से दंत्य नहीं हैं ?
a) न
b) त
c) ट
d) द
प्रश्न 36 : ‘अत्युक्ति’ शब्द में उपसर्ग कौन – सा हैं ?
a) अधि
b) ऊत
c) दूर
d)अति
प्रश्न 37 : हिन्दी काव्य – रसों की कुल संख्या हैं ?
a) ग्यारह
b) दस
c) नौ
d) आठ
प्रश्न 38 : सज्जनों की संगति ही _________ कहलाती हैं ?
a) संगती
b) सत्संगति
c) कुसंगति
d) विसंगति
प्रश्न 39 : माली आवत देखकर ,___________ करी पुकार |
a) कलियन
b) कमलिनी
c) नन्दिनी
d) विभावरी
प्रश्न 40 : बीजक __________ की रचना हैं |
a) कबीर
b) सूर
c) मीरा
d) रैदास
मूल कानून – संविधान और सामान्य ज्ञान
प्रश्न 1 : इस अधिनियम के कौन – से प्रावधान के आधीन सेवा प्रदाता के रूप में राज्य सरकार के साथ पंजीकरण कराया जा सकता हैं ?
a) धारा 8
b) धारा 9
c) धारा 10
d) धारा 11
प्रश्न 2 : भारतीय संविधान मे मूल कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया हैं ?
a) अमेरिका
b) सोवियत संघ
c) आस्ट्रेलिया
d) चीन
प्रश्न 3 : घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण आधिनियम , 2005 की कौन – सी धारा के अंतर्गत ‘घरेलू हिंसा ‘ को पारिभाषित किया गया हैं ?
a) धारा 2
b) धारा 3
c) धारा 4
d) धारा 5
प्रश्न 4 : भारत में कागज के सबसे अधिक कारखाने कहाँ स्थित हैं ?
a) कानपुर
b) झारखण्ड
c) प. बंगाल में
d) आगरा
प्रश्न 5 : पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी ?
a) अमृतसर रावलपिंडी
b) लाहौर
c) पेशावर
d) रावलपिंडी
प्रश्न 6 : क्या मोबाइल फोन को साइबर ला में परिभषित किया गया हैं ?
a) हाँ
b) नहीं
c) सरकार जोड़ने का प्रयास कर रही हैं
d) उक्त्त मे से कोई नहीं
प्रश्न 7 : भारत का प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र कहाँ हैं ?
a) पंतनगर
b) कानपुर
c) लुधियाना
d) पुडुचेरी
प्रश्न 8 : फ्रक्टोस होता हैं ?
a) फलों की सुगंध
b) फूलों में सुगंध
c) फलों का मीठापन
d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 9 : लाख किससे बनाई जाती हैं ?
a) एक पेड़ से
b) एक कीट से
c) एक बिल्ली से
d) एक कस्तूरी उन्दुर से
प्रश्न 10 : विश्व का सबसे लम्बा पौधा कौन – सा हैं ?
a) यूकेलिप्टस
b) टेरीकार्पस
c) पाॅलीएल्थिया
d) रेडवुड
प्रश्न 11 :’चक्रवात ‘ किसके कारण आता हैं ?
a) निम्न दाब
b) उच्च दाब
c) निम्न तापमान
d) उच्च घन्त्त्व
प्रश्न 12 : डोलोमाईट क्या हैं ?
a) अवसादी शैल
b) वितलीय शैल
c) आग्नेय शैल
d) कायांतरित शैल
प्रश्न 13 : भूमध्य सागर और किस सागर को स्वेज नहर जोडती हैं ?
a) कैस्पियन सागर
b) उत्तरी सागर
c) बाल्टिक सागर
d) लाल सागर
प्रश्न 14 : वोल्गा कहाँ की नदी हैं ?
a) यूरोप
b) चीन
c) आस्ट्रेलियाँ
d) जापान
प्रश्न 15 : पाँचवी बौद्ध परिषद का आयोजन किसने किया था ?
a) अशोक
b) कनिष्क
c) हर्ष
d) बिन्दुसार
प्रश्न 16 : महाभाष्य किसने लिखा था ?
a) गर्गी ने
b) मनु ने
c) बाण ने
d) पंतजलि ने
प्रश्न 17 : गुप्त वंश किस वर्ष से शुरू हुआ ?
a) 319 ईसवी
b) 600 ईसवी
c) 78 ईसवी
d) 57 ई . पू .
प्रश्न 18 : आरम्भ और अतं की रेखाओं का संरेखन किस प्रकार व्यक्त किया जाता हैं ?
a) दन्तूरता
b) औचित्य
c) अभिलेख
d) कुंड (फांट)
प्रश्न 19 : भारत के किस राज्य में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम लागू नहीं हैं ?
a) उत्तर प्रदेश
b) कर्नाटक
c) जम्मू – कश्मीर
d) आन्ध्र प्रदेश
प्रश्न 20 : कैरोटिन प्रोटीन कहाँ पाया जाता हैं ?
a) बांलों में
b) उंगली के नाखुनो में
c) हाथों में
d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 21 : छह वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए प्रारंभिक बचपन की देख भाल और शिक्षा का प्रावधान ____________ के तहत प्रदान किया जाता हैं ?
a) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 45
b) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 48
c) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 50
d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44
प्रश्न 22 : भारत में निम्नलिखित मे से कौन – सा राज्य, अरहर (तूर ) का प्रमुख उत्पादक हैं ?
a) सिक्किम
b) केरल
c) तमिलनाडु
d) महाराष्ट्र
प्रश्न 23 : जीएसटी परिषद के पदेन सचिव के रूप में निम्नलिखित मे से कार्य कौन करता हैं ?
a) केन्द्रीय वित्त सचिव
b) केन्द्रीय वित्त मंत्री
c) प्रधान आर्थिक सलाहकार
d) केंद्रीय राजस्व सचिव
प्रश्न 24 : स्काइप की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
a) 1995
b) 2010
c) 2000
d) 2003
प्रश्न 25 : राजस्थान के पारंपरिक ‘स्ट्रिंग पपेट ‘ को ___________ के रूप में जाना जाता हैं |
a) बोम्मलट्ठम
b) गोम्ब्येट्टा
c) कठपुतली
d) रावण छाया
प्रश्न 26 : निम्नलिखित में से किस संस्था के पास राज्य विधान सभा के उपचुनावो के संबंध में अधिसूचना जारी करने का अधिकार हैं ?
a) भारत निर्वाचन आयोग
b) केन्द्रीय ग्रह मंत्रालय
c) राज्य के राज्यपाल
d) राज्य निर्वाचन आयोग
प्रश्न 27 : भारत ने _______________ वर्ष में अपना राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू किया |
a) 1947
b) 1972
c) 1980
d) 1952
प्रश्न 28 : निम्नलिखित मे से कौन – सी एक अधातु हैं , जो सामान्य तापमान पर द्रव अवस्था में रहती हैं ?
a) क्लोरीन
b) फाॅस्फोरस
c) हीलियम
d) ब्रोमीन
प्रश्न 29 : वह व्यक्ति जिसके द्वारा आयकर अधिनियम, 1961 के तहत कोई कर या कोई अन्य राशि देय होती हैं , वह _______________ कहलाता हैं |
a) एक नागरिक
b) एक आदाता
c) एक निर्धारिती
d) एक लेन – देन करने वाला
प्रश्न 30 : सती प्रथा को किस वर्ष में अवैध घोषित किया गया था ?
a)1834
b) 1829
c) 1729
d) 1727
प्रश्न 31 : केन्द्रीय पुलिस इकाई ,”CRPF(सी आर पी एफ़)” का पूर्ण रूप क्या हैं ?
a) सेंट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स
b) सेंट्रल रिस्क प्लानिंग फ़ोर्स
c) सेन्ट्रल रेंज पुलिस फ़ोर्स
d) सेंट्रल रेवेन्यू प्रोसेसिंग फ़ोर्स
प्रश्न 32 : किस संविधान संशोधन अधिनियम ने राष्ट्रीय आपातकाल में शब्द ‘आंतरिक अशांति ‘ के स्थान पर ‘सशस्त्र विद्रोह ‘ को प्रतिस्थपित कर दिया हैं ?
a) 43 वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1977
b) 42 वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1976
c) 44 वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम , 1978
d) 38 वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1975
प्रश्न 33 : ‘किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ‘ उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित मे से किस जिले में स्थित हैं ?
a) लखनऊ
b) आगरा
c) वारणसी
d) अलीगढ़
प्रश्न 34 : निम्नलिखित मे से किस खनिज की कमी को ‘हाइपोकलिमिया’ के नाम से भी जाना जाता हैं ?
a) फ्लोराइड
b) पोटैशियम
c) आयरन
d) काॅपर
प्रश्न 35 : प्रसिद्ध ग्रंथ ‘अर्थशास्त्र’ किसने लिखा था ?
a) भरत मुनि
b) व्यास
c) विश्वामित्र
d) चाणक्य
प्रश्न 36 : निम्नलिखित मे से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ‘नरमदल’ के नेता थे ?
a) बाल गंगाधर तिलक
b) फिरोजशाह मेहता
c) बिपिन चन्द्र पाल
d)अरबिंदो घोष
प्रश्न 37 : किस देश की हॉकी टीम ने पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 जीती?
a) चीन
b) मलेशिया
c) कोरिया
d) भारत
प्रश्न 38: ओणम भारत के किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है?
a) तमिलनाडु
b) कर्नाटक
c) केरल
d) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 39: प्रतिवर्ष हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त
(b) 26 जनवरी
(c) 14 सितंबर
(d) 2 अक्टूबर
प्रश्न 40 :पहली नमो भारत रैपिड रेल किन शहरों को जोड़ती है?
a) दिल्ली और मुंबई
b) अहमदाबाद और भुज
c) कोलकाता और चेन्नई
d) बेंगलुरु और हैदराबाद
संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण
प्रश्न 1 : 20 लड़कियों के एक ग्रुप की औसत आयु 15 वर्ष हैं तथा 25 लडकों के एक दुसरे ग्रुप की औसत आयु 24 वर्ष हैं दोनों को मिलाने से बने ग्रुप की औसत आयु होगी
a) 19.5 वर्ष
b) 20 वर्ष
c) 21.5 वर्ष
d) 21 वर्ष
प्रश्न 2 : एक पाइप किसी पानी के टैंक को एक अन्य पाइप की तुलना में तीन गुनी तेजी से भरता हैं |यदि दोनों पाइप मिलकर खाली टैंक को पूरा भरने में 36 मिनट का समय लेते हैं तो धीमी गति से भरने वाला पाइप कितना समय लेगा ?
a) 1 घंटा 21 मिनट
b) 1 घंटा 48 मिनट
c) 2 घंटे
d) 2 घंटे 24 मिनट
प्रश्न 3 : बराबर हैं
a) 1
b)
c)
d) 10
प्रश्न 4 : यदि 15 पुस्तकों का क्रय मूल्य 20 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो हानि की प्रतिशतता होगी ?
a) 16
b) 20
c) 24
d) 25
प्रश्न 5 : यदि 8 सेमी आधार वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल उतना ही हो जितना की एक 8 सेमी त्रिज्याय वाले वृत्त का , तो त्रिभुज का संगत शीर्ष लम्ब (सेमी. में ) होगा ?
a) 12
b) 20
c) 16
d) 32
प्रश्न 6 : चार पात्रों के मिश्रणों मे दूध तथा पानी क्रमश : 5 : 3, 2 : 1, 3 : 2 तथा 7 : 4 के अनुपात में हैं किस पात्र में पानी के सापेक्ष दूध की मात्रा सबसे कम हैं ?
a) पहले
b) दूसरे
c) तीसरे
d) चौथे
प्रश्न 7 : स्टेशनों पर रुकने के समय को सम्मिलित करने पर किसी रेलगाड़ी की चाल 28 किमी /घं पायी गयी जबकि स्टेशनों पर रुकने के समय को हटाकर चाल 42 किमी/घं पायी गयी औसतन प्रति घंटा कितने समय के लिए रेलगाड़ी स्टेशनों पर रुकी ?
a) 14 मिनट
b) 6 मिनट
c) 10 मिनट
d) 20 मिनट
निर्देश (प्रश्न 8 से 11 तक ) : यहाँ दिया गया पाई चार्ट एक प्रकाशक द्वारा किसी पुस्तक के उत्पादन तथा बिक्री के सिलसिले में किए गए विभिन्न व्ययों को प्रदर्शित करता हैं पाई चार्ट का अध्ययन कीजिए तथा इस आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ?
प्रश्न 8 : जिल्द परिव्यय तथा विज्ञापन परिव्यय के त्रिज्या खण्डो के केन्द्रीय कोणों की मापों का अंतर हैं ?
a) 180
b) 90
c) 18
d) 0
प्रश्न 9 : यदि छपाई पर व्यय 17500 रु. हुआ हो भुगतान की गयी रायल्टी हैं ?
a) 8750
b) 7500
c) 6300
d) 3130
प्रश्न 10 : ‘छपाई व्यय’ के लिए त्रिज्या खण्ड के केन्द्रीय कोण की माप हैं ?
a) 126
b) 70
c) 63
d) 35
प्रश्न 11 : विविध व्यय कागज पर किए गये व्यय के कितने प्रतिशत के बराबर हैं ?
a) 4
b) 10
c) 40
d) 44
प्रश्न 12 : A : B = 3 : 9, B : C = 4 : 5 तो A : B : C क्या होगा ?
a) 4 : 12 : 15
b) 12 : 4 : 15
c) 15 : 4 : 12
d) 15 : 12 : 4
प्रश्न 13 : में सबसे बड़ी संख्या हैं ?
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 14 : एक धनात्मक भिन्न के अंश तथा हर का योगफल 11 हैं यदि अंश तथा हर दोनों में 2 जोड़ दिया जाए , तो भिन्न में की वृद्धि हो जाती हैं | भिन्न के अंश और हर में अंतर हैं ?
a) 5
b) 3
c) -1
d) 9
प्रश्न15 : दो पात्रों A तथा B में क्रमशः 4 : 3 और 5 : 3 के अनुपात में अम्ल तथा जल हैं, तो इन मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाए की पात्र C में मिलने वाले नए मिश्रण में अम्ल तथा 3 : 2 के अनुपात में हों ?
a) 5 : 8
b) 7 : 8
c) 7 : 5
d) 4 : 7
प्रश्न 16 : 96.542 रु. को 50 लोगों में समानत: बांटी गई, तो प्रत्येक को कितनी राशि मिलेगी ?
a) 1950 रु
b) 1930.84 रु
c) 1903.3 रु
d) 1900 रु
प्रश्न 17 : में से एक संख्या का वर्ग घटाने पर उत्तर 2583आता हैं | वह संख्या क्या हैं ?
a) 2601
b) 51
c) 2401
d) 3201
प्रश्न 18 : एक वर्गाकार प्लाॅट का क्षेत्रफल एक आयताकार प्लाॅट के क्षेत्रफल से दो गुना हैं | आयताकार प्लाॅट की लंबाई 36 मीटर हैं और वर्गाकार प्लाॅट का क्षेत्रफल 1764 वर्ग मीटर हैं | आयताकार प्लाॅट की चौड़ाई क्या हैं ?
a) 24.5 मीटर
b) 20 मीटर
c) 15.5 मीटर
d) 20.5 मीटर
प्रश्न 19 : 7 वर्ष पूर्व , A तथा B की आयु (वर्षों में ) 4 : 5 के अनुपात में थी तथा 7 वर्ष के बाद वे 5 : 6 के अनुपात में होगी | B की वर्तमान आयु हैं ?
a) 56 वर्ष
b) 63 वर्ष
c) 70 वर्ष
d) 77 वर्ष
प्रश्न 20 : का मान हैं ?
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 21 : 50 छात्रों की एक कक्षा में 18 ने संगीत लिया हैं , 26 ने कला तथा 2 ने कला और संगीत दोनों लिया हैं कक्षा में कितने छात्रों ने न संगीत और न कला लिया हैं ?
a) 6
b) 8
c) 16
d) 24
प्रश्न 22 : 12 कुर्सियों और 15 मेजों की लागत 58,968 रु. हैं | 4 कुर्सियों और 5 मेजों की लागत कितनी हैं ?
a) 19,656 रु.
b) 29,484 रु.
c) 39,312 रु.
d) 40,312 रु.
प्रश्न 23 : शालिनी को एक परीक्षा में 625 में से 436 अंक मिलते हैं परीक्षा मे उसे लगभग कितने प्रतिशत अंक मिले ?
a) 83%
b) 65%
c) 82%
d) 70%
प्रश्न 24 : निम्न मे से कौन -सी संख्या परिमेय नहीं हैं ?
a) 0.36
b) 0.132
c)
d) 0.16916991…….
प्रश्न 25 : दी गई श्रंखला में कौन सा एक पद गलत हैं ?
3, 7, 17, 41, 85, 179
a) 17
b) 85
c) 179
d) 41
प्रश्न 26 : 3600 के 50% के 40% के 30% के 20% का मान ज्ञात कीजिए |
a) 47.2
b) 45.2
c) 41.2
d) 43.2
प्रश्न 27 : तीन संख्याएँ 19 : 21 : 23 के अनुपात में हैं |यदि तीसरी संख्या के तीन गुना और पहली तथा दूसरी संख्या के योगफल के बीच अंतर 841हैं , तो पहली और तीसरी संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए |
a) 116
b) 136
c) 146
d) 126
निम्नलिखित बार – चार्ट और दिए गए डेटा का अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दे :
प्रश्न 28 : वर्ष 2006 से 2009 तक टी- शर्ट बेचने वाली 3 अलग -अलग कंपनियों की बिक्री दी गई हैं | 2009 में बेचीं गई ब्रांड Z की टी – शर्ट, ब्रांड Y टी शर्ट की कुल बिक्री का कितना प्रतिशत हैं ? (दो दशमलव तक )
a) 27.56 %
b) 52.56 %
c) 20.85 %
d) 29.27 %
प्रश्न 29 : यदि , 8 जून , 2037 रविवार है तो 8, जून , 2036 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
a) सोमवार
b) शनिवार
c) शुक्रवार
d) मंगलवार
प्रश्न 30 : 571110152 को 9 से विभाजित करने पर प्राप्त शेषफल ज्ञात कीजिए |
a) 7
b) 9
c) 11
d) 5
प्रश्न 31 : उन सभी 3 – अंकीय संख्याओं का योगफल ज्ञात कीजिए 12 से विभाजित किए जाने पर शेषफल 5 रहता हैं |
a) 70655
b) 40774
c) 40875
d) 60544
प्रश्न 32 : 150 विद्यार्थीयों की एक कक्षा में , जहाँ लड़कियों की संख्या लड़कों से दोगुनी हैं , एक लड़का शीर्ष से 40 वे रैंक पर हैं | यदि 30 लड़कियां उस लड़के से आगे हैं , तो उस लड़के के बाद की रैंक में लड़कों की संख्या कितनी है ?
a) 30
b) 20
c) 10
d) 40
प्रश्न 33 : 10 आकड़ों का औसत 57. 5 हैं | इसमें पहले 3 आकड़ों का औसत 52 और अगले 4 आकड़ों का औसत 62 हैं यदि 8 वां आकड़ा 9 वें आंकड़े से 7 कम हैं और 10 वें आकड़े से भी 5 कम हैं , तो आठवां आंकड़ा ज्ञात कीजिए ?
a) 51
b) 55
c) 57
d) 53
प्रश्न 34 : गुणोत्तर श्रेणी (G.P) का योग ज्ञात कीजिये :
1/5,1/25, 1/125, 1/625, ……..n पदों तक |
a) 3/4(1-(1/5n))
b) 1/4(1-(1/5n))
c) (1-(1/5n))
d) 4/5(1-(1/5n))
प्रश्न 35 : 20% की छूट के बाद मेज का विक्रय मूल्य Rs. 28800 हैं | यदि क्रय मूल्य, अंकित मूल्य का 60% हैं, तो क्रय मूल्य क्या हैं ? (Rs. में )
a) 21500
b) 21400
c) 21300
d) 21600
प्रश्न 36 : वर्ष 2016 में उत्पादित एनालाॅग घड़ियों और वर्ष 2020 में उत्पादित डिजिटल घड़ियों के बीच का अनुपात ज्ञात कीजिए |
a) 19 : 8
b) 4 : 9
c) 8 : 19
d) 5 : 7
प्रश्न 37 : एक बाल्टी में द्रव A और B का अनुपात 16 : 17 हैं | मिश्रण से 132 लीटर को निकालकर उसे 132 लीटर द्रव B से भर दिया जाता हैं | अब अनुपात बदलकर 5 : 6 हो जाता हैं | प्रारम्भ मे द्रव B की मात्रा ज्ञात कीजिए | (लीटर में )
a) 1188
b) 988
c) 1288
d) 1088
प्रश्न 38 : 4 अंको की सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए , जिसे 10, 15, 20, 25, 30 से विभाजित करने पर शेषफल 9 रहता हैं |
a) 1209
b) 1059
c) 1150
d) 1200
प्रश्न 39 : 600 तक कितनी संख्याएँ , 3 और 7 दोनों से विभाज्य हैं ?
a) 29
b) 28
c) 39
d) 56
प्रश्न 40 : एक व्यक्ति ने क्रमश: 12.5% और 15% के साधारण ब्याज पर दो अलग-अलग A और B योजनाओं में Rs. 31500 को विभजित करके निवेश किया |यदि 2 वर्षों में अर्जित साधारण ब्याज की कुल राशि Rs. 8900 हैं, तो योजना A में निवेश की गई राशि कितनी थी ? (Rs.में )
a) 13000
b) 12000
c) 11000
d) 10000
मानसिक योग्यता – बुद्धि – तर्क की परीक्षा (REASONING)
प्रश्न 1 : V, जो सबसे बाई ओर हैं , वह 10 स्थान दाई ओर चलता हैं और वे दोनों दाएँ छोर पर पहुंचता हैं पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं?
a) 11
b) 12
c) 9
d) 10
प्रश्न 2 : यदि निम्नलिखित मे से प्रत्येक संख्या के मध्य अंक में 1 जोड़ा जाता हैं और फिर अंको की स्थिति को व्युत्क्रमित किया जाता हैं, तो निम्नलिखित मे से मध्य संख्या का पहला अंक कौन सा होगा ?
584, 923 614 735 438
a) 6
b) 8
c) 4
d) 2
प्रश्न 3 : मान लीजिए शब्द SUPERNATURAL में पहला तथा दूसरा अक्षर स्थान बदल लेते हैं, इसी तरह तीसरा तथा , चौथा, पांचवा तथा छठा , और इसी प्रकार आगे के अक्षर स्थान बदलते हैं | नए गठित शब्द में, बाएँ से छठा अक्षर कौन सा होगा ?
a) R
b) N
c) P
d) A
प्रश्न 4 : एक पुरुष की और इशारा करते हुए , एक महिला ने कहा, “उसकी माँ की माँ की इकलोती बेटी मेरी माँ हैं “| पुरुष का महिला से क्या संबंध हैं ?
a) भाई
b) पिता
c) कजिन
d) बहन
प्रश्न 5 : एक पंक्ति मे सभी व्यक्ति उत्तर की और अभिमुख हैं , A, B के बाएँ 9 वे स्थान पर हैं जो एकदम दहिने छोर पर हैं A की बाई और 3 व्यक्ति हैं पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या कितनी हैं ?
a) 13
b) 15
c) 14
d) 12
प्रश्न 6 : इस प्रश्न में , एक गद्यांश के बाद एक कथन दिया गया हैं | गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और दिए गए गद्यांश के आधार पर कथन का आकलन करें |
वर्तमान टीम के लिए यह एक जबरदस्त अवसर हैं , यकीनन यह आधुनिक युग की सबसे अधिक प्रचारित भारतीय टेस्ट टीम हैं | एशिया के बाहर अपने पिछले आठ टेस्ट मैचो में इस टीम ने दो टेस्ट जीते हैं और छह में हार का सामना करना पडा हैं | इससे उबरने की जरूरत हैं और ऑस्ट्रेलिया इसके लिए सबसे अच्छी जगह हैं इस बार के हालात अलग हैं |
हाल के दिनों में किसी भी भ्रमणकारी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने का इतना शानदार मौका नहीं मिला हैं यह स्टीव वाॅ और रिकी पोंटिंग की आक्रामक ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं हैं , जो इसके पहले गई सभी टीमों पर भरी पडती थी और जिनके लिए घरेलू मैदान में उनकेखिलाफ खेलना खतरनाक लगता था | मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पांच टेस्ट मैचो की श्रृंखला खेली हैं , जिसमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा हैं | वह अपनी आखिरी दो श्रृंखलाओं मे पराजित रही हैं, जिसमें एक श्रृंखला पाकिस्तान के खिलाफ थी ,जो की वर्तमान समय में खेल में मजबूत नहीं रहा हैं | ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने दो निलंबित चल रहें सर्वश्रेष्ट बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति से कमजोर पड गई हैं
कथन :
लेखक ने इस गद्यांश मे यह बताने के लिए स्टीव वाॅ और रिकी पोंटिंग’ का उल्लेख किया हैं , की ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले कितनी मजबूत थी |
निम्नलिखित विकल्पों मे से उपयुक्त विकल्प चुने
A- कथन निश्चित रूप से सत्य हैं |
B – कथन निर्धारित नहीं किया जा सकता |
C – कथन संभवत: सत्य हैं |
D -कथन निश्चित रूप से असत्य हैं
a) A
b) D
c) C
d) B
प्रश्न 7 : यदि P = 24, Q= 12, R = 18, S = 9, हैं , तो P Q + R S = ?
a) 290
b) 280
c) 240
d) 250
प्रश्न 8 : श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए |
62, 72, 92, ?, 162, 212
a) 128
b) 120
c) 122
d) 132
प्रश्न 9 : वेंन आरेख में निम्नलिखित मे से कौन सी संख्या केवल उन बच्चों को दर्शाती हैं जो पढ़ाकू और शरारती हैं ?
a) 9
b) 2
c) 6
d) 5
प्रश्न 10 : निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें ?
A@B का अर्थ हैं , A, B का पति हैं
A#B का अर्थ हैं , A, B की पत्नी हैं
A*B का अर्थ हैं A, B का बेटा हैं
A%B का अर्थ हैं A, B की बेटी है
समीकरण P*Q#R*S में, यदि S एक महिला हैं, तो S का P से क्या संबंध हैं?
a) ग्रैंडफादर
b) सास
c) माँ
d) ग्रैंडमदर
प्रश्न 11 : दिए गए विकल्पों मे से असंगत शब्द/संख्या/अक्षर युग्म वाले विकल्प का चयन कीजिए |
a) कमल
b) सूरजमुखी
c) गुलाब
d) आलू
प्रश्न 12 : दी गई श्रृंखला में से असंगत चित्र ज्ञात करें |
a) 3
b) 1
c) 4
d) 2
प्रश्न 13 : एक पासा 1 से 6 तक संख्यांकित हैं | पासे की तीन छवियों के आधार पर, ज्ञात करें की निम्नलिखित मे से कौन सी संख्या C के स्थान पर आएगी |
a) 2
b) 1
c) 3
d) 6
प्रश्न 14 : एक निश्चित कूट भाषा में , यदि BRAVE को CTDZJ के रूप में लिखा जाता हैं , तो उस कूट भाषा में ACRON को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
a) BEUSS
b) BPSDO
c) DBSOP
d) OPUDB
प्रश्न 15 : दिए गए चित्र में कितने वर्ग हैं |
a) 20
b) 19
c) 18
d) 17
प्रश्न 16 : प्रश्न चिह्न को उस विकल्प से प्रतिस्थपित करें जो पहले युग्म मे लागू तर्क का अनुसरणकरता हैं |
620 : 40 : : 508 : ?
a) 90
b) 55
c) 70
d) 65
प्रश्न 17 : निम्नलिखित संख्या अनुक्रम मे ऐसे कितने 7 हैं जिनमे से प्रत्येक के ठीक पहले 5 हैं पर ठीक बाद मे 2 नही हैं ?
6 7 2 8 9 5 7 3 2 5 7 4 6 5 7 9 8 7 2 6 5 7 1 3 5 7
a) चार
b) तीन
c) पांच
d) छह
प्रश्न 18 : एक आदमी अपने घर से 5km पश्चिम दिशा की और चलता हैं | वह बाएँ मुड़ता है और 10km चलता हैं तथा फिर से बाएँ मुड़ता हैं और 5 km चलता हैं अपने घर पहुँचने के लिए उसे किस दिशा में चलना चाहिए ?
a) दक्षिण
b) उत्तर
c) पश्चिम
d) पूर्व
प्रश्न 19 : यदि संख्या अनुक्रम 8 7 2 1 4 5 6 3 2 8 4 5 में, सभी विषम संख्याओं मे एक की वृद्धि की जाती हैं और सभी सम संख्याओं मे एक की वृद्धि की जाती हैं , फिर नए संख्या अनुक्रम को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता हैं, तो दाई ओर से पांचवा अंक कौन – सा होगा ?
a) 7
b) 4
c) 8
d) 6
प्रश्न 20 : यदि अंग्रेजी वर्णमाला के पहले आधे भाग को व्युत्क्रमित किया जाता हैं , तो बाएँ छोर से सातवें अक्षर की दाई ओर बारहवा अक्षर कौन – सा होगा ?
a) N
b) P
c) S
d) O
प्रश्न 21 : भारतीय दंड संहिता (IPC) को किस कानून द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है?
a) भारतीय न्याय संहिता (BNS)
b) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
c) भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)
d) भारतीय संविधान (Constitution of India)
प्रश्न 22: निम्नलिखित मे से कौन सा संगठन भारत में “लोक अदालत ” आयोजित करता हैं ?
a) राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग
b) राष्ट्रीय हरित अधिकरण
c) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण
d) राष्ट्रीय अपराध रिकाॅर्ड ब्यूरों
प्रश्न 23 : एक आदमी की तस्वीर की और इशारा करते हुए, रवि कहता हैं “वह मेरी पत्नी के पति की बेटी का पति हैं “| तस्वीर में आदमी का रवि से क्या संबंध हैं ?
a) ससुर
b) ग्रैंडसन
c) दामाद
d) बेटा
प्रश्न 24 : यदि शब्द FRICTIONLESSNESS से सभी स्वरों को हटा दिया जाता हैं,फिर शब्द के अक्षरों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता हैं , तो दाई और से तीसरा अक्षर कौन सा होगा ?
a) R
b) S
c) L
d) N
प्रश्न 25 :एक रपये के सिक्के, पांच रूपये के सिक्के और दस रूपये के सिक्को वाले एक बाॅक्स में कुल राशिRs. 4320 हैं | सभी मूल्यवर्गों में सिक्कों की संख्या समान हैं बाॅक्स में एक रूपये के सिक्कों की कुल संख्या कितनी हैं ?
a) 810
b) 270
c) 135
d) 540
प्रश्न 25 : वेंन आरेख में निम्नलिखित मे से कौन – सा अक्षर, केवल फूलों (Flowers) और सब्जियों (Vegetables) को निरुपित करता हैं ?
a) B
b) Y
c) A
d) D
प्रश्न 26 : इस प्रश्न में कथन में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध दिखया गया हैं इस कथन के बाद दो निष्कर्ष हैं :
कथन :
T>H>O U U = S < A < N D
निष्कर्ष :
i) H >A
ii) N >O
निम्नलिखित विकल्पों मे से उपयुक्त विकल्प चुनें
A) केवल निष्कर्ष i अनुसरण करता हैं |
B) केवल निष्कर्ष ii अनुसरण करता हैं |
C) या तो i या ii अनुसरण करता हैं |
D) न तो i ओर न ही ii अनुसरण करता हैं |
E) दोनों i ओर ii अनुसरण करते हैं |
a) C
b) A
c) D
d) B
प्रश्न 27 : M पंक्ति के मध्य मे हैं जहाँ वह दाई ओर से 16 वाँ हैं | पंक्ति मे कुल कितने व्यक्ति हैं ?
a) 29
b) 32
c) 30
d) 31
प्रश्न 28 : वह विकल्प चुने, जो दिए गए विकल्पों मे से एक असंगत शब्द/ संख्या/ अक्षर युग्म हों |
a) हिरन
b) तोता
c) कोयल
d) कबूतर
प्रश्न 29 : श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात करें |
5, 14, 39, 112, 329, ?
a) 977
b) 978
c) 976
d) 979
प्रश्न 30 : निम्नलिखित समीकरण मे सभी * को प्रतिस्थपित करने तथा इसे संतुलित करने के लिए गणितीय संकारकों के अनुक्रम के उपयुक्त समुच्चय का चयन कीजिए |
21 * 4 * 6 * 90
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 31 : दी गई श्रृंखला मे अगला पद ज्ञात कीजिए |
MEDICATION, DICATI, EDICATIO, ICAT, ?
a) DICAT
b) DICATI
c) EDICA
d) ACATIO
प्रश्न 32 : नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन हैं जिसके बाद 1 और 2 से संख्यांकित दो तर्क दिए गए हैं | आपको निर्णय लेना हैं की कौन सा तर्क ‘प्रबल ‘ तर्क हैं और कौन सा ‘दुर्बल’ तर्क हैं ? उत्तर दीजिए :
A) यदि केवल तर्क 1 प्रबल हैं
B) यदि केवल तर्क 2 प्रबल हैं
C) यदि या तो तर्क 1 या 2 प्रबल हैं
D) यदि न तो 1 ओर न ही 2 प्रबल हैं और
E) यदि 1 और 2 दोनों प्रबल हैं |
कथन :
क्या पुलिस को बाॅड़ी कैमरा लगाना चाहिए ?
तर्क :
1) हाँ, पुलिस अधिकारियों की में वर्दी लगाएँ जाने वाले कैमरे लगाने से पुलिस – नागरिक संपर्क की शिष्टता में सुधार होता हैं और पुलिस की पारदर्शिता और वैधता के बारे में नागरिको की धारणाओं मे वृद्धि होती है |
2) नहीं , यह उनकी वर्दी पर अच्छा नहीं लगता |
a) D
b) A
c) B
d) C
प्रश्न 33 : निम्नलिखित पांच मे से चार, एक निश्चित रूप से समान हैं, अत : एक समहू बनाते हैं | इनमे से कौन सा उस समूह से संबंधित नही हैं ?
XZ, CE, MO, JM, RT
a) CE
b) JM
c) MO
d) XO
प्रश्न 34 : निम्नलिखित मे से कौन , राज्य पुलिस में सर्वोच्च रैंकिंग वाला अधिकारी होता हैं ?
a) डीजीपी
b) एसएसपी
c) आईजी
d) एडीजीपी
प्रश्न 35 : E यह C की इकलौती बेटी है ,जिसका (C का) पति B हैं जो D का ससुर हैं B की बहन का E से क्या संबंध हैं ?
a) कजिन
b) आंटी
c) माँ
d) दादी
प्रश्न 36 : निम्न पांच मे से कोई चार किसी निश्चित रूप से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं | वह कौन – सा हैं जो उस समूह से संबंधित नहीं हैं ?
A, I, U, O, J
a) I
b) J
c) O
d) U
प्रश्न 37 : निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार पुनर्व्यवस्थित करने पर कौन – सा शब्द दूसरा शब्द होगा ?
a) SPARED
b) SPRADE
c) SPEARD
d) SPREAD
प्रश्न 38 :एक निश्चित कूट भाषा में यदि ABOUT को DERXW लिखा जाता है, तो DAILY को उस कोड भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
a) DGLBO
b) GDLOB
c) WZROB
d) CPMEH
प्रश्न 39 : श्रेणी मे अगली संख्या ज्ञात करें |
11, -30, 93, -276, ?
a) 810
b) 831
c) 828
d) 729
प्रश्न 40 :(1), (2), (3), (4) के रूप में संख्यांकित निम्नलिखित मे से कौन – सी छवि , दी गई श्रृंखला के लिए अगली छवि होगी ?
a) 3
b) 4
c) 2
d) 1
Thanks for attempt the UP Police SI Practice Paper in Hindi for upcoming exams.