Welcome to your Reasoning Test in Hindi -1
प्रश्नों की संख्या - 25
कुल समय - 20 मिनट
हर बार नए प्रश्न - क्वेश्चन बैंक से
10.
यदि शब्द "SPIRITUAL" मे दुसरे और पाँचवे अक्षर का स्थान आपस मे बदल दिया जाता है इसी प्रकार चौथे और छठे अक्षर का स्थान क्रमशः सातवें और नौवें अक्षर से बदल दिया जाता है, तो नए शब्द मेअक्षरों की कितनी जोडियों के बीच उतने हीअक्षर है(या तो आगे या पीछे) जितने कि अग्रेज़ी वर्णमाला श्रृंखला मे है |
11.
एक पंक्ति मे सभी व्यक्ति उत्तर की ओर अभिमुख हैं, K, L के दाएँ चौथे स्थान पर हैं जो बाएँ छोर पर हैं| K के दाई ओर 4 व्यक्ति हैं | पंक्ति मैं व्यक्तियों की कुल संख्या कितनी हैं |
15.
राहुल और राॅबिन भाई हैं |प्रमोद,राॅबिन के पिता हैं शीला,प्रमोद की बहन हैं प्रेमा,प्रमोद की भांजी हैं शुभा,प्रेमा की पुत्री हैं| राहुल,शुभा से किस प्रकार सम्बन्धित हैं ?
22.
उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमे संख्याएँ उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ सम्बन्धित हैं (नोट : संख्याओं को उसके घटक अंको मे विभजित किए बिना पूर्ण संख्याओ पर सक्रियांए की जानी चाहिए| उदाहारण के लिए 13-इसमें 13 पर जोड़ने/घटाने /गुणा करने आदि जैसी सक्रियांओं को 13 में किया जा सकता है 13 को 1 और 3 मे विभजित करना और फिर 1 और 3 पर गणितीय सक्रियांए करने की अनुमति नहीं हैं |)
(11, 33, 17), (18, 44, 21)