SSC Constable GD Reasoning Practice Set. Selected Questions from Previous year exam Papers and important for upcoming 2021 – 2022 SSC Exams.
Number of Questions in Practice Set : 25
Daily New Reasoning Set – Free – No Limit.
Results
#1. कुछ लड़के पंक्ति में बैठे हुए हैं P बाई तरफ से 14 वे स्थान पर और Q दाएं तरफ से से सातवें स्थान पर बैठा है यदि 4 लड़के इन दोनों के बीच बैठे हैं, तो पंक्ति में कुल कितने लड़के बैठे हैं |
#2. यदि नीला का अर्थ गुलाबी, गुलाबी का अर्थ हरा, हरा का अर्थ पीला, पीला का अर्थ लाल, और लाल का अर्थ सफेद है | तब हल्दी का रंग कौन सा होगा ?

#3. Missing Number
#4. शब्दकोश के अनुसार निम्नलिखित व्यवस्था करें:
(1) Exploit (2) Explosive (3) Exponent (4) Exposition (5) Explore

#5. Missing number
3x2x6=36
4x5x7=140
9x2x1=18
#6. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) धातु 2) प्रक्रिया 3) अयस्क 4) शुद्ध करना 5) मिश्रधतु

#7. ऐसे कितने पहलवान हैं जो किसान भी हैं। There are how many wrestlers who are also farmers.

#8. Mirror image of Figure

#9. दर्पण में देखने पर दिखाई देने वाली सही इमेज का चयन करें
#10. 39 छात्रों की कक्षा में पवन सतीश से 7 रैंक आगे है। यदि सतीश का रैंक पिछले से सत्रहवां है, तो पवन की रैंक शुरू से क्या है?

#11. Mirror Image
#12. 6 लड़के एक वृत्त बनाकर इस प्रकार बैठे है कि उनका मुॅह केन्द्र की ओर है। 1) राजीव बैठा है मोहन के दांई और लेकिन वह विजय के ठीक बाएं ओर नहीं है। 2) चंदर बैठा है बाबू ओर विजय के बीच | 3) अजय बैठा है विजय के बाएं आरै तो बताए कि मोहन के बाएं और कौन बैठा है।
#13.
दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
सभी नावें जहाज हैं।
कुछ जहाज कार हैं।
निष्कर्ष:
(1) कुछ कार नाव हैं।
(2) कोई कार नाव नहीं है।
दिए गए कथनों से दो Venn आरेख संभव हैं
कुछ कार नाव हैं। वेन आरेख -I – False, वेन आरेख -II – True,
कोई कार नाव नहीं है। वेन आरेख -I – True, वेन आरेख -II – False,
जब निष्कर्ष एक-दूसरे के विपरीत हैं तो उनमें से एक नकारात्मक है।
नकारात्मक निष्कर्ष कोई के साथ शुरू होता है
उनमें से एक निश्चित रूप से सही होगा
इसलिए विकल्प (3) सही है
#14. कुछ समीकरण एक निश्चित नियम के आधार पर हल किए गए हैं। उस आधार पर अनसुलझी समीकरण के लिए सही उत्तर का पता लगाएं। यदि 73 * 17 = 45 और 68 * 40 = 54, तो 83 * 15 =?
#15. एक व्यक्ति उत्तर की ओर मुंह करके खड़ा हैl वह 5 बार दाहिने, चार बार बाय दिशा, तथा दो बार दाहिने दिशा में में मुड़ता हैl अभी उस व्यक्ति का मुंह किस ओर हैl
#16. एक कक्षा में राजीव का स्थान ऊपर से 12 वा है, कृष्णा का स्थान नीचे से 26 है यदि इन दोनों के बीच में 5 विद्यार्थी हो तो कक्षा में कम से कम कितने विद्यार्थी हैं
#17. 0.01 : 0.0001 :: 0.05 : ?
#18. श्रृंखला में लापता शब्द का पता लगाएं
1, 6, 15, ? , 45, 66, 91
Difference 5,9,13,17,21,25
#19. यदि A का अर्थ '×’, D का अर्थ '+' और G का अर्थ ‘-’ है, तो 7A4D4A3G2 का मान ज्ञात करें।

#20. Mirror image

#21. Water Image

#22. त्रिभुजों और वर्गों की गिनती करो |
#23. एक निश्चित कूट भाषा में CLOCK को KCOLC के रूप में लिखा गया है | जब RAMESH को उसी कूट भाषा में लिखा जाए तो नए शब्द के पहले और अंतिम अक्षर क्रम से से क्या होंगे |
#24. दर्पण में देखने पर लगता है कि घड़ी 6:30 दर्शा रही है | घड़ी का वास्तविक समय बताइए ?
#25. एक व्यक्ति तीन बार दाहिने दिशा में मुड़ता है | अभी उसका मुंह उत्तर दिशा में है | उसकी प्रारंभिक दिशा क्या थी |
Press Submit button for the Result and correct Answers.
You can practice topic wise reasoning questions from the following Play Store App – Download Now

Practice Topic wise questions in Hindi here – Click below button
Reasoning Questions, Bilingual (Hindi & English), Topic Wise
SSC GD 2021- Free Maths Practice Mock Test – Start Now
SSC GD 2021- General Knowledge Free Mock Test – Start Now
SSC Constable GD : Hindi Mock Test – Start Now
Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now
Complete Free Mock Test – SSC GD 2021 – Click here
Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here
Thanks for attempt SSC GD Reasoning Practice Set.