Clock Reasoning

Clock Reasoning Questions in Hindi for Competitive Exams.

Results

#1. 5:40 पर घड़ी की सुई के बीच का कोण बताइए ?

#2. एक घड़ी में 8 तथा 9:00 के बीच किस समय घड़ी की सुईयां विपरीत दिशा में होगी ?

#3. दर्पण में देखने पर लगता है कि घड़ी 6:30 दर्शा रही है | घड़ी का वास्तविक समय बताइए ?

#4. बस डिपो से प्रति 30 मिनट में मेरठ के लिए बस छूटती है | पूछताछ लिपिक ने यात्री से कहा कि मेरठ के लिए बस 10 मिनट पहले छूट चुकी है तथा अगली बस सुबह 10:30 पर निकलेगी | जब पूछताछ लिपिक ने कहा उस समय क्या समय हो रहा था ?

#5. एक घड़ी अर्धरात्रि के बाद पहले घंटे 5 मिनट सुस्त हो जाती है | दूसरे घंटे के अंत में 10 मिनट तथा तीसरे घंटे के अंत में 15 मिनट और आगे भी इसी प्रकार सुस्त हो जाती है | 6:00 घंटे घड़ी में क्या समय दिखाई देगा ?

#6. मंगलवार को किसी गोष्ठी स्थान में सुबह 08: 30 बजे से 15 मिनट पहले पहुँचकर मैंने जाना की जो व्यक्ति 40 मिनट देर से आया था, उससे में आधा घटा पहले पहुँचा हूँ । गोष्ठी का निर्धारित समय क्या था?

#7. रवि की घड़ी की दुकान में, दो घड़ियों को मरम्मत के लिए लाया गया था। एक घड़ी में हर सोलह मिनट में कोयल बाहर निकलती है, जबकि दूसरी में कोयल हर अठारह मिनट में बाहर आती है। दोनों कोयल दोपहर 12.00 बजे एक साथ बाहर निकली थीं। वे दोनों फिर से एक साथ कब बाहर निकलेगी ?

#8. कमला एक महत्वपूर्ण टीवी कार्यक्रम देखने के लिए, रात 10.00 बजे से पहले अपने सभी गृह कार्य पूरा करना चाहती हैं। उसके पास पाँच विषयों में 40 -40 मिनट का गृह कार्य है। कमला किस अंतिम समय में कार्य को प्रारंभ करने से गृहकार्यो को पूर्ण करके ठीक समय पर टीवी कार्यक्रम को देख सकती हैं ?

#9. एक घड़ी पहले घंटे के दौरान एक मिनट, दूसरे घंटे के अंत में दो मिनट, तीसरे घंटे के अंत में 4 मिनट, चौथे घंटे के अंत तक आठ मिनट तेज हो जाती है, और इसी प्रकार यह सिलसिला चलता है। किस घंटे के अंत में, यह घडी साठ मिनट से अधिक तेज हो जाएगी ?

#10. राहुल ने अपनी घड़ी को मेज पर इस तरह से रखा कि 6 बजे, घंटे की सुई उत्तर दिशा की ओर इशारा करती है। 09:15 बजे पर सुई किस दिशा की ओर इशारा करेगी?

FINISH

Press Submit for Result and Correct Answers of this Mock Test.

Scroll to Top