Reasoning Questions Mock Test practice in Hindi and English, questions from all topics for SSC, RRB, Bank, Police, State, all govt job competitive exams.
- Number of Questions : 25
- Daily New Set of Question
Results
Well Done ……
You can do better… Try again.
#1. A , B, C, D, E पांच नदियां है | A नदी B से छोटी है किंतु E से लंबी है | C सबसे लंबी है | D, B से थोड़ी छोटी है और A से थोड़ी लंबी है | सबसे छोटी नदी कौन सी है |
#2. एक आदमी पूरब में 1 किलोमीटर जाता है | उसके बाद दक्षिण में मुड़ता है , और 5 किलोमीटर जाता है | फिर वह पूरब में मुड़ता है और 2 किलोमीटर जाता है | अंत में उत्तर की ओर मुड़ता है और 9 किलोमीटर जाता है | अब ज्ञात करें कि वह किस दिशा में तथा कितनी दूरी पर है ?
#3. DE : 10 : : HI : ?
DE : 10 : : HI : ?
4×5/2=20 :: 8×9/2=36
#4. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
CREDIBLE

#5. Mirror Image

#6. Find the Missing Number
#7. कुछ समीकरण एक निश्चित नियम के आधार पर हल किए गए हैं। उस आधार पर अनसुलझी समीकरण के लिए सही उत्तर का पता लगाएं। यदि 73 * 17 = 45 और 68 * 40 = 54, तो 83 * 15 =?
#8. यदि नीला का अर्थ गुलाबी, गुलाबी का अर्थ हरा, हरा का अर्थ पीला, पीला का अर्थ लाल, और लाल का अर्थ सफेद है | तब हल्दी का रंग कौन सा होगा ?
हल्दी का रंग पीला होता है
कोड़ में पीला को लाल कहा गया है (पीला का अर्थ लाल)l
#9. एक निश्चित कूट भाषा में THEN को RLBS के रूप में कोडिंग किया जाता है , निम्नलिखित में से किस शब्द को उस भाषा में AEPJ के रूप में लिखा जाएगा ?
THEN -> RLBS
20-8-5-14 ->18-12-2-19 (-2, +4, -3, +5)
किस शब्द को उस भाषा में AEPJ
AEPJ -> (1-6-16-10) -> (+2, -4, +3 -5) -> CASE

#10. Count the number of triangle

#11. Water image
#12. कुछ समीकरण कुछ सिस्टम के आधार पर हल किए जाते हैं। सही उत्तर का पता लगाएं
Some equations are solved on the basis of some system. Find the correct answer:
2 x 3 x 4 =432,
5 x 6 x 7 = 765,
7 x 5 x 9 = 957,
2 x 5 x 7 = ?
#13. एक घड़ी पहले घंटे के दौरान एक मिनट, दूसरे घंटे के अंत में दो मिनट, तीसरे घंटे के अंत में 4 मिनट, चौथे घंटे के अंत तक आठ मिनट तेज हो जाती है, और इसी प्रकार यह सिलसिला चलता है। किस घंटे के अंत में, यह घडी साठ मिनट से अधिक तेज हो जाएगी ?
1st hr – 1 min
2nd hrs – 2 minute
3rd hrs – 4 min
4th hrs – 8 min
5th hr – 16 min
6th hr – 32
7th hr -64
#14. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से पांचवें तथा उन्नीसवें अक्षर के मध्य कौनसा अक्षर आता है?
#15. यदि CLOUD को 59432 और RAIN को 1678 के रूप में कोडित किया जा सकता है, तो AROUND को कैसे कोडित किया जा सकता है?
CLOUD को 59432
RAIN को 1678
AROUND
A-6, R-1, O-4, U-3, N-8, D-2
614382
#16. चार मित्र वृत्ताकार बैठकर ताश खेल रहे थे। राम के दाईं तरफ शंकर बैठे थे और अरविन्द के बाईं तरफ गोपाल बैठा था। निम्न में से कौन से युगल खेल में भागीदार थे ?
राम, शंकर, गोपाल, अरविन्दो
जोड़ी – राम और गोपाल
जोड़ी- शंकर अरबिंदो

#17. सीधी रेखाओं की संख्या गिनें – Count the number of Straight lines

#18. Count the number of Cubes
#19. आलोक वरुण से 300 दिन बड़ा है और संदीप आलोक से 50 सप्ताह बड़ा है। यदि संदीप का जन्म मंगलवार को हुआ था, तो वरुण का जन्म किस दिन हुआ था?
Sandeep -> 50 week ->Alok ->300 days -> Varun
मंगलवार -> 50 week – 0 Odd Day -> 300 days (300/7=6 Odd days)
मंगलवार से 6 दिन पीछे जाने पर, दिन बुधवार होगा।
#20. छः लड़किया एक वृताकार घेरे में केन्द्र की ओर मुंह करके खड़ी है। पिंकी के बाईं ओर रीना है। रीना और शिवानी के मध्य में भाना है। हिमांशी, पिंकी और निम्मी के बीच में है। शिवानी के बाएँ ओर कौन है ?
रीना पिंकी के बाईं ओर है।
रीना पिंकी
रीना और शिवानी के बीच भाना है।
शिवानी भावना रीना पिंकी
हिमांशी, पिंकी और निम्मी के बीच में है।
शिवानी भावना रीना पिंकी हिमांशी निम्मी
शिवानी के बाएँ – निम्मी
#21. पाँच व्यक्ति केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्ताकार घेरा में बैठकर ताश खेल रहे है। ‘मुकुन्द’, राजेश के बाईं ओर है। ‘विजय’ अनिल के दाईं ओर एवं अनिल और नागेश के बीच में है। बताएँ कि नागेश के दाईं ओर कौन है?
मुकुंद राजेश
अनिल, विजय, नागेश
अनिल, विजय, नागेश, मुकुंद, राजेश

#22. वृत्त की संख्या गिनें – Count the number of Circle
#23. दो महिला और दो पुरूष ‘ब्रीज’ (ताश का एक खेल) खेल रहे है। ये सभी एक टेबुल के चारों ओर उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम दिशा में बैठे हैं। कोई भी महिला का मुँह ‘पूरब’ की ओर नहीं है। एक-दूसरे के विपरीत ओर जो भी व्यक्ति बैठे हैं, वे समान लिंग के नहीं है। एक पुरूष का मुँह दक्षिण की ओर है। बताएँ कि महिलाओं का मुँह किस दिशा की ओर है?
एक पुरुष दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठा है, अर्थात एक महिला उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठी है।
कोई भी महिला पूर्व दिशा की ओर मुख करके नहीं बैठी है, अर्थात एक महिला पश्चिम दिशा की ओर मुख करके बैठी है।
#24. 26 जनवरी 2001 को कौन सा दिन था ?
1 जनवरी 2001 सोमवार (शताब्दी का पहला दिन सोमवार)
26-1=25 days
25/7= 4 odd days
सोमवार में 4 जोड़ने पर शुक्रवार
#25. यदि मोहन अपने घर से उगते हुए सूर्य को मंदिर के पीछे से, और डूबते हुए सूर्य को रेलवे स्टेशन के पीछे से देखता है, तो, रेलवे स्टेशन से मंदिर किस दिशा में है |
Press SUBMIT button for result and correct answers.
In the above practice Mock Test of Reasoning, Question have been selected from all Topics important for the upcoming govt jobs entrance examinations. We are having a question bank of reasoning questions, asked in previous year exam papers of SSC CGL, CHSL, CPO.