SSC GD Reasoning Question Answer

SSC GD Reasoning Question Answer – Free Online Test for recruitment of SSC Constable GD in CAPF (CPO) – CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB.

Number of Reasoning Question and Answer: 25
Daily New Question – Answer Set

Results

#1. यदि एक देश ने अपना विजय दिवस मंगलवार 5 जनवरी 2021 को मनाया तो वे अपना विजय दिवस उसी दिन कब बनाएगा ?

#2. अग्रेजी वर्णमाला में बायी ओर से 15 वें अक्षर के बाई ओर पाॅंचवा अक्षर कौन-सा होगा?

#3. राजीव ने अनुज से कहा, "वह लड़का जो फुटबॉल से खेलता है, मेरे पिता की पत्नी की बेटी के दो भाइयों में से छोटा है।" राजीव फुटबॉल से खेलने वाले लड़के से कैसे संबंधित है?

Father’s wife = mother. Hence, the daughter of the mother means sister and sister’s younger brother means brother. Therefore, the boy is the brother

#4. एक परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में गुड्डू का स्थान ऊपर से 16 वा तथा नीचे से 29 वा है | 6 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 5 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं | परीक्षा मे कितने छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था |

#5. Which number will be opposite 3 ?

#6. Mirror Image

#7. श्रृंखला में लापता शब्द का पता लगाएं
1, 6, 15, ? , 45, 66, 91

Difference 5,9,13,17,21,25

#8. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
27 : 9 :: 64 : ?

#9. Paper folding

#10. एक परिवार की सामूहिक फोटो खींचते समय पिता को पुत्र के र्बाइं ओर तथा दादा के दाईं ओर बैठे हुए पाया गया। माता अपनी पुत्राी के दाईं ओर किंतु दादा के बाईं ओर बैठी थी। मध्य स्थान में कौन बैठा था ?

#11. श्रृंखला को पूरा करें |
FGH, NOP, VWX, ?

#12. यदि 22 दिन पहले मोहिनी सिनेमा देखने गई और वह केवल रविवार को सिनेमा देखती है आज सप्ताह का कौन सा दिन है ?

#13. METAPHOR : EMATHPRO :: NORMAL : ?

#14. A, P, X, S, R और Z एक पंक्ति में बैठे हैं। बीच में 'S' और 'Z' बैठे हैं। 'A' और 'P' साइड में हैं। 'R' 'A' के बाईं ओर बैठा है। 'P' के दाईं ओर कौन बैठा है।

#15. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए वैकल्पिक शब्दों से, उस शब्द का चयन करें जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
Representation

#16. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है |
TTT : 777 :: RRR : ?

#17. यदि BEAT =25-22-26-7 और RUST = 9-6-8-7 लिखते है, तब BURST का कोड क्या होगा ?

#18. अगर ROSE को TQUG के रूप में लिखा जाता है, तो उस कोड में BISCUIT को कैसे लिखा जा सकता है?

#19. राहुल ने अपनी घड़ी को मेज पर इस तरह से रखा कि 6 बजे, घंटे की सुई उत्तर दिशा की ओर इशारा करती है। 09:15 बजे पर सुई किस दिशा की ओर इशारा करेगी?

#20. सीधी रेखाओं की संख्या गिनें - Count the number of Straight lines

#21. √AFI = M :: √ADD = L :: √ ABA : ?

#22. यदि बीते कल से पहला दिन बुधवार था तो रविवार कब होगा ?

#23. मंगलवार को किसी गोष्ठी स्थान में सुबह 08: 30 बजे से 15 मिनट पहले पहुँचकर मैंने जाना की जो व्यक्ति 40 मिनट देर से आया था, उससे में आधा घटा पहले पहुँचा हूँ । गोष्ठी का निर्धारित समय क्या था?

#24. कुछ लड़के पंक्ति में बैठे हुए हैं P बाई तरफ से 14 वे स्थान पर और Q दाएं तरफ से से सातवें स्थान पर बैठा है यदि 4 लड़के इन दोनों के बीच बैठे हैं, तो पंक्ति में कुल कितने लड़के बैठे हैं |

#25. एक परिवार के 6 सदस्य A,B,C,D,E, F एक साथ यात्रा कर रहे हैं | B, C का पुत्र हैं किंतु C, B की माता नहीं है | A तथा C विवाहित जोड़ा है | E, C का भाई है | D, A की पुत्री है | F, B का भाई है | परिवार में कितने पुरुष हैं ?

SUBMIT : SHOW RESULT

You can practice topic wise reasoning questions from the following Play Store App – Download Now

  • SSC GD – Free Maths Practice Mock Test – Start Now
  • SSC GD – General Knowledge Free Mock Test – Start Now
  • SSC Constable GD : Hindi Mock Test – Start Now
  • Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now
  • Complete Free Mock Test – SSC GD – Click here
  • Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here

Thanks for attempt SSC GD Reasoning Question Answer – visit again for new set of questions.