SSC GD Reasoning Practice Set

SSC Constable GD Reasoning Practice Set. Selected Questions from Previous year exam Papers and important for upcoming SSC Exams.

Number of Questions in Practice Set : 25
Daily New Reasoning Set – Free – No Limit.

 

Results

#1. सूर्य अस्त के समय राम और श्याम एक खुले मैदान में खड़े होकर बात कर रहे हैंl श्याम की परछाई राम के बाय हाथ की साइड हैl राम का मुंह किस दिशा में है |

#2. कुछ समीकरण कुछ सिस्टम के आधार पर हल किए जाते हैं। सही उत्तर का पता लगाएं
Some equations are solved on the basis of some system. Find the correct answer:
2 x 3 x 4 =432,
5 x 6 x 7 = 765,
7 x 5 x 9 = 957,
2 x 5 x 7  = ?

#3. Mirror Image

#4. गलत संख्या का पता लगाएं।
4,10, 22, 46, 96,190, 382,

Add  6,12,24,48,96  for next term
94 should be in place of 96

#5. Count the Tringle and Square in the given figure / त्रिभुजों और वर्गों की गिनती करो |

#6. वृत्त की संख्या गिनें – Count the number of Circle

#7. छः मित्र नरेन्द्र, संतोष, राजेश, बदन, सत्येन्द्र तथा शिवसिंह दो पंक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन करके आमने-सामने मुँह किये बैठे हैं। संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है। बदन की स्थिति सत्येन्द्र के बाईं ओर दूसरी है। नरेन्द्र की स्थिति संतोष के पड़ोस में तथा बदन के विकर्णवत है। राजेश की स्थिति सत्येन्द्र के पड़ोस में है। इस सूचना के आधर पर बताइए कि राजेश के सामने कौन बैठा है।

संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है।
_______ संतोष _______

मदन का स्थान सत्येंद्र के बाईं ओर दूसरा है।

मदन _______ सत्येंद्र

नरेंद्र का स्थान संतोष के बगल में और मदन के विकर्ण में है।

_______ संतोष नरेंद्र

राजेश का स्थान सत्येंद्र के ठीक बगल में है।

मदन राजेश सत्येंद्र

राजेश के सामने बैठे हैं – संतोष

#8. कितने व्यक्ति हैं, जो पहलवान, किसान और सैनिक हैं| – How many persons, who are wrestler, Farmer and soldier

#9. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) धातु 2) प्रक्रिया 3) अयस्क 4) शुद्ध करना 5) मिश्रधतु

#10. 5 दोस्तों में, A, B से छोटा है, लेकिन E से लंबा है। C, B से थोड़ा लंबा है, लेकिन D, B से थोड़ा छोटा है और A से थोड़ा लंबा है। सबसे छोटा कौन है?

#11. दीप्ति ने अपनी दोस्त से कहा, “जो लड़की कुत्ते के साथ खेल रही हैं वह मेरी माता के पति के बेटे की दो बहनों में से छोटी वाली बहन है | ” कुत्ते के साथ के खेल रहीलड़की का दीप्ति से क्या संबंध है

#12. शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। -18 वर्ष से कम आयु के बच्चे, मतदाता सूची में नामांकित व्यक्ति, मतदान कर चुके व्यक्ति। -Understanding the interrelation of the words, choose the correct diagram. Children under 18 years of age, Nominees in electoral rolls, Voted Person.

#13. यदि MONKO को कूट भाषा में 57637 लिखते हैं तो उस भाषा में KLJMN को क्या लिखेंगे ?

MONKO को कूट भाषा में 57637
M-5, O-7,N-6, K-3, O-7
एक के बाद एक लिखने पर
K-3, L-4,M-5,N-6, O-7 (J, K से एक पहले J-2)

KLJMN -> 3-4-2-5-6

#14. √AFI = M :: √ADD = L :: √ ABA : ?

√AFI = M :: √ADD = L :: √ ABA : ?

√169 = 13- M :: √144 = 12-L :: √ 121 : 11-K

#15. आलोक वरुण से 300 दिन बड़ा है और संदीप आलोक से 50 सप्ताह बड़ा है। यदि संदीप का जन्म मंगलवार को हुआ था, तो वरुण का जन्म किस दिन हुआ था?

Sandeep -> 50 week ->Alok ->300 days -> Varun

मंगलवार -> 50 week – 0 Odd Day -> 300 days (300/7=6 Odd days)

मंगलवार से 6 दिन पीछे जाने पर, दिन बुधवार होगा।

#16. Water image

#17. एक व्यक्ति सुबह 8: 00 बजे अपने घर की ओर चलता है और देखता है कि उसकी परछाई उसके दाईं ओर पड़ रही है। वह किस दिशा में चल रहा है?

#18. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाये दाहिनी ओर के 15 वें अक्षर के बाई ओर चैथा अक्षर कौन-सा होगा?

#19. यदि “S” “गुणा” को दर्शाता है, “V” को “घटाया”, “M” को “जोड़ा” और “L” को “विभाजित” से दर्शाता है, तो
343  L 7 S 6 V 94 M 11 =?

#20. Embedded figure

#21. चार मित्र वृत्ताकार बैठकर ताश खेल रहे थे। राम के दाईं तरफ शंकर बैठे थे और अरविन्द के बाईं तरफ गोपाल बैठा था। निम्न में से कौन से युगल खेल में भागीदार थे ?

राम, शंकर, गोपाल, अरविन्दो

जोड़ी – राम और गोपाल
जोड़ी- शंकर अरबिंदो

#22. श्रृंखला को पूरा करें|
A, C, F, H, K, ?

A, C, F, H, K,

1,3,6,8,11,

difference 2,3,2,3,2 (13- M)

#23. पांच लड़के A, B, C, D, E एक वृत मे केंद्र की ओर मुँह करके बैठे हैं। A का मुँह दक्षिण-पश्चिम की ओर है, D का मुँह दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर है, B और E क्रमशः A और D के ठीक सामने हैं और C, D और B के बीच समान दूरी पर है। C का मुँह किस दिशा की ओर है ?

#24. पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। A, D की बाईं तरफ और B की दाई तरफ बेठा है। E, D की दाईं तरफ है परन्तु C की बाई तरफ है। पंक्ति के किनारों पर कौन बैठे हुए हैं ?

B, A, D, E, C

#25. 1 जनवरी 2401 को कौन सा दिन होगा ?

1 जनवरी 2401
In every 400 year – Calendar repeat itself
1 जनवरी 2001 Monday
After 400 years
1 जनवरी 2401 – Monday

Previous
FINISH

Press Submit button for the Result and correct Answers.

You can practice topic wise reasoning questions from the following Play Store App – Download Now

Practice Topic wise questions in Hindi here – Click below button

SSC GD – Free Maths Practice Mock Test – Start Now

SSC GD – General Knowledge Free Mock Test – Start Now

Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now

Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here

Thanks for attempt SSC GD Reasoning Practice Set.

Scroll to Top