SSC Constable GD General Intelligence and Reasoning Mock Test in Hindi for the practice of Online Computer Base Exam (CBE).
Number of Questions -25.
Daily New Reasoning Mock Test
Results
#1. Complete- पूरा करें
#2. A, P, X, S, R और Z एक पंक्ति में बैठे हैं। बीच में ‘S’ और ‘Z’ बैठे हैं। ‘A’ और ‘P’ साइड में हैं। ‘R’ ‘A’ के बाईं ओर बैठा है। ‘P’ के दाईं ओर कौन बैठा है।
#3. श्रृंखला को पूरा करें।
_ fgg _ eg_ eeff _ ef _ gg
_ fgg _ eg_ eeff _ ef _ gg
ff/gg/ee/gg/ee/ff/ee/ff/gg
fegef
#4. त्रिकोण की संख्या गिनें -Count the number of triangle
#5. Which Vann Diagram represent the relation – Yellow , Blue, Man
#6. 6 सेंटीमीटर भुजा वाले हैं किसी घन को 2 सेंटीमीटर भुजा वाले हैं छोटे घन में विभाजित किया जाता है, तो छोटे घन की संख्या क्या होगी |
#7. श्रृंखला को पूरा करें।
3, 10, 101, ?
3 cube 1, 10 cube 1, 101 cube 1 = 10202
#8. एक व्यक्ति 100 मीटर सीधा जाने के बाद अपने दाएं मुड़ता है और 75 मीटर जाता है | फिर वह दोबारा दाएं मुड़ता है और 100 मीटर जाता है | तथा अंतिम समय में में बाय मुड़ता है, और 25 मीटर जाता है | यदि वह अब उत्तर दिशा में है जा रहा हो तो उसने किस दिशा में चलना प्रारंभ किया था |
#9. माला और लाली बहने हैं | महेश देव के पिता है | गार्गी, माला और देव की माता है | महेश के पिता, लाली से कैसे संबंधित है ?
#10. श्रृंखला को पूरा करें।
cccbb _ aa _ cc _ bbbaa _ c
ccc/bbb/ aaa/ ccc/ bbb/aaa /c
#11. पाँच व्यक्ति केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्ताकार घेरा में बैठकर ताश खेल रहे है। ‘मुकुन्द’, राजेश के बाईं ओर है। ‘विजय’ अनिल के दाईं ओर एवं अनिल और नागेश के बीच में है। बताएँ कि नागेश के दाईं ओर कौन है?
#12. ऐसे कितने पहलवान हैं जो किसान भी हैं। There are how many wrestlers who are also farmers.
#13. यदि हम पूर्व को उत्तर-पश्चिम कहे, तो दक्षिण को क्या कहेंगे ?
#14. पूरा करें: कुश्ती, कराटे, मुक्केबाजी, ?
कुश्ती, कराटे, मुक्केबाजी, ?
दो खिलाडीयों द्वारा मुकाबला करने वाले खेल
#15. किसी पंक्ति में सुमन का स्थान ऊपर से सातवा है , तथा उसी पंक्ति में विजय का स्थान ऊपर से 15 वा एवं नीचे से 21 वा है इस पंक्ति में सुमन का स्थान नीचे से कौन सा होगा ?
#16. कक्षा में मोहन शीर्ष से 9 वें और नीचे से 38 वें स्थान पर रहा। कक्षा में कितने छात्र हैं?
#17. पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। A, D की बाईं तरफ और B की दाई तरफ बेठा है। E, D की दाईं तरफ है परन्तु C की बाई तरफ है। पंक्ति के किनारों पर कौन बैठे हुए हैं ?
#18. Venn Diagram
#19. श्रृंखला को पूरा करें।
0, 7 , 26, 63, 124, ?
13-1, 23-1, 33-1… 63-1 =216-1
#20. Mirror Image
#21. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
5 : 28 :: 8 : ?
5 : 28 :: 8 : ?
5×5 add 3 =28
8×8 add 3 =67
#22. एक आदमी पूरब में 1 किलोमीटर जाता है | उसके बाद दक्षिण में मुड़ता है , और 5 किलोमीटर जाता है | फिर वह पूरब में मुड़ता है और 2 किलोमीटर जाता है | अंत में उत्तर की ओर मुड़ता है और 9 किलोमीटर जाता है | अब ज्ञात करें कि वह किस दिशा में तथा कितनी दूरी पर है ?
#23. देश : राष्ट्रपति :: राज्य : ?
देश में राष्ट्रपति :: राज्य में राज्यपाल
भारत का पहला नागरिक राष्ट्रपति होता है और राज्य का पहला नागरिक राज्यपाल होता है।
#24. यदि A, B से लंबा है परंतु C से नाटा है तथा B उतना ही लंबा है जितना कि D है परंतु E से लंबा है, तब D है |
#25. यदि दी गई व्यवस्था का उपयोग करके एक घन बनाया जाए तो हरे रंग के सामने कौन सा रहा होगा ?
If a cube was made using the given arrangement, which one would have been in front of the हरा ?
You can practice topic wise reasoning questions from the following Play Store App – Download Now
SSC GD- Free Maths Practice Mock Test – Start Now
SSC GD- General Knowledge Free Mock Test – Start Now
SSC Constable GD : Hindi Mock Test – Start Now
Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now
Complete Free Mock Test – SSC GD – Click here
Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here
Thanks for attempts the SSC GD Reasoning Mock Test in Hindi. visit again for new practice mock test.