1. निम्न व्यंजक का मान ज्ञात कीजिए |
\(1755\div39\times(8 - 28\div 4) -2\)
2. 4 पुरुषों का कार्य 6 महिलाओं के कार्य के बराबर हैं, और 4 महिलाओं का कार्य 6 लडकों के कार्य के बराबर हैं | एक लड़का कार्य को 60 दिन में पूरा कर सकता हैं | एक पुरुष और एक महिला द्वारा मिलकर कार्य को कितने दिन में पूरा किया जा सकता हैं ?
3. रवि शुरू में अपनी मासिक आय का 20% बचता था | हाल ही में उसकी मासिक आय में 25% की वृद्धि हुई | उसकी नाॅमिनल बचत में भी 5% की वृद्धि हुई | रवि वर्तमान नाॅमिनलआय का कितना प्रतिशत बचाता हैं ?
4. पुरुषो के एक समूह ने 11 दिनों में काम करने का फ़ैसला किया लेकिन प्रत्येक दिन के बाद 16 पुरुष काम छोड़ देते थे | नतीजतन, काम 15 दिनों में पूरा हो गया | तो बताइए की शुरूआत में समूह में कितने पुरुष थे ?
5. एक दुकानदार अपना माल 18% की छूट देकर बेचता हैं और फिर भी 30% का लाभ कमाता हैं | यदि वह अंकित मूल्य पर 12% की छूट देकर अपना माल बेचता हैं,तो उसका लाभ प्रतिशत (2 दशमलव स्थनों तक सही ) क्या होगा ?
6. यदि cos A + \(cos^2\) A = 1, तो \(sin^4 \)A + \(sin^6\)A) का मान क्या होगा ?
7. कितने प्रतिशत वर्षिक साधारण ब्याज की दर से कोई धनराशि 16 वर्षों में स्वयं की तिगुनी हो जाएगी ?
8. निम्न में से कौन सबसे कम हैं ?
625 का 12%
555 का 15%
720 का 10
845 का 9%
9. यदि \(x =\frac{1}{x-3},(x>0)\), तो \(x +\frac{1}{x}\) का मान क्या हैं ?
10. एक बर्तन में तरल भरा जाता हैं जिसमे से 5 भाग जल और 11 भाग चाशनी हैं मिश्रण के कितने भाग को निकाल कर जल से प्रतिस्थापित कर देना चाहिए ताकि मिश्रण मे 3 : 2 के अनुपात में चाशनी और जल हो जाए ?
11. \(\Delta ABC\) में , DEIIBC और \(\frac{AD}{DB} =\frac{4}{5}\) हैं |DE = 12 cm हैं, तो BC की लंबाई ज्ञात कीजिए |
12. यदि (\(x^2 +\frac{1}{x^2}) = 6 \) और 0 < x < 1 हैं, तो \(x^4 -\frac{1}{x^4}\) का मान क्या होगा ?
13. लम्बाईयों के निम्नलिखित मे से कौन - से सेट मे (cm) मे एक अधिक कोण वाले त्रिभुज की तीन भुजाएँ होगी ?
14. दो वृत्त हैं जो एक दुसरे को बाह्य रूप से स्पर्श करते हैं | केंद्र O वाले पहले वृत्त की त्रिज्या 12cm हैं | केंद्र A वाले दुसरे वृत्त की त्रिज्या 8cm हैं| उनकी उभयनिष्ट स्पर्श रेखा BC की लंबाई ज्ञात कीजिए |
15. निम्नलिखित त्तालिका गरीबी रेखा से नीचे के पांच राज्यों की जनसंख्या का प्रतिशत तथा गरीबी रेखा से नीचे और ऊपर पुरुषो और महिलाओं के अनुपात को दर्शाती हैं |
यदि राज्य B और राज्य C प्रत्येक की जनसंख्या 6,000 हैं , तो इन दोनों राज्यों में गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं की कुल संख्या कितनी हैं ?
16. एक चोर कोई सामान चुराता हैं 20 km/h की चाल से भागता हैं | 6 मिनट बाद एक पुलिसकर्मी अपराध - स्थल पर पहुंचता हैं तुरंत चोर का पीछा करना आरंभ करता हैं पुलिसकर्मी द्वारा चोर का पीछा करने के 24 मिनट बाद भी दोनों के बीच 400 m का अंतर हैं | अपराध - स्थल से कितनी दूरी पर पुलिसकर्मी चोर को पकड़ लेगा और पुलिसकर्मी किस चाल से दौड़ा था ?
17. यदि एक शंकु की तिर्यक ऊँचाई 60 cm हैं और इसके आधार की त्रिज्या 21 cm हैं , तो इसका वक्र प्र्ष्टीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए | (\(\pi = \frac{22}{7}\) का प्रयोग कीजिए )
18. एक नाव 8 घंटे में धारा के विपरीत दिशा में 20 km और धारा की दिशा में 44 km जाती हैं | 5 घंटे में, वह धारा के विपरीत दिशा में 15 km और धारा की दिशा में 22 km जाती हैं | स्थिर जल में नाव की चाल ज्ञात करें |
19. cosec \(30^\circ- cos\:60^\circ\) का मान ज्ञात कीजिए |
20. यदि \(x^2- 8x-1=0\) हैं, तो \(x^2 +\frac{1}{x^2}\) का मान क्या हैं ?
21. R की तौल मशीन 400 gm भार दिखाती हैं जबकि वास्तविक भार 350 gm होता हैं | बादाम का क्रय मूल्य रु. 880 प्रति kg हैं और खराब मशीन से 200 gm के पैकेट बनाए जाते हैं | 25% का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पैकेट का विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए ?
22. \(6 -(6\div 2 - 3 + 7 -2 )\times[{\{3 - 2\div 2}\}\times 5 - 6 ]\) का मान क्या हैं ?
23. एक पेट्रोल टैंक की लंबाई 50 m, चौड़ाई 25 m और गहराई 10 m हैं | पूरी तरह से भरे जाने पर पेट्रोल के टैंक में कितना लीटर पेट्रोल आ सकता हैं ?
24. एक स्कूल में लडकों की संख्या का उस स्कूल में लडकों और लडकियों की कुल संख्या से अनुपात 7 : 17 हैं | यदि उस स्कूल में लडकों की संख्या 1099 हैं, तो उस स्कूल में कितनी लडकियां हैं ?
25. रु 21,000 की राशि पर साधारण ब्याज की दर से 3 वर्षों में अर्जित ब्याज रु. 6,400 हैं | वार्षिक ब्याज दर ज्ञात करें|
26. सर्वोच्च न्यायालय की सहायक शक्तियों के लिए प्रावधान निम्नलिखित में से कौन कर सकता हैं
27. आर्यों की मुख्य (प्रमुख) सामाजिक इकाई _________ थी |
28. अरुणा साईराम, टी एम कृष्णा और गायत्री गिरीश किस संगीत रूप से जुड़े हैं ?
29. उन्नीसवीं शताब्दी की शुरुआत में, किसने यह प्रमाणित किया की चौदह आकाशीय जालक (लेटिस) या अंतरिक्ष में बिन्दुओं की नियमित पुनरावर्तक व्यवस्थाएं हैं, जो समरूपता और ज्यामिति में भिन्न होते हैं ?
30. निम्नलिखित मे से कौन सी भारत की सबसे बड़ी झील हैं ?
31. अनेर, पंजारा और वाघुर किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?
32. 1808 में, निम्नलिखित मे से किसके कार्यों ने दो से अधिक विभिन्न प्रकार के परमाणुओं के संयोजन से यौगिकों के बनने की भौतिक तस्वीर प्रस्तुत की ?
33. किसी विशेष पोषी स्तर में खड़ी फसल को कैसे मापा जाता हैं ?
34. भारतीय संविधान के भाग 3 में मूल अधिकारों के कितने समूह शामिल हैं?
35. कथक तीन अलग-अलग रूपों मे पाया जाता हैं, जिन्हें 'घराना' कहा जाता हैं जिनका नाम उन शहरों के नाम पर रखा गया हैं जहाँ कथक नृत्य की परंपरा विकसित हुई थी | उन तीन शहरों के नाम बताइए |
36. करसनदास मुलीजी और दादोबा पांडुरंग ______________ से जुड़े थे, जिसने जाति व्यवस्था जैसी बुराइयों के खिलाफ काम किया और विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहित किया |
37. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रमुख लक्ष्य क्या था ?
38. पह्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित,अलरमेल वल्ली, जो भरतनाट्यम के लिए प्रसिद्ध हैं, निम्नलिखित मे से किस अन्य नृत्य शैली की भी प्रतिपादक हैं ?
39. भारत की पहली पेट्रोकेमिकल कंपनी कौन - सी थी?
40. निम्नलिखित में से कौन बहमनी सल्तनत का संस्थापक था, जिसने सिंहासन पर बैठने के बाद बहमन शाह की उपाधि धारण की थी ?
41. शिक्षा पर वुड्स डिस्पैच नामक व्यापक आदेश -पत्र कब भेजा गया था?
42. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का गठन किस वर्ष किया गया था ?
43. फारसी में लिखी गई पुस्तक 'गिफ्ट टू मोनोथिस्ट ' के लेखक कौन हैं, जिसमे अनेकेश्वरवाद की निदा की गई हैं ?
44. पश्चिमी चक्रवाती विक्षोभ _________ से उत्पन्न होता हैं |
45. हर साल मनाए जाने वाले गुरु केलुचरण महापात्रा पुरुस्कार उत्सव का नाम निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली के प्रसिद्ध शास्त्रीय नर्तक के नाम पर रखा गया हैं ?
46. वह दिल्ली का सुल्तान था जिसने दरबार में सिजदा और पैबोस की प्रथा शुरू की थी | वह कौन था ?
47. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी केरल राज्य में नहीं बहती हैं ?
48. 110 मीटर बाधा दौड़ में फ्लाइटो की संख्या कितनी होती हैं ?
49. एक ऐसे जीव की पहचान कीजिए जो समैकांतरण (मेटोजेनेसिस) प्रदर्शित करता हैं |
50. निम्नलिखित मे से किस देश ने पैरालिंपिक - 2020 में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते ?
51. दिए गए संख्या - युग्मों में दूसरी संख्या पहली संख्या पर कुछ गणितीय संक्रिया /संक्रियाएँ करके प्राप्त की गई हैं | एक संख्या - युग्म को छोडकर सभी संख्या - युग्मों मे समान संक्रिया /संक्रियाओं का अनुसरण किया गया हैं| वह असंगत संख्या -युग्म ज्ञात कीजिए |
52. उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमे संख्याएँ एक दुसरे से उसी प्रकार संबंधित हों, जैसे निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ एक - दुसरे से संबंधित हैं |
(नोट : संख्याओं को उसके घटक अंकों में तोड़े बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए |उदाहरनार्थ 13 को लें - 13 पर की जाने वाली संक्रियाएँ जैसे कि जोड़ना/घटाना/ गुणा करना आदि को 13 में किया जा सकता हैं| 13 को 1 और 3 में तोडना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करना अनुमन्य नहीं हैं )
(50, 60, 2000)
(20, 30, 200)
53. उस विकल्प का चयन कीजिए,जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबन्धित हैं, जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से और छठा पद पाँचवे पद से संबंधित हैं |
5 : 127 : : 9 : ? : : 7 : 247
54. मिश्का का कहना हैं की वह अपने भाई की नानी की इकलौती संतान की तलाश में हैं| वह किसकी तलाश कर रही हैं ?
55. वर्गों के उस समुच्चय का चयन करें जिसके बीच का संबंध नीचे दिए गए वेन आरेख दवारा सबसे अच्छे तरीके से दर्शया गया हैं |
56. एक पासे के विभिन्न फलकों पर 1, 2, 3, 4, 5 और 6 लिखे गए हैं| एक ही पासे की तीन अलग - अलग स्थित्तियां नीचे दर्शाई गई हैं | '4' दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर संख्यां ज्ञात कीजिए |
57. दिए गए समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिन्हों को परस्पर बदला जाना चाहिए ?
\(13\times 6 + 24\div 6 - 17 = 91\)
58. एक निश्चित कूट भाषा में ,'BIND' को '9214' और 'DRIB' को '4109' के रूप मे कूटबद्ध किया जाता हैं दी गई कूट भाषा में 'N' का कूट क्या हैं ?
59. उस विकल्प का चयन करे जो तीसरें शब्द से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है ( शब्दों को अर्थ पूर्ण अंग्रेजी/ हिन्दी शब्दों के रूप में माना जाना चाहिए और इन्हें शब्द में अक्षरों की संख्या/ व्यंजनों की संख्या/स्वरों की संख्यां के आधार पर एक दुसरे से संबन्ध नहीं किया जाना चाहिए |)
एक्स -रे : रेडियोंलाॅजिस्ट : : त्वचा : ?
60. उस शब्द - युग्म का चयन कीजिए जो निम्नलिखित शब्दों के युग्म में दर्शाएँ गए संबंध के समान सबसे श्रेष्ट संबंध का निरूपण करता हैं|
(शब्दों को अर्थपूर्ण हिंदी शब्दों के रूप में माना जाना चाहिए और इन्हें शब्द में अक्षरों की संख्या/ व्यंजनों की संख्या/स्वरों की संख्यां के आधार पर एक दुसरे से संबन्ध नहीं किया जाना चाहिए |)
घोड़ी : फाॅल (Foal)
61. उस विकल्प का चयन कीजिए जो पाँचवी संख्या से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित हैं और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित हैं |
3125 : 25 : : 1600 : 20 : : 675 : ?
62. दर्पण को चित्र में दिखाएँ अनुसार MN पर रखे जाने पर दी गई आकृति के सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन करें |
63. निम्नलिखित समीकरण को सही करने के लिए किन दो संख्यांओं को आपस में और किन दो चिन्हों को आपस में बदल दिया जाना चाहिए ?
\(4 + 2\div 7 + 8\times 9 =25\)
64. उस विकल्प का चयन करें जो उन अक्षरों को निरुपित करता हैं, जिन्हें नीचे दिए गए रिक्त स्थान में बाएँ से दाएं कृमिक रूप से रखे जाने पर अक्षर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी |
BUP_ESH_UPL_SHB_PLES_BU_LE_H
65. निम्नलिखित मे से कौन - सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) का स्थान लेगी ?
8, 14, ?, 44, 68, 98, 134
66. एक निश्चित कूट भाषा में 'TELEVISION को 'UDMDWKQKMP' लिखा जाता हैं और 'PUNISHMENT' को 'QTOHTJKGLV' लिखा जाता हैं| उसी भाषा में 'HELICOPTER' को कैसे लिखा जाएगा ?
67. उस विकल्प का चयन कीजिए, जो दिए गए शब्दों के ऐसे सही क्रम का निरूपण करता हैं, जैसे वे अंग्रेजी शब्दकोश में देखेंगे |
- Circulate
- Circuit
- Citrus
- Cinnamon
- Circular
- Citizen
68. उस विकल्प आकृति का चयन करें जो दी गई आकृति में सन्निहित हैं (घुमाने की अनुमति नहीं हैं )
69. विकल्पों में से उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं|
(नोट : संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, सभी संक्रियाएँ पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए | उदाहरण के लिए 13; इसमें 13 पर जोड़ने /घटाने /गुणा करने आदि जैसी संक्रियाओं को 13 पर ही किया जा सकता हैं| 13 को 1 और 3 में विभाजित करने और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनमति नहीं हैं )
(3,10,26)
(4, 17, 42)
70. एक कागज को नीचे दिखाएँ अनुसार मोड़ा और काटा जाता हैं | कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा ?
71. निम्नलिखित चार अक्षर-समूहों मे से तीन तरीके से समान हैं एक भिन्न हैं | भिन्न को चुने |
72. नीचे तिने कथन और उनके बाद तीन निष्कर्ष I, II, और III दिए गए हैं | कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्धरित करें की कौन - सा / से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता हैं/करते हैं |
कथन:
कुछ बीज फल हैं |
कुछ फल जैम हैं |
सभी जैम मिठाइयां हैं |
निष्कर्ष :
I.कुछ जैम बीज हैं |
II.कुछ मिठाइयां जैम हैं |
III.कुछ फल मिठाइयां हैं |
73. निम्नलिखित विकल्पों मे से कौन - सा अक्षर समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) की जगह पर आएगा ताकि यह श्रृंखला तार्किक रूप से पूर्ण बन सके ?
74. चार अक्षर-समूह दिए गए हैं जिनमे से तीन किसी न किसी रूप मे एक समान हैं और एक असमान हैं | दिए गए विकल्पों में से असमान विकल्प को चुनिए |
75. निम्नलिखित मे से कौन - सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी ?
76. Select the most appropriate option to fill in the blank.
Shakuntala Devi was born on 4th November 1929. In her childhood she ________to
school.
77. Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.
78. Select the most appropriate synonym of the highlighted word in the given sentence.
A strong man is a mediator between divine and mortal fate.
79. Parts of the following sentence have been given as options. Select the option that contains an error.
She is in an hurry to meet her brother.
80. Select the option that express the given sentence in passive voice.
The farmers are harvesting the crops.
81. Sentences of a paragraph are given below in jumbled order. Arrange the sentences in the correct order to form a meaningful and coherent paragraph.
A. In Catholic, Eastern Orthodox, Anglican, Oriental Orthodox and Lutheran teaching, all of their faithful departed in heaven are considered saints, although some are deemed deserving of more praise or emulation.
B. In religious belief, a saint is a person who is viewed as possessing an uncommon degree of holiness, similarity, or proximity to God.
C. The term saint, however, is used differently depending on the setting and denomination.
D. Some saints receive official ecclesiastical recognition and, as a result, a public cult of veneration through the process of canonisation in the Catholic Church or glorification in the Eastern Orthodox Church.
82. Select the most appropriate idiomatic expression to fill in the blank.
Anita keeps on repeating that she is innocent, but there is ______________.
83. Select the most appropriate ANTONYM of the underlined word in the given sentence.
One may accomplish many things by a little effort.
84. Select the most appropriate ANTONYM of the underlined word to fill in the blank.
While most friends persuaded him to choose the career, there were a few who_______ him from doing so.
85. Select the option that can substitute the underlined segment with the correct idiom.
After finishing this assignment, the employees make it a day.
86. Comprehension
In the following passage, some words have been deleted. Read the passage carefully and select the most appropriate option to fill in each blank.
We know infinitely (1)________ about the wealthy people of Egypt than we do about the ordinary people, as most monuments were made for the rich. Houses in which ordinary Egyptian lived have not been preserved, and when most people died they were (2)_______ in simple graves. Most of our traditional sources of information (3)_______ the Old Kingdom are monuments of the rich (4)_______ pyramids and tombs. Even papyri come mainly from pyramid temples. (5) ________ this does not mean that death was the Egyptians’ only preoccupation.
Q. Select the most appropriate option to fill in blank no. 5
87. Comprehension :
In the following passage, some words have been deleted. Read the passage carefully and select the most appropriate option to fill in each blank.
We know infinitely (1)________ about the wealthy people of Egypt than we do about the ordinary people, as most monuments were made for the rich. Houses in which ordinary Egyptian lived have not been preserved, and when most people died they were (2)_______ in simple graves. Most of our traditional sources of information (3)_______ the Old Kingdom are monuments of the rich (4)_______ pyramids and tombs. Even papyri come mainly from pyramid temples. (5) ________ this does not mean that death was the Egyptians’ only preoccupation.
Q. Select the most appropriate option to fill in blank no.1
88. Sentences of a paragraph are given below in jumbled order. Arrange the sentences in the correct order to form a meaningful and coherent paragraph.
A. Android began in 2003 as a project of the American technology company Android Inc., to develop an operating system for digital cameras.
B. In 2004, the project changed to become an operating system for smartphones.
C. Android is an operating system for cellular telephones and tablet computers.
D. In 2005, Android Inc. was bought by the American search engine company Google Inc. that transformed the OS into what it is today.
89. Select the most appropriate option to fill in the blanks.
Soon after the doctor gave her the next_____ of the medicine, the patient began to______.
90. Comprehension:
In the following passage, some words have been deleted. Read the passage carefully and select the most appropriate option to fill in each blank.
We know infinitely (1)________ about the wealthy people of Egypt than we do about the ordinary people, as most monuments were made for the rich. Houses in which ordinary Egyptian lived have not been preserved, and when most people died they were (2)_______ in simple graves. Most of our traditional sources of information (3)_______ the Old Kingdom are monuments of the rich (4)_______ pyramids and tombs. Even papyri come mainly from pyramid temples. (5) ________ this does not mean that death was the Egyptians’ only preoccupation.
Q. Select the most appropriate option to fill in blank no.4
91. Select the most appropriate ANTONYM of the underlined word.
The professor's lectures are very conventional and so tedious.
92. Select the option that expresses the given sentence in active voice.
Those four pages were torn by Jack.
93. Select the most appropriate ANTONYM of the given word.
94. Comprehension:
In the following passage, some words have been deleted. Read the passage carefully and select the most appropriate option to fill in each blank.
We know infinitely (1)________ about the wealthy people of Egypt than we do about the ordinary people, as most monuments were made for the rich. Houses in which ordinary Egyptian lived have not been preserved, and when most people died they were (2)_______ in simple graves. Most of our traditional sources of information (3)_______ the Old Kingdom are monuments of the rich (4)_______ pyramids and tombs. Even papyri come mainly from pyramid temples. (5) ________ this does not mean that death was the Egyptians’ only preoccupation.
Q. Select the most appropriate option to fill in blank no.3
95. Comprehension :
In the following passage, some words have been deleted. Read the passage carefully and select the most appropriate option to fill in each blank.
We know infinitely (1)________ about the wealthy people of Egypt than we do about the ordinary people, as most monuments were made for the rich. Houses in which ordinary Egyptian lived have not been preserved, and when most people died they were (2)_______ in simple graves. Most of our traditional sources of information (3)_______ the Old Kingdom are monuments of the rich (4)_______ pyramids and tombs. Even papyri come mainly from pyramid temples. (5) ________ this does not mean that death was the Egyptians’ only preoccupation.
Q. Select the most appropriate option to fill in blank no.2
96. Select the INCORRECTLY spelt word.
97. Select the most appropriate ANTONYM of the underlined word.
We lived a very frugal life during our childhood.
98. Select the most appropriate meaning of the given idiom.
99. Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence.
There is a charm on the midnight air which all cannot experience.
100. Sentences of a paragraph are given below in jumbled order. Arrange the sentences in the correct order to form a meaningful and coherent paragraph.
A. India has an upbeat vision of a liberal, nonviolent, relatively pluralistic democracy with non-threatening global leadership.
B. Epics from mythologies like the Mahabharata and Ramayana are likened to classic Greek works like the Odyssey and Iliad and between 1 and 1000 AD, India was lauded as the ‘Golden Bird’ for its GDP, which was higher than China at the time.
C. Luminaries like Mahatma Gandhi and Rabindranath Tagore, as well as the arts of
literature, music, dance, the software industry, Ayurveda, etc., generate astaggering
array of soft power assets that highlight India's appeal to the world's population.
D. With Ashoka, Buddha, and Gandhi serving as the primary leaders, Indians are known for their core values of respect, harmony, and fraternity.