Reasoning Questions for SSC GD Constable

Reasoning Questions for SSC GD Constable – Free Online Practice Mock Test of General Intelligence and Reasoning in Hindi for upcoming SSC GD Exams.

Number of Reasoning Questions : 25
Daily New Mock Test for SSC Constable GD

Results

Well Done ……

You can do better… Try again.

#1. किसी पंक्ति में सुमन का स्थान  ऊपर से सातवा है , तथा उसी पंक्ति में विजय का स्थान ऊपर से 15  वा एवं नीचे से 21 वा है इस पंक्ति में सुमन का स्थान नीचे से कौन सा होगा ?

#2. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाये दाहिनी ओर के 15 वें अक्षर के बाई ओर चैथा अक्षर कौन-सा होगा?

#3. उस आरेख को पहचानें जो दिए गए वर्गों के बीच संबंधों का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करता है। पीला, सब्जियां, लाल रक्त- Identify the diagram that best represents the relationship among the given classes. Yellow, Vegetables, Red Blood

#4. एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, एक महिला ने कहा, “उसकी माँ मेरी माँ की एकमात्र बेटी है।” स्त्री पुरुष से कैसे संबंधित है?

मेरी माँ की एकमात्र बेटी = मैं। इसलिए, महिला पुरुष की मां है।

#5. पूरी तरह से नए शब्द प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित शब्दों के पहले किस एक अक्षर को उपसर्ग किया जा सकता है? (एक ही अक्षर को प्रत्येक के सभी पाँच शब्दों में उपसर्ग करना होता है।)
EAT, OUR, IS, AS, AT

#6. Y, X के पूर्व में है जो Z के उत्तर में है। यदि P, Z के दक्षिण में है, तो P, Y के किस दिशा में है?

#7. दो महिला और दो पुरूष 'ब्रीज' (ताश का एक खेल) खेल रहे है। ये सभी एक टेबुल के चारों ओर उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम दिशा में बैठे हैं। कोई भी महिला का मुँह ‘पूरब’ की ओर नहीं है। एक-दूसरे के विपरीत ओर जो भी व्यक्ति बैठे हैं, वे समान लिंग के नहीं है। एक पुरूष का मुँह दक्षिण की ओर है। बताएँ कि महिलाओं का मुँह किस दिशा की ओर है?

#8. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
PREAMBLE

#9. Which Cube can't be made using above open dice ?

#10. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर मुँह करके खड़ा है। वह 135° वामवृत्त (एंटीक्लॉक वाइज ) दिशा मे और फिर 180° डिग्री दक्षिणावृत्त (क्लॉक वाइज) दिशा में घूमता हैं। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है ?

#11. पश्चिम: उत्तर-पूर्व :: दक्षिण: ?

पश्चिम: उत्तर-पूर्व :: दक्षिण: ?

पश्चिम: उत्तर-पूर्व (135 डिग्री)
दक्षिण से 135 डिग्री उत्तर-पश्चिम

#12. श्रृंखला में लापता शब्द का पता लगाएं
8, 24, ? , 80, 120

Difference of 16, 24, 32,40

#13. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है |
Y ² : 4 :: V² : ?

Y ² : 4 :: V² : ?

Opposite Number in Alphabet Y->B, V->E
2 ² : 4 :: 5² : 25

#14. A , B, C, D, E पांच नदियां है |  A नदी B से छोटी है किंतु E से लंबी है | C सबसे लंबी है | D, B से थोड़ी छोटी है  और A से थोड़ी लंबी है | सबसे छोटी नदी कौन सी है |

#15. लोगों की एक पंक्ति में मनु पंक्ति के निचले छोर से 7 वें स्थान पर है। श्रेय मनु से 10 रैंक ऊपर है। यदि श्रेय शीर्ष छोर से 8 वें स्थान पर है, तो इस पंक्ति में कितने लोग हैं?

#16. एक परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में गुड्डू का स्थान ऊपर से 16 वा तथा नीचे से 29 वा है | 6 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 5 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं | परीक्षा मे कितने छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था |

#17. Find the Missing Number

#18. श्रृंखला को पूरा करें।
12, 21, 23, 32, 34, ?

12 9 =21, 21 2 =23,   34 9= 43

#19. श्रृंखला को पूरा करें।
3, 8, 23, 68, 203, ?

Multiply 3 -1

#20. ऐसी शहरी जनता कितनी है जो चालाक और कामकाजी है ? How much of an urban public is it that is Clever and Working?

#21. चालाक जनता की संख्या क्या है ? What is the number of clever people?

#22. Paper Folding

#23. यदि मोहन अपने घर से उगते हुए सूर्य को मंदिर के पीछे से, और डूबते हुए सूर्य को रेलवे स्टेशन के पीछे से देखता है, तो, रेलवे स्टेशन से मंदिर किस दिशा में है |

#24. देश : राष्ट्रपति :: राज्य : ?

देश में  राष्ट्रपति :: राज्य में राज्यपाल
भारत का पहला नागरिक राष्ट्रपति होता है और राज्य का पहला नागरिक राज्यपाल होता है।

#25. Mirror Image

FINISH

Press Submit after completion of test for result and correct answers

Topic wise reasoning questions app in Hindi : Download from Play Store Now

  • SSC GD- Free Maths Practice Mock Test – Start Now
  • SSC GD- General Knowledge Free Mock Test – Start Now
  • SSC Constable GD : Hindi Mock Test – Start Now
  • Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now
  • Complete Free Mock Test – SSC GD – Click here
  • Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here

Thanks for attempt the Reasoning Questions for SSC GD Constable : Daily New Questions Practice Set : Visit Again !

Scroll to Top